Indian Constitution Practice Test

Free Topic Wise Polity Test for UPSC & PCS


Topic Wise Polity Test : नागरिकता अभ्यास प्रश्न [Free Citizenship Practice Test For UPSC & PCS in Hindi] साइन इन और साइन उप की जरूरत नहीं। अभी शुरू करें;

Topic Wise Polity Test में यह टेस्ट “नागरिकता↗️” टॉपिक पर आधारित है। इस टॉपिक के तहत कौन-कौन से चैप्टर आते हैं उसे आप नीचे टेबल में देख सकते हैं;

◾ नागरिकता क्या है?🔠▶️
◾ विदेशी भारतीय नागरिकता (OCI)🔠▶️
Citizenship Practice Test

◾ टेस्ट देने से पहले सभी चैप्टर को अच्छे से पढ़ और समझ लें;

◾ टेस्ट से संबन्धित बाकी के निर्देशों के लिए आगे पढ़ें;  

निर्देश (Instructions)


कृपया टेस्ट शुरू करने से पहले निर्देश पढ़ लें;

  1. पहले आप यह सुनिश्चित कर लें कि दिए गए टॉपिक को आपने पहले ही पढ़ और समझ रखा है।
  2. फिलहाल आपको किसी प्रकार की साइन अप या साइन इन करने की जरूरत नहीं है।
  3. प्रश्नों के संख्या के आधार पर आपको एक निश्चित समय दिया जाएगा, जिसे कि आप ऊपर देख पाएंगे;
  4. प्रश्न आपको प्राथमिक रूप से हिन्दी में मिलेंगे, लेकिन अगर आपको प्रश्न समझने में दिक्कत आए तो आप Upper Left Corner पर स्थित ℹ️ बटन पर क्लिक करके उस प्रश्न का इंग्लिश अनुवाद देख सकते हैं;
  5. बेहतरीन अनुभव लेने के लिए आप [ ] बटन पर क्लिक करके Full Screen Mode में टेस्ट दे सकते हैं।
  6. Result पेज पर आप अपना मूल्यांकन कर पाएंगे और सभी सवालों का Explanation आप वहाँ देख पाएंगे।
  7. प्रश्नों से संबन्धित किसी जानकारी के लिए आप हमारे Facebook Group या/और Telegram Group जॉइन कर सकते हैं;
📌 Join Telegram📌 Join FB Group

Citizenship (नागरिकता) Practice Test


/24
0 votes, 0 avg
9

UPSC Polity Practice Test Series

नागरिकता (Citizenship)

Topic - नागरिकता (Citizenship)

  1. Number of Questions - 24
  2. Passing Marks - 80 %
  3. Time - 18 Minutes
  4. एक से अधिक विकल्प सही हो सकते हैं।

Choose the correct option from the given statements;

  1. There is single citizenship in India.
  2. Since the Citizenship Amendment Act of 2003, India has introduced a system of dual citizenship.
  3. Under Article 9, once a person has acquired citizenship of another country, India cannot grant citizenship to that person again.
  4. Dual citizenship was given during the rule of the kings.

1 / 24

दिए गए कथनों में से सही विकल्प का चुनाव करें;

  1. भारत में एकल नागरिकता है।
  2. 2003 के नागरिकता संशोधन अधिनियम के बाद से भारत ने दोहरी नागरिकता की व्यवस्था शुरू की है।
  3. अनुच्छेद 9 के तहत, किसी और देश की नागरिकता ग्रहण कर लेने के बाद भारत उस व्यक्ति को फिर कभी नागरिकता नहीं दे सकता है।
  4. राजाओं के शासन के समय में दोहरी नागरिकता दी जाती थी।

2 / 24

FRRO का Full Form क्या है?

Choose the correct options from the given statements;

  1. The provisions of citizenship till the constitution comes into force have been mentioned in the constitution itself.
  2. The citizenship provision after the enactment of the Constitution is governed by the 'Citizenship Act 1955'.
  3. Articles 5 to 8 deal with whoever has got citizenship till the day the Constitution comes into force.
  4. Under Article 8, it has been said to give citizenship to the people of Bangladesh.

3 / 24

दिए गए कथनों में से सही विकल्पों का चुनाव करें;

  1. संविधान लागू होने तक के नागरिकता के प्रावधान संविधान में ही बता दिया गया है।
  2. संविधान लागू होने के बाद के नागरिकता प्रावधान 'नागरिकता अधिनियम 1955' से संचालित होता है।
  3. अनुच्छेद 5 से लेकर 8, संविधान लागू होने के दिन तक जिसको-जिसको नागरिकता मिल चुका है, उसके बारे में है।
  4. अनुच्छेद 8 के तहत बांग्लादेश के लोगों को नागरिकता देने की बात कही गई है।

From where has the principle of single citizenship in India been taken?

