Polity Test Series #3

Free Polity Practice Test Series


Polity Test Series #3 : UPSC & PCS परीक्षाओं की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए Test Series बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को देखें तो हम समझ पाते हैं कि Polity से 23 प्रश्न तक पुछे गए हैं, ऐसे में अच्छी स्कोरिंग के लिए Polity का महत्व और भी बढ़ जाता है। लेकिन बाज़ार में Test Series बहुत ही महंगे आते हैं;

इसी सब को ध्यान में रखकर हमने बेहतरीन UPSC स्तरीय प्रश्नों की 10 Test Series तैयार की है। इस सिरीज़ का यह पहला Test है। ये बिल्कुल फ्री है और आपको फिलहाल कोई साइन इन और साइन अप करने की जरूरत नहीं है।

बस टेस्ट शुरू कीजिये और अपना मूल्यांकन कीजिये। तो इंतज़ार किस बात का अभी शुरू करें: Polity Test Series #3

निर्देश (Instructions)


कृपया टेस्ट शुरू करने से पहले निर्देश पढ़ लें;

  1. पहले आप यह सुनिश्चित कर लें कि दिए गए टॉपिक को आपने पहले ही पढ़ और समझ रखा है।
  2. फिलहाल आपको किसी प्रकार की साइन अप या साइन इन करने की जरूरत नहीं है।
  3. प्रश्नों के संख्या के आधार पर आपको एक निश्चित समय दिया जाएगा, जिसे कि आप ऊपर देख पाएंगे;
  4. प्रश्न आपको प्राथमिक रूप से हिन्दी में मिलेंगे, लेकिन अगर आपको प्रश्न समझने में दिक्कत आए तो आप Upper Left Corner पर स्थित ℹ️ बटन पर क्लिक करके उस प्रश्न का इंग्लिश अनुवाद देख सकते हैं;
  5. बेहतरीन अनुभव लेने के लिए आप [ ] बटन पर क्लिक करके Full Screen Mode में टेस्ट दे सकते हैं।
  6. Result पेज पर आप अपना मूल्यांकन कर पाएंगे और सभी सवालों का Explanation आप वहाँ देख पाएंगे।
  7. प्रश्नों से संबन्धित किसी जानकारी के लिए आप हमारे Facebook Group या/और Telegram Group जॉइन कर सकते हैं;
📌 Join Telegram📌 Join FB Group
अगर टेलीग्राम लिंक काम न करें तो सीधे टेलीग्राम पर सर्च करें; @upscandpcsofficial

Start Polity Practice Test


/30
0 votes, 0 avg
8

Polity Practice Test Series #3

☑️ No. of Questions - 30
☑️ Time (in Minutes) - 30
☑️ Passing Marks - 80 %

[अपील - अगर आपको हमारा काम पसंद आता है तो कृपया हमें सपोर्ट अवश्य करें ताकि हम ऐसे ही बेहतरीन मुफ्त सामाग्री को आपके समक्ष लाते रहें। रिज़ल्ट पेज़ पर आपको डिटेल्स मिल जाएगा।]

What is the correct order in which the following states got full statehood?

1 / 30

नीचे दिए गए राज्यों को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने का सही क्रम क्या है?

Which of the following statement is incorrect?

  1. Dissolution means the end of the meeting.
  2. Prorogation means the end of the session of the House.
  3. The Municipal Corporation works under the direct control of the State Government.
  4. In union territories, the municipal corporation is established by the administrator.

2 / 30

निम्न में से कौन सा कथन गलत है?

  1. विघटन का अर्थ होता है सभा का अंत।
  2. सत्रावसान का अर्थ होता है सभा के सत्र का अंत।
  3. नगर निगम राज्य सरकार के सीधे नियंत्रण में काम करता है।
  4. केंद्रशासित प्रदेशों में नगर निगम की स्थापना प्रशासक करता है।

Which of the following statements is a voluntary provision of the 73rd Constitutional Amendment?

  1. Constitution of State Election Commission for conducting Panchayat elections.
  2. Reservation of seats for backward classes at any level of Panchayat.
  3. Giving financial powers to Panchayats.
  4. Establishment of Panchayats at village level, secondary level and district level.

3 / 30

इनमें से कौन सा कथन 73वें संविधान संशोधन का स्वैच्छिक उपबंध है?

