Polity Test Series #8

Free Polity Practice Test Series


Polity Test Series #8 : UPSC & PCS परीक्षाओं की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए Test Series बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को देखें तो हम समझ पाते हैं कि Polity से 23 प्रश्न तक पूछे गए हैं, ऐसे में अच्छी स्कोरिंग के लिए Polity का महत्व और भी बढ़ जाता है। लेकिन बाज़ार में Test Series बहुत ही महंगे आते हैं;

इसी सब को ध्यान में रखकर हमने बेहतरीन UPSC स्तरीय प्रश्नों की 10 Test Series तैयार की है। इस सिरीज़ का यह पहला Test है। ये बिल्कुल फ्री है और आपको फिलहाल कोई साइन इन और साइन अप करने की जरूरत नहीं है।

बस टेस्ट शुरू कीजिये और अपना मूल्यांकन कीजिये। तो इंतज़ार किस बात का अभी शुरू करें: Polity Test Series #8

निर्देश (Instructions)


कृपया टेस्ट शुरू करने से पहले निर्देश पढ़ लें;

  1. पहले आप यह सुनिश्चित कर लें कि दिए गए टॉपिक को आपने पहले ही पढ़ और समझ रखा है।
  2. फिलहाल आपको किसी प्रकार की साइन अप या साइन इन करने की जरूरत नहीं है।
  3. प्रश्नों के संख्या के आधार पर आपको एक निश्चित समय दिया जाएगा, जिसे कि आप ऊपर देख पाएंगे;
  4. प्रश्न आपको प्राथमिक रूप से हिन्दी में मिलेंगे, लेकिन अगर आपको प्रश्न समझने में दिक्कत आए तो आप Upper Left Corner पर स्थित ℹ️ बटन पर क्लिक करके उस प्रश्न का इंग्लिश अनुवाद देख सकते हैं;
  5. बेहतरीन अनुभव लेने के लिए आप [ ] बटन पर क्लिक करके Full Screen Mode में टेस्ट दे सकते हैं।
  6. Result पेज पर आप अपना मूल्यांकन कर पाएंगे और सभी सवालों का Explanation आप वहाँ देख पाएंगे।
  7. प्रश्नों से संबन्धित किसी जानकारी के लिए आप हमारे Facebook Group या/और Telegram Group जॉइन कर सकते हैं;
📌 Join Telegram📌 Join FB Group
अगर टेलीग्राम लिंक काम न करें तो सीधे टेलीग्राम पर सर्च करें; @upscandpcsofficial

Start Polity Practice Test


/30
0 votes, 0 avg
3

Polity Practice Test Series #8

☑️ No. of Questions - 30
☑️ Time (in Minutes) - 30
☑️ Passing Marks - 80 %

[अपील - अगर आपको हमारा काम पसंद आता है तो कृपया हमें सपोर्ट अवश्य करें ताकि हम ऐसे ही बेहतरीन मुफ्त सामाग्री को आपके समक्ष लाते रहें। रिज़ल्ट पेज़ पर आपको डिटेल्स मिल जाएगा।]

Choose the correct statement from the given statements regarding the functions and powers of the Attorney General;

  1. The Attorney General has the right of hearing in any court in India.
  2. The Attorney General has the right to speak in both the Houses.
  3. The Attorney General can participate in the voting process of the Rajya Sabha.
  4. He represents the government in the Supreme Court when Article 143 is invoked by the President.

1 / 30

महान्यायवादी की कार्य एवं शक्तियों के संबंध में दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें;

  1. महान्यायवादी को भारत के किसी भी अदालत में सुनवाई का अधिकार प्राप्त है।
  2. महान्यायवादी को दोनों सदनों में बोलने का अधिकार प्राप्त है।
  3. महान्यायवादी राज्यसभा के वोटिंग प्रक्रिया में भाग ले सकता है।
  4. राष्ट्रपति द्वारा अनुच्छेद 143 का इस्तेमाल किए जाने पर वो सरकार की तरफ से उच्चतम न्यायालय में प्रतिनिधित्व करता है।

Choose the correct statement from the given statements regarding the constitution of the Legislative Council;

  1. The maximum number in the Legislative Council is one-third of the Legislative Assembly and the minimum is 60.
  2. Out of the total members of the Legislative Council, 1/3rd members are elected by the local bodies.
  3. 1/2 of the members of the Legislative Council are elected by the members of the Legislative Assembly
  4. Governor nominates 1/6th members of the Legislative Council

2 / 30

विधान परिषद के गठन के संबंध में दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें;

  1. विधान परिषद में अधिकतम संख्या विधानसभा की एक तिहाई और न्यूनतम 60 निश्चित है।
  2. विधान परिषद के कुल सदस्यों में से 1/3 सदस्यों का निर्वाचन स्थानीय निकायों के द्वारा किया जाता है।
  3. विधान परिषद के 1/2 सदस्यों का चुनाव विधान सभा के सदस्यों द्वारा किया जाता है
  4. विधान परिषद के 1/6 सदस्यों को राज्यपाल नामित करता है

Which of the following is correct with respect to service tax?

