Indian Constitution Practice Test

Free Topic Wise Polity Test for UPSC & PCS


Topic Wise Polity Test : भारतीय संविधान अभ्यास प्रश्न [Free Indian Constitution Practice Test For UPSC & PCS in Hindi] साइन इन और साइन उप की जरूरत नहीं। अभी शुरू करें;

Topic Wise Polity Test में यह टेस्ट “भारतीय संविधान की बेसिक्स↗️” टॉपिक पर आधारित है। इस टॉपिक के तहत कौन-कौन से चैप्टर आते हैं उसे आप नीचे टेबल में देख सकते हैं;

◾ भारतीय संघ एवं इसका क्षेत्र
◾ बेरुबाड़ी मामला क्या है?
◾ संविधान निर्माण की कहानी
◾ भारतीय राज्यों के बनने की कहानी
◾ प्रस्तावना : अर्थ, महत्व, उद्देश्य
◾ भारत की संघीय व्यवस्था
◾ भारत की संसदीय व्यवस्था
Indian Constitution Practice Test

◾ टेस्ट देने से पहले सभी चैप्टर को अच्छे से पढ़ और समझ लें;

◾ टेस्ट से संबन्धित बाकी के निर्देशों के लिए आगे पढ़ें;  

निर्देश (Instructions)


कृपया टेस्ट शुरू करने से पहले निर्देश पढ़ लें;

  1. पहले आप यह सुनिश्चित कर लें कि दिए गए टॉपिक को आपने पहले ही पढ़ और समझ रखा है।
  2. फिलहाल आपको किसी प्रकार की साइन अप या साइन इन करने की जरूरत नहीं है।
  3. प्रश्नों के संख्या के आधार पर आपको एक निश्चित समय दिया जाएगा, जिसे कि आप ऊपर देख पाएंगे;
  4. प्रश्न आपको प्राथमिक रूप से हिन्दी में मिलेंगे, लेकिन अगर आपको प्रश्न समझने में दिक्कत आए तो आप Upper Left Corner पर स्थित ℹ️ बटन पर क्लिक करके उस प्रश्न का इंग्लिश अनुवाद देख सकते हैं;
  5. बेहतरीन अनुभव लेने के लिए आप [ ] बटन पर क्लिक करके Full Screen Mode में टेस्ट दे सकते हैं।
  6. Result पेज पर आप अपना मूल्यांकन कर पाएंगे और सभी सवालों का Explanation आप वहाँ देख पाएंगे।
  7. प्रश्नों से संबन्धित किसी जानकारी के लिए आप हमारे Facebook Group या/और Telegram Group जॉइन कर सकते हैं;
📌 Join Telegram📌 Join FB Group

Indian Constitution Practice Test


/55
0 votes, 0 avg
15

UPSC Polity Practice Test Series

भारतीय संविधान की बेसिक्स पर अभ्यास प्रश्न

Topic - Basics of Constitution↗️

  1. Number of Questions - 55
  2. Passing Marks - 80 %
  3. Time - 45 Minutes
  4. एक से अधिक विकल्प सही हो सकते हैं।

1 / 55

इनमें से कौन भारत को एक एकात्मक स्वरूप (unitary form) प्रदान करता है?

Article 1 of the Indian Constitution lists all the states and union territories.

2 / 55

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की सूची दी गई है।

Which of the given statements is not a part of Article 1?

  1. India ie Bharat shall be a union of states.
  2. The territories of India shall be such as are specified in the First Schedule.
  3. The territory of India will include all those lands which will be acquired by the Government of India.
  4. The Government of India can increase the geographical boundaries of India at any time by the written order of the President.

3 / 55

दिए गए कथनों में से कौन सा कथन अनुच्छेद 1 का हिस्सा नहीं है?

  1. इंडिया अर्थात भारत राज्यों का संघ होगा।
  2. भारत के राज्यक्षेत्र में वे होंगे जो पहली अनुसूची में विनिर्दिष्ट है।
  3. भारत के राज्यक्षेत्र में वे सभी भू-भाग आएंगे जो भारत सरकार द्वारा अधिगृहीत किया जाएगा।
  4. भारत सरकार भारत के भौगोलिक सीमा को राष्ट्रपति के लिखित आदेश से जब चाहे बढ़ा सकती है।

When the constitution was prepared then how many articles and schedules were there in it respectively?

