Polity Mega Test Series #1

Free Polity Mega Test Series #1


Polity Mega Test Series #1 : UPSC & PCS परीक्षाओं की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए Test Series बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को देखें तो हम समझ पाते हैं कि Polity से 23 प्रश्न तक पूछे गए हैं, ऐसे में अच्छी स्कोरिंग के लिए Polity का महत्व और भी बढ़ जाता है। लेकिन बाज़ार में Test Series बहुत ही महंगे आते हैं;

इसी सब को ध्यान में रखकर हमने बेहतरीन UPSC स्तरीय प्रश्नों की 10 Test Series तैयार की है। इस सिरीज़ का यह पहला Test है। ये बिल्कुल फ्री है और आपको फिलहाल कोई साइन इन और साइन अप करने की जरूरत नहीं है।

बस टेस्ट शुरू कीजिये और अपना मूल्यांकन कीजिये। तो इंतज़ार किस बात का अभी शुरू करें: Polity Mega Test Series #1

निर्देश (Instructions)


कृपया टेस्ट शुरू करने से पहले निर्देश पढ़ लें;

  1. पहले आप यह सुनिश्चित कर लें कि दिए गए टॉपिक को आपने पहले ही पढ़ और समझ रखा है।
  2. फिलहाल आपको किसी प्रकार की साइन अप या साइन इन करने की जरूरत नहीं है।
  3. प्रश्नों के संख्या के आधार पर आपको एक निश्चित समय दिया जाएगा, जिसे कि आप ऊपर देख पाएंगे;
  4. प्रश्न आपको प्राथमिक रूप से हिन्दी में मिलेंगे, लेकिन अगर आपको प्रश्न समझने में दिक्कत आए तो आप Upper Left Corner पर स्थित ℹ️ बटन पर क्लिक करके उस प्रश्न का इंग्लिश अनुवाद देख सकते हैं;
  5. बेहतरीन अनुभव लेने के लिए आप [ ] बटन पर क्लिक करके Full Screen Mode में टेस्ट दे सकते हैं।
  6. Result पेज पर आप अपना मूल्यांकन कर पाएंगे और सभी सवालों का Explanation आप वहाँ देख पाएंगे।
  7. प्रश्नों से संबन्धित किसी जानकारी के लिए आप हमारे Facebook Group या/और Telegram Group जॉइन कर सकते हैं;
📌 Join Telegram📌 Join FB Group
अगर टेलीग्राम लिंक काम न करें तो सीधे टेलीग्राम पर सर्च करें; @upscandpcsofficial

Start Polity Practice Test


/50
1 votes, 5 avg
21

Polity Mega Practice Test Series #1

☑️ No. of Questions - 50
☑️ Time (in Minutes) - 60
☑️ Passing Marks - 80 %

[अपील - अगर आपको हमारा काम पसंद आता है तो कृपया हमें सपोर्ट अवश्य करें ताकि हम ऐसे ही बेहतरीन मुफ्त सामाग्री को आपके समक्ष लाते रहें। रिज़ल्ट पेज़ पर आपको डिटेल्स मिल जाएगा।]

Consider the given statements and choose the correct statement;

  1. Direct election system runs on the basis of adult franchise in India.
  2. Proportional representation system is run in India by single transferable vote.
  3. The Chief Minister of a Union Territory is appointed by the President.
  4. Bharatiya Janata Party came into existence in 1991.

1 / 50

दिए गए कथनों पर गौर करें एवं सही कथन का चुनाव करें;

  1. भारत में वयस्क मताधिकार के आधार पर प्रत्यक्ष निर्वाचन व्यवस्था चलता है।
  2. भारत में एकल संक्रमणीय मत के द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व व्यवस्था चलता है।
  3. संघ राज्य क्षेत्र के मुख्यमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है।
  4. भारतीय जनता पार्टी 1991 में अस्तित्व में आयी।

Which of the following is correct regarding the Attorney General of India?

  1. It is appointed by a committee constituted under the chairmanship of the Prime Minister.
  2. He should have the same qualifications as a judge of the Supreme Court.
  3. The Attorney General should be a jurist in the eyes of the President.
  4. He can be removed from his post only by impeachment in the Parliament.