  1. It was implemented by the 88th Constitutional Amendment in 2003.
  2. Article 268'A' has now lapsed.
  3. Service tax was merged with GST by the 101st Constitutional Amendment Act 2016.
  4. Service tax is not entirely a part of GST.

3 / 30

सेवा कर (service tax) के संबंध में इनमें से क्या सही है?

  1. इसे 88वां संविधान संशोधन 2003 द्वारा लागू किया गया।
  2. अनुच्छेद 268'क' अब खत्म हो चुका है।
  3. 101वें संविधान संशोधन अधिनियम 2016 से सेवा कर को जीएसटी में मर्ज कर दिया गया।
  4. सेवा कर पूरी तरह से जीएसटी का हिस्सा नहीं है।

Which of the following statements is not correct regarding the legislative powers of the President?

  1. The President can call a meeting of the Parliament
  2. He can call a joint session of the Parliament
  3. He can nominate members to the Rajya Sabha at his discretion.
  4. He can send a message to the Parliament regarding any bill pending in the Parliament.

4 / 30

राष्ट्रपति के विधायी शक्तियों के संबंध में इनमें से कौन सा कथन सही नहीं है?

  1. राष्ट्रपति संसद की बैठक बुला सकता है
  2. वह संसद के संयुक्त अधिवेशन का आह्वान कर सकता है
  3. वह राज्यसभा में विवेकानुसार सदस्यों को मनोनीत कर सकता है।
  4. वह संसद में लंबित किसी विधेयक के संबंध में संसद को संदेश भेज सकता है।

Select the correct option from the given options.

  1. The President submits his resignation to the Prime Minister.
  2. The President can be removed from office by impeachment for violating the constitution.
  3. To become the President, it is necessary to be a member of the ruling party.
  4. To become the President, one must first be the governor of a state.

5 / 30

दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन करें।

  1. राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र प्रधानमंत्री को सौंपता है।
  2. संविधान का अतिक्रमण करने पर राष्ट्रपति को, महाभियोग द्वारा पद से हटाया जा सकता है।
  3. राष्ट्रपति बनने के लिए सत्ताधारी पार्टी का सदस्य होना जरूरी होता है।
  4. राष्ट्रपति बनने के लिए पहले किसी राज्य का राज्यपाल होना आवश्यक है।

Choose the correct statement from the given statements with reference to Adjournment Motion;

  1. If the adjournment motion is accepted, the House adjourns for the entire session.
  2. If the adjournment motion is passed, the government has to withdraw the law.
  3. If the adjournment motion is passed, the government does not need to resign.
  4. It is mandatory to fulfill the promise made during the adjournment motion within 2 months.

6 / 30

स्थगन प्रस्ताव के संदर्भ में दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें;

  1. अगर स्थगन प्रस्ताव मंजूर हो जाता है तो सदन पूरे सत्र के लिए स्थगित हो जाता है।
  2. स्थगन प्रस्ताव पारित हो जाने पर सरकार को कानून वापस लेना पड़ता है।
  3. स्थगन प्रस्ताव पारित होने पर सरकार को त्यागपत्र देने की जरूरत नहीं पड़ती है।
  4. स्थगन प्रस्ताव के दौरान किए गए वादे को 2 महीने के अंदर पूरा करना अनिवार्य होता है।

Keeping in mind the judges of the Supreme Court, choose the correct statement from the following statements.

  1. Judges can serve till the age of 62.
  2. The President can remove a judge under Article 124(4).
  3. V Ramaswamy was the first judge to be removed from office by the Parliament.
  4. Article 125 deals with the salaries of the judges.

7 / 30

उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों को ध्यान में रखकर निम्न कथनों में से सही कथन का चुनाव करें।

  1. न्यायाधीश 62 वर्ष की उम्र तक काम कर सकते हैं।
  2. अनुच्छेद 124 (4) के तहत राष्ट्रपति न्यायाधीश को हटा सकता है।
  3. वी रामास्वामी पहले न्यायाधीश थे जिसे संसद द्वारा पद से हटाया गया था।
  4. अनुच्छेद 125 न्यायाधीशों के वेतन से संबन्धित है।

Which of the following is not the objective of the Public Accounts Committee?

  1. To ascertain whether the money has been spent as authorized by the Parliament
  2. To ascertain whether the money has been spent for the purpose for which it was provided
  3. To ascertain whether alternative policies have been adopted to bring about economy in administration.
  4. To ensure whether the executive is spending public money on the public or not

8 / 30

लोक लेखा समिति का उद्देश्य निम्न में से कौन सा नहीं है?