  1. पंचायत चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग का गठन।
  2. पंचायत के किसी भी स्तर पर पिछड़े वर्ग के लिए स्थानों का आरक्षण।
  3. पंचायतों को वित्तीय अधिकार देना।
  4. गाँव स्तर पर, माध्यमिक स्तर एवं जिला स्तर पर पंचायतों की स्थापना।

It is granted for a specific purpose and is not related to the current financial year or service; what is this?

4 / 30

इसे विशेष प्रयोजन के लिए मंजूर किया जाता है तथा यह वर्तमान वित्तीय वर्ष या सेवा से संबन्धित नहीं होती है; क्या है ये?

It is issued by the High Court to the subordinate court when it goes beyond its jurisdiction; what is that?

5 / 30

यह उच्च न्यायालय द्वारा अधीनस्थ न्यायालय को तब जारी किया जाता है जब वो अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाता है; क्या है वो?

Which of the following is issued by the court to inquire into the legality of the claim of a person holding public office?

6 / 30

न्यायालय द्वारा सार्वजनिक पद पर बैठे किसी व्यक्ति के दावे की वैधानिकता की जांच के लिए इनमें से क्या जारी किया जाता है?

Choose the correct statement from the given statements.

  1. The Estimates Committee certainly brings efficiency and economy in administration. ,
  2. Prorogation means the end of the assembly.
  3. According to the recommendation of the Balwant Rai Mehta Committee, the Panchayat Samiti will be the executive body.
  4. Adjournment means interruption of the normal business of the House.

7 / 30

दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें।

  1. प्राक्कलन समिति प्रशासन में निश्चित रूप से कार्यकुशलता और मितव्यवता लाता है। ।
  2. सत्रावसान का अर्थ होता है सभा की समाप्ति।
  3. बलवंत राय मेहता समिति के सिफ़ारिश के अनुसार पंचायत समिति कार्यपालक निकाय होगा।
  4. स्थगन का अर्थ होता है सदन के सामान्य काम-काज में व्यवधान।

With which of the following is the administration of Scheduled Areas and Scheduled Tribes related?

8 / 30

अनुसूचित क्षेत्रों एवं अनुसूचित जनजातियों का प्रशासन इनमें से किससे संबंधित है?

It is voted on by the Lok Sabha after the end of the financial year; what is that?

9 / 30

लोकसभा द्वारा इस पर मतदान वित्तीय वर्ष के अंत के बाद किया जाता है; क्या है वो?

विरप्पा मोइली का संबंध इनमें से किस सुधार से है?

10 / 30

विरप्पा मोइली का संबंध इनमें से किस सुधार से है?

Who among the following has held the office of the Vice-President of India?

11 / 30

निम्नलिखित में से किस-किस ने भारत के उप-राष्ट्रपति का पद संभाला है?

Identify the correct statement from the given statements.

  1. Issuance of too many ordinances is the reason for the degradation of the Parliament.
  2. The Comptroller and Auditor General is responsible only to the President.
  3. No-confidence motion can be brought against any minister.
  4. It is necessary to state the reason for the acceptance of the censure motion.

12 / 30

दिए गए कथनों में से सही कथन की पहचान करें।

  1. ज्यादा अध्यादेश का जारी होना संसद की अवनति का कारण है।
  2. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक केवल राष्ट्रपति के प्रति उत्तरदायी होता है।
  3. अविश्वास प्रस्ताव किसी भी मंत्री के खिलाफ लाया जा सकता है।
  4. निंदा प्रस्ताव को स्वीकृत किए जाने के लिए कारण बताया जाना जरूरी होता है।

Which of the following committees considers the appropriateness of the report of the CAG and sees whether the work for which the Parliament had provided funds was used or not?

13 / 30

इनमें से कौन सी समिति कैग के रिपोर्ट की उपयुक्तता पर विचार करता है एवं यह देखता है संसद ने जिस काम के लिए धन मुहैया कराया था उसका उपयोग हुआ या नहीं?

The size of the Council of Ministers at the Center shall not exceed 15 per cent of the total number of members of the Lok Sabha; By which constitutional amendment this provision has been made?

14 / 30

केंद्र में मंत्रिपरिषद का आकार लोकसभा के सदस्यों की कुल संख्या के 15 प्रतिशत से अधिक नहीं होगा; किस संविधान संशोधन से यह प्रावधान किया गया है?

Choose the correct statement from the following statements;

  1. VR Krishna Iyer is considered one of the fathers of Public Interest Litigation.
  2. VV Giri was such a Vice-President who later became the President.
  3. By the 92nd Constitutional Amendment, 4 languages were simultaneously added to the 8th Schedule.
  4. Justice V R Krishna Iyer was the Chief Justice of India.

