Free Topic Wise Polity Test for UPSC & PCS


Topic Wise Polity Test : मौलिक अधिकार अभ्यास प्रश्न [Free Fundamental Rights Practice Test For UPSC & PCS in Hindi] साइन इन और साइन उप की जरूरत नहीं। अभी शुरू करें;

Topic Wise Polity Test में यह टेस्ट “मौलिक अधिकार [Fundamental Rights]↗️” टॉपिक पर आधारित है। इस टॉपिक के तहत कौन-कौन से चैप्टर आते हैं उसे आप नीचे टेबल में देख सकते हैं;

मौलिक अधिकार – (अनुच्छेद 12 और 13)🔠
समता का अधिकार (Art. 14 -18)🔠
स्वतंत्रता का अधिकार (Art. 19 – 22)🔠
शोषण के विरुद्ध अधिकार (Art. 23 – 24)🔠
धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार (25 – 28)🔠
संस्कृति औरशिक्षा संबंधी अधिकार (29-30)🔠
अनुच्छेद 31🔠
अनुच्छेद 31क🔠
अनुच्छेद 31ख🔠
अनुच्छेद 31ग🔠
संवैधानिक उपचारों का अधिकार (Art 32)🔠
रिट के प्रकार और उसके कार्य क्षेत्र🔠
अनुच्छेद 33, अनुच्छेद 34 और अनुच्छेद 35🔠
अनुच्छेद 33🔠
अनुच्छेद 34🔠
अनुच्छेद 35🔠
मूल अधिकारों एवं निदेशक तत्वों में टकराव🔠
विधि द्वारा स्थापित और विधि की सम्यक प्रक्रिया🔠
संविधान की मूल संरचना🔠
केशवानन्द भारती केस🔠
संविधान संशोधन की पूरी प्रक्रिया🔠
Habeas corpus case 1976🔠
ए के गोपालन मामला 1950🔠
मेनका गांधी मामला 1978🔠
मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा (UDHR)
Fundamental Rights Practice Test

◾ टेस्ट देने से पहले सभी चैप्टर को अच्छे से पढ़ और समझ लें;

◾ टेस्ट से संबन्धित बाकी के निर्देशों के लिए आगे पढ़ें;  

निर्देश (Instructions)


कृपया टेस्ट शुरू करने से पहले निर्देश पढ़ लें;

  1. पहले आप यह सुनिश्चित कर लें कि दिए गए टॉपिक को आपने पहले ही पढ़ और समझ रखा है।
  2. फिलहाल आपको किसी प्रकार की साइन अप या साइन इन करने की जरूरत नहीं है।
  3. प्रश्नों के संख्या के आधार पर आपको एक निश्चित समय दिया जाएगा, जिसे कि आप ऊपर देख पाएंगे;
  4. प्रश्न आपको प्राथमिक रूप से हिन्दी में मिलेंगे, लेकिन अगर आपको प्रश्न समझने में दिक्कत आए तो आप Upper Left Corner पर स्थित ℹ️ बटन पर क्लिक करके उस प्रश्न का इंग्लिश अनुवाद देख सकते हैं;
  5. बेहतरीन अनुभव लेने के लिए आप [ ] बटन पर क्लिक करके Full Screen Mode में टेस्ट दे सकते हैं।
  6. Result पेज पर आप अपना मूल्यांकन कर पाएंगे और सभी सवालों का Explanation आप वहाँ देख पाएंगे।
  7. प्रश्नों से संबन्धित किसी जानकारी के लिए आप हमारे Facebook Group या/और Telegram Group जॉइन कर सकते हैं;
📌 Join Telegram📌 Join FB Group
अगर टेलीग्राम लिंक काम न करे तो सीधे टेलीग्राम पर सर्च करें; @upscandpcsofficial

Fundamental Rights Practice Test


/70
0 votes, 0 avg
2

Fundamental Rights (मौलिक अधिकार) Practice Test

☑️ No. of Questions - 70
☑️ Time (in Minutes) - 60
☑️ Passing Marks - 70 %

[अपील - अगर आपको हमारा काम पसंद आता है तो कृपया हमें सपोर्ट अवश्य करें ताकि हम ऐसे ही बेहतरीन मुफ्त सामाग्री को आपके समक्ष लाते रहें। रिज़ल्ट पेज़ पर आपको डिटेल्स मिल जाएगा।]

1 / 70

यूनिवर्सल डिक्लेरेशन ऑफ़ ह्यूमन राइट्स (UDHR) कब लागू हुआ?

Which of the following is correct regarding reservation?

  1. Persons belonging to the creamy layer of OBC are denied reservation.
  2. In 1993, the National Commission for Backward Classes was formed, whose job was to add and subtract names from the reservation list.
  3. Mandal Commission had recommended 27 percent reservation for backward castes.
  4. Indira Sahni's case is related to reservation.

2 / 70

आरक्षण के संबंध में इनमें से क्या सही है?

  1. OBC के क्रीमीलेयर से संबंधित व्यक्तियों को आरक्षण से वंचित किया जाता है।
  2. 1993 में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया गया, जिसका काम आरक्षण लिस्ट में नाम जोड़ने एवं घटाने का था।
  3. मंडल आयोग ने पिछड़े जातियों के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की सिफ़ारिश की थी।
  4. इंदिरा साहनी का मामला आरक्षण से संबंधित है।

Which of the following statements regarding bonded labor is correct?

  1. According to the Global Slavery Index released in 2016, about 8 million people in India are living in modern slavery.
  2. Poverty and socio-economic inequality are the main reasons behind the spread of bonded labour.
  3. The Bonded Labor System (Abolition) Act, 1976 completely abolished bonded labor in India.
  4. Financial assistance was arranged under the Bonded Labor Rehabilitation Scheme 2016.

3 / 70

बंधुआ मज़दूरी से संबंधित निम्न में से कौन सा कथन सही है?

  1. 2016 में जारी ग्लोबल स्लेवरी इंडेक्स के अनुसार, भारत में तकरीबन 8 मिलियन लोग आधुनिक गुलामी में जी रहे हैं।
  2. गरीबी एवं सामाजिक-आर्थिक असमानता बंधुआ श्रम के प्रसार के पीछे प्रमुख कारण है।
  3. बंधुआ मज़दूरी प्रणाली (उन्मूलन) अधिनियम, 1976 से भारत में बंधुआ मज़दूरी पूरी तरह से ख़त्म हो गई।
  4. बंधुआ मज़दूर पुनर्वास योजना 2016 के तहत वित्तीय सहायता की व्यवस्था की गई।

Identify the correct statements from the given statements;

  1. Children below the age of 14 cannot be made to do any work in factories which is not suitable for that child.
  2. The Child Rights Protection Commission Act was brought in 2005.
  3. Punishment has been provided for child labour.
  4. The Child Labor (Prohibition and Regulation) Act 1986 deals with exploitation only.

4 / 70

दिए गए कथनों में से सही कथनों की पहचान करें;

  1. कारखानों में 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से ऐसा कोई काम नहीं करवाया जा सकता जो उस बच्चे के लिए उपयुक्त न हो।
  2. 2005 में बालक अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम लाया गया था।
  3. बाल मजदूरी के लिए दंड की व्यवस्था की गई है।
  4. बाल श्रम (निषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 शोषण से ही संबंधित है।

Which of the following is correct regarding prohibition?