4 / 55

संविधान जब बनकर तैयार हुआ तब क्रमशः उसमें कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियाँ थी?

Which of the following statements is correct regarding the August Offer?

  1. Lord Linlithgow announced this proposal.
  2. Under this, it was talked about the formation of the Constituent Assembly.
  3. Under this, sovereign India was talked about.
  4. There was talk of giving a kind of veto power to the minorities.

5 / 55

अगस्त प्रस्ताव के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही है?

  1. लॉर्ड लिनलिथगो ने इस प्रस्ताव की घोषणा की।
  2. इसके तहत संविधान सभा के गठन की बात कही गई थी।
  3. इसके तहत संप्रभु भारत की बात कही गई थी।
  4. अल्पसंख्यकों को एक प्रकार से वीटो पावर देने की बात कही गई थी।

Select the correct option from the following statements;

  1. The Constituent Assembly usually took decisions by mutual consent.
  2. After independence, a total of 299 members remained in the Constituent Assembly.
  3. On 26 November 1949, the entire constitution was implemented.
  4. Krishnaswami Iyer was a member of the Drafting Committee.

6 / 55

निम्नलिखित कथनों में से सही विकल्प का चयन करें;

  1. संविधान सभा ने आमतौर पर आपसी सहमति से फैसला लिया।
  2. आजादी के बाद संविधान सभा में कुल 299 सदस्य रह गए।
  3. 26 नवम्बर 1949 को पूरा संविधान लागू कर दिया गया।
  4. कृष्णास्वामी अय्यर प्रारूप समिति के सदस्य थे।

Under which case, the Supreme Court declared secularism as the basic structure of the constitution?

7 / 55

किस मामले के तहत सुप्रीम कोर्ट ने पंथनिरपेक्ष को संविधान का मूल ढांचा बताया?

With which article is the Berubari case linked?

8 / 55

बेरुबाड़ी मामले को किस अनुच्छेद से जोड़ कर देखा जाता है ?

Which of the given statements is/are correct?

  1. At the time of independence, there were two categories of political units in India under the rule of the British Government and the princely states.
  2. Under the Indian Independence Act, two independent and separate sovereign countries India and Pakistan were created.
  3. Three princely states Hyderabad, Kutch and Jammu and Kashmir refused to join India.
  4. Hyderabad was merged with India through plebiscite.

9 / 55

दिए गए कथनों में से कौन सा कथन सही है?

  1. आजादी के समय भारत में राजनीतिक इकाइयों की दो श्रेणियाँ थी ब्रिटिश सरकार के शासन के अधीन और देशी रियासतें।
  2. भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम के अंतर्गत दो स्वतंत्र एवं पृथक प्रभुत्व वाले देश भारत और पाकिस्तान का निर्माण किया गया।
  3. तीन रियासतें हैदराबाद, कच्छ और जम्मू-कश्मीर ने भारत में शामिल होने से मना कर दिया था।
  4. हैदराबाद को जनमत संग्रह के द्वारा भारत में मिलाया गया।

Which of the following statements is correct regarding the Indian Union?

  1. The state can secede from the Indian Union by passing a special majority resolution in the assembly.
  2. If Parliament wants, it can change the name of any state of the Indian Union.
  3. The Indian Federation is like the British Federation.
  4. Not more than 50 states can be created in the Indian Union.

10 / 55

भारतीय संघ के संबंध में इनमें से कौन सा कथन सही है?

  1. राज्य विधानसभा में विशेष बहुमत से प्रस्ताव पारित कर भारतीय संघ से अलग हुआ जा सकता है।
  2. संसद चाहे तो भारतीय संघ के किसी राज्य का नाम बदल सकता है।
  3. भारतीय संघ ब्रिटेन के संघ जैसा है।
  4. भारतीय संघ में 50 से अधिक राज्य नहीं बनाए जा सकते हैं।

Which of the given statements is/are correct?

