Polity Test Series #1

Free Polity Practice Test Series


Polity Test Series #1 : UPSC & PCS परीक्षाओं की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए Test Series बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को देखें तो हम समझ पाते हैं कि Polity से 23 प्रश्न तक पुछे गए हैं, ऐसे में अच्छी स्कोरिंग के लिए Polity का महत्व और भी बढ़ जाता है। लेकिन बाज़ार में Test Series बहुत ही महंगे आते हैं;

इसी सब को ध्यान में रखकर हमने बेहतरीन UPSC स्तरीय प्रश्नों की 10 Test Series तैयार की है। इस सिरीज़ का यह पहला Test है। ये बिल्कुल फ्री है और आपको फिलहाल कोई साइन इन और साइन अप करने की जरूरत नहीं है।

बस टेस्ट शुरू कीजिये और अपना मूल्यांकन कीजिये। तो इंतज़ार किस बात का अभी शुरू करें: Polity Test Series #1

निर्देश (Instructions)


कृपया टेस्ट शुरू करने से पहले निर्देश पढ़ लें;

  1. पहले आप यह सुनिश्चित कर लें कि दिए गए टॉपिक को आपने पहले ही पढ़ और समझ रखा है।
  2. फिलहाल आपको किसी प्रकार की साइन अप या साइन इन करने की जरूरत नहीं है।
  3. प्रश्नों के संख्या के आधार पर आपको एक निश्चित समय दिया जाएगा, जिसे कि आप ऊपर देख पाएंगे;
  4. प्रश्न आपको प्राथमिक रूप से हिन्दी में मिलेंगे, लेकिन अगर आपको प्रश्न समझने में दिक्कत आए तो आप Upper Left Corner पर स्थित ℹ️ बटन पर क्लिक करके उस प्रश्न का इंग्लिश अनुवाद देख सकते हैं;
  5. बेहतरीन अनुभव लेने के लिए आप [ ] बटन पर क्लिक करके Full Screen Mode में टेस्ट दे सकते हैं।
  6. Result पेज पर आप अपना मूल्यांकन कर पाएंगे और सभी सवालों का Explanation आप वहाँ देख पाएंगे।
  7. प्रश्नों से संबन्धित किसी जानकारी के लिए आप हमारे Facebook Group या/और Telegram Group जॉइन कर सकते हैं;
📌 Join Telegram📌 Join FB Group
अगर टेलीग्राम लिंक काम न करें तो सीधे टेलीग्राम पर सर्च करें; @upscandpcsofficial

Start Polity Practice Test


/30
0 votes, 0 avg
22

UPSC Polity Practice Test Series

Polity Practice Test Series #1

☑️ No. of Questions - 30
☑️ Time (in Minutes) - 30
☑️ Passing Marks - 80 %

[अपील - अगर आपको हमारा काम पसंद आता है तो कृपया हमें सपोर्ट अवश्य करें ताकि हम ऐसे ही बेहतरीन मुफ्त सामाग्री को आपके समक्ष लाते रहें। रिज़ल्ट पेज़ पर आपको डिटेल्स मिल जाएगा।]

Choose the incorrect statement from the given statements with reference to the Attorney General of India;

  1. The Attorney General represents the Central Government in the Supreme Court.
  2. It is also a part of the central executive.
  3. Under Article 76, provision has been made for the post of Attorney General.
  4. The Attorney General is appointed by the Chief Justice of the Supreme Court.

1 / 30

भारत के महान्यायवादी के संदर्भ में दिए गए कथनों में से गलत कथन का चुनाव करें;

  1. महान्यायवादी उच्चतम न्यायालय में केंद्र सरकार का पक्ष रखता है।
  2. ये भी केंद्रीय कार्यपालिका का हिस्सा होता है।
  3. अनुच्छेद 76 के तहत महान्यायवादी पद की व्यवस्था की गई है।
  4. महान्यायवादी की नियुक्ति उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा की जाती है।

Choose the correct statement from the given statements;

  1. The Central Vigilance Commissioner is appointed by the Prime Minister.
  2. The All India Services is not mentioned in the constitution.
  3. UPSC has nothing to do with the classification of services.
  4. The beginning of representative institutions is considered under the Indian Council Act 1861.