  1. It means maintaining the status quo.
  2. It is issued by a High Court to prevent subordinate courts from performing judicial functions outside their jurisdiction.
  3. It can be issued only against judicial and non-judicial authorities.
  4. The Supreme Court is required to issue a reasonable amount of prohibition every year.

5 / 70

प्रतिषेध के संबंध में निम्न में से क्या सही है?

  1. इसका अर्थ होता है यथास्थिति बनाए रखना।
  2. इसे किसी उच्च न्यायालय द्वारा अधीनस्थ न्यायालयों को अपने न्यायक्षेत्र से बाहर के न्यायिक कार्यों को करने से रोकने के लिए जारी किया जाता है।
  3. इसे सिर्फ न्यायिक और गैर-न्यायिक प्राधिकरणों के विरुद्ध ही जारी किए जा सकते है।
  4. उच्चतम न्यायालय द्वारा हर साल उचित मात्रा में प्रतिषेध जारी करना जरूरी होता है।

Which statement is correct regarding Article 33?

  1. In some areas the fundamental rights cannot be enforced in their original form.
  2. Parliament can impose reasonable restrictions on armed forces.
  3. Only the Parliament has the right to make laws under Article 33.
  4. This paves the way for military rule.

6 / 70

अनुच्छेद 33 के संबंध में कौन सा कथन सही है?

  1. कुछ क्षेत्रों में मूल अधिकारों को अपने मूल स्वरूप में लागू नहीं किया जा सकता है।
  2. संसद सशस्त्र बलों पर युक्तियुक्त प्रतिबंध लगा सकता है।
  3. अनुच्छेद 33 के अंतर्गत विधि निर्माण का अधिकार सिर्फ संसद को है।
  4. सैन्य शासन का रास्ता यही से प्रशस्त होता है।

7 / 70

इनमें से कौन सा एक रिट नहीं है?

Which of these judgments was given by the Supreme Court in the Indira Sawhney case?

  1. The system of reservation should be only for appointment and not for promotion.
  2. Caste can be the basis of reservation.
  3. The need of the hour is to provide 15% additional reservation for the economically backward.
  4. The total reserved quota should not exceed 60%.

8 / 70

इंदिरा साहनी मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा इनमें से क्या निर्णय दिया गया?

  1. आरक्षण की व्यवस्था केवल नियुक्ति के लिए होनी चाहिए प्रोन्नति (Promotion) के लिए नहीं।
  2. आरक्षण का आधार जाति हो सकता है।
  3. आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए 15% अतिरिक्त आरक्षण देना समय की जरूरत है।
  4. कुल आरक्षित कोटा 60% से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

Which of the following statements is not correct regarding Article 32?

  1. In case of violation of fundamental rights, a person can directly go to the Supreme Court.
  2. The Supreme Court has the power to issue writs.
  3. The High Court can issue only certain writs.
  4. The power to issue writs granted to the High Court is not a fundamental right.

9 / 70

अनुच्छेद 32 के संबंध में इनमें से कौन सा कथन सही नहीं है?

  1. मूल अधिकारों का हनन होने पर व्यक्ति सीधे सुप्रीम कोर्ट जा सकता है।
  2. उच्चतम न्यायालय को रिट जारी करने का अधिकार है।
  3. उच्च न्यायालय सिर्फ कुछ ही रिट जारी कर सकता है।
  4. उच्च न्यायालय को मिली रिट जारी करने की शक्ति मौलिक अधिकार नहीं है।

Identify the correct statements from the given statements-

  1. The word secular has always been a part of the constitution.
  2. Secular means the state should stay away from religious matters.
  3. The word secular was made a part of the constitution by the 44th constitutional amendment.
  4. If any institution gets some grant from the state but its administration is not in the hands of the state, then religious education can be given voluntarily in such institutions.

10 / 70

दिए गए कथनों में से सही कथनों की पहचान करें-

  1. पंथनिरपेक्ष शब्द हमेशा से ही संविधान का हिस्सा रहा है।
  2. पंथनिरपेक्ष का मतलब राज्य का धार्मिक मामलों से अलग रहना है।
  3. पंथनिरपेक्ष शब्द को 44वें संविधान संशोधन द्वारा संविधान का हिस्सा बनाया गया।
  4. अगर किसी संस्थान को राज्य द्वारा कुछ अनुदान मिलता हो लेकिन उसका प्रशासन राज्य के हाथ में न हो तो ऐसे संस्थानों में स्वैच्छिक रूप से धार्मिक शिक्षा दी जा सकती है

Which of the following is not true about exploitation?

  1. To make someone work against his will and beyond his capacity is exploitation.
  2. According to Karl Marx, one class of the society is the exploiter and the other is the exploited.
  3. Article 22 and 23 deal with exploitation.
  4. There is no tradition of exploitation in India.

11 / 70

शोषण के बारे में इनमें से क्या सही नहीं है?

  1. किसी से उसके इच्छा के विरुद्ध और उसके क्षमता से अधिक काम लेना शोषण है।
  2. कार्ल मार्क्स के अनुसार समाज का एक वर्ग शोषक होता है और दूसरा शोषित।
  3. अनुच्छेद 22 और 23 शोषण से संबंधित है।
  4. भारत में शोषण की परंपरा नहीं है।

Which of the following statements is correct regarding the creamy layer?

  1. Ram Nandan committee constituted to identify creamy layer in OBC
  2. The aim of the creamy layer is to deprive those people of backward classes who are economically and socially prosperous from reservation.
  3. Creamy layer defined as the gross annual income of the parents from all sources
  4. Right now its limit is ₹ 12 lakh.

12 / 70

क्रीमीलेयर के संबंध में इनमें से कौन सा कथन सही है?

  1. OBC में क्रीमीलेयर की पहचान के लिए राम नंदन समिति का गठन किया
  2. क्रीमीलेयर का मकसद है कि आरक्षण से पिछड़े वर्ग के उन लोगों को वंचित किया जाये जो कि आर्थिक, सामाजिक रूप से सम्पन्न है।
  3. क्रीमीलेयर को सभी स्रोतों से माता-पिता की सकल वार्षिक आय (Gross Annual Income) के रूप में परिभाषित किया गया
  4. अभी फ़िलहाल इसकी सीमा 12 लाख ₹ है।

Which of the following is correct regarding Article 14?

  1. Parity before the law indicates negative equality.
  2. This article is only for the citizens of India.
  3. Equal Protection of the Laws is derived from the US Constitution.
  4. The rule of law is the basic structure of the constitution.

13 / 70

अनुच्छेद 14 के संबंध में निम्न में से क्या सही है?

  1. विधि के समक्ष समता, नकारात्मक समानता को इंगित करता है।
  2. ये अनुच्छेद सिर्फ भारत के नागरिकों के लिए है।
  3. विधियों का समान संरक्षण अमेरिकी संविधान से लिया गया है।
  4. विधि का शासन संविधान का मूल ढांचा है।

Which of the following statements regarding bonded labor is not correct?