2 / 50

भारत के महान्यायवादी के संबंध में इनमें से क्या सही है?

  1. इसे प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में गठित एक समिति द्वारा नियुक्त किया जाता है।
  2. उसमें वही योग्यताएँ होनी चाहिए जो सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की होती है।
  3. महान्यायवादी राष्ट्रपति की नजर में विधिवेत्ता होनी चाहिए।
  4. केवल संसद में महाभियोग द्वारा ही वो अपने पद से हट सकता है।

Choose the correct statement from the given statements;

  1. The Finance Commission helps the Finance Ministry in preparing the budget.
  2. The main function of the Finance Commission is to advise the President on financial matters.
  3. During financial emergency, the Finance Commission directly takes over the financial administration of the states.
  4. Madhya Pradesh has the maximum number of seats reserved for Scheduled Tribes in the Lok Sabha.

3 / 50

दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें;

  1. वित्त आयोग वित्त मंत्रालय को बजट तैयार करने में मदद करता है।
  2. वित्त आयोग का मुख्य कार्य वित्तीय मामलों पर राष्ट्रपति को सलाह देना है।
  3. वित्तीय आपातकाल के दौरान वित्त आयोग राज्यों का वित्तीय प्रशासन सीधे अपने हाथ में ले लेता है।
  4. लोकसभा में अनुसूचित जनजाति के लिए सर्वाधिक आरक्षित सीटें मध्य-प्रदेश में है।

Identify the correct statement from the given statements;

  1. A candidate cannot stand for more than one parliamentary constituency.
  2. Rajya Sabha can initiate any amendment to the Indian Constitution.
  3. Banking Union is part of the list.
  4. 73rd constitutional amendment is related to Panchayati Raj.

4 / 50

दिए गए कथनों में से सही कथन की पहचान करें;

  1. कोई अभ्यर्थी एक से अधिक संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए खड़ा नहीं हो सकता है।
  2. भारतीय संविधान में कोई संशोधन लाने के लिए राज्य सभा द्वारा उपक्रमण किया जा सकता है।
  3. बैंकिंग संघ सूची का हिस्सा है।
  4. 73वां संविधान संशोधन पंचायती राज से संबन्धित है।

5 / 50

निम्न में कौन सा लक्षण भारतीय और अमेरिकी संघ में एक समान नहीं है?

6 / 50

राज्यों के बीच सहयोग और समन्वय प्राप्त करने के लिए निम्न में से कौन सी संविधानेत्तर संस्था है?

Which of the following statements is not correct regarding the Election Commission?

  1. The Election Commission works during the pleasure of the President.
  2. The President can remove the commissioner of the Election Commission, not the Prime Minister.
  3. Once appointed, his conditions of service cannot be varied to his disadvantage.
  4. What should be the qualification to become an Election Commissioner, it has not been mentioned in the constitution.

7 / 50

चुनाव आयोग के संदर्भ में इनमें से कौन सा कथन सही नहीं है?

  1. चुनाव आयोग राष्ट्रपति के प्रसाद्पर्यंत काम करता है।
  2. चुनाव आयोग के आयुक्त को राष्ट्रपति हटा सकता है प्रधानमंत्री नहीं।
  3. एक बार नियुक्त हो जाने के बाद उसके सेवा शर्तों में कोई अलाभकारी परिवर्तन नहीं किया जा सकता।
  4. एक निर्वाचन आयुक्त बनने के लिए क्या अर्हता होनी चाहिए इसका जिक्र सविधान में नहीं किया गया है।

With reference to the legitimacy of Lok Adalat, choose the correct statement from the following.

  1. It got statutory status in 1987.
  2. The District Judge decides how many members will be there to hear in the Lok Adalat.
  3. The Lok Adalat gets the same powers that the Civil Court gets from the Code of Civil Procedure (1908).
  4. Lok Adalat's decisions are not binding.

8 / 50

लोक अदालत के वैधानिकता के संदर्भ में निम्न में से सही कथन का चुनाव करें।

  1. 1987 में इसे वैधानिक दर्जा मिला।
  2. लोक अदालत में सुनवाई करने वाले कितने सदस्य होंगे इसका निर्धारण जिला न्यायाधीश करते हैं।
  3. लोक अदालत को वही शक्तियाँ प्राप्त होती है जो कि सिविल कोर्ट को कोड ऑफ सिविल प्रोसीजर (1908) से मिलती है।
  4. लोक अदालत के फैसले बाध्यकारी नहीं होते हैं।

9 / 50

निम्नलिखित में से किस राज्य में विधान परिषद नहीं है?