  1. The Dhar Commission rejected the formation of states on the basis of language.
  2. The JVP committee included Jawaharlal Nehru, Vallabhbhai Patel and Potti Sriramulu.
  3. The Fazal Ali Commission asked for the formation of the state on the basis of language.
  4. The States Reorganization Act was brought in 1956.

11 / 55

दिए गए कथनों में से कौन सा कथन सही है?

  1. धर आयोग ने भाषा के आधार पर राज्य निर्माण को अस्वीकार कर दिया।
  2. जेवीपी समिति में जवाहर लाल नेहरू, वल्लभ भाई पटेल और पोट्टी श्रीरामुलु शामिल थे।
  3. फज़ल अली आयोग ने राज्य का निर्माण भाषा के आधार पर करने को कहा।
  4. राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 में लाया गया।

Which of the following statements about the Indian Union is correct?

  1. Constitutionally, the state can secede from the Indian Union by public demonstrations.
  2. Parliament can change the name of a state if it wants.
  3. The Indian Federation is like the British Federation.
  4. In a federal system, there is a division of powers between the states and the center.

12 / 55

भारतीय संघ के बारे में इनमें से कौन सा कथन सही है?

  1. संवैधानिक रूप से राज्य चाहे तो सार्वजनिक प्रदर्शन करके भारतीय संघ से अलग हो सकता है।
  2. संसद चाहे तो किसी राज्य का नाम बदल सकता है।
  3. भारतीय संघ ब्रिटेन के संघ जैसा है।
  4. संघीय व्यवस्था में राज्य और केंद्र के बीच शक्तियों का बंटवारा होता है।

13 / 55

संघ (Federation) का मतलब क्या है?

14 / 55

निम्नलिखित में से कौन सा देश पंथनिरपेक्ष देश है?

15 / 55

क्रिप्स मिशन भारत लेकर कौन आया?

Which of the given options is/are correct?

  1. Three states came into existence in 1987 – Arunachal Pradesh, Manipur and Mizoram
  2. Three states came into existence in the year 2000 – Jharkhand, Chhattisgarh and Uttarakhand
  3. Telangana was created in 2014.
  4. Jammu and Kashmir was made a union territory in 2019

16 / 55

दिए गए विकल्पों में से कौन सा विकल्प सही है?

  1. 1987 में तीन राज्य अस्तित्व में आए - अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और मिज़ोरम
  2. साल 2000 में तीन राज्य अस्तित्व में आए - झारखंड, छतीसगढ़ और उत्तराखंड
  3. 2014 में तेलंगाना बनाया गया।
  4. 2019 में जम्मू और कश्मीर को केंद्रशासित प्रदेश बना दिया

Who put forth the idea of forming a Constituent Assembly for the first time?

17 / 55

संविधान सभा के गठन का विचार सबसे पहली बार किसने रखा?

Identify the correct statements from the given statements-

  1. The system of ruling by religious groups or religious leaders in the name of God is called theocracy.
  2. The monopoly of one person or a few people over the entire political power of the whole is called authoritarianism.
  3. India is an example of a direct democracy.
  4. Where the representatives elected by the public sit, it is called the Parliament or Legislature.

18 / 55

दिए गए कथनों में से सही कथनों की पहचान करें-

  1. भगवान के नाम पर धार्मिक समूहों या धर्मगुरुओं द्वारा शासन चलाने की व्यवस्था को धर्मतंत्र कहा जाता है।
  2. पूरी की पूरी राजनीतिक शक्ति पर किसी एक व्यक्ति या कुछ लोगों के एकाधिकार को अधिनायकवाद कहा जाता है।
  3. भारत एक प्रत्यक्ष लोकतंत्र का उदाहरण है।
  4. जहां पर जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि बैठते है उसे ही संसद या विधानमंडल कहा जाता है।

Which of the given statements is correct?

  1. All the provisions of the Constitution of India apply equally to the States and Union Territories mentioned in Schedule I.
  2. The President may, at his discretion, admit or establish new states in the Union.
  3. Article 2 deals with the formation and admission of states which are not part of India.
  4. Sikkim was made a part of the Indian Union by the 42nd Constitutional Amendment.