  1. According to the Global Slavery Index released in 2016, about 8 million people in India are living in modern slavery.
  2. Poverty and socio-economic inequality are the main reasons behind the spread of bonded labour.
  3. After the Bonded Labor System (Abolition) Act, 1976, bonded labor was completely abolished in India.
  4. Financial assistance was arranged under the Bonded Labor Rehabilitation Scheme 2016.

14 / 70

बंधुआ मज़दूरी से संबंधित निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?

  1. 2016 में जारी ग्लोबल स्लेवरी इंडेक्स के अनुसार, भारत में तकरीबन 8 मिलियन लोग आधुनिक गुलामी में जी रहे हैं।
  2. गरीबी एवं सामाजिक-आर्थिक असमानता बंधुआ श्रम के प्रसार के पीछे प्रमुख कारण है।
  3. बंधुआ मज़दूरी प्रणाली (उन्मूलन) अधिनियम, 1976 के बाद से भारत में बंधुआ मज़दूरी पूरी तरह से ख़त्म हो गई।
  4. बंधुआ मज़दूर पुनर्वास योजना 2016 के तहत वित्तीय सहायता की व्यवस्था की गई।

Which of the following statements is correct with respect to Article 16?

  1. There shall be equality of opportunity for all persons in matters relating to employment or appointment to any post under the State.
  2. The Parliament can, if it so desires, impose a residence condition for any particular employment.
  3. The State may make provision for reservation in appointments in favor of any backward class of citizens.
  4. Reservation is completely against equality.

15 / 70

अनुच्छेद 16 के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही है?

  1. राज्य के अधीन किसी पद पर नियोजन या नियुक्ति से संबन्धित विषयों में सभी व्यक्तियों के लिए अवसर की समता होगी।
  2. संसद अगर चाहे तो किसी विशेष रोजगार के लिए निवास की शर्त आरोपित कर सकती है।
  3. राज्य पिछड़े हुए नागरिकों के किसी वर्ग के पक्ष में, नियुक्तियों में आरक्षण की व्यवस्था कर सकता है।
  4. आरक्षण समानता के पूरी तरह से खिलाफ है।

Which of the following statements is correct regarding the "Basic Structure of the Constitution"?

  1. It was part of the fundamental rights under the original constitution.
  2. It was enacted by the Parliament.
  3. This gives immense power of review to the Supreme Court.
  4. Judicial review is the basic structure of the constitution.

16 / 70

''संविधान का मूल ढांचा'' के संबंध में निम्नलिखित कौन सा कथन सही है?

  1. ये मूल संविधान के तहत मौलिक अधिकार का हिस्सा था।
  2. इसे संसद द्वारा अधिनियमित किया गया।
  3. ये सुप्रीम कोर्ट को समीक्षा की बेशुमार शक्ति देता है।
  4. न्यायिक समीक्षा संविधान का मूल ढांचा है।

Which of the following statements about Article 26 is incorrect?

  1. It gives the right to establish institutions for religious purposes.
  2. It gives the right to manage the works related to religion.
  3. It gives the right to acquire property through religious works.
  4. Religious property comes under the ownership of religious leaders.

17 / 70

अनुच्छेद 26 के बारे में इनमें से कौन सा कथन गलत है?

  1. ये धार्मिक कार्यों के लिए संस्थाओं की स्थापना का अधिकार देता है।
  2. ये धर्म से संबंधित कार्यों के प्रबंधन का अधिकार देता है।
  3. ये धार्मिक कार्यों से संपत्ति अर्जित करने का अधिकार देता है।
  4. धार्मिक संपत्ति धर्मगुरुओं के स्वामित्व के अंदर आता है।

Which of the following is incorrect regarding rights?

  1. Indian constitution talks about fundamental rights.
  2. All fundamental rights are constitutional rights.
  3. Fundamental rights are irrevocable.
  4. Fundamental rights are also called political rights.

18 / 70

अधिकारों के संबंध में इनमें से क्या गलत है?

  1. भारतीय संविधान मौलिक अधिकारों की बात करता है।
  2. सभी मौलिक अधिकार संवैधानिक अधिकार होता है.
  3. मौलिक अधिकार असंशोधनीय है।
  4. मौलिक अधिकार को राजनीतिक अधिकार भी कहा जाता है।

Which of the following statements is incorrect regarding Article 30?

  1. All persons without distinction of religion or language have the right to establish and administer educational institutions of their choice.
  2. The State shall not discriminate against any educational institution on the ground of minority.
  3. The Secretary of Malankara Catholic College case is related to Administration of Minority Educational Institutions.
  4. There are three types of minority educational institutions.

19 / 70

अनुच्छेद 30 के संबंध में इनमें से कौन सा कथन गलत है?

  1. धर्म या भाषा के आधार पर सभी व्यक्तियों को अपनी रुचि के शिक्षा संस्थाओं की स्थापना और प्रशासन का अधिकार है।
  2. अल्पसंख्यक वर्ग के आधार पर राज्य किसी शिक्षा संस्था के विरुद्ध विभेद नहीं करेंगे।
  3. सेक्रेटरी ऑफ मलनकारा कैथोलिक कॉलेज केस अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों के प्रशासन से संबंधित है।
  4. अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान तीन प्रकार के होते हैं।

Can the Supreme Court issue writs only for the enforcement of fundamental rights?

20 / 70

क्या उच्चतम न्यायालय केवल मूल अधिकारों के क्रियान्वयन को लेकर ही रिट जारी कर सकता है?

Which of the following is correct regarding Article 21?

  1. The State can take life only through the procedure established by law.
  2. Under this, the right to free government assistance has been ensured.
  3. By the 86th Constitutional Amendment, the right of free and compulsory education to the child from 6 to 14 years was ensured.
  4. Article 21 'A' ensures the right to social and economic security.

21 / 70

अनुच्छेद 21 के संबंध में इनमें से क्या सही है?

  1. राज्य विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया के द्वारा ही किसी का प्राण ले सकता है।
  2. इसके तहत निःशुल्क सरकारी सहायता का अधिकार सुनिश्चित किया गया है।
  3. 86वां संविधान संशोधन द्वारा 6 से 14 वर्ष तक के बच्चे को नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के अधिकार को सुनिश्चित किया गया।
  4. अनुच्छेद 21'क' सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा के अधिकार को सुनिश्चित करती है।

Which of the given options is considered correct?

  1. Feminism is based on gender equality.
  2. According to Marxism, equality can be established by abolishing private ownership of properties.
  3. Division of work is necessary for the smooth functioning of the society, in such a situation it is necessary for the society to be unequal.
  4. Not giving children the right to vote shows inequality.

22 / 70

दिए गए विकल्पों में से कौन से विकल्प को सही माना जाता है?

  1. नारीवाद स्त्री-पुरुष समानता पर आधारित है।
  2. मार्क्सवाद के अनुसार संपत्तियों के निजी स्वामित्व को ख़त्म करके समानता स्थापित किया जा सकता है।
  3. समाज के सहज कार्य-व्यापार के लिए कार्य विभाजन जरूरी है ऐसे में समाज का असमान होना लाज़िमी है।
  4. बच्चों को वोट देने का अधिकार न देना असमानता को दर्शाता है।

Which of the following statements is not correct regarding Article 29?