2 / 30

दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें;

  1. केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति प्रधानमंत्री द्वारा की जाती है।
  2. अखिल भारतीय सेवाओं का उल्लेख संविधान में नहीं है।
  3. कैडर नियंत्रण से यूपीएससी का कोई लेना-देना नहीं होता है।
  4. भारत परिषद अधिनियम 1861 के तहत प्रतिनिधिक संस्थाओं की शुरुआत मानी जाती है।

Choose the correct statement from the given statements;

  1. The President can remit a sentence awarded by a court martial.
  2. The Central Bureau of Investigation was established in 1963.
  3. The Central Vigilance Commission came into existence in 1964.
  4. The Central Vigilance Commission was established on the recommendation of the Administrative Reforms Commission.

3 / 30

दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें;

  1. राष्ट्रपति कोर्ट मार्शल द्वारा दी गई सजा को माफ कर सकता है।
  2. केंद्रीय अन्वेषन ब्यूरो की स्थापना 1963 में हुई।
  3. केंद्रीय सतर्कता आयोग 1964 में अस्तित्व में आया।
  4. केन्द्रीय सतर्कता आयोग की स्थापना प्रशासनिक सुधार आयोग की सिफ़ारिश पर की गई थी।

Which of the following is the purpose of the adjournment motion of the Parliament?

  1. To make Lok Sabha more sensitive.
  2. To discuss in detail the matters relating to privilege.
  3. To discuss in detail the matters pending in the court.
  4. Seeking leave to discuss any important matter of public importance.

4 / 30

संसद के स्थगन प्रस्ताव के उद्देश्य निम्नलिखित में से क्या है?

  1. लोकसभा को और अधिक संवेदनशील बनाना।
  2. विशेषाधिकार से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा करना।
  3. न्यायालय में विचारधीन विषयों पर विस्तृत चर्चा करना।
  4. सार्वजनिक महत्व के किसी महत्वपूर्ण मामले पर चर्चा के लिए अनुमति मांगना।

Choose the correct statements with reference to the Governor;

  1. The governor is the constitutional executive head of the state.
  2. The governor acts as the representative of the central government.
  3. The Lieutenant Governor acts as the representative of the state government.
  4. The governor is elected through proportional representation.

5 / 30

राज्यपाल के संदर्भ में सही कथनों का चुनाव करें;

  1. राज्यपाल, राज्य का संवैधानिक कार्यकारी प्रमुख होता है।
  2. राज्यपाल केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करता है।
  3. उप-राज्यपाल राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करता है।
  4. राज्यपाल का चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व के माध्यम से होता है।

Which of the following is correct regarding the National Green Tribunal?

  1. It was created to ensure the right to a healthy environment under Article 21.
  2. It is guided by the principles of natural justice.
  3. It ensures the fundamental right of the tribal people to property.
  4. It is India's largest NGO in the field of saving the environment.

6 / 30

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (national green tribunal) के संबंध में इनमें से क्या सही है?

  1. अनुच्छेद 21 के तहत आने वाले स्वस्थ पर्यावरण के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए इसे बनाया गया।
  2. यह प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों द्वारा निर्देशित होता है।
  3. ये जनजातीय लोगों के संपत्ति के मौलिक अधिकार को सुनिश्चित करता है।
  4. पर्यावरण को बचाने के क्षेत्र में यह भारत का सबसे बड़ा NGO है।

Which of the following happens when the Union Budget is not passed by the Lok Sabha?

7 / 30

केंद्रीय बजट जब लोकसभा द्वारा पारित नहीं किया जाता है तब इनमें से क्या होता है?

Which of the following statements regarding tax is correct?

  1. Parliament can reduce any tax if it wants.
  2. The President can exempt any state from tax by using his financial power.
  3. The tax can be increased only when the chief ministers and governors of the states decide on it with a majority.
  4. Nothing has been mentioned in the constitution about the centre-state financial relations.

8 / 30

टैक्स के संबंध में इनमें से कौन सा कथन सही है?

