Polity Test Series #10

Free Polity Practice Test Series


Polity Test Series #10 : UPSC & PCS परीक्षाओं की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए Test Series बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को देखें तो हम समझ पाते हैं कि Polity से 23 प्रश्न तक पूछे गए हैं, ऐसे में अच्छी स्कोरिंग के लिए Polity का महत्व और भी बढ़ जाता है। लेकिन बाज़ार में Test Series बहुत ही महंगे आते हैं;

इसी सब को ध्यान में रखकर हमने बेहतरीन UPSC स्तरीय प्रश्नों की 10 Test Series तैयार की है। इस सिरीज़ का यह पहला Test है। ये बिल्कुल फ्री है और आपको फिलहाल कोई साइन इन और साइन अप करने की जरूरत नहीं है।

बस टेस्ट शुरू कीजिये और अपना मूल्यांकन कीजिये। तो इंतज़ार किस बात का अभी शुरू करें: Polity Test Series #10

निर्देश (Instructions)


कृपया टेस्ट शुरू करने से पहले निर्देश पढ़ लें;

  1. पहले आप यह सुनिश्चित कर लें कि दिए गए टॉपिक को आपने पहले ही पढ़ और समझ रखा है।
  2. फिलहाल आपको किसी प्रकार की साइन अप या साइन इन करने की जरूरत नहीं है।
  3. प्रश्नों के संख्या के आधार पर आपको एक निश्चित समय दिया जाएगा, जिसे कि आप ऊपर देख पाएंगे;
  4. प्रश्न आपको प्राथमिक रूप से हिन्दी में मिलेंगे, लेकिन अगर आपको प्रश्न समझने में दिक्कत आए तो आप Upper Left Corner पर स्थित ℹ️ बटन पर क्लिक करके उस प्रश्न का इंग्लिश अनुवाद देख सकते हैं;
  5. बेहतरीन अनुभव लेने के लिए आप [ ] बटन पर क्लिक करके Full Screen Mode में टेस्ट दे सकते हैं।
  6. Result पेज पर आप अपना मूल्यांकन कर पाएंगे और सभी सवालों का Explanation आप वहाँ देख पाएंगे।
  7. प्रश्नों से संबन्धित किसी जानकारी के लिए आप हमारे Facebook Group या/और Telegram Group जॉइन कर सकते हैं;
📌 Join Telegram📌 Join FB Group
अगर टेलीग्राम लिंक काम न करें तो सीधे टेलीग्राम पर सर्च करें; @upscandpcsofficial

Start Polity Practice Test


/30
0 votes, 0 avg
12

Polity Practice Test Series #10

☑️ No. of Questions - 30
☑️ Time (in Minutes) - 30
☑️ Passing Marks - 80 %

[अपील - अगर आपको हमारा काम पसंद आता है तो कृपया हमें सपोर्ट अवश्य करें ताकि हम ऐसे ही बेहतरीन मुफ्त सामाग्री को आपके समक्ष लाते रहें। रिज़ल्ट पेज़ पर आपको डिटेल्स मिल जाएगा।]

1 / 30

15वें वित्त आयोग का अध्यक्ष इनमें से कौन है?

Which of the following statements is correct about Nagaland?

  1. Nagaland got the status of a state in the year 1963.
  2. Nagaland was the 17th state of the Indian Union.
  3. Nagaland was formed by combining the Naga Hills and the Tuensang regions outside Assam.
  4. Before 1963, Nagaland used to be a part of Myanmar.

2 / 30

नागालैंड के बारे में इनमें से कौन सा कथन सही है?

  1. साल 1963 में नागालैंड को एक राज्य का दर्जा मिला था।
  2. नागालैंड भारतीय संघ का 17वां राज्य था।
  3. नागालैंड, नागा पहाड़ियों एवं असम के बाहर त्वेनसांग क्षेत्रों को मिलाकर बनाया गया।
  4. 1963 से पहले नागालैंड म्यांमार का हिस्सा हुआ करता था।

Which of the given statements is correct?

  1. Article 155 deals with the appointment of the Governor of the State.
  2. Article 164 is related to the appointment of the Chief Minister and Council of Ministers of the state.
  3. The salaries of High Court judges are paid from the Consolidated Fund of the State.
  4. Registration of political parties is done by the Election Commission.