19 / 55

दिए गए कथनों में से कौन सा कथन सही है?

  1. भारतीय संविधान के सभी उपबंध अनुसूची 1 में वर्णित राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों पर बिल्कुल समान रूप से लागू होता है।
  2. राष्ट्रपति, अपने विवेक से संघ में नए राज्यों का प्रवेश या उसकी स्थापना कर सकती है।
  3. अनुच्छेद 2 उन राज्यों के गठन एवं प्रवेश से संबंधित है जो भारत का हिस्सा नहीं है।
  4. सिक्किम को 42वां संविधान संशोधन द्वारा भारतीय संघ का हिस्सा बनाया गया।

India's socialism is placed under which of the following forms of socialism?

20 / 55

भारत के समाजवाद को निम्न में से किस समाजवाद के तहत रखा जाता है?

21 / 55

प्रस्तावना में निम्न में से किस संविधान संशोधन द्वारा परिवर्तन किया गया था?

According to the States Reorganization Commission of 1956, which of the following statements is correct?

  1. Saurashtra and Kutch states were merged with Bombay state.
  2. Coorg was merged with the Kingdom of Mysore.
  3. Patiala and East Punjab were merged with Punjab.
  4. Ajmer was merged with Rajasthan.

22 / 55

1956 के राज्य पुनर्गठन आयोग के अनुसार, इनमें से कौन सा कथन सही है?

  1. सौराष्ट्र एवं कच्छ राज्य को बॉम्बे राज्य में मिला दिया गया।
  2. कुर्ग को मैसूर राज्य में मिला दिया गया।
  3. पटियाला एवं पूर्वी पंजाब को पंजाब में मिला दिया गया।
  4. अजमेर को राजस्थान में मिला दिया गया।

Which of the following statements is correct regarding presidential system?

  1. This system is more stable than the parliamentary system.
  2. Here the head of the state and the head of the government are the same person.
  3. Here the reins of government are in the hands of skilled people.
  4. This is a responsible government.

23 / 55

अध्यक्षात्मक व्यवस्था के संबंध में इनमें से कौन सा कथन सही है?

  1. यह व्यवस्था संसदीय व्यवस्था से ज्यादा स्थिर होता है।
  2. यहाँ राज्य का प्रमुख और सरकार का प्रमुख एक ही व्यक्ति होता है।
  3. यहाँ सरकार की बागडोर कुशल व्यक्तियों के हाथ में होता है।
  4. यह एक उत्तरदायी सरकार होता है।

24 / 55

गुजरात कब अस्तित्व में आया?

The Indian Union was classified into 4 parts by the original constitution; Which of the following statements is/are correct in this context?

  1. Part 'A' contained those states which were under Governor's rule in British India.
  2. Part 'B' included those 9 states where there was royal rule with legislature.
  3. Part 'C' had the rule of the Chief Commissioner of British India and some had royal rule.
  4. Andaman and Nicobar and Dadar and Nagar Haveli islands were placed in Part 'D'.

25 / 55

मूल संविधान द्वारा भारतीय संघ को 4 भागों में वर्गीकृत किया गया था; इस संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सही है?

  1. भाग 'क' में वे राज्य थे, जहां ब्रिटिश भारत में गवर्नर का शासन था।
  2. भाग 'ख' में उन 9 राज्यों को शामिल किया गया था जहाँ विधानमंडल के साथ शाही शासन था।
  3. भाग 'ग' में ब्रिटिश भारत के मुख्य आयुक्त का शासन एवं कुछ में शाही शासन था।
  4. अंडमान एवं निकोबार और दादर एवं नागर हवेली द्वीप को भाग 'घ' में रखा गया था।

Which of the following statements regarding Sikkim is not correct?

  1. Chogyal ruled here.
  2. It got full statehood by the 37th constitutional amendment.
  3. It was given the status of an associated state in 1974.
  4. It became the 21st state of India.

26 / 55

सिक्किम के संबंध में इनमें से कौन सा कथन सही नहीं है?