15 / 30

निम्नलिखित कथनों में से सही कथन का चुनाव करें;

  1. वी आर कृष्ण अय्यर जनहित याचिका के प्रजनकों में से एक माने जाते हैं।
  2. वी वी गिरि ऐसे उप-राष्ट्रपति थे जो आगे चलकर राष्ट्रपति भी बने।
  3. 92वां संविधान संशोधन द्वारा एक साथ 4 भाषाओं को 8वीं अनुसूची में जोड़ दिया गया।
  4. न्यायमूर्ति वी आर कृष्ण अय्यर भारत के मुख्य न्यायाधीश थे।

Who checks whether the promises made by a minister from the floor of Parliament have been fulfilled or not?

16 / 30

इस बात की जांच कौन करता है कि संसद पटल से किसी मंत्री द्वारा किए गए वादे पूरे किए गए है या नहीं?

Which of the following language is not a language of the 8th schedule?

17 / 30

इनमें से कौन सी भाषा 8वीं अनुसूची की भाषा नहीं है?

Choose the correct statement from the given statements.

  1. Cantonment Board is a statutory body.
  2. The All India Services Act is made in 1950.
  3. The Indian Forest Service is managed by the Ministry of Environment and Forests.
  4. The minister is appointed by the President only on the advice of the Prime Minister.

18 / 30

दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें।

  1. छावनी बोर्ड एक सांविधिक निकाय है।
  2. अखिल भारतीय सेवा अधिनियम 1950 में बनाया गया है।
  3. भारतीय वन सेवा का प्रबंधन वन एवं पर्यावरण मंत्रालय करता है।
  4. मंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा केवल प्रधानमंत्री के सलाह पर की जाती है।

The Department of Atomic Energy is under the administration of which of the following?

19 / 30

परमाणु ऊर्जा विभाग निम्न में से किसके प्रशासन के अधीन होता है?

Choose the correct statement from the given statements.

  1. The Indian Constitution gives more financial power to the Centre.
  2. The de facto head of the state administration is the Chief Minister.
  3. The Rajya Sabha does not have the right to vote on the Demands for Grants.
  4. A money or finance bill related to tax cannot be placed in the Rajya Sabha.

20 / 30

दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें।

  1. भारतीय संविधान केंद्र को अधिक वित्तीय शक्ति देता है।
  2. राज्य प्रशासन का वास्तविक प्रमुख मुख्यमंत्री है।
  3. राज्यसभा अनुदान मांगों पर मतदान का अधिकार नहीं रखती है।
  4. राज्यसभा में टैक्स से संबन्धित धन या वित्त विधेयक नहीं रखा जा सकता है।

Consider the given statements and identify the correct statement;

  1. Matrimonial disputes are not included in the Lok Adalat.
  2. The Union Cabinet Secretariat functions under the Ministry of Parliamentary Affairs.
  3. Cabinet ministers can only be from the Lok Sabha while the Council of Ministers can be from the Rajya Sabha as well.
  4. The members of the Central Administrative Tribunal are drawn from both the administrative and judicial fields.

21 / 30

दिए गए कथनों पर गौर करें एवं सही कथन की पहचान करें;

  1. विवाह संबंधी विवाद लोक अदालत में सम्मिलित नहीं होते हैं।
  2. केंद्रीय कैबिनेट सचिवालय संसदीय कार्य मंत्रालय के अधीन काम करता है।
  3. कैबिनेट मंत्री केवल लोकसभा से ही हो सकते हैं जबकि मंत्रिपरिषद में राज्यसभा से भी हो सकते हैं।
  4. केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण के सदस्य प्रशासनिक एवं न्यायिक दोनों क्षेत्र से लिए जाते हैं।

During which five year plan emergency was imposed?

22 / 30

किस पंचवर्षीय योजना के दौरान आपातकाल लगाया गया था?

Whether the executive is implementing the legislations made by the Parliament in a proper manner or not; Whose job is it to see this?

23 / 30

संसद द्वारा बनाए गए विधानों को कार्यपालिका उचित तरीके से लागू कर रही है कि नहीं; यह देखना निम्न में से किसका काम है?

Consider the given statements and identify the correct statement;

  1. The procedure for removal of a High Court judge is the same as that of a Supreme Court judge.
  2. The retirement age of High Court judges was increased by the 15th Constitutional Amendment.
  3. Sikkim got full statehood by the 36th constitutional amendment.
  4. The 31st Constitutional Amendment Act came during the prime ministership of Indira Gandhi.

