चेतावनी और धमकी में से अगर चेतावनी हो तो उतना ज्यादा चिंता नहीं होता है लेकिन धमकी हो तो चिंता बढ़ जाती है, जैसे कि अगर मैं ये कहूँ कि 10 दिनों के अंदर अगर तुमने मेरे साइट के सारे लेखों को नहीं पढ़ा तो फिर पढ़ने लायक नहीं रहोगे, सोच लो!

खैर, इस लेख में हम चेतावनी और धमकी पर सरल एवं सहज चर्चा करेंगे एवं इसके मध्य के अंतर को समझने की कोशिश करेंगे, तो लेख को अंत तक जरूर पढ़ें,

📌 Join YouTube📌 Join FB Group
📌 Join Telegram📥 PDF
चेतावनी और धमकी में अंतर
Read in English

| चेतावनी (warning)

चेतावनी और धमकी में अंतर क्या है? - [Key Difference] WonderHindi

Please Subscribe Our Channel

◼️ चेतावनी में किसी बुरी घटना की पूर्व सूचना देकर सचेत करने की भाव की प्रधानता होती है, या यूं कहें कि चेताने या अलर्ट करने का भाव होता है। 

◼️ इसके साथ ही, किसी को सावधान करने के लिए कही जानेवाली बात भी चेतावनी ही होती है। बहुत बार किसी को याद दिलाया जाता है कि, पिछली बार तुम इस प्रकार की गलती का ख़ामियाज़ा भुगत चुके हो, पर फिर भी तुम वैसा ही काम करने जा रहे हो, सुधर जाओ!

इस प्रकार का कथन भी चेतावनी ही होता है।  क्योंकि इसमें भूली हुई बात को याद कराया जा रहा है या फिर कहें कि सचेत किया जा रहा है।  

◼️ भविष्य में किसी कार्य का कार्यान्वयन ठीक प्रकार से हो, इसके लिए कार्यालयों मे चेतावनी का पत्र देने की परंपरा रही है, इसमें गलत कार्य न करने के प्रति आगाह करते हुए इसका उल्लंघन होने पर की जाने वाली कार्रवाई  की पूर्व सूचना होती है। इसे वार्निंग लेटर भी कहा जाता है। 

| धमकी (threat)

◼️ धमकी में धमक वाला कंपन का भाव होता है। धमकी किसी को डराने के मकसद से दी जाती है, ताकि वह डर से कांप कर धमकी देने वाले के अनुरूप ही आचरण करने लगे। 

जैसे – परीक्षक ने धमकी में आकार एक छात्र को पास करवा दिया, या, अगर तुमने मेरा यह काम नहीं किया तो मैं तुम्हारा समूल नष्ट कर दूंगा; यह कहना धमकी देना है। 

| चेतावनी और धमकी में कुल मिलाकर अंतर

◼️ कुल मिलाकर देखें तो चेतावनी का प्रयोग बस सावधान करने के लिए किया जाता है, जबकि धमकी डराने के लिए।  

◼️ धमकी में सामान्यत: व्यक्तिगत स्वार्थ छिपा होता है जबकि चेतावनी में व्यक्ति या समूह का हित छिपा होता है। जैसे कि – रंगदारी मांगने वाले जान मारने की धमकी देते हैं। वहीं दूसरी तरफ बिजली-पानी नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी जाती है, ताकि अधिकारी सचेत होकर इनकी आपूर्ति नियमित कर दें।

◼️◼️◼️

FAQs

संबंधित अन्य लेख

साधारण और सामान्य में अंतर
अवस्था और आयु में अंतर
लॉकडाउन और कर्फ़्यू में अंतर
चिपकना और सटना में अंतर
समालोचना और समीक्षा में अंतर
अद्भुत और विचित्र में अंतर
विश्वास और भरोसा में अंतर
नाम और उपनाम में अंतर
ईर्ष्या और द्वेष में अंतर
हत्या और वध में मुख्य अंतर
ज्ञापन और अधिसूचना में अंतर 
शासन और प्रशासन में अंतर
पीड़ा और यंत्रणा में अंतर
चिंतक और दार्शनिक में अंतर
सभ्यता और संस्कृति में अंतर
प्रशासन और प्रबंधन में अंतर
बल और सामर्थ्य में अंतर क्या है?
आमंत्रण और निमंत्रण में अंतर क्या है?
संधि और समझौता में अंतर
मंत्रिपरिषद और मंत्रिमंडल में अंतर
राज्य के नीति निदेशक तत्व और मूल अधिकार में अंतर
मार्शल लॉ और राष्ट्रीय आपातकाल
विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया और विधि की सम्यक प्रक्रिया
NRI और भारतीय मूल के विदेशी व्यक्ति में अंतर
समाधेय एवं गैर-समाधेय अपराध में अंतर
संज्ञेय एवं असंज्ञेय अपराध में अंतर
जमानती एवं गैर-जमानती अपराध में अंतर