इस लेख में हम साधारण और सामान्य (ordinary and common) में अंतर को जानेंगे
🌼 साधारण और सामान्य में अंतर
🌞Difference between ordinary and common
🌞 कुछ इंग्लिश के ऐसे शब्द है जो दोनों का एक सा अर्थ प्रकट करते हैं। जैसे कि General शब्द को ही लें तो जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल हम साधारण के सेंस में भी कर लेते हैं और सामान्य के सेंस में भी।
🌞 इसी प्रकार simple शब्द को लें तो ये इस शब्द का इस्तेमाल भी दोनों के लिए एक सा ही कर दिया जाता है। इससे ऐसा लगता है जैसे इन दोनों शब्दों में कोई अंतर नहीं है।
🌞 पर जैसे ही हम साधारण के लिए ordinary और सामान्य के लिए common शब्द का इस्तेमाल करते हैं तो इन दोनों के अर्थ स्पष्ट होने लगते हैं।
इन दोनों शब्दों को केंद्र में रखकर आइये दोनों में कुछ अंतर स्पष्ट करते हैं।
🔳 साधारण
(ordinary)
🔳 ऐसी चीज़ें या वस्तुएँ जो प्राय: हर जगह उपलब्ध हो और जो सहज, सरल और सुगम हो, तथा गुण, स्वभाव आदि की दृष्टि से कोई विशेषता न हो, तो वे चीज़ें साधारण कहलाती हैं।
🔳 चूंकि ऐसी वस्तुओं में अपनी कोई खास विशेषता नहीं होती तथा ये सभी के समझने और करने लायक होती हैं इसीलिए अक्सर इसके लिए ‘औसत दर्जे का’ शब्द इस्तेमाल किया जाता है।
🔳 साधारण में जब ‘अ’ जुड़ जाता है तो असाधारण बन जाता है, जिसे कि अँग्रेजी में एक्सट्राओर्डिनरी (Extraordinary) कहा जाता है।
🔳 मतलब ये कि जिसकी अपनी कोई विशिष्ट पहचान न हो वो साधारण आदमी है, जबकि असाधारण व्यक्ति में विशेष गुण, प्रतिभा और विलक्षनता होता है जिससे वो कहीं भी अपनी विशिष्ट पहचान बना लेता है।
🔰 सामान्य(common)
🔰 यदि दो या दो से अधिक वस्तुओं या चीजों में समान लक्षण या समान विशेषताएँ मिलती हैं, तो ऐसी वस्तुएँ सामान्य कहलाती हैं; जैसे-तेज बुखार, सूखी खाँसी और सांस लेने में तकलीफ कोरोना के सामान्य लक्षण है।
🔰 अक्सर सामान्य वस्तुएँ आश्चर्य में नहीं डालती और न ही इन्हें देख कर किसी प्रकार की जिज्ञासा पैसा होती है।
🔰 हमलोग अक्सर सामान्य को ‘ठीक-ठाक’ के सेंस में भी इस्तेमाल करते हैं। जैसे – वह पढ़ने में ज्यादा तेज तो नहीं पर ठीक-ठाक ही है।
🔰 सामान्य में ‘अ’ जुड़ने से असामान्य बनता है। जैसे किसी व्यक्ति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होती है तो, उसे असामान्य यानी एबनॉरमल कहा जाता है।
साधारण और सामान्य में कुल मिलाकर अंतर
🌸 कुल मिलाकर देखें तो सामान्य का दर्जा साधारण से थोड़ा ऊंचा होता है; जैसे- उन दोनों लड़कियों में से एक तो देखने में साधारण है और वहीं दूसरी सामान्य है।
🌸 उसकी साधारण सी बीमारी ने खतरनाक रूप धारण कर लिया था लेकिन थैंक गॉड अब वे सामान्य हैं ।
🌸 अब आप समझ गए होंगे कि जनरल नॉलेज को क्यों सामान्य ज्ञान कहा जाता है, साधारण ज्ञान क्यों नहीं।
🌸🌸🌸🌸🌸🌸
उम्मीद है साधारण और सामान्य में अंतर आप समझ गए होंगे, इसे यहाँ से डाउन लोड करें
- शिक्षा क्या है?: क्या आप खुद को शिक्षित मानते है?
- Indian flag code in hindi Pdf ॥ झंडे फहराने के सारे नियम-कानून
- जनसंख्या समस्या, प्रभाव एवं समाधान एक दिलचस्प अंदाज में
- key solution of unemployment in hindi। बेरोज़गारी निवारण के उपाय