  1. The citizens of India have the right to preserve their dialect, language or culture.
  2. The constitution ensures the right of culture and education to all the people living in the country.
  3. No citizen shall be denied admission to any educational institution maintained by the State on grounds of religion, race, caste, language or any of them.
  4. Article 29 applies only to minorities.

23 / 70

अनुच्छेद 29 के संबंध में इनमें से कौन सा कथन सही नहीं है?

  1. भारत के नागरिकों को अपनी बोली, भाषा या संस्कृति को संरक्षित करने का अधिकार है।
  2. संविधान, देश में रहने वाले सभी व्यक्तियों को संस्कृति एवं शिक्षा संबंधी अधिकार को सुनिश्चित करता है।
  3. राज्य द्वारा पोषित किसी शिक्षा संस्था में प्रवेश से किसी भी नागरिक को धर्म, मूलवंश, जाति, भाषा या इनमें से किसी आधार पर वंचित नहीं किया जा सकता।
  4. अनुच्छेद 29 सिर्फ अल्पसंख्यकों पर लागू होता है।

Which of the following statements is correct with respect to Article 22?

  1. Under this, the detained person has the right to choose a lawyer of his choice.
  2. Under this, he has the right to appear before the Magistrate within 24 hours.
  3. Under this, there is a right to ask for information as to why he is being arrested.
  4. Article 22 ensures protection from detention and arrest.

24 / 70

अनुच्छेद 22 के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही है?

  1. इसके तहत हिरासत में लिए गए व्यक्ति को पसंद का वकील चुनने का अधिकार है।
  2. इसके तहत दंडाधिकारी (Magistrate) के सम्मुख 24 घंटे के अंदर पेश होने का अधिकार है।
  3. इसके तहत गिरफ्तार क्यों किया जा रहा है इसके लिए सूचना मांगने का अधिकार है।
  4. अनुच्छेद 22 निरोध एवं गिरफ़्तारी से संरक्षण सुनिश्चित करता है।

25 / 70

दिए गए क़ानूनों में से कौन सा कानून निवारक निरोध (preventive detention) से संबंधित नहीं है?

Which of the following statement is not correct?

  1. Reasonable restriction can be imposed on freedom of expression under Article 19(2).
  2. Reasonable restrictions can be imposed under Article 19(6) on doing business anywhere in the world.
  3. Article 20 provides protection from detention and arrest.
  4. The right to travel abroad is kept under Article 21.

26 / 70

निम्न में से कौन  सा कथन सही नहीं है?

  1. अभिव्यक्ति की आजादी पर अनुच्छेद 19(2) के तहत युक्तियुक्त प्रतिबंध (Reasonable restriction) लगायी जा सकती है।
  2. विश्व में कहीं भी व्यापार करने पर अनुच्छेद 19(6) के तहत युक्तियुक्त प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
  3. अनुच्छेद 20 निरोध एवं गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान करता है।
  4. विदेश यात्रा करने के अधिकार को अनुच्छेद 21 के तहत रखा जाता है।

Which of the following statements is correct regarding motivation?

  1. It literally means to certify or to inform.
  2. It is issued by the High Court for transfer of pending cases to subordinate courts or tribunals.
  3. It is issued against judicial authorities and administrative authorities affecting the rights of individuals.
  4. This writ needs approval from the Parliament every 10 years.

27 / 70

उत्प्रेषन के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही है?

  1. इसका शाब्दिक अर्थ है प्रमाणित होना या सूचना देना।
  2. इसे उच्च न्यायालय द्वारा अधीनस्थ न्यायालयों को या अधिकरणों को लंबित मामलों के स्थानांतरण के लिए जारी किया जाता है।
  3. इसे न्यायिक प्राधिकरणों एवं व्यक्तियों के अधिकार को प्रभावित करने वाले प्रशासनिक प्राधिकरणों के खिलाफ जारी किया जाता है।
  4. इस रिट को हर 10 साल में संसद से अप्रूवल की जरूरत पड़ती है।

28 / 70

अनुच्छेद 25 के संबंध में इनमें से कौन सा कथन गलत है?

Which of the following is logical in the context of equality?

  1. Equality means complete equality in the society.
  2. We should end the natural inequality.
  3. Equality is at the core of socialism.
  4. Sociological inequality creates distortion in the society.

29 / 70

समानता के संदर्भ में इनमें से क्या तर्कसंगत है?

  1. समानता का मतलब समाज में पूर्णरूपेण बराबरी से है।
  2. हमें प्रकृतिजनित असमानता को ख़त्म कर देनी चाहिए।
  3. समाजवाद के मूल में समानता ही है।
  4. समाजमूलक असमानता समाज में विकृति पैदा करती है।

Which of the following is correct regarding Article 13?

  1. All laws prior to the coming into force of the Constitution shall be void to the extent they are inconsistent with Part III of the Constitution.
  2. The Legislature can amend the Fundamental Rights.
  3. Parliament can abrogate any fundamental right by law.
  4. Article 13 defines 'law'.

30 / 70

अनुच्छेद 13 के संबंध में इनमें से क्या सही है?

  1. संविधान लागू होने से पहले के सारे कानून उस मात्रा तक शून्य हो जाएगी जो संविधान के भाग 3 से असंगत होगी।
  2. विधानमंडल मूल अधिकारों को संशोधित कर सकती है।
  3. संसद विधि द्वारा किसी भी मूल अधिकार को ख़त्म कर सकती है।
  4. अनुच्छेद 13 'विधि' को परिभाषित करती है।

Which of the following statements regarding Champakam Dorairajan case is correct?

  1. It is related to reservation.
  2. Champakam Dorairajan also referred to Article 29(2).
  3. The government cited Article 46.
  4. The Supreme Court placed the fundamental rights over the DPSP.

31 / 70

चंपकम दोराईराजन मामले से संबंधित इसमें से कौन सा कथन सही है?

  1. इसका संबंध आरक्षण से है।
  2. चंपकम दोराईराजन ने अनुच्छेद 29(2) का भी जिक्र किया था।
  3. सरकार ने अनुच्छेद 46 का हवाला दिया था।
  4. सुप्रीम कोर्ट ने मूल अधिकार को DPSP के ऊपर रखा।

Which of the following is not correct regarding fundamental rights?

  1. Part 3 of the Constitution is called the Magna Carta of India.
  2. Article 35 is only part III of the Constitution.
  3. At present, a total of 7 fundamental rights are provided by the constitution.
  4. Fundamental rights are non-enforceable.

32 / 70

मौलिक अधिकार के संबंध में इनमें से क्या सही नहीं है?

  1. संविधान के भाग 3 को भारत का मैग्नाकार्टा कहा जाता है।
  2. अनुच्छेद 35 संविधान के भाग 3 ही हिस्सा है।
  3. वर्तमान में कुल 7 मौलिक अधिकार संविधान द्वारा प्रदान किए जाते हैं।
  4. मौलिक अधिकार गैर-प्रवर्तनीय होता है।

Which of the following is correct regarding Habeas Corpus?