3 / 30

दिए गए कथनों में से कौन सा कथन सही है?

  1. अनुच्छेद 155 राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति के संबंध में है।
  2. अनुच्छेद 164 राज्य के मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद की नियुक्ति के संबंध में है।
  3. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन राज्य की संचित निधि से दिए जाते हैं।
  4. राजनीतिक दलों का पंजीकरण चुनाव आयोग करता है।

4 / 30

1956 के राज्य पुनर्गठन अधिनियम के तहत, इनमें से कौन एक राज्य शामिल नहीं था।

Which of the following is a characteristic of the American federal system?

  1. American states can secede from the American Union if they wish.
  2. The American state is not the result of mutual agreement.
  3. Mexico is a part of the American Union.
  4. The US border is separated from Russia by a small strait.

5 / 30

इसमें से क्या अमेरिकी संघीय व्यवस्था की विशेषता है?

  1. अमेरिकी राज्य चाहे तो अमेरिकी संघ से अलग हो सकती है।
  2. अमेरिकी राज्य आपसी समझौते का परिणाम नहीं है।
  3. मैक्सिको अमेरिकी संघ का ही हिस्सा है।
  4. अमेरिकी संघ की सीमा रूस से एक छोटे से जलडमरुमध्य से अलग होता है।

What is constitution?

  1. a document clarifying the relationship between the state and the individual
  2. a document of political duties
  3. document of social practices and ethics
  4. a document giving geographical and social details of india

Choose the most appropriate option in this regard.

6 / 30

संविधान क्या है?

  1. राज्य और व्यक्ति के बीच संबंधों को स्पष्ट करने वाला एक दस्तावेज़
  2. राजनैतिक कर्तव्यों का एक दस्तावेज़
  3. सामाजिक प्रथाओं एवं नैतिकता का दस्तावेज़
  4. भारत की भौगोलिक और सामाजिक विवरण बताने वाला एक दस्तावेज़

इस संबंध में सबसे उपयुक्त विकल्प का चुनाव करें। 

With reference to the Election Commissioner of India, consider the given statements and choose the correct statement;

  1. The method of removal of the Chief Election Commissioner is the same as that of a judge of the Supreme Court.
  2. The tenure of the Chief Election Commissioner is 3 years more than that of other commissioners.
  3. The Chief Election Commissioner gets the same salary as the Chief Justice of the High Court.
  4. The Election Commissioner enjoys the same immunities as the President.

7 / 30

भारत के चुनाव आयुक्त के संदर्भ में दिए गए कथनों पर विचार करें एवं सही कथन का चयन करें;

  1. मुख्य चुनाव आयुक्त को हटाने का तरीका वही है जो उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश का है।
  2. मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल अन्य आयुक्तों की तुलना में 3 वर्ष ज्यादा होता है।
  3. मुख्य चुनाव आयुक्त वही वेतन पाता है जो उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पाते हैं।
  4. चुनाव आयुक्त को वहीं उन्मुक्तियाँ प्राप्त होती है जो राष्ट्रपति को प्राप्त होती है।

8 / 30

संविधान संशोधन और उससे संबन्धित प्रावधान के संबंध में इनमें से कौन सा कथन सही है?

Select the correct option from the given options;

  1. The President has the right to consult the Supreme Court under Article 143.
  2. The President of India at the time of Nehru-Noon Pact was Dr. Rajendra Prasad.
  3. The Government of India transferred some territory of India to Bangladesh by the 100th constitutional amendment.
  4. There is no border dispute between India and Pakistan anymore.

9 / 30

दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चुनाव करें;

  1. राष्ट्रपति के पास अनुच्छेद 143 के तहत सुप्रीम कोर्ट से परामर्श लेने का अधिकार होता है।
  2. नेहरू-नून समझौते के समय भारत के राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद थे।
  3. भारत सरकार ने 100वां संविधान संशोधन करके भारत के कुछ भूभाग को बांग्लादेश को हस्तांतरित कर दिया।
  4. भारत और पाकिस्तान के बीच अब कोई सीमा विवाद नहीं है।

Consider the following statements regarding the High Court in India;

  1. The High Court in India can have jurisdiction over more than one state.
  2. High Court judges hold office till the age of 65.
  3. Article 226 deals with the writ jurisdiction of the High Court.
  4. The Andaman and Nicobar Islands come under the jurisdiction of the Calcutta High Court.