  1. संसद चाहे तो किसी टैक्स में कमी कर सकती है।
  2. राष्ट्रपति अपने वित्तीय शक्ति का उपयोग करके किसी राज्य को टैक्स से मुक्त कर सकती है।
  3. टैक्स तभी बढ़ाया जा सकता है जब राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल बहुमत से इस पर फैसला लें।
  4. केंद्र-राज्य वित्तीय संबंध के बारे में संविधान में कुछ नहीं बताया गया है।

Choose the correct statement from the given statements;

  1. Disputes between two or more states come under the original jurisdiction of the Supreme Court.
  2. The presentation of the Finance Bill in Parliament signifies parliamentary control over public finance.
  3. Free legal aid is a part of the Directive Principles of State Policy.
  4. According to Article 80, Rajya Sabha can have 250 seats.

9 / 30

दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें;

  1. दो या दो से अधिक राज्यों के मध्य विवाद, सुप्रीम कोर्ट के मूल क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आता है।
  2. संसद में वित्त विधेयक की प्रस्तुति सार्वजनिक वित्त पर संसदीय नियंत्रण को दर्शाता है।
  3. निःशुल्क विधिक सहायता राज्य के नीति निदेशक तत्व का हिस्सा है।
  4. अनुच्छेद 80 के अनुसार राज्यसभा में 250 सीटें हो सकती है।

Which of the following statements is correct regarding the vacancy in the office of the President?

  1. When the office of the President becomes vacant due to death, it is necessary to hold elections within six months.
  2. When the President is not available due to illness, the Vice-President acts as the Acting President.
  3. The term of the President is of 5 years.
  4. According to the constitution, a person can become the President only twice.

10 / 30

राष्ट्रपति के पद रिक्ति के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही है?

  1. जब मृत्यु के कारण राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाता है तो छह महीने के भीतर चुनाव करवाना आवश्यक होता है।
  2. जब बीमारी के कारण राष्ट्रपति उपलब्ध नहीं हो पाता है तो उप-राष्ट्रपति तब तक कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है।
  3. राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्षों का होता है।
  4. संविधान के अनुसार कोई व्यक्ति सिर्फ दो ही बार राष्ट्रपति बन सकता है।

Consider the given statements and choose the correct statement;

  1. According to the constitution, the Lok Sabha and the Rajya Sabha together constitute the Parliament.
  2. There is no representation of union territories in Rajya Sabha.
  3. The Speaker of the Lok Sabha holds office during the pleasure of the President.
  4. The Speaker of the Lok Sabha submits his resignation to the Deputy Speaker.

11 / 30

दिए गए कथनों पर गौर करें एवं सही कथन का चुनाव करें;

  1. संविधान के अनुसार लोकसभा और राज्यसभा मिलकर संसद का गठन करते हैं।
  2. राज्यसभा में संघशासित क्षेत्रों का कोई प्रतिनिधित्व नहीं होता है।
  3. लोकसभा अध्यक्ष राष्ट्रपति के प्रसाद्पर्यंत अपना कार्यभार संभालता है।
  4. लोकसभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र उपाध्यक्ष को सौंपता है।

Which of the following is not involved in the preparation of the budget?

12 / 30

केंद्रीय बजट तैयार करने में इनमें से कौन शामिल नहीं होता है?

Which of these statements is correct?

  1. The President can issue an ordinance only when the Lok Sabha is prorogued.
  2. It is the discretionary power of the President to issue ordinances.
  3. In the absence of the Prime Minister, the President presides over the NITI Aayog.
  4. The Council of Ministers provides advice and assistance to the President under Article 74.

13 / 30

इनमें से कौन सा कथन सही है?

  1. राष्ट्रपति अध्यादेश केवल तभी जारी कर सकता है जब लोकसभा का सत्रावसान हो चुका हो।
  2. अध्यादेश जारी करना राष्ट्रपति का विवेकाधीन अधिकार है।
  3. प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति में राष्ट्रपति नीति आयोग की अध्यक्षता करता है।
  4. मंत्रिपरिषद द्वारा अनुच्छेद 74 के तहत राष्ट्रपति को सलाह और सहायता उपलब्ध करवाया जाता है।

Which of the following statements is not correct regarding Article 75?

  1. The salaries and allowances of the ministers will be decided by the Parliament.
  2. The Ministers shall hold their office during the pleasure of the President
  3. The ministers are appointed by the Prime Minister on the advice of the President.
  4. The court cannot inquire into the advice given by the ministers to the President.

14 / 30

अनुच्छेद 75 के संबंध में इनमें से कौन सा कथन सही नहीं है?