4 / 24

भारत में एकल नागरिकता का सिद्धांत कहाँ से लिया गया है?

5 / 24

इनमें से किस अनुच्छेद के तहत मिलने वाला अधिकार विदेशियों के लिए है?

Which of the following rights are not available to the OCI cardholder?

  1. He can become a member of Lok Sabha or Rajya Sabha.
  2. He can become a judge of the Supreme Court.
  3. He can become the President of India.
  4. He can become the Vice-President of India.

6 / 24

OCI Cardholder को निम्न में से कौन से अधिकार नहीं मिलते हैं?

  1. वह लोकसभा या राज्यसभा का सदस्य बन सकता है।
  2. वह सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश बन सकता है।
  3. वह भारत का राष्ट्रपति बन सकता है।
  4. वह भारत का उप-राष्ट्रपति बन सकता है।

Consider the following statements regarding citizenship:

  1. India follows the principle of single citizenship and single domicile.
  2. A foreigner once granted citizenship cannot be deprived of it under any circumstances.

Which of the statements given above is correct?

7 / 24

नागरिकता के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. भारत एकल नागरिकता और एकल अधिवास के सिद्धांत को फॉलो करता है।
  2. किसी विदेशी को एक बार नागरिकता प्रदान करने के बाद उसे किसी भी परिस्थिति में इससे वंचित नहीं किया जा सकता है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है?

Which of the following provisions of citizenship on the basis of birth is/are correct?

  1. Every child born in India till July 1, 1987, after the constitution came into force, is a citizen of India.
  2. After July 1, 1987, a person will get the citizenship of India only if at the time of the birth of that person, one of his parents is a citizen of India.
  3. Since 2004, if one of the parents is an illegal migrant, then his child will not be given citizenship.
  4. Citizenship on the basis of birth has been abolished under the Citizenship Amendment Act of 2019.

8 / 24

जन्म के आधार पर नागरिकता के कौन से प्रावधान इसमें से सही है?

  1. संविधान लागू होने बाद से 1 जुलाई 1987 तक भारत में पैदा होने वाला सभी बच्चा भारत का नागरिक है।
  2. 1 जुलाई 1987 के बाद किसी व्यक्ति को भारत की नागरिकता तभी मिलेगी, जब उस व्यक्ति के जन्म के समय उसके माता या पिता में से कोई एक भारत का नागरिक हो।
  3. 2004 के बाद से माता-पिता में से किसी का अवैध प्रवासी होने पर उसके बच्चे को नागरिकता नहीं दी जाएगी।
  4. 2019 के नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत जन्म के आधार पर नागरिकता को खत्म कर दिया गया है।

Which of these facilities is not available to the OCI Cardholder?

  1. These people can stay in the country for any length of time, that too without reporting to the police authorities.
  2. They will be treated at par with NRIs in terms of fares for domestic flights in India.
  3. These people can come to India without visa for life.
  4. These people can buy agricultural land in India.

9 / 24

OCI Cardholder को इनमें से कौन सी सुविधाएं नहीं मिलती है?

  1. ये लोग कितने भी समय तक देश में रुक सकता है, वो भी बिना पुलिस अधिकारियों को रिपोर्ट किए।
  2. भारत में घरेलू उड़ानों के किराए के मामले में इन्हे आप्रवासी भारतीय के बराबर समझे जाएँगे।
  3. ये लोग जीवन भर बिना वीजा भारत आ सकता है।
  4. ये लोग भारत में कृषि भूमि खरीद सकते हैं।

Which of the following statement is/are correct?

  1. A citizen of a country, before going to another country, usually first has to take permission from that country which is called Visa.
  2. When people take refuge in another country by crossing the international border to find safety in another country due to war, violence etc., they are called Refugees.
  3. When a person is not a citizen of any country, he is said to be stateless.
  4. UNHCR is an agency of the United Nations that works in the interest of refugees.

10 / 24

निम्न में से कौन सा कथन सही है?