  1. यहाँ चोग्याल का शासन था।
  2. 37वें संविधान संशोधन के द्वारा इसे पूर्ण राज्य का दर्जा मिला।
  3. 1974 में इसे संबद्ध राज्य का दर्जा दिया गया था।
  4. ये भारत का 21वां राज्य बना।

In which article of Part I of the Constitution of India, "India ie Bharat" is written?

27 / 55

भारत के संविधान के भाग 1 के किस अनुच्छेद में "इंडिया यानी कि भारत" लिखा हुआ है?

Which of the following statements is/are correct about the Preamble?

  1. The Preamble talks about three types of justice.
  2. The Preamble talks about freedom of thought.
  3. The Preamble talks about equality.
  4. The Preamble was adopted on 26 November 1950.

28 / 55

प्रस्तावना के बारे में इनमें से कौन सा कथन सही है?

  1. प्रस्तावना में तीन प्रकार के न्याय की बात कही गई है।
  2. प्रस्तावना विचारों की स्वतंत्रता की बात करता है।
  3. प्रस्तावना समानता की बात करता है।
  4. प्रस्तावना को 26 नवम्बर 1950 को अंगीकृत किया गया।

Which of the following things was said by the Supreme Court in the Berubari case?

  1. The Preamble is not a part of the Constitution.
  2. India's land cannot be handed over to anyone else on the basis of Article 3.
  3. Land can be transferred only by amending the constitution under Article 368.
  4. It is necessary to take approval from the society of the concerned area.

29 / 55

बेरुबाड़ी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने निम्न में से कौन सी बातें कही?

  1. प्रस्तावना संविधान का हिस्सा नहीं है।
  2. अनुच्छेद 3 के आधार पर भारत के हिस्से को किसी और को नहीं सौंपा जा सकता.
  3. अनुच्छेद 368 के तहत संविधान में संशोधन करके ही जमीन हस्तांतरित की जा सकती है।
  4. संबंधित क्षेत्र के समाज से इसे स्वीकृति लेनी जरूरी है।

Which of the following was the question before the Supreme Court regarding the Berubari case?

  1. Is any legislative action required for the implementation of the agreement relating to Berubari Union?
  2. Can Parliament transfer Indian territory abroad under Article 3?
  3. Was the opinion of the concerned public taken about it?
  4. Does the Constitution of Pakistan allow this?

30 / 55

बेरुबाड़ी मामले के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के समक्ष निम्न में से कौन सा प्रश्न था?

  1. क्या बेरुबाड़ी यूनियन से संबंधित समझौते के कार्यान्वयन के लिए कोई विधायी कार्रवाई आवश्यक है?
  2. क्या संसद अनुच्छेद 3 के तहत भारतीय क्षेत्र को विदेश हस्तांतरित कर सकती है?
  3. क्या संबंधित जनता से इसके बारे में राय ली गई थी?
  4. क्या पाकिस्तान का संविधान इसकी इजाज़त देता है?

Which of the following statement is related to Article 4?

  1. Amendment under Article 2 does not require Article 368.
  2. Under Article 3, it is necessary to consult the governor of more than half of the states for amendment.
  3. Changes under Articles 2 and 3 require a special majority.
  4. Under a special provision, the change in the north-eastern states of India takes place under this article.

31 / 55

इनमें से कौन का कथन अनुच्छेद 4 से संबंध रखता है?

  1. अनुच्छेद 2 के तहत संशोधन के लिए अनुच्छेद 368 की जरूरत नहीं होती है।
  2. अनुच्छेद 3 के तहत संशोधन के लिए आधे से अधिक राज्यों के राज्यपाल से सलाह लेना जरूरी होता है।
  3. अनुच्छेद 2 और 3 के तहत परिवर्तन के लिए विशेष बहुमत की जरूरत पड़ती है।
  4. एक विशेष प्रावधान के तहत भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में परिवर्तन इसी अनुच्छेद के तहत होता है।

Schedule 1 is related to which article?

32 / 55

अनुसूची 1 किस अनुच्छेद से संबंधित है?