10 / 30

भारत में उच्च न्यायालय के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें;

  1. भारत में उच्च न्यायालय का क्षेत्राधिकार एक से अधिक राज्यों में भी हो सकता है।
  2. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश 65 वर्ष की उम्र तक पद धारण करते हैं।
  3. अनुच्छेद 226 का संबंध उच्च न्यायालय के रिट क्षेत्राधिकार से है।
  4. अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह कलकत्ता उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार में आते हैं।

11 / 30

किस साल दादर एवं नागर हवेली और दमन एवं दीव को एक साथ मिला दिया गया?

12 / 30

अंतरराष्ट्रीय संधियों को भारत में लागू करने के लिए भारतीय संसद कोई भी कानून बना सकता है;

Consider the given statements and choose the only correct statement

  1. The Government of India Act of 1935 promoted unified governance.
  2. The President cannot return the Money Bill to the House for reconsideration.
  3. The Government of India Act of 1935 emphasized on centralisation.
  4. Goa attained full statehood in 1961.

13 / 30

दिए गए कथनों पर गौर करें एवं एकमात्र सही कथन का चुनाव करें

  1. 1935 का भारत शासन अधिनियम एकीकृत शासन को बढ़ावा देता था।
  2. राष्ट्रपति धन विधेयक को सदन के पास पुनर्विचार के लिए लौटा नहीं सकता है।
  3. 1935 का भारत शासन अधिनियम केन्द्रीकरण पर बल देता था।
  4. गोवा को 1961 में पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ।

Which of the following schedule must be amended if the Parliament of India creates a new state?

14 / 30

अगर भारतीय संसद किसी नए राज्य का गठन करती है तो निम्न में से किस अनुसूची में अवश्य रूप से संशोधन करना पड़ेगा?

15 / 30

परमादेश निम्न में से किसके विरुद्ध जारी नहीं किया जा सकता है?

By which of the following Acts the monopoly of the East India Company in India was ended?

16 / 30

इनमें से किस एक्ट द्वारा भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी के एकाधिकार को खत्म कर दिया गया?

Identify the correct statement from the given statements;

  1. The Supreme Court of India advises the President only when asked by the President to do so.
  2. Languages listed in the Fourth Schedule of the Indian Constitution.
  3. The distribution of powers has been done under the Fifth Schedule of the Indian Constitution.
  4. Through parliamentary committees, the Parliament exercises control over the administration of the executive.

17 / 30

दिए गए कथनों में से सही कथन की पहचान करें;

  1. भारत का उच्चतम न्यायालय राष्ट्रपति को तभी परामर्श देता है जब राष्ट्रपति ऐसा करने को कहता है।
  2. भारतीय संविधान के चौथी अनुसूची में सूचीबद्ध भाषाएँ है।
  3. भारतीय संविधान के पाँचवी अनुसूची के तहत शक्तियों का बंटवारा किया गया है।
  4. संसदीय समितियों के माध्यम से संसद कार्यपालिका के प्रशासन पर नियंत्रण करती है।

Under what circumstances habeas corpus cannot be issued?

  1. if the detention is lawful
  2. if the proceedings are for contempt of any Legislature or Court
  3. If the detention took place outside the jurisdiction of the court.
  4. If the government orders this.

18 / 30

बंदी प्रत्यक्षीकरण किन स्थितियों में जारी नहीं किया जा सकता है?

  1. अगर हिरासत विधि सम्मत हो
  2. अगर कार्यवाही किसी विधानमंडल या न्यायालय की अवमानना के लिए हुई हो
  3. अगर हिरासत न्यायालय के न्यायक्षेत्र के बाहर हुई हो।
  4. अगर सरकार ये आदेश दे।

Which of the given statements is not correct?

  1. Under Article 42, the state shall create favorable conditions for work.
  2. Under Article 41, the state shall provide maternity relief to pregnant women.
  3. Under Article 43 (A), the State shall, by legislation, take steps to enable workers to participate in the management of industries.
  4. Under Article 47, the State shall consider the improvement of the nutritional status of its people and the improvement of public health as its primary duty.