  1. किसी देश के नागरिक द्वारा, किसी दूसरे देश में जाने से पहले सामान्यतः पहले उस देश से अनुमति लेनी होती है जिसे कि वीजा (Visa) कहा जाता है।
  2. जब लोग युद्ध, हिंसा आदि के कारण दूसरे देश में सुरक्षा खोजने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर किसी और देश में शरण लेते हैं, शरणार्थी (Refugees) कहलाते है।
  3. जब कोई व्यक्ति किसी भी देश का नागरिक नहीं होता है, उसे राज्यविहीन (Stateless) कहा जाता है।
  4. UNHCR संयुक्त राष्ट्र की ही एक एजेंसी है जो शरणार्थियों के हित में काम करता है।

Which of the following statements is/are true about the political rights that foreigners enjoy in India?

  1. Under Article 19, the right to liberty is not available to foreigners.
  2. A foreigner can claim equality before the law in India.
  3. Right to culture and education under Articles 29 and 30; Foreigners do not receive it.
  4. Under Article 25, the right to freedom of religion is not available to foreigners.

11 / 24

विदेशियों को भारत में मिलने वाले राजनीतिक अधिकारों के बारे निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?

  1. अनुच्छेद 19 के तहत, स्वतंत्रता का अधिकार विदेशियों को प्राप्त नहीं है।
  2. विदेशी, भारत में विधि के समक्ष समता की मांग कर सकता है।
  3. अनुच्छेद 29 और 30 के तहत, संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार; विदेशियों को प्राप्त नहीं है।
  4. अनुच्छेद 25 के तहत, धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार विदेशियों को प्राप्त नहीं है।

When can the registration of a person registered as an Overseas Indian Citizen Cardholder be cancelled?

  1. When he has obtained this card by fraud or concealment of physical evidence.
  2. When he has shown disloyalty to the Constitution of India.
  3. When he has illegally sided with the enemy during the war.
  4. When he criticized our army.

12 / 24

विदेशी भारतीय नागरिक कार्डहोल्डर के रूप में पंजीकृत किसी व्यक्ति का पंजीकरण कब रद्द किया जा सकता है?

  1. जब उसने ये कार्ड धोखाधड़ी अथवा भौतिक साक्ष्य को छुपाकर प्राप्त किया हो।
  2. जब उसने भारतीय संविधान के प्रति अनिष्ठा प्रदर्शित किया हो।
  3. जब उसने युद्ध के दौरान गैर-कानूनी रूप से शत्रु का साथ दिया हो।
  4. जब उसने हमारे सेना की आलोचना की हो।

In which year the Overseas Citizens of India was entered in the Citizenship Act of India through an amendment.

13 / 24

किस वर्ष भारत के प्रवासी नागरिकों को एक संशोधन के माध्यम से भारत के नागरिकता अधिनियम में दर्ज किया गया था?

Which of the following statement is/are correct?

  1. Citizenship on the basis of descent has been abolished under the Citizenship Amendment Act 2019.
  2. Prior to 1992, in order to take citizenship on the basis of descent, the father had to be an Indian citizen.
  3. When any foreign land is acquired by the Government of India, the people living there are given citizenship of India.
  4. After 2004, citizenship will not be given on the basis of descent to any person whose one of the grandparents is not a citizen of India.

14 / 24

निम्न में से कौन सा कथन सही है?

  1. नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के तहत वंश के आधार पर नागरिकता को खत्म कर दिया गया है।
  2. 1992 से पूर्व वंश के आधार पर नागरिकता लेने के लिए पिता का भारतीय नागरिक होना जरूरी था।
  3. भारत सरकार द्वारा किसी बाहरी भूमि का अधिग्रहण किए जाने पर वहाँ रह रहे लोगों को भारत की नागरिकता दी जाती है।
  4. 2004 के बाद किसी भी ऐसे व्यक्ति को वंश के आधार पर नागरिकता नहीं दी जाएगी जिसके दादा-दादी में से कोई एक भारत का नागरिक नहीं है।

Which one of the given statements is/are correct with reference to the citizenship provisions mentioned in the Constitution?

  1. Persons who migrated to India before 19 July 1948 with the intention of settling in Pakistan became citizens of India.
  2. Under Article 7, the person who has gone to Pakistan after March 1, 1947, will not be given the citizenship of India till the constitution comes into force.
  3. If the Parliament wants, it can make any law related to the acquisition and termination of citizenship.
  4. Article 10 assures the continuance of citizenship of persons granted citizenship under Articles 5, 6, 7, and 8.

15 / 24

संविधान में बताए गए नागरिकता प्रावधानों के संदर्भ में दिए गए कथनों में से कौन सा कथन सही है?