Which of the following statements is correct regarding the defects of the parliamentary system?

  1. Here there is a danger of the autocracy of the cabinet.
  2. There is a danger of government being run by unskilled persons.
  3. There is a lack of certainty of policies here.
  4. The process of development is very slow in a parliamentary system.

33 / 55

संसदीय व्यवस्था की खामियों के संबंध में इनमें से कौन सा कथन सही है?

  1. यहाँ मंत्रिमंडल की निरंकुशता का ख़तरा होता है।
  2. अकुशल व्यक्तियों द्वारा सरकार के संचालन का ख़तरा मौजूद होता है।
  3. यहाँ नीतियों की निश्चितता का अभाव होता है।
  4. संसदीय व्यवस्था में विकास की प्रक्रिया बहुत धीमी होती है।

Which of the following statements is/are correct?

  1. The first draft of the constitution was presented in February 1948.
  2. The draft was finally introduced on 4 November 1948
  3. It was discussed section by section till October 17, 1949.
  4. It was fully implemented on 26 January 1950.

34 / 55

निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सही है?

  1. फरवरी 1948 को संविधान का पहला प्रारूप पेश किया गया।
  2. 4 नवम्बर 1948 को प्रारूप को अंतिम रूप से पेश किया गया
  3. 17 अक्तूबर 1949 तक इस पर खंडवार विचार हुआ.
  4. 26 जनवरी 1950 को इसे पूरी तरह से लागू कर दिया गया।

Under the Cabinet Mission...

  1. The number of members in the Constituent Assembly was allotted 389.
  2. About 10 lakh people were allotted one seat.
  3. Members from the British Indian territories of the Constituent Assembly were to be elected by the same community in the same Provincial Assembly.
  4. The representative of the princely states was to be elected by the princely chiefs.

Select the correct option.

35 / 55

कैबिनेट मिशन के तहत...

  1. संविधान सभा में सदस्यों की संख्या 389 आवंटित किया गया।
  2. लगभग 10 लाख लोग पर एक सीट आवंटित किया गया।
  3. संविधान सभा लिए के ब्रिटिश भारतीय क्षेत्रों से सदस्यों का चुनाव उसी के समुदाय द्वारा उसी के प्रांतीय असेंबेली में किया जाना था.
  4. देशी रियासतों के प्रतिनिधि का चुनाव रियासत प्रमुखों द्वारा किया जाना था।

सही विकल्प का चयन करें।

Which of the following statements is correct regarding cooperative federalism?

  1. Cooperative federalism is a concept in which the center and the states establish a relationship and solve their problems with the cooperation of each other.
  2. Federalism was started by Aristotle.
  3. GST is seen as a mechanism to strengthen cooperative federalism.
  4. Cooperative federalism can be vertical and horizontal.

36 / 55

सहकारी संघवाद के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही है?

  1. सहकारी संघवाद एक ऐसी अवधारणा है जिसमें केंद्र और राज्य एक संबंध स्थापित करते हुए एक दूसरे के सहयोग से अपनी समस्याओं का समाधान करते है।
  2. संघवाद की शुरुआत अरस्तू ने की थी।
  3. जीएसटी को सहकारी संघवाद को सुदृढ़ करने वाले व्यवस्था के रूप में देखा जाता है।
  4. सहकारी संघवाद ऊर्ध्व एवं क्षैतिज हो सकते हैं।

Which of these statements is/are correct?

  1. Haryana got the status as the 17th state.
  2. Himachal Pradesh got full statehood in 1971.
  3. In 1972, three new states Manipur, Tripura and Meghalaya came into existence.
  4. Meghalaya was recognized as the 18th state.

37 / 55

इनमें से कौन सा कथन सही है?

  1. हरियाणा 17वें राज्य के रूप में दर्जा पाया।
  2. 1971 में हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला।
  3. 1972 में तीन नए राज्य मणिपुर, त्रिपुरा एवं मेघालय अस्तित्व में आया।
  4. मेघालय को 18वें राज्य के रूप में मान्यता मिली।

Who said “India is a Central State with a Federal character and not a Federal State with a Central character”?