  1. It means to be presented.
  2. It pertains to forcible detention.
  3. It can be issued only against public authority.
  4. If the detention is not lawful, the person can be released.

33 / 70

बंदी प्रत्यक्षीकरण के संबंध में इनमें से क्या सही है?

  1. इसका मतलब होता है प्रस्तुत किया जाए।
  2. ये जबरन हिरासत में रखें जाने से संबंधित है।
  3. इसे केवल सार्वजनिक प्राधिकरण के विरुद्ध जारी किया जा सकता है।
  4. अगर हिरासत विधि सम्मत न हो तो व्यक्ति को छोड़ा जा सकता है।

34 / 70

अनुच्छेद 12 के बारे में इनमें से क्या सही है?

Which of the following statements is correct regarding Minority Educational Institutions?

  1. There may be minority educational institutions which take financial aid and recognition from the state.
  2. There may be minority educational institutions which take recognition from the state but no financial aid.
  3. Whatever minority educational institutions take financial assistance and recognition from the state, the teaching work will be done according to the state.
  4. Minority educational institutions which do not take financial aid and recognition from the state can run their own administration.

35 / 70

अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान से संबंधित निम्न में से कौन सा कथन सही है?

  1. ऐसे अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान हो सकते हैं जो राज्य से आर्थिक सहायता और मान्यता लेते हों।
  2. ऐसे अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान हो सकते हैं जो राज्य से मान्यता लेते हों पर आर्थिक सहायता नहीं।
  3. जो भी अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान राज्य से आर्थिक सहायता और मान्यता लेते हो तो उसमें शिक्षण कार्य राज्य के अनुसार होगी।
  4. राज्य से आर्थिक सहायता और मान्यता नहीं लेने वाले अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान अपना प्रशासन खुद चला सकता है।

Consider the following statements regarding Writ and choose the correct statements.

  1. The President can suspend Article 32 under Article 359 during national emergency.
  2. The High Court has the power to issue writs under Article 226.
  3. If the State Legislature wants, it can also extend the right to issue writs.
  4. At present there are 5 writs in existence.

36 / 70

रिट के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें और सही कथनों का चुनाव करें।

  1. राष्ट्रपति, राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान अनुच्छेद 359 के तहत अनुच्छेद 32 को स्थगित कर सकता है।
  2. उच्च न्यायालय को अनुच्छेद 226 के तहत रिट जारी करने का अधिकार प्राप्त है।
  3. राज्य विधानमंडल चाहे तो रिट जारी करने के अधिकार का विस्तार भी कर सकती है।
  4. अभी फ़िलहाल 5 रिट अस्तित्व में है।

Which of the following is correct regarding Article 20?

  1. If an act is not a crime in the eyes of the law, then it will not be considered a crime.
  2. Punishment cannot be given more than once for the same offence.
  3. He cannot be produced as a witness against himself.
  4. Right to be informed as to why the arrest is being made

37 / 70

अनुच्छेद 20 के संबंध में इनमें से क्या सही है?

  1. अगर कानून की नज़र में कोई कृत्य अपराध नहीं है तो उसे अपराध नहीं माना जाएगा।
  2. एक अपराध के लिए एक से अधिक बार सजा नहीं दी जा सकती।
  3. अपने ही विरुद्ध गवाह के रूप में पेश नहीं किया जा सकता है।
  4. गिरफ्तार क्यों किया जा रहा है इसके लिए सूचना मांगने का अधिकार

Which of the following is correct regarding the Golaknath Case 1967?

  1. The Golaknath case is related to land acquisition.
  2. It also raised more or less the same issues which were raised in Shankari Prasad and Sajjan Singh.
  3. This matter was also put in the Ninth Schedule by the 17th Constitution.
  4. The Supreme Court changed its own decision given earlier in this matter.

38 / 70

गोलकनाथ मामले 1967 से संबंधित इनमें से क्या सही है?

  1. गोलकनाथ मामला जमीन अधिग्रहण से जुड़ा हुआ है।
  2. इसके तहत भी कमोबेश उन्ही मुद्दों को उठाया गया जो कि शंकरी प्रसाद और सज्जन सिंह मामले में उठाया गया था।
  3. 17वें संविधान द्वारा इस मामले को भी नौवीं अनुसूची में डाल दिया गया।
  4. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में पहले दिये गए अपने ही फैसले को बदल दिया।

Choose the correct statements from the given statements

  1. The Governor shall not be answerable to any court of the country for any act done or decision taken during his tenure.
  2. No proceedings shall lie in any court of law in respect of anything said or any vote given by any member thereof.
  3. If a civil case is to be filed against the President, it can be done only after 3 months of informing the President.
  4. If the true proceedings of the State Legislature are brought to the media by anyone, then no case can be prosecuted in any court under Article 361A.

39 / 70

दिए गए कथनों में से सही कथनों का चुनाव करें

  1. राज्यपाल अपने कार्यकाल के दौरान किए गए किसी कार्य या लिए गए निर्णय के लिए देश के किसी न्यायालय में जवाबदेह नहीं होंगे
  2. संसद में उसके किसी सदस्य द्वारा कही गई बात या दिये गए किसी मत के संबंध में किसी न्यायालय में कोई कार्यवाही नहीं की जा सकती
  3. राष्ट्रपति पर अगर दीवानी मुकदमा चलाना हो तो इसकी सूचना राष्ट्रपति को देने के 3 महीने बाद ही ऐसा किया जा सकता है।
  4. राज्य विधानमंडल की सत्य कार्यवाही को किसी के द्वारा मीडिया में लाया जाता है तो उस पर अनुच्छेद 361क के तहत किसी भी न्यायालय में कोई मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है।

Which of the following statements is correct regarding the Kesavananda Bharti case?

  1. This case was related to the sale of land. Which was to be sold under the Kerala Land Reforms (Amendment) Act 1969.
  2. The matter was put in the 9th Schedule by the 29th Constitutional Amendment.
  3. In this case, 13 judges and 1 Chief Justice together gave the verdict.
  4. The Supreme Court said that with the help of Article 368, the Parliament can make all kinds of amendments in the constitution.

40 / 70

केशवानन्द भारती मामले के संबंध में इनमें से कौन सा कथन सही है?

  1. ये मामला भूमि विक्रय से संबंधित मामला था। जिसे कि केरल भूमि सुधार (संशोधित) अधिनियम 1969 के तहत बेचा जाना था।
  2. 29वें संविधान संशोधन द्वारा इस मामले को 9वीं अनुसूची में डाल दिया गया था।
  3. इस मामले में 13 न्यायाधीश और 1 मुख्य न्यायाधीश ने मिलकर फैसला सुनाया।
  4. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि संसद अनुच्छेद 368 की मदद से संविधान में हर प्रकार का संशोधन कर सकता है।

Which of the given statements is not correct?

  1. According to the Kesavananda Bharti judgment, the Parliament can amend any part of the constitution, even if it is a fundamental right.
  2. Parliament cannot write a new constitution.
  3. Parliament can make whatever changes it wants except the basic structure of the constitution.
  4. The second largest bench ever sat in the Kesavananda Bharti case.