  1. 19 जुलाई 1948 से पूर्व ही पाकिस्तान से रहने के इरादे से भारत आ गए व्यक्ति भारत के नागरिक बन गए।
  2. अनुच्छेद 7 के तहत जो व्यक्ति 1 मार्च 1947 के बाद पाकिस्तान चला गया हो उसे फिर भारत की नागरिकता संविधान लागू होने तक नहीं दी जाएगी।
  3. संसद चाहे तो नागरिकता अर्जन और समाप्ति से संबन्धित कोई विधि बना सकती है।
  4. अनुच्छेद 10, अनुच्छेद 5, 6, 7, और 8 के तहत नागरिकता प्राप्त लोगों के नागरिकता बने रहने की आश्वासन देती है।

Which of the following is/are correct about Overseas Indian Citizenship (OCI)?

  1. Foreign citizenship, added by the Citizenship Amendment Act 2003.
  2. The 'OCI Cardholder' was introduced by the Citizenship Amendment Act of 2015.
  3. Overseas Indian citizens are citizens of India as well as other countries.
  4. Overseas Indian Citizen cannot settle in India.

16 / 24

विदेशी भारतीय नागरिकता (OCI) के बारे में इनमें से क्या सही है?

  1. विदेशी नागरिकता, नागरिकता संशोधन अधिनियम 2003 द्वारा जोड़ा गया।
  2. 2015 के नागरिकता संशोधन अधिनियम द्वारा 'OCI Cardholder' शुरू किया गया।
  3. विदेशी भारतीय नागरिक भारत के साथ-साथ दूसरे देश के भी नागरिक होते हैं।
  4. विदेशी भारतीय नागरिक भारत में बस नहीं सकता है।

Which of the following statements about the citizen is/are correct?

  1. Citizens are full members of a country.
  2. Non-citizens do not get any fundamental rights.
  3. Citizenship also means getting privileges.
  4. The citizen has the right to keep the passport of that country.

17 / 24

नागरिक के बारे में इनमें से कौन सा कथन सही है?

  1. नागरिक किसी देश के पूर्ण सदस्य होते हैं।
  2. गैर-नागरिकों को कोई भी मौलिक अधिकार नहीं मिलते हैं।
  3. नागरिकता का एक मतलब विशेषाधिकार मिलने से भी है।
  4. नागरिक उस देश का पासपोर्ट रखने का हक़ रखता है।

Consider the following statements regarding citizenship:

  1. The provision of citizenship has been made in Part III of the Constitution.
  2. A naturalized citizen is eligible for the office of the President.
  3. The Citizenship Act of 1955 spells out three ways to lose citizenship, whether acquired earlier under the Act or under the Constitution.

Which of the statements given above is not correct?

18 / 24

नागरिकता के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. नागरिकता का प्रावधान संविधान के भाग 3 में किया गया है।
  2. एक प्राकृतिक विधि से नागरिक बने व्यक्ति राष्ट्रपति के पद के लिए पात्र हैं।
  3. 1955 के नागरिकता अधिनियम में नागरिकता खोने के तीन तरीके बताए गए हैं, चाहे अधिनियम के तहत या संविधान के तहत इससे पहले प्राप्त किया गया हो।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही नहीं है?

Which of the following is/are correct regarding citizenship by registration?

  1. Through registration one gets citizenship only for 30 years.
  2. Person of Indian Origin must have ordinarily been in India for 7 years prior to applying for registration
  3. OCI cardholder cannot get citizenship through registration.
  4. After getting citizenship by registration, he has to stay in India for 10 consecutive years.

19 / 24

पंजीकरण द्वारा नागरिकता के संबंध में इसमें से क्या सही है?

  1. पंजीकरण के माध्यम से सिर्फ 30 सालों के लिए नागरिकता मिलता है।
  2. भारतीय मूल के व्यक्ति रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने के 7 वर्ष पहले से भारत में मामूली तौर पर करना जरूरी है
  3. OCI कार्डधारक को पंजीकरण के माध्यम से नागरिकता नहीं मिल सकती है।
  4. पंजीकरण से नागरिकता प्राप्त हो जाने के बाद लगातार 10 वर्षों तक उसे भारत में ही रहना पड़ता है।

Which of the given statements is/are correct regarding NRI?

  1. NRIs are not Indians.
  2. NRI does not have Indian passport.
  3. NRI as defined under the Income Tax Act 1961.
  4. NRIs can come to India whenever they want.

20 / 24

NRI के संबंध में दिए गए कथनों में से कौन सा कथन सही है?