10 / 50

निम्नलिखित कौन से विषय है जिन पर कम से कम आधे राज्यों के विधानमंडल के समर्थन से ही संवैधानिक संशोधन संभव है?

11 / 50

धर्म आदि के आधार पर विभेद का प्रतिषेध एक मौलिक अधिकार है इसे निम्न में से किसके तहत वर्गीकृत किया गया है?

12 / 50

अनुसूची 1 की चर्चा निम्न में से किस अनुच्छेद (Article) में की गई है? 

13 / 50

जनहित याचिका की संकल्पना सर्वप्रथम किस देश में प्रारम्भ हुआ?

14 / 50

निम्न में से कौन सा मामला उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय दोनों के अधिकारक्षेत्र में आता है?

Which of the following statements is not explicitly mentioned in the constitution but still followed as a tradition?

  1. Finance Minister being from South India.
  2. Halwa ceremony to be held during the budget.
  3. resign if the prime minister loses the majority in the lower house
  4. At least 10 percent participation of women in the Council of Ministers

15 / 50

निम्नलिखित कथनों में से किसका संविधान में स्पष्ट उल्लेख नहीं है लेकिन फिर भी परंपरा के रूप में उसका पालन किया जाता है?

  1. वित्त मंत्री का दक्षिण भारत से होना।
  2. बजट के दौरान हलवा समारोह का होना।
  3. प्रधानमंत्री अगर निम्न सदन में बहुमत खो दे तो त्यागपत्र दे देना
  4. मंत्रिपरिषद में महिलाओं का कम से कम 10 प्रतिशत भागीदारी होना

Which of the following statement is correct?

  1. Finance Commission and NITI Aayog are neither constitutional nor statutory bodies.
  2. Dr. Zakir Hussain and KR Narayanan have been the Vice-Presidents of India.
  3. The Swaran Singh Committee was related to administrative reforms.
  4. The Dhebar Commission had stated that there is disparity in the rate of development within the Scheduled Tribes.

16 / 50

निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

  1. वित्त आयोग और नीति आयोग न ही संवैधानिक निकाय है और न ही सांविधिक।
  2. डॉ. ज़ाकिर हुसैन और के आर नारायणन भारत के उप-राष्ट्रपति रहे हैं।
  3. स्वर्ण सिंह समिति प्रशासनिक सुधार से संबन्धित था।
  4. ढेबर आयोग ने कहा था कि अनुसूचित जनजाति के भीतर विकास की दर में असमानता है।

17 / 50

दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चुनाव करें-

  1. भारतीय संविधान के सभी उपबंध अनुसूची 1 में वर्णित राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों पर बिल्कुल समान रूप से लागू होता है।
  2. राष्ट्रपति, संघ में नए राज्यों का प्रवेश या उसकी स्थापना कर सकती है।
  3. अनुच्छेद 2 उन राज्यों के गठन एवं प्रवेश से संबंधित है जो भारत का ही हिस्सा है।
  4. सिक्किम को 36वां संविधान संशोधन द्वारा भारतीय संघ का हिस्सा बनाया गया।

Which of the following statements is not correct regarding the advisory jurisdiction of the Supreme Court?

  1. It is binding on the Supreme Court to give its opinion on the matter consulted.
  2. A full bench of the Supreme Court hears matters under advisory jurisdiction.
  3. This jurisdiction of the Supreme Court comes under Article 131.
  4. In such a case, the Supreme Court can give only one vote.

18 / 50

सुप्रीम कोर्ट के परामर्शी अधिकार क्षेत्र के संबंध में इनमें से कौन सा कथन सही नहीं है?