41 / 70

दिए गए कथनों में से कौन सा कथन सही नहीं है?

  1. केशवानन्द भारती जजमेंट के अनुसार संसद संविधान के किसी भी हिस्से को संशोधित कर सकती है चाहे वो मूल अधिकार ही क्यों न हो।
  2. संसद नया संविधान नहीं लिख सकती।
  3. संसद संविधान के मूल ढांचे को छोड़कर जो चाहे परिवर्तन कर सकती है।
  4. केशवानन्द भारती मामले में अब तक की दूसरी सबसे बड़ी बेंच बैठी थी।

Which of the following statement is correct?

  1. Article 17 talks about the complete end of untouchability.
  2. Padma Bhushan is not considered a title.
  3. No citizen of India can accept any title from any foreign state.
  4. The Scheduled Castes and Scheduled Tribes (Prevention of Atrocities) Act 1989 deals with the abolition of untouchability.

42 / 70

निम्न में से कौन सा कथन सही है?

  1. अनुच्छेद 17 छुआछूत को पूरी तरह से अंत की बात करता है।
  2. पद्म भूषण को उपाधि नहीं मानी जाती है।
  3. भारत का कोई नागरिक किसी विदेशी राज्य से कोई उपाधि स्वीकार नहीं कर सकता।
  4. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 का संबंध अस्पृश्यता का अंत से है।

Which of the following is correct regarding authority?

  1. We get it from nature, society, family or ourselves.
  2. Human rights are meant to give privileges to certain human beings.
  3. UDHR deals with human rights.
  4. In a democracy, a person gets more rights.

43 / 70

अधिकार के संबंध में इनमें से क्या सही है?

  1. ये हमें प्रकृति, समाज, परिवार या फिर ख़ुद से मिलता है।
  2. मानवाधिकार का मतलब कुछ विशेष मानव को विशेषाधिकार देने से है।
  3. UDHR मानवाधिकार से संबंधित है।
  4. लोकतंत्र में व्यक्ति को ज्यादा अधिकार मिलता है।

Which of the following statement is correct?

  1. Article 25 gives the right to propagate religion.
  2. Article 25 deals with freedom of religion in personal matters.
  3. Freedom of religion is also mentioned in the Preamble.
  4. Secularism is the basic structure of the constitution.

44 / 70

निम्न में से कौन सा कथन सही है?

  1. अनुच्छेद 25 धर्म के प्रचार का अधिकार देता है।
  2. अनुच्छेद 25 व्यक्तिगत मामलों में धार्मिक स्वतंत्रता से संबंधित है।
  3. धर्म की स्वतंत्रता का जिक्र प्रस्तावना में भी है।
  4. पंथनिरपेक्षता संविधान का मूल ढांचा है।

Which of the following is correct regarding Mandamus?

  1. It means we give orders.
  2. It can be issued only to the government.
  3. If any institution is not doing its work properly then it can be issued.
  4. It cannot be issued against a private company.

45 / 70

परमादेश के संबंध में इनमें से क्या सही है?

  1. इसका मतलब है हम आदेश देते हैं।
  2. इसे केवल सरकार को जारी किया जा सकता है।
  3. कोई संस्था ठीक से अपना कार्य नहीं कर रहा है तो इसे जारी किया जा सकता है।
  4. इसे निजी कंपनी के विरुद्ध जारी नहीं किया जा सकता।

Which of the following statements is correct with respect to entitlement?

  1. Under this, the court can investigate whether any person holding any public post is entitled to hold that post or not.
  2. It is issued for the office of a minister or for a private office.
  3. Any interested person can ask to issue it.
  4. The court can issue it only with the consent of the Parliament.

46 / 70

अधिकार पृच्छा के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही है?

  1. इसके तहत न्यायालय ये जांच कर सकता है कि कोई व्यक्ति जिस किसी भी सार्वजनिक पद पर है वो उस पद पर रहने के अधिकारी है या नहीं।
  2. इसे किसी मंत्री के कार्यालय या निजी कार्यालय के लिए जारी किया जाता है।
  3. इसे कोई भी इच्छुक व्यक्ति जारी करने के लिए कह सकता है।
  4. न्यायालय इसे सिर्फ संसद की सहमति से ही जारी कर सकता है।

Which of the following statements is incorrect regarding Article 35?

  1. It empowers the Parliament to make laws to give effect to certain fundamental rights.
  2. It empowers the Parliament to dilute the restrictions on the fundamental rights.
  3. It gives freedom to the Legislature to make its own military system.
  4. Under this, except the fundamental right of the basic structure of the constitution, others can be repealed.

47 / 70

अनुच्छेद 35 के संबंध में इनमें से कौन सा कथन गलत है?

  1. ये संसद को कुछ विशेष मूल अधिकारों को प्रभावी बनाने के लिए कानून बनाने कि शक्ति प्रदान करता है।
  2. ये संसद को मूल अधिकारों पर लगे प्रतिबंधों को कम करने का अधिकार देती है।
  3. ये विधानमंडल को अपनी सैन्य व्यवस्था बनाने की छूट देता है।
  4. इसके तहत संविधान के मूल ढांचे के मूल अधिकार को छोड़कर अन्य को निरसित किया जा सकता है।

Which of the following is correct regarding culture?

  1. Culture is considered the basic element of civilization.
  2. India is a country with cultural diversity.
  3. Cultural rights were not originally a part of the constitution.
  4. Articles 29 and 30 deal with it.

48 / 70

संस्कृति के संबंध में इनमें से क्या सही है?

  1. संस्कृति को सभ्यता का मूल तत्व माना जाता है।
  2. भारत सांस्कृतिक विविधता वाला देश है।
  3. संस्कृति संबंधी अधिकार मूल रूप से संविधान का हिस्सा नहीं था।
  4. अनुच्छेद 29 और 30 इससे संबंधित है।

49 / 70

44वें संविधान संशोधन के माध्यम से निम्न में से किस अधिकार को हटा दिया गया?

50 / 70

अनुच्छेद 19 इनमें से कौन सी स्वतंत्रता नहीं देती है?

Identify the correct statements in the given statements regarding Fundamental Rights.

  1. Fundamental rights are unlimited.
  2. Fundamental rights are enforceable and they are guaranteed and protected by the Supreme Court.
  3. No restrictions can be imposed on fundamental rights.
  4. The fundamental rights were amended by the 44th Constitutional Amendment Act.

51 / 70

मौलिक अधिकारों के संबंध में दिये गए कथनों में सही कथनों की पहचान करें।

  1. मौलिक अधिकार असीमित होते हैं।
  2. मौलिक अधिकार प्रवर्तनीय (Enforceable) होते हैं एवं इन्हे उच्चतम न्यायालय द्वारा गारंटी व सुरक्षा प्रदान की जाती है।
  3. मौलिक अधिकार पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता है।
  4. 44वें संविधान संशोधन अधिनियम से मौलिक अधिकारों को संशोधित किया गया था।

52 / 70

मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है?

Which of the following facts is incorrect regarding the RC Cooper case?