  1. मंत्रियों के वेतन और भत्तों का निर्धारण संसद द्वारा किया जाएगा।
  2. मंत्री, राष्ट्रपति के प्रसाद्पर्यंत अपने पद धारण करेंगे
  3. मंत्रियों की नियुक्ति राष्ट्रपति की सलाह से प्रधानमंत्री द्वारा की जाएगी।
  4. मंत्रियों द्वारा राष्ट्रपति को दी गई सलाह की जांच न्यायालय नहीं कर सकता है।

Consider the following statements about citizenship:

  1. Citizenship is listed at Entry No. 17 in the Union List under the Constitution.
  2. The word 'citizen' has been defined in the constitution.

Which of the statements given above is correct?

15 / 30

नागरिकता के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. नागरिकता संविधान के तहत संघ सूची में एंट्री नंबर 17 पर सूचीबद्ध है।
  2. संविधान में 'नागरिक' शब्द को परिभाषित किया गया है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है?

Which of the given provisions is a part of the Fundamental Duties?

16 / 30

दिए गए प्रावधानों में से कौन सा मूल कर्तव्य का हिस्सा है?

Consider the given statements regarding Article 75 and choose the correct statement;

  1. The Prime Minister is appointed by the President and the other ministers are appointed by the Prime Minister.
  2. The President can make anyone the Prime Minister at his discretion.
  3. Under Article 75(4), the President administers the oath of office and secrecy to the Prime Minister before he assumes office.
  4. The Prime Minister takes an oath to protect and promote the Constitution.

17 / 30

अनुच्छेद 75 के संबंध में दिए गए कथनों पर विचार करें एवं सही कथन का चुनाव करें;

  1. प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करेगा और अन्य मंत्रियों की नियुक्ति प्रधानमंत्री करेगा।
  2. राष्ट्रपति विवेकानुसार किसी को भी प्रधानमंत्री बना सकते हैं।
  3. अनुच्छेद 75(4) के तहत, प्रधानमंत्री का पद ग्रहण करने से पूर्व राष्ट्रपति उसे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाता है।
  4. प्रधानमंत्री संविधान के संरक्षण एवं संवर्धन का शपथ लेता है।

Choose the incorrect statement from the given statements;

  1. The Central Vigilance Commission was established on the basis of the recommendation of the Santhanam Commission.
  2. Diarchy was introduced at the Center by the Act of 1919.
  3. Article 78 deals with the duty of the Prime Minister towards the President.
  4. All fundamental rights are for the citizens of India.

18 / 30

दिए गए कथनों में से गलत कथन का चुनाव करें;

  1. केंद्रीय सतर्कता आयोग की स्थापना संथानम आयोग की सिफ़ारिश के आधार पर की गई थी।
  2. 1919 के अधिनियम के द्वारा केंद्र में द्वैध शासन की शुरुआत की गई थी।
  3. अनुच्छेद 78 राष्ट्रपति के प्रति प्रधानमंत्री के कर्तव्य के बारे में है।
  4. सम्पूर्ण मौलिक अधिकार भारत के नागरिकों के लिए है।

Consider the given statements and choose the correct one;

  1. Surplus powers were given to the central legislature under the Government of India Act 1935.
  2. Bicameral legislature is a federal feature of India.
  3. The qualifications of the chairman of the Finance Commission are determined by the President.
  4. The objective of the National Development Council is to promote uniform economic policy in all major sectors.

19 / 30

दिए गए कथनों पर गौर कीजिये और सही का चुनाव कीजिए;

  1. भारत शासन अधिनियम 1935 के तहत अधिशेष शक्तियों को केंद्रीय विधायिका को दे दिया गया था।
  2. द्विसदनीय विधायिका भारत की एक संघीय विशेषता है।
  3. वित्त आयोग के अध्यक्ष की योग्यता का निर्धारण राष्ट्रपति द्वारा किया जाता है।
  4. राष्ट्रीय विकास परिषद का उद्देश्य सभी प्रमुख क्षेत्रों में समान आर्थिक नीति को बढ़ावा देना है।

Which of the following cannot happen if a national emergency is imposed by the President?

  1. The President cannot suspend any fundamental right.
  2. The President can extend the normal term of the Lok Sabha.
  3. The President can issue directions to the executive officer of the state.
  4. The President can cut the amount of pension of civil servants in the interest of the country.