  1. NRI भारतीय नहीं होते हैं।
  2. NRI के पास भारतीय पासपोर्ट नहीं होता है।
  3. NRI आयकर अधिनियम 1961 के तहत परिभाषित है।
  4. NRI जब चाहे भारत आ सकते हैं।

In 2021, which of the following statements are correct regarding the changes in the rules for OCI Cardholder?

  1. For engaging in missionary or Tablighi activity, the Cardholder will have to take special permission from a competent authority.
  2. In international adoption cases, the child will now be treated at par with an Indian citizen.
  3. The cardholder will be treated at par with an NRI in the case of All India Entrance Examinations (such as JEE and NEET).
  4. Card holders coming to India to do journalism are no longer required to take special permission from any authority.

21 / 24

2021 में, OCI Cardholder के नियमों में  हुए बदलाव के संबंध में इनमें से कौन सा कथन सही है?

  1. मिशनरी या तबलिगी गतिविधि में शामिल होने के लिए कार्डधारक को किसी सक्षम प्राधिकारी से विशेष अनुमति लेनी होगी।
  2. बच्चा गोद लेने के अंतर्राष्ट्रीय मामलों में अब वह भारतीय नागरिक के समान ही माने जाएँगे।
  3. कार्डधारक को अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षाओं (जैसे JEE और NEET) के मामले में NRI के बराबर माना जाएगा।
  4. भारत में पत्रकारिता करने आए कार्डधारक को अब किसी प्राधिकारी से विशेष अनुमति लेने की जरूरत नहीं है।

Which of the following statements is correct about an Overseas Citizen of India (OCI)?

  1. An OCI cardholder is a citizen of another country.
  2. An OCI cardholder has the facility of multiple entry and multipurpose visa for lifetime to visit India.
  3. An OCI cardholder is entitled to the fundamental right of equality of opportunity in public employment.

22 / 24

भारत के एक प्रवासी नागरिक (OCI) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

  1. एक OCI कार्डधारक दूसरे देश का नागरिक होता है।
  2. एक OCI कार्डधारक के पास भारत आने के लिए बहु प्रविष्टि (Multiple entry) एवं जीवन भर के लिए बहुउद्देश्यीय वीजा (Multipurpose visa) की सुविधा होती है।
  3. एक OCI कार्डधारक सार्वजनिक रोजगार में अवसर की समानता के मौलिक अधिकार का हकदार है।

Which of these statements is/are correct?

  1. Any person of full age and capacity who was a citizen of India at the time the Constitution came into force can become an OCI Cardholder.
  2. OCI cardholder does not get rights under Article 16.
  3. OCI cardholder cannot vote in India.
  4. The OCI Cardholder shall be entitled to be registered as a voter, under section 16 of the RPA 1950.

23 / 24

इनमें से कौन सा कथन सही है?

  1. पूर्ण आयु एवं क्षमतावाला कोई व्यक्ति जो संविधान लागू होने के समय भारत का नागरिक था OCI Cardholder बन सकता है।
  2. OCI Cardholder को अनुच्छेद 16 के तहत अधिकार नहीं मिलते हैं।
  3. OCI Cardholder भारत में मतदान नहीं कर सकता है।
  4. OCI Cardholder, RPA 1950 की धारा 16 के अधीन, एक मतदाता के रूप में पंजीकृत किए जाने का अधिकारी होगा।

Consider the following statements about citizenship:

  1. Citizenship is listed at Entry No. 17 in the Union List under the Constitution.
  2. The word 'citizen' has been defined in the constitution.

Which of the statements given above is correct?

24 / 24

नागरिकता के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. नागरिकता संविधान के तहत संघ सूची में एंट्री नंबर 17 पर सूचीबद्ध है।
  2. संविधान में 'नागरिक' शब्द को परिभाषित किया गया है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है?

Your score is

0%

आप इस क्विज को कितने स्टार देना चाहेंगे;


अगर आपको हमारे कंटेंट पसंद आते हैं तो कृपया हमें ज्यादा से ज्यादा जिज्ञासु लोगों तक पहुंचने में मदद करें; और किसी भी प्रकार के सवाल, सलाह एवं सुझाव के लिए हमने नीचे दिए गए प्लैटफ़ार्म पर जॉइन कर लें;


📌 Join YouTube📌 Join FB Group
📌 Join Telegram📌 Like FB Page
हमारे YouTube चैनल को Subscribe अवश्य करें;

| Complete Polity Test Series

🔴 Chapter Wise Polity Test↗️

🔴 Daily Polity Test↗️