19 / 30

दिए गए कथनों में से कौन सा कथन सही नहीं है?

  1. अनुच्छेद 42 के तहत राज्य काम करने के लिए अनुकूल दशाओं का निर्माण करेगा।
  2. अनुच्छेद 41 के तहत राज्य गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसूति सहायता उपलब्ध कराएगा।
  3. अनुच्छेद 43 'क' के तहत राज्य, विधान द्वारा उद्योगों के प्रबंधन (management) कार्यों में कर्मकारों को भाग लेने के लिए कदम उठाएगा।
  4. अनुच्छेद 47 के तहत राज्य अपने लोगों के पोषाहार स्तर और लोक स्वास्थ्य के सुधार को अपना प्राथमिक कर्तव्य मानेगा।

20 / 30

9वां संविधान संशोधन 1960 के पारित होने के समय भारत का राष्ट्रपति कौन था?

Which of the given options is correct?

  1. In 1950, the name of the United Provinces was changed to Uttar Pradesh.
  2. Madras was renamed Tamil Nadu in 1969.
  3. Mysore was renamed Karnataka in 1973.
  4. From 1991, the Union Territory of Delhi was formally announced to be called the National Capital Territory of Delhi.

21 / 30

दिए गए विकल्पों में से कौन सा विकल्प सही है?

  1. 1950 में संयुक्त प्रांत का नाम उत्तर प्रदेश कर दिया गया।
  2. 1969 में मद्रास का नाम तमिलनाडु कर दिया गया।
  3. 1973 में मैसूर का नाम कर्नाटक कर दिया गया।
  4. 1991 से केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली को औपचारिक रूप से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली कहे जाने की घोषणा की गई।

Consider the given statements and choose the correct statement out of them;

  1. Goa got full statehood in 1987.
  2. Diu is an island in the Gulf of Khambhat.
  3. Arunachal Pradesh was given full statehood in 1987.
  4. Goa was the 25th state of the Indian Union.

22 / 30

दिए गए कथनों पर गौर करें एवं इसमें से सही कथन का चुनाव करें;

  1. गोवा को 1987 में पूर्ण राज्य का दर्जा मिला।
  2. दीव खंभात की खाड़ी में एक टापू है।
  3. 1987 में अरुणाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया था।
  4. गोवा भारतीय संघ का 25वां राज्य था।

23 / 30

निम्न में कौन सा प्रदेश भारतीय संघ का हिस्सा संविधान लागू होने के बाद बना?

Which of the following statements correctly describes the Fourth Schedule?

  1. It talks about the impeachment of the Chairman of the Rajya Sabha.
  2. It consists of the allocation of seats in the Lok Sabha.
  3. It contains the allocation of seats in the Rajya Sabha.
  4. It describes the responsibility of the President towards the Lok Sabha and the Rajya Sabha.

24 / 30

इनमें से कौन सा कथन चौथी अनुसूची को सही-सही वर्णित करता है?

  1. इसमें राज्यसभा के सभापति के महाभियोग की चर्चा है।
  2. इसमें लोकसभा के स्थानों का आवंटन है।
  3. इसमें राज्यसभा के स्थानों का आवंटन है।
  4. इसमें राष्ट्रपति का लोकसभा एवं राज्यसभा के प्रति दायित्व का वर्णन है।

25 / 30

राष्ट्रीय ध्वज़ कब अपनाया गया?

Which of the following statements regarding minorities in India is not correct?

  1. Christians are considered a minority in India.
  2. The National Commission for Minorities is a constitutional commission.
  3. The Constitution of India gives recognition and protection to religious and linguistic minorities.
  4. Five communities have been notified as minorities in India.

26 / 30

भारत में अल्पसंख्यकों के संबंध में इनमें से कौन सा कथन सही नहीं है?

  1. भारत में ईसाइयों को अल्पसंख्यक माना गया है।
  2. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग एक संवैधानिक आयोग है।
  3. भारत का संविधान धार्मिक और भाषायी अल्पसंख्यकों को मान्यता और संरक्षण देता है।
  4. भारत में पाँच समुदायों को अल्पसंख्यकों के रूप में सूचित किया गया है।

Identify the correct statement from the given statements.