20 / 30

अगर राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल लगाया जाता है तो इनमें से क्या हो सकता है?

  1. राष्ट्रपति किसी भी मौलिक अधिकार को निलंबित नहीं कर सकता है।
  2. राष्ट्रपति लोकसभा के सामान्य कार्यकाल को बढ़ा सकता है।
  3. राष्ट्रपति राज्य के कार्यकारी अधिकारी को दिशा-निर्देश जारी कर सकता है।
  4. राष्ट्रपति देश हित में सिविल सेवकों के पेंशन की राशि में कटौती कर सकती है।

What is the role of Gram Sabha under PESA Act 1996?

  1. The Gram Sabha has the power to stop segregation in notified areas.
  2. The Gram Sabha has ownership over the produce of minor forest produce.
  3. Before the programs of social and economic development are implemented by the Gram Panchayat, approval has to be taken from the Gram Sabha.
  4. Has the power to manage the haat-bazaars of the villages.

21 / 30

पेसा अधिनियम 1996 के अंतर्गत ग्राम सभा की क्या भूमिका है?

  1. ग्राम सभा को अधिसूचित क्षेत्रों में बिलगाव रोकने की शक्ति है।
  2. ग्राम सभा का लघु वनोत्पाद के उपज पर स्वामित्व होता है।
  3. सामाजिक एवं आर्थिक विकास के कार्यक्रमों को ग्राम पंचायत द्वारा क्रियान्वित करने से पहले, ग्राम सभा से स्वीकृति लेनी पड़ती है।
  4. गाँवों के हाट-बाज़ारों के प्रबंधन की शक्ति होती है।

Choose the correct statement from the given statements keeping in view the Lok Adalat;

  1. Lok Adalat cannot interfere in criminal matters.
  2. Lok Adalat is created by the order of the President.
  3. Lok Adalat and Adhikaran (Tribunal) perform the same functions.
  4. District Legal Services Authority can organize Lok Adalat.

22 / 30

लोक अदालत को ध्यान में रखकर दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें;

  1. लोक अदालत आपराधिक मामलों में दखल नहीं दे सकता है।
  2. लोक अदालत का निर्माण राष्ट्रपति के आदेश से होता है।
  3. लोक अदालत और अधिकरण (ट्रिब्यूनल) एक ही काम करता है।
  4. जिला वैधानिक सेवाएँ प्राधिकरण लोक अदालत का आयोजन कर सकता है।

Consider the given statements and choose the correct statement;

  1. Transactions in the futures market are taxed by the central government.
  2. The Department of Economic Affairs prepares the Union Budget.
  3. The tax levied by the central government on securities exchange is collected by the states.
  4. Consumer complaint cases are not heard in the Lok Adalat.

23 / 30

दिए गए कथनों पर गौर करें एवं सही कथन का चुनाव करें;

  1. फ्युचर मार्केट में लेन-देन पर केंद्र सरकार द्वारा कर लगाया जाता है।
  2. केंद्रीय बजट को आर्थिक मामलो का विभाग तैयार करता है।
  3. प्रतिभूति विनिमय पर केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए कर का संग्रह राज्यों द्वारा किया जाता है।
  4. उपभोक्ता शिकायत के मामलो की सुनवाई लोक अदालत में नहीं होती है।

Choose the correct statement from the given statements regarding Article 74;

  1. Under this, a cabinet has been talked about to aid and advise the President.
  2. The cabinet is headed by the prime minister.
  3. The President can also send the advice given by the Council of Ministers for reconsideration.
  4. The advice given by the ministers to the President comes under judicial review.

24 / 30

अनुच्छेद 74 के संबंध में दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें;

  1. इसके तहत राष्ट्रपति को सहायता और सलाह देने के लिए एक मंत्रिमंडल की बात की गई है।
  2. मंत्रिमंडल की अध्यक्षता प्रधानमंत्री द्वारा की जाती है।
  3. मंत्रिपरिषद द्वारा दी गई सलाह को राष्ट्रपति पुनर्विचार के लिए भी भेज सकती है।
  4. मंत्रियों द्वारा राष्ट्रपति को दी गई सलाह न्यायिक समीक्षा के अंदर आता है।

Choose the correct statement from the given statements;

  1. The formal head of state in India is the President.
  2. The executive works in the name of the Prime Minister and the President.
  3. Since the President comes by election, that is why it is called De Jure Executive.
  4. Articles 75 and 79 are related to the Prime Minister.