  1. सुप्रीम कोर्ट के लिए यह बाध्यकारी है कि परामर्श वाले विषय पर अपना मत दें।
  2. परामर्शी अधिकारक्षेत्र के अधीन किसी विषय पर सुप्रीम कोर्ट की पूर्ण पीठ सुनवाई करती है।
  3. सुप्रीम कोर्ट का यह अधिकार क्षेत्र अनुच्छेद 131 के तहत आता है।
  4. इस तरह के मामले में सुप्रीम कोर्ट केवल एक ही मत दे सकता है।

Choose the correct statements from the given statements;

  1. Under the Panchayati Raj system of 1993, arrangements were made to give fixed remuneration to the people's representatives.
  2. The State Legislature cannot amend the Constitution.
  3. The Constitution Amendment Bill can only be introduced in the Lok Sabha.
  4. If the President wishes, he can amend the constitution under his legislative power.

19 / 50

दिए गए कथनों में से सही कथनों का चयन करें;

  1. 1993 के पंचायती राज व्यवस्था के तहत जन-प्रतिनिधियों को निश्चित पारिश्रमिक देने की व्यवस्था की गई।
  2. राज्य विधानमंडल संविधान में संशोधन नहीं कर सकता है।
  3. संविधान संशोधन विधेयक केवल लोकसभा में प्रस्तुत किया जा सकता है।
  4. राष्ट्रपति चाहे तो अपने विधायी शक्ति के तहत संविधान को संशोधित कर सकता है।

20 / 50

भारत का प्रधानमंत्री;

21 / 50

इनमें से कौन सा कथन अनुच्छेद 4 से संबंध रखता है?

  1. अनुच्छेद 2 के तहत संशोधन के लिए अनुच्छेद 368 की जरूरत होती है।
  2. अनुच्छेद 4 राज्यों के बंटवारे का उचित आधार तय करता है।
  3. अनुच्छेद 2 और 3 के तहत परिवर्तन के लिए विशेष बहुमत की जरूरत पड़ती है।
  4. अनुच्छेद 2 और 3 के तहत संशोधन साधारण बहुमत से की जा सकती है।

22 / 50

भारतीय संविधान के मूल ढांचे के सिद्धांत का तात्पर्य है कि;

  1. नीति निदेशक सिद्धांतों को प्रवर्तनीय बनाना।
  2. मूल अधिकारों को न कम किया जा सकता है और न ही खत्म।
  3. संविधान का संशोधन केवल अनुच्छेद 368 के प्रक्रिया के तहत ही किया जा सकता है।
  4. संविधान के कुछ ऐसे अनिवार्य लक्षण है जिसका निराकरण नहीं किया जा सकता है।

23 / 50

गाँव के समूह के लिए न्याय पंचायतों की स्थापना की बात इनमें से किस समिति ने की?

24 / 50

यहाँ कुछ अधिकारियों को एक क्रम में सजाया गया है, इनमें से कौन सा क्रम सही है?

25 / 50

लोकसभा अध्यक्ष पद के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?

  1. वह राष्ट्रपति के प्रसाद्पर्यंत अपना पद धारण करता है।
  2. वह अपना त्यागपत्र प्रधानमंत्री को सौंपता है।
  3. अध्यक्ष बनने के समय उसे सदन का सदस्य होना आवश्यक नहीं होता।
  4. इसका कार्यकाल कितना होगा ये संसदीय मामलों के मंत्री के विचाराधीन होता है।

26 / 50

इनमें से कौन सा प्रावधान राज्य सूची का हिस्सा नहीं है?

27 / 50

केंद्रीय सतर्कता आयोग का मिशन है;

Look at the given statements carefully and identify the more correct statements.

  1. All the members of the Rajya Sabha are elected by the state assemblies.
  2. Since the Vice President is the Chairman of the Rajya Sabha, any member of the Rajya Sabha can contest the election of the Vice President.
  3. Chandrashekhar was the Chief Minister of Uttar Pradesh before becoming the Prime Minister.
  4. Freedom of expression is mentioned in Article 19 (1) A.

28 / 50

दिए गए कथनों को गौर से देखें और और सही कथनों की पहचान करें।

  1. राज्यसभा के सभी सदस्यों का निर्वाचन राज्यों के विधानसभा द्वारा किया जाता है।
  2. उपराष्ट्रपति चूंकि राज्यसभा का सभापति होता है इसीलिए राज्यसभा का कोई भी सदस्य उपराष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकता है।
  3. चन्द्रशेखर प्रधानमंत्री बनने से पहले उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री था।
  4. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अनुच्छेद 19 (1)क में वर्णित है।

29 / 50

भारतीय संविधान का कौन सा प्रावधान कौन से देश से लिया गया है; इसके संबंध में सही कथन का चुनाव करें।

Which of the following statements is correct regarding the National Human Rights Commission of India?