38 / 55

''भारत संघीय चरित्र वाला केन्द्रीय राज्य है न कि केन्द्रीय चरित्र वाला संघीय राज्य'' ये किसने कहा?

Pandit Nehru was presiding over which of the following committees?

39 / 55

पंडित नेहरू निम्नलिखित कौन सी समिति की अध्यक्षता कर रहे थे?

Which of the following is/are correct about Lakshadweep?

  1. Lakshadweep, Minicoy and Amindivi islands were cut off from the states of Kerala and Karnataka.
  2. Lakshadweep, Minicoy and Amindivi islands were cut off from Madras State.
  3. Lakshadweep, Minicoy and Amindivi islands were cut off from Maldives.

40 / 55

लक्षद्वीप के बारे में इनमें से क्या सही है?

  1. लक्षद्वीप, मिनीकॉय तथा अमीनदिवी द्वीप को केरल एवं कर्नाटक राज्य से काटकर अलग किया गया।
  2. लक्षद्वीप, मिनीकॉय तथा अमीनदिवी द्वीप को मद्रास राज्य से काटकर अलग किया गया।
  3. लक्षद्वीप, मिनीकॉय तथा अमीनदिवी द्वीप को मालदीव से काटकर अलग किया गया।

Which of the following statement is/are correct?

  1. People come to the highest position in the republic by electing them.
  2. The preamble is influenced by the objective resolution of Pandit Nehru.
  3. The Preamble cannot be amended.
  4. The Preamble is not a part of the Constitution.

41 / 55

निम्न में से कौन सा कथन सही है?

  1. गणतंत्र में सर्वोच्च पद पर व्यक्ति चुनकर आते हैं।
  2. प्रस्तावना पंडित नेहरू के उद्देश्य प्रस्ताव से प्रभावित है।
  3. प्रस्तावना में संशोधन नहीं किया जा सकता है।
  4. प्रस्तावना संविधान का हिस्सा नहीं है।

What is meant by sovereignty?

  1. To follow the Charter of the United Nations Security Council.
  2. To obey powerful countries for world peace.
  3. Do not depend on others to govern yourself.

42 / 55

संप्रभुता का क्या मतलब है?

  1. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के चार्टर का अनुसरण करना।
  2. विश्व शांति के लिए ताकतवर देशों की बातें मानना।
  3. स्वयं को संचालित करने के लिए किसी अन्य पर निर्भर न रहना।

43 / 55

संसदीय व्यवस्था के बारे में इनमें से क्या सही है?

44 / 55

प्रस्तावना के तहत आने वाले इनमें से कौन सा टर्म संविधान का मूल ढांचा है?

45 / 55

किस मामले में प्रस्तावना संविधान का अभिन्न अंग घोषित हुआ?

Which of the following is correct regarding Article 3?

  1. Parliament can change the boundary of the state.
  2. Parliament can, by law, divide the state into several parts.
  3. The change made in Jammu and Kashmir is related to this article.
  4. Parliament can reduce the area of the state.

46 / 55

अनुच्छेद 3 के संबंध में निम्नलिखित में से क्या सही है?

  1. संसद, राज्य की सीमा परिवर्तित कर सकता है।
  2. संसद, विधि द्वारा राज्य को कई हिस्सों में बाँट सकता है।
  3. जम्मू-कश्मीर में किया गया परिवर्तन का संबंध इस अनुच्छेद से है।
  4. संसद राज्य के क्षेत्र को घटा सकती है।

Which of the given options is correct regarding the Berubari case?

  1. The 9th Constitutional Amendment 1960 Act is related to this.
  2. The beginning of this dispute had started from 1857 itself.
  3. Mahatma Gandhi wanted to give the entire Berubari to Pakistan.
  4. Pakistan wanted to make Berubari a religious tourist area.

47 / 55

बेरुबाड़ी मामले के संबंध में दिए गए विकल्पों में से कौन सा सही है?