  1. This matter is mainly related to Article 30.
  2. It was related to the nationalization of banks.
  3. R. C. Cooper was not compensated in terms of section 31(2).
  4. In this case, the Supreme Court gave priority to the Fundamental Rights instead of Directive Principles.

53 / 70

आर.सी. कूपर मामला के संबंध में कौन सा तथ्य गलत है-

  1. ये मामला मुख्य रूप से अनुच्छेद 30 से संबंधित है।
  2. ये बैंकों के राष्ट्रीयकरण से संबंधित था।
  3. आर.सी. कूपर को अनुच्छेद 31(2) के हिसाब से क्षतिपूर्ति नहीं किया गया था।
  4. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में मौलिक अधिकार को नीति निदेशक की जगह वरीयता दिया।

Which of the following statements was not considered to be the basic structure of the Constitution in the Kesavananda Bharti case?

  1. free and fair elections
  2. limited power of parliament to amend the constitution
  3. Power of the Supreme Court under Articles 32, 136, 141 and 142
  4. social justice

54 / 70

केशवानन्द भारती मामले में इनमें से कौन सा कथन संविधान का मूल ढांचा नहीं माना गया था?

  1. स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव
  2. संसद की संविधान संशोधन करने की सीमित शक्ति
  3. अनुच्छेद 32, 136, 141 तथा 142 के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय की शक्ति
  4. सामाजिक न्याय

Which of the following statements is incorrect regarding Minerva Mills?

  1. It was nationalized and taken over by the government under the Sick Textile Undertakings (Nationalisation) Act, 1974.
  2. Through the 42nd Constitutional Amendment, it was put in the Ninth Schedule.
  3. In this case, the supremacy of the Directive Principles over the Fundamental Rights was also challenged.
  4. The Supreme Court made the limited power of the Parliament to amend the Constitution the basic structure of the Constitution.

55 / 70

मिनर्वा मिल्स के संबंध में इनमें से कौन सा कथन गलत है?

  1. इसे Sick Textile Undertakings (Nationalisation) Act, 1974 के तहत सरकार ने राष्ट्रीयकृत करके टेकओवर कर लिया
  2. 42वें संविधान संशोधन के माध्यम से इसे नौवीं अनुसूची में डाल दिया गया।
  3. इस मामले में मौलिक अधिकार के ऊपर नीति निदेशक तत्वों की सर्वोच्चता को भी चैलेंज किया गया
  4. सुप्रीम कोर्ट ने संसद की संविधान संशोधन करने की सीमित शक्ति को ही संविधान का मूल ढांचा बना दिया।

Which of the given statements is correct?

  1. In the Shankari Prasad case, the Supreme Court agreed to amend any part of the Fundamental Rights by the Parliament.
  2. The decision of the Supreme Court in the Sajjan Singh case was similar to that of the Shankari Prasad case.
  3. Parliament can also amend the fundamental right through constitutional amendment under Article 368.
  4. In the Shankari Prasad case itself, the Supreme Court considered secularism as the basic structure of the Constitution.

56 / 70

दिए गए कथनों में से कौन सा कथन सही है?

  1. शंकरी प्रसाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मौलिक अधिकार के किसी भी हिस्से को संसद द्वारा संशोधन करने पर सहमति जताई।
  2. सज्जन सिंह मामले में भी सुप्रीम कोर्ट का निर्णय शंकरी प्रसाद के मामले जैसा ही था।
  3. संसद अनुच्छेद 368 के तहत संविधान संशोधन के माध्यम से मूल अधिकार में भी संशोधन कर सकती है।
  4. शंकरी प्रसाद मामले में ही सुप्रीम कोर्ट ने पंथनिरपेक्षता को संविधान का मूल ढांचा माना था।

Which of the following is correct regarding liberty?

  1. Freedom is the absence of external restrictions on the individual.
  2. Freedom is both negative and positive.
  3. Freedom without reasonable restrictions can bring disaster.
  4. Positive liberty has the sense of doing something.

57 / 70

स्वतंत्रता के संबंध में निम्न में क्या सही है?

  1. व्यक्ति पर बाहरी प्रतिबंधों का अभाव स्वतंत्रता है।
  2. स्वतंत्रता नकारात्मक और सकारात्मक दोनों होते है।
  3. बिना युक्तियुक्त प्रतिबंध के स्वतंत्रता तबाही ला सकता है।
  4. सकारात्मक स्वतंत्रता में कुछ करने का भाव होता है।

Which of the following is correct regarding Article 34?

  1. It deals with the restriction of fundamental rights during martial law.
  2. Under this, the President is considered above the Parliament.
  3. Parliament may by law indemnify any person in the service of the Union or any State in respect of any work done by him for the maintenance or restoration of order in an area under martial law.
  4. Martial law is explained in detail in the constitution.

58 / 70

अनुच्छेद 34 के संबंध में इनमें से क्या सही है?

  1. ये मार्शल लॉ के समय मूल अधिकारों पर प्रतिबंध से संबंधित है।
  2. इसके तहत राष्ट्रपति संसद के ऊपर समझा जाने लगता है।
  3. संसद विधि द्वारा संघ या किसी राज्य सेवा के किसी व्यक्ति को ऐसे कार्य के संबंध में क्षतिपूर्ति कर सकेगी जो मार्शल लॉ लगे क्षेत्र में व्यवस्था को बनाए रखने या पुनःस्थापन संबंधी कार्य किए हो।
  4. मार्शल लॉ को संविधान में विस्तार से व्याख्यायित किया गया है।

Choose the correct statement from the given statements;

  1. The principle of basic structure of the constitution was given in Kesavananda Bharati case.
  2. R. C. Cooper case was heard by a bench of 10 judges.
  3. The 44th Constitutional Amendment Act is called mini constitution.
  4. The Parliament decides what will be considered as the basic structure of the Constitution.

59 / 70

दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें;

  1. संविधान के मूल ढांचे का सिद्धांत केशवानन्द भारती मामले में दिया गया था।
  2. आर. सी. कूपर मामले में 10 जजों की बेंच ने सुनवाई की थी।
  3. 44वें संविधान संशोधन अधिनियम को लघु संविधान कहा जाता है।
  4. संविधान का मूल ढांचा किसे माना जाएगा, ये संसद तय करता है।

Which of the following is correct regarding preventive detention?

  1. The detention of a person cannot be extended beyond three months unless the Advisory Board asks for an extension.
  2. UAPA (Unlawful Activities Prevention Act) is the preventive detention law.
  3. The person under detention has the right to make a representation against the order of detention.
  4. The government jailed prominent leaders during the Emergency citing preventive detention.

60 / 70

निवारक निरोध के संबंध में इनमें से क्या सही है?

  1. व्यक्ति की हिरासत तीन माह से ज़्यादा नहीं बढ़ाई जा सकती जब तक कि सलाहकार बोर्ड इसे बढ़ाने को न कहे।
  2. UAPA (Unlawful Activities Prevention Act) निवारक निरोध कानून है।
  3. निरोध वाले व्यक्ति को यह अधिकार है कि वह निरोध के आदेश के विरुद्ध अपना प्रतिवेदन करें।
  4. आपातकाल के दौरान निवारक निरोध का हवाला देते हुए ही सरकार ने प्रमुख नेताओं को जेल में बंद कर दिया था।

Which of these statements is correct?