  1. Its chairman must necessarily be a retired Chief Justice of the High Court.
  2. Its powers are only of recommendatory nature.
  3. At least 30 percent of its members should be women.
  4. There is also a provision for the establishment of State Human Rights Commission in each state.

30 / 50

भारत के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के संबंध इनमें से कौन सा कथन सही है?

  1. इसका अध्यक्ष अनिवार्य रूप से उच्च न्यायालय का सेवानिवृत मुख्य न्यायाधीश होना चाहिए।
  2. इसकी शक्तियाँ केवल सिफ़ारिशी प्रकृति के होते हैं।
  3. इसके सदस्यों में से कम से कम 30 प्रतिशत महिला सदस्य होना चाहिए।
  4. प्रत्येक राज्य में राज्य मानवाधिकार आयोग की स्थापना की भी व्यवस्था है।

Choose the correct statement from the given statements;

  1. The last Governor General in independent India was appointed by the ruler of Britain.
  2. According to the Constitution of India, the District Judge is related to the Tribunal Judge.
  3. According to the Constitution of India, the District Judge is related to the Sessions Judge.
  4. The Legislative Assembly is part of the impeachment process of the President.

31 / 50

दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें;

  1. स्वतंत्र भारत में अंतिम गवर्नर जनरल की नियुक्ति ब्रिटेन के शासक ने की।
  2. भारतीय संविधान के अनुसार जिला न्यायाधीश का संबंध न्यायाधिकरण न्यायाधीश से है।
  3. भारतीय संविधान के अनुसार जिला न्यायाधीश का संबंध सत्र न्यायाधीश से है।
  4. विधानसभा राष्ट्रपति की महाभियोग प्रक्रिया का हिस्सा होता है।

32 / 50

दिनेश गोस्वामी का संबंध इनमें से किससे था?

33 / 50

भारतीय संविधान इनमें से किसे मान्यता देता है?

34 / 50

निम्न में से कौन सा प्रावधान समवर्ती सूची का हिस्सा है?

35 / 50

दिए गए कथनों को गौर करें और इनमें से सही कथन की पहचान करें;

36 / 50

यदि भारत का प्रधानमंत्री उच्च सदन का सदस्य हो, तो;

37 / 50

संविधान सभा के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?

38 / 50

निम्नलिखित में से कौन सा प्रावधान संघ सूची का हिस्सा नहीं है?

39 / 50

उस देश में आनुपातिक प्रतिनिधित्व (PR System) आवश्यक नहीं है, जहां;

40 / 50

बजट के ऊपर संसदीय नियंत्रण के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही है?

  1. विनियोग विधेयक बजट प्रक्रिया का ही एक हिस्सा है।
  2. संसद भारत की संचित निधि पर भारित व्यय में जितना चाहे उतना वृद्धि कर सकता है।
  3. संसद राष्ट्रपति की सहमति के बिना किसी कर में वृद्धि नहीं कर सकता है।

41 / 50

पंचायती राज व्यवस्था में शासन प्रणाली की संरचना क्या है?

Consider the given statements and choose the correct statement;

  1. In the elections to the Lok Sabha, only the party which gets the majority of the members forms the government and not the one which gets the majority of the votes.
  2. The Election Commission of India conducts the elections to the Municipalities.
  3. The election of the Speaker of the Lok Sabha is conducted by the Election Commission of India.
  4. The distribution of powers between the center and the states proves that India follows a federal system.

42 / 50

दिए गए कथनों पर विचार करें एवं सही कथन का चुनाव करें;

  1. लोकसभा के निर्वाचन में सदस्यों का बहुमत पाने वाले दल ही सरकार बनाते हैं न कि वोट का बहुमत पाने वाले।
  2. नगरपालिकाओं का चुनाव भारत का निर्वाचन आयोग करवाता है।
  3. लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव भारत का निर्वाचन आयोग करवाता है।
  4. केंद्र और राज्य के बीच शक्तियों का बंटवारा सिद्ध करता है कि भारत एक संघीय व्यवस्था को फॉलो करता है।

43 / 50

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) को ख़त्म करने की सिफ़ारिश किस आयोग ने की थी?