  1. 9वां संविधान संशोधन 1960 अधिनियम इसी से संबंधित है।
  2. इस विवाद की शुरुआत 1857 से ही शुरू हो गया था।
  3. महात्मा गांधी पूरे बेरुबाड़ी को पाकिस्तान को देना चाहते थे।
  4. पाकिस्तान बेरुबाड़ी को एक धार्मिक पर्यटन क्षेत्र बनाना चाहता था।

Identify the correct statements from the given statements-

  1. In a parliamentary system, there is harmony between the legislature and the executive.
  2. Article 74 states that the Council of Ministers shall be collectively responsible to the Lok Sabha.
  3. In a parliamentary system, there is always a provision to form an alternative government.
  4. Articles 162 and 165 provide for parliamentary system in the state.

48 / 55

दिए गए कथनों में से सही कथनों की पहचान करें-

  1. संसदीय व्यवस्था में विधायिका एवं कार्यपालिका के मध्य सामंजस्य होता है।
  2. अनुच्छेद 74 में कहा गया है कि मंत्रिपरिषद लोकसभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होगी
  3. संसदीय व्यवस्था में वैकल्पिक सरकार बनाने की व्यवस्था हमेशा होती है।
  4. अनुच्छेद 162 और 165 राज्य में संसदीय व्यवस्था का उपबंध करता है।

49 / 55

संविधान बनने में कुल कितना समय लगा?

50 / 55

केरल को निम्न में से किन प्रान्तों को मिलाकर बनाया गया?

Which of the following statement is correct?

  1. The members of confederations have more freedom as compared to federations.
  2. The Indian federation is based on the Canadian model.
  3. No one has the right to go out of the Indian Union.
  4. Indian Union is free from unitary character.

51 / 55

निम्न में से कौन सा कथन सही है?

  1. संघों की तुलना में परिसंघों के सदस्यों को अधिक स्वतंत्रता होती है।
  2. भारतीय संघ कनाडाई मॉडल पर आधारित है।
  3. भारतीय संघ से किसी को बाहर जाने का अधिकार नहीं है।
  4. भारतीय संघ एकात्मक स्वरूप से मुक्त है।

Choose the correct statements from the given ones keeping in view the Berubari case;

  1. Under this case, the Preamble was not considered a part of the Constitution.
  2. Sir Radcliffe determined the boundary line between India and Pakistan.
  3. Berubari was a land dispute along the border of India and West Pakistan.
  4. The Nehru-Noon Pact was signed between Pandit Jawaharlal Nehru and Ahmed Shah Noon.

52 / 55

बेरुबाड़ी मामले को ध्यान में रखकर दिए गए कथनों में से सही कथनों का चुनाव करें;

  1. इस मामले के तहत प्रस्तावना को संविधान का हिस्सा नहीं माना गया।
  2. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा रेखा का निर्धारण सर रेड्क्लिफ ने किया।
  3. बेरुबाड़ी भारत और पश्चिमी पाकिस्तान के सीमा से सटे एक भूमि विवाद था।
  4. नेहरू-नून समझौता पंडित जवाहरलाल नेहरू और अहमदशाह नून के बीच हुआ था।

How many articles are there in Part 1 of the Constitution of India?

53 / 55

भारत के संविधान के भाग 1 में कुल कितने अनुच्छेद है?

54 / 55

प्रारूप समिति में टी टी कृष्णमचारी की जगह किसने ली?

55 / 55

इनमें से कौन सा शब्द प्रस्तावना में बाद में जोड़ा गया है?

Your score is

0%

आप इस क्विज को कितने स्टार देना चाहेंगे;


अगर आपको हमारे कंटेंट पसंद आते हैं तो कृपया हमें ज्यादा से ज्यादा जिज्ञासु लोगों तक पहुंचने में मदद करें; और किसी भी प्रकार के सवाल, सलाह एवं सुझाव के लिए हमने नीचे दिए गए प्लैटफ़ार्म पर जॉइन कर लें;


📌 Join YouTube📌 Join FB Group
📌 Join Telegram📌 Like FB Page
हमारे YouTube चैनल को Subscribe अवश्य करें;

| Complete Polity Test Series

🔴 Chapter Wise Polity Test↗️

🔴 Daily Polity Test↗️