  1. The registration of political parties is done by the Parliamentary Committee on Political Affairs.
  2. No Union Territory has its own High Court.
  3. Article 54 deals with the election of the President of India.
  4. The Representation of the People Act 1951 provides for the registration of political parties.

27 / 30

दिए गए कथनों में से सही कथन की पहचान करें।

  1. राजनीतिक दलों का पंजीकरण राजनीतिक मामलों की संसदीय समिति करती है।
  2. किसी भी संघ राज्य क्षेत्र का अपना उच्च न्यायालय नहीं है।
  3. अनुच्छेद 54 भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के बारे में है।
  4. जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 राजनीतिक दलों के पंजीकरण का उपबंध करता है।

Which of the following statements about Money Bill is correct?

  1. The President cannot return the Money Bill to the House for reconsideration.
  2. A money bill can be introduced in either house of the parliament.
  3. A money bill is required to be introduced in the Rajya Sabha within 14 days.
  4. Only the Speaker of the Lok Sabha and the Chairman of the Rajya Sabha can decide whether it is a money bill.

28 / 30

धन विधेयक के बारे में इनमें से कौन सा कथन सही है?

  1. राष्ट्रपति धन विधेयक को सदन के पास पुनर्विचार के लौटा नहीं सकता है।
  2. धन विधेयक को संसद के किसी भी सदन में प्रस्तावित किया जा सकता है।
  3. धन विधेयक को 14 दिनों के अंदर राज्य सभा में पेश किया जाना जरूरी होता है।
  4. केवल लोकसभा अध्यक्ष एवं राज्यसभा सभापति ही इसका निर्णय ले सकता है कि क्या धन विधेयक है।

Which of the given statements is not a part of paragraph 1?

  1. India means Bharat will be a union of states.
  2. The territories of India shall be such as are specified in the First Schedule.
  3. The territory of India will include all those lands which will be acquired by the Government of India.
  4. The Government of India can increase the geographical boundaries of India by verbal order of the President.

29 / 30

दिए गए कथनों में से कौन सा कथन अनुच्छेद 1 का हिस्सा नहीं है?

  1. इंडिया अर्थात भारत राज्यों का संघ होगा।
  2. भारत के राज्यक्षेत्र में वे होंगे जो पहली अनुसूची में विनिर्दिष्ट है।
  3. भारत के राज्यक्षेत्र में वे सभी भू-भाग आएंगे जो भारत सरकार द्वारा अधिगृहीत किया जाएगा।
  4. भारत सरकार भारत के भौगोलिक सीमा को राष्ट्रपति के मौखिक आदेश से बढ़ा सकती है।

Which of the following is the objective of the Indian Constitution?

  1. To determine the nature of government.
  2. Distribution of powers.
  3. Providing freedom to the general public as per their wish.
  4. To determine the rights, functions and duties of the government and the people.

30 / 30

इनमें से क्या भारतीय संविधान का उद्देश्य है?

  1. सरकार की प्रकृति निर्धारित करना।
  2. शक्तियों का बंटवारा करना।
  3. जन-सामान्य को इच्छानुसार स्वतंत्रता प्रदान करना।
  4. सरकार एवं लोगों के अधिकार, कार्य और कर्तव्य निर्धारित करना।

Your score is

0%

आप इस टेस्ट को कितने स्टार देना चाहेंगे;


अगर आपको हमारे कंटेंट पसंद आते हैं तो कृपया हमें ज्यादा से ज्यादा जिज्ञासु लोगों तक पहुंचने में मदद करें; और किसी भी प्रकार के सवाल, सलाह एवं सुझाव के लिए हमने नीचे दिए गए प्लैटफ़ार्म पर जॉइन कर लें;


📌 Join YouTube📌 Join FB Group
📌 Join Telegram📌 Like FB Page
हमारे YouTube चैनल को Subscribe अवश्य करें;

| Complete Polity Test Series

🔴 Chapter Wise Polity Test↗️

🔴 Daily Polity Test↗️


🔰 Polity Chapter Wise
📚 Constitution Article Wise