Which of the following statements is correct about local government in India?

  1. A commission makes provision for finance for local government.
  2. One third seats in local bodies are reserved for women.
  3. Local government in India has been established by an order issued by the President in 1993.
  4. Local government strengthens the integrated governance system.

44 / 50

भारत में स्थानीय शासन के विषय में निम्न में से कौन सा कथन सही है?

  1. स्थानीय शासन के लिए वित्त का उपबंध एक आयोग करता है।
  2. स्थानीय निकायों के एक तिहाई स्थानों का आरक्षण महिलाओं के लिए होता है।
  3. भारत में स्थानीय शासन की स्थापना 1993 में राष्ट्रपति द्वारा जारी एक आदेश से हुई है।
  4. स्थानीय शासन एकीकृत शासन व्यवस्था को सुदृढ़ करता है।

45 / 50

इनमें से किसका दावा भारत में रहने वाला विदेशी नागरिक नहीं कर सकता है?

46 / 50

केंद्र और राज्यों के बीच के विवादों के निपटारे की उच्चतम न्यायालय की शक्ति आती है;

The Parliament can make any law for whole or any part of India for implementing international treaties

(a) With the consent of all the States

(b) With the consent of the majority of States

(c) With the consent of the States concerned

(d) Without the consent of any State

47 / 50

अंतरराष्ट्रीय संधियों को लागू करने के लिए संसद पूरे भारत या भारत के किसी हिस्से के लिए कोई भी कानून बना सकती है;

(A) सभी राज्यों की सहमति से

(B) अधिकांश राज्यों की सहमति से

(C) संबंधित राज्यों की सहमति से

(D) बिना किसी राज्य की सहमति के

Choose the correct statement from the given statements;

  1. Anti-defection law is related to Schedule 10 of the Constitution.
  2. India's parliamentary system follows the principle of collective responsibility.
  3. India has both a real and a nominal executive.
  4. The Economic Survey of India is released by the Public Accounts Committee.

48 / 50

दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें;

  1. दल-बदल कानून का संबंध संविधान की अनुसूची 10 से है।
  2. भारत की संसदीय प्रणाली सामूहिक उत्तरदायित्व के सिद्धांत का अनुसरण करता है।
  3. भारत में वास्तविक और नाममात्र दोनों प्रकार की कार्यपालिका है।
  4. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण लोक लेखा समिति द्वारा जारी किया जाता है।

49 / 50

दिए गए कथनों पर गौर करें एवं सही कथन का चुनाव करें;

Consider the following statements:

  1. The Council of Ministers in the Centre shall be collectively responsible to the Parliament.
  2. The Union Ministers shall hold the office during the pleasure of the President of India.
  3. The Prime Minister shall communicate to the President about the proposals for legislation.

Which of the statements given above is/are correct?

50 / 50

निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. केंद्र में मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से संसद के प्रति उत्तरदायी होगी।
  2. केंद्रीय मंत्री भारत के राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत पद धारण करेंगे।
  3. प्रधान मंत्री कानून के प्रस्तावों के बारे में राष्ट्रपति को सूचित करेंगे।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

Your score is

0%

आप इस टेस्ट को कितने स्टार देना चाहेंगे;


अगर आपको हमारे कंटेंट पसंद आते हैं तो कृपया हमें ज्यादा से ज्यादा जिज्ञासु लोगों तक पहुंचने में मदद करें; और किसी भी प्रकार के सवाल, सलाह एवं सुझाव के लिए हमने नीचे दिए गए प्लैटफ़ार्म पर जॉइन कर लें;


📌 Join YouTube📌 Join FB Group
📌 Join Telegram📌 Like FB Page
हमारे YouTube चैनल को Subscribe अवश्य करें;

| Complete Polity Test Series

🔴 Chapter Wise Polity Test↗️

🔴 Daily Polity Test↗️


🔰 Polity Chapter Wise
📚 Constitution Article Wise