  1. The 24th Constitutional Amendment was meant to overturn the Golaknath case verdict.
  2. The 26th Constitutional Amendment was meant to overturn the decision of the RC Cooper case.
  3. The Kesavananda Bharti case was a result of the 29th Constitutional Amendment.
  4. The right to property was made a constitutional right through the 44th constitutional amendment.

61 / 70

इनमें से कौन सा कथन सही है?

  1. 24वां संविधान संशोधन गोलकनाथ मामले के फैसले को पलटने के लिए था।
  2. 26वां संविधान संशोधन आर सी कूपर मामले के फैसले को पलटने के लिए था।
  3. केशवानन्द भारती मामला 29वें संविधान संशोधन का परिणाम था।
  4. 44वें संविधान संशोधन के माध्यम से संपत्ति के अधिकार को संवैधानिक अधिकार बना दिया गया।

62 / 70

संविधान के अनुच्छेद 13 के अनुसार, विधि के संबंध में निम्न में से क्या सही नहीं है?

Which of the following is true about religion?

  1. It is an organized collection of beliefs, socio-cultural systems, shared attitudes and world views.
  2. According to the 2011 census, there are 79.8% Hindus in India.
  3. Secularism is suitable for a multi-religious democracy.
  4. Secularism is a part of the Preamble.

63 / 70

धर्म के बारे में इनमें से क्या सही है?

  1. यह विश्वासों, सामाजिक-सांस्कृतिक प्रणालियों, साझा व्यवहार एवं विश्व विचारों का एक संगठित संग्रह है।
  2. 2011 के जनगणना के अनुसार भारत में 79.8% हिन्दू है।
  3. पंथनिरपेक्षता बहुधार्मिक लोकतंत्र के लिए उपयुक्त है।
  4. पंथनिरपेक्षता प्रस्तावना का एक हिस्सा है।

Which of the following is not the basic structure of the constitution?

  1. Harmony and balance between fundamental rights and directive principles
  2. welfare state
  3. unity and integrity of the nation
  4. Powers of President and Governor

64 / 70

इनमें से कौन संविधान का मूल ढांचा नहीं है?

  1. मौलिक अधिकारों एवं नीति निर्देशक सिद्धांतों के बीच सौहार्द एवं संतुलन
  2. कल्याणकारी राज्य
  3. राष्ट्र की एकता एवं अखंडता
  4. राष्ट्रपति एवं राज्यपाल की शक्तियाँ

Which of the following statements is true with respect to Article 23?

  1. Human trafficking and forced labor are prohibited.
  2. Buying and selling of human beings like commodities comes under the category of human trafficking.
  3. Forced labor means making someone work against their will.
  4. He talks about ending bonded labor as well.

65 / 70

अनुच्छेद 23 के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?

  1. मानव का दुर्व्यापार और बलात श्रम निषिद्ध है।
  2. इंसानों का वस्तुओं की तरह खरीद-बिक्री दुर्व्यापार की श्रेणी में आता है।
  3. बलात श्रम का मतलब किसी से उसकी इच्छा के विरुद्ध काम करवाना है।
  4. बंधुआ मजदूरी को भी ये ख़त्म करने की बात करता है।

With reference to the writs, issued by the Courts in India, consider the following statements:

(1) Mandamus will not lie against a private organisation unless it is entrusted with a public duty.
(2) Mandamus will not lie against a Company even though it may be a Government Company.
(3) Any public minded person .can, be a petitioner to move the Court to obtain the writ of Quo Warranto.

Which of the statements given above are correct?

66 / 70

भारत में न्यायालयों द्वारा जारी रिटों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

(1) परमादेश किसी निजी संगठन के विरुद्ध तब तक लागू नहीं होगा जब तक उसे कोई सार्वजनिक कर्तव्य न सौंपा जाए।
(2) परमादेश एक कंपनी के खिलाफ नहीं होगा, भले ही वह एक सरकारी कंपनी हो।
(3) कोई भी सार्वजनिक विचार वाला व्यक्ति अधिकार-पृच्छा की रिट प्राप्त करने के लिए न्यायालय जाने के लिए एक याचिकाकर्ता हो सकता है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन से सही हैं?

67 / 70

पहला पिछड़ा वर्ग आयोग किसकी अध्यक्षता में सम्पन्न हुई थी?

Consider the following statements and choose the correct ones out of them;

  1. The 1971 election was annulled by the Allahabad High Court.
  2. Violation of Section 123(7) of the Representation of the People Act, 1951 was found in the 1971 elections.
  3. National Emergency was declared by Indira Gandhi on 24 June 1975.
  4. Free and fair elections are the basic structure of the constitution.

68 / 70

निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और इनमें से सही कथनों का चुनाव करें;

  1. 1971 के चुनाव को इलाहाबाद हाइकोर्ट द्वारा रद्द कर दिया गया था।
  2. 1971 के चुनाव में जन-प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123(7) का उल्लंघन पाया गया।
  3. 24 जून 1975 को इन्दिरा गांधी द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी गई।
  4. स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संविधान का मूल ढांचा है।

69 / 70

रिट के इंग्लिश मीनिंग के संबंध में इनमें से कौन सा कथन सही नहीं है?

  1. अधिकार पृच्छा को इंग्लिश में Certiorari कहा जाता है।
  2. उत्प्रेषण को इंग्लिश में Quo warranto कहा जाता है।
  3. परमादेश को इंग्लिश में Mandamus कहा जाता है।
  4. बंदी प्रत्यक्षीकरण को इंग्लिश में Prohibition कहा जाता है।

Which of these statements is correct?

  1. Fundamental rights are enforceable.
  2. DPSP is non-enforceable.
  3. Champakam Dorairajan case is an example of conflict between fundamental rights and DPSP.
  4. The DPSP does not impose any moral obligation on the State.

70 / 70

इनमें से कौन सा कथन सही है?

  1. मूल अधिकार प्रवर्तनीय है।
  2. DPSP गैर-प्रवर्तनीय है।
  3. चंपकम दोराईराजन मामला मूल अधिकार और DPSP के बीच का टकराव का उदाहरण है।
  4. DPSP राज्य पर कोई नैतिक बाध्यता आरोपित नहीं करता है।

Your score is

0%

आप इस टेस्ट को कितने स्टार देना चाहेंगे;


अगर आपको हमारे कंटेंट पसंद आते हैं तो कृपया हमें ज्यादा से ज्यादा जिज्ञासु लोगों तक पहुंचने में मदद करें; और किसी भी प्रकार के सवाल, सलाह एवं सुझाव के लिए हमने नीचे दिए गए प्लैटफ़ार्म पर जॉइन कर लें;


📌 Join YouTube📌 Join FB Group
📌 Join Telegram📌 Like FB Page
हमारे YouTube चैनल को Subscribe अवश्य करें;

| Complete Polity Test Series

🔴 Chapter Wise Polity Test↗️

🔴 Daily Polity Test↗️