25 / 30

दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें;

  1. भारत में औपचारिक राष्ट्रप्रमुख राष्ट्रपति होता है।
  2. प्रधानमंत्री राष्ट्रपति के नाम पर ही कार्यपालक काम करता है।
  3. चूंकि राष्ट्रपति चुनकर आता है इसीलिए इसे De Jure Executive कहा जाता है।
  4. अनुच्छेद 75 एवं 79 प्रधानमंत्री से संबंधित है।

26 / 30

राष्ट्रीय विकास परिषद (National Development Council) का गठन इनमें से किससे होता है?

Which of the following constitutional amendments deals with the consequential seniority in the matter of promotion of SC and ST employees?

27 / 30

इनमें से कौन सा संविधान संशोधन अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कर्मचारियों की पदोन्नति के मामले में परिणामी वरिष्ठता (Consequential seniority) से संबन्धित है?

Which of the following bills require the assent of the President before being placed on the table of Parliament?

  1. Bill related to reorganization of states.
  2. Money Bill and Finance Bill.
  3. Bills with more than ten thousand crore projects.
  4. Bill related to transfer of important state government officials.

28 / 30

निम्न में से किन विधेयकों को संसद पटल पर रखें जाने से पूर्व राष्ट्रपति की स्वीकृति जरूरी होती है?

  1. राज्यों के पुनर्गठन से संबंधित विधेयक
  2. धन विधेयक और वित्त विधेयक
  3. दस हज़ार करोड़ से अधिक परियोजना वाले विधेयक
  4. राज्य के महत्वपूर्ण सरकारी अधिकारियों के तबादले संबंधी विधेयक

Which of the following statements is correct about an Overseas Citizen of India (OCI)?

  1. An OCI cardholder is a citizen of another country.
  2. An OCI cardholder has the facility of multiple entry and multipurpose visa for lifetime to visit India.
  3. An OCI cardholder is entitled to the fundamental right of equality of opportunity in public employment.

29 / 30

भारत के एक प्रवासी नागरिक (OCI) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

  1. एक OCI कार्डधारक दूसरे देश का नागरिक होता है।
  2. एक OCI कार्डधारक के पास भारत आने के लिए बहु प्रविष्टि (Multiple entry) एवं जीवन भर के लिए बहुउद्देश्यीय वीजा (Multipurpose visa) की सुविधा होती है।
  3. एक OCI कार्डधारक सार्वजनिक रोजगार में अवसर की समानता के मौलिक अधिकार का हकदार है।

Choose the correct statement from the given statements;

  1. The Contingency Fund of India is constituted under Article 267 of the Constitution.
  2. The Contingency Fund is constituted by the Finance Secretary on behalf of the President.
  3. By the end of the financial year, the remaining unused amount for expenditure gets exhausted.
  4. The Public Accounts Committee has been in existence since 1921.

30 / 30

दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें;

  1. भारत के आकस्मिकता निधि का गठन संविधान के अनुच्छेद 267 के तहत हुआ है।
  2. आकस्मिकता निधि का गठन वित्त सचिव द्वारा राष्ट्रपति की ओर से किया जाता है।
  3. वित्त वर्ष की समाप्ति तक व्यय हेतु शेष बची अप्रयुक्त राशि समाप्त हो जाती है।
  4. लोक लेखा समिति 1921 से अस्तित्व में है।

Your score is

0%

आप इस टेस्ट को कितने स्टार देना चाहेंगे;


अगर आपको हमारे कंटेंट पसंद आते हैं तो कृपया हमें ज्यादा से ज्यादा जिज्ञासु लोगों तक पहुंचने में मदद करें; और किसी भी प्रकार के सवाल, सलाह एवं सुझाव के लिए हमने नीचे दिए गए प्लैटफ़ार्म पर जॉइन कर लें;


📌 Join YouTube📌 Join FB Group
📌 Join Telegram📌 Like FB Page
हमारे YouTube चैनल को Subscribe अवश्य करें;

| Complete Polity Test Series

🔴 Chapter Wise Polity Test↗️

🔴 Daily Polity Test↗️


🔰 Polity Chapter Wise
📚 Constitution Article Wise