24 / 30

दिए गए कथनों पर विचार करें एवं सही कथन की पहचान करें;

  1. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने की प्रक्रिया उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के ही समान है।
  2. 15वें संविधान संशोधन से उच्च न्यायालय के जजों के सेवानिवृत होने की उम्र को बढ़ाया गया था।
  3. 36वें संविधान संशोधन से सिक्किम को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था।
  4. 31वां संविधान संशोधन अधिनियम इन्दिरा गांधी के प्रधानमंत्रित्व में आया था।

Identify the correct statement from the given statements;

  1. The Chief Minister acts as a channel of communication between the Governor and the Council of Ministers.
  2. Balwant Rai Mehta Committee was submitted its report in 1957.
  3. The LM Singhvi Committee submitted its report in 1989.
  4. The work of the Union Public Service Commission is not to decide but to give advice.

25 / 30

दिए गए कथनों में से सही कथन की पहचान करें;

  1. राज्यपाल और मंत्रिपरिषद के बीच मुख्यमंत्री संचार माध्यम का काम करता है।
  2. बलवंत राय मेहता समिति ने अपनी रिपोर्ट साल 1957 में सौंपी।
  3. एल एम सिंघवी समिति ने अपनी रिपोर्ट 1989 में प्रस्तुत की।
  4. संघ लोक सेवा आयोग का काम निर्णय नहीं बल्कि सलाह देना है।

Who among these is the Vice-President who later became the President?

26 / 30

इनमें से कौन वे उप-राष्ट्रपति है जो आगे चलकर राष्ट्रपति भी बने?

Which four of the following languages were simultaneously included in the 8th Schedule?

27 / 30

दिए गए भाषाओं में से कौन सी चार भाषाएँ एक साथ 8वीं अनुसूची में शामिल किए गए?

Consider the given statements and choose the correct ones:

  1. The Governor of Punjab is also the Administrator of Chandigarh.
  2. In the event of dissolution of the Panchayat, it is necessary to conduct elections within one year.
  3. The first Municipal Corporation in India was established in Madras.
  4. The Central Government can keep as many members in the Council of Ministers as it wants.

28 / 30

दिए गए कथनों पर गौर करें एवं सही कथनों का चयन करें:

  1. पंजाब का राज्यपाल चंडीगढ़ का प्रशासक भी होता है।
  2. पंचायत के विघटन की स्थिति में 1 वर्ष के भीतर चुनाव करवाना जरूरी होता है।
  3. भारत में पहला नगर निगम मद्रास में स्थापित किया गया था।
  4. केंद्र सरकार जितनी चाहे मंत्रिपरिषद में उतने सदस्य रख सकते हैं।

Under which of these provisions, the retirement age of a High Court judge was increased from 60 to 62 years?

29 / 30

इनमें से किस प्रावधान के तहत उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की रिटायरमेंट की उम्र को 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दिया गया था?

Which of the following is a part of the Directive Principles of State Policy?

  1. Equal pay for equal work for both men and women.
  2. prohibition of forced labor
  3. Organization of Village Panchayats
  4. provision of early childhood care and education for children under the age of four

30 / 30

इनमें से कौन सा तत्व राज्य के नीति निदेशक तत्व का हिस्सा है?

  1. पुरुषों और स्त्रियों दोनों का समान कार्य के लिए समान वेतन।
  2. बलात श्रम का प्रतिषेध
  3. ग्राम पंचायतों का संगठन
  4. चार वर्ष से कम आयु के बालकों के लिए प्रारंभिक बाल्यावस्था देख-रेख और शिक्षा का उपबंध

Your score is

0%

आप इस टेस्ट को कितने स्टार देना चाहेंगे;


अगर आपको हमारे कंटेंट पसंद आते हैं तो कृपया हमें ज्यादा से ज्यादा जिज्ञासु लोगों तक पहुंचने में मदद करें; और किसी भी प्रकार के सवाल, सलाह एवं सुझाव के लिए हमने नीचे दिए गए प्लैटफ़ार्म पर जॉइन कर लें;


📌 Join YouTube📌 Join FB Group
📌 Join Telegram📌 Like FB Page
हमारे YouTube चैनल को Subscribe अवश्य करें;

| Complete Polity Test Series

🔴 Chapter Wise Polity Test↗️

🔴 Daily Polity Test↗️


🔰 Polity Chapter Wise
📚 Constitution Article Wise