  1. सुनिश्चित करना कि क्या धन संसद द्वारा प्राधिकृत रूप से खर्च किया गया है।
  2. सुनिश्चित करना कि क्या धन उसी प्रयोजन के लिए खर्च किया गया है जिसके लिए वह प्रदान किया गया था
  3. सुनिश्चित करना कि क्या प्रशासन में मितव्ययता लाने के लिए वैकल्पिक नीतियाँ अपनाई गई है।
  4. सुनिश्चित करना कि क्या कार्यपालिका जनता के पैसे को जनता पर ही खर्च कर रही है कि नहीं

Arrange the levels in the correct order to pass the budget;

1. Voting on Demands for Grants
2. General Debate
3. Passing of the Appropriation Bill
4. Passage of Finance Bill

9 / 30

बजट पास होने के स्तरों को सही क्रम में सजाएँ;

1. अनुदान की मांग पर मतदान
2. आम बहस
3. विनियोग विधेयक का पारित होना
4. वित्त विधेयक का पारित होना

Keeping in view the disqualification on the basis of defection, choose the correct statement from the given statements.

  1. If a member votes in the house against the instructions given by his party, then his membership can be lost.
  2. If the elected member joins any political party then his membership can be lost.
  3. If a member uses profanity in Parliament, he can lose his membership.
  4. If a member is defeated in the Vice-Presidential election, then his membership can be lost.

10 / 30

दल-बदल के आधार पर निरर्हता को ध्यान में रखकर दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें। 

  1. अगर कोई सदस्य अपने पार्टी द्वारा दिये गए निर्देशों के विरुद्ध सदन में मतदान करता है तो उसकी सदस्यता जा सकती है।
  2. निर्दलीय चुना गया सदस्य किसी राजनीतिक दल में शामिल हो जाता है तो उसकी सदस्यता जा सकती है।
  3. अगर कोई सदस्य संसद में अपशब्द का इस्तेमाल करता है तो उसकी सदस्यता जा सकती है।
  4. अगर कोई सदस्य उप-राष्ट्रपति चुना में हार जाता है तो उसकी सदस्यता जा सकती है।

11 / 30

किस अनुच्छेद के तहत उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शपथ लेते है?

Which of the following can the Governor do when the bill is sent by the Legislature to the Governor for his assent?

  1. He cannot use absolute veto.
  2. He can use the suspensory veto.
  3. He can reserve the bill for the assent of the President.
  4. He can cancel the bill on the written order of the Chief Minister.

12 / 30

जब विधानमंडल द्वारा विधेयक को राज्यपाल की स्वीकृति के लिए भेजा जाता है तो राज्यपाल इनमें से क्या कर सकता है?

  1. वह अत्यांतिक वीटो का प्रयोग नहीं कर सकता है।
  2. वह निलंबनकारी वीटो का प्रयोग कर सकता है।
  3. वह विधेयक को राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए सुरक्षित रख सकता है।
  4. वह मुख्यमंत्री के लिखित आदेश पर विधेयक को रद्द कर सकता है।

Choose the correct statement regarding the powers of the Prime Minister;

  1. If the Prime Minister wants, he can include anyone in his Council of Ministers and can remove anyone.
  2. The Prime Minister is the chairman of the NITI Aayog.
  3. The Prime Minister meets the heads of other countries and gives shape to the foreign policy.
  4. The Prime Minister is the constitutional head of all the armies.

13 / 30

प्रधानमंत्री के शक्तियों के संबंध में सही कथन का चुनाव करें;

  1. प्रधानमंत्री चाहे तो किसी को भी अपने मंत्रिपरिषद में शामिल करा सकता है और किसी को भी निकाल सकता है।
  2. प्रधानमंत्री नीति आयोग का अध्यक्ष होता है।
  3. प्रधानमंत्री दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्ष से मिलते हैं एवं विदेश नीति को आकार देते हैं।
  4. प्रधानमंत्री सभी सेनाओं का संवैधानिक प्रमुख होता है।

Choose the correct option from the given options.

  1. President's rule can be revoked at any time by his order.
  2. Dr. Rajendra Prasad called President's rule a dead letter.
  3. The proclamation of the President imposing President's rule is amenable to judicial review.
  4. If no party gets a clear majority in the assembly, then President's rule can be imposed only in this situation.

14 / 30

दिए गए विकल्पों में सही विकल्प का चुनाव करें।

  1. राष्ट्रपति अपने आदेश से राष्ट्रपति शासन को कभी भी खत्म कर सकता है।
  2. डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने राष्ट्रपति शासन को मृत पत्र कहा था।
  3. राष्ट्रपति शासन लागू करने की राष्ट्रपति की घोषणा न्यायिक समीक्षा (judicial review) योग्य है।
  4. अगर विधानसभा में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत प्राप्त न हो तो सिर्फ इसी स्थिति में राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है।

Which of the following statements is correct regarding the First Constitutional Amendment?

  1. Through this it was written in Article 15 that notwithstanding anything written in Article 29(2), the State can make special provisions for SCs and STs.
  2. Through this amendment in Article 31 made it easier to acquire the land of the landlords.
  3. Through this, the Ninth Schedule was created under Article 31 'B'.
  4. Through this, the Ninth Schedule was created so that judicial review of the laws inserted in it could not be done.

15 / 30

पहला संविधान संशोधन के संबंध में इनमें से कौन सा कथन सही है?

  1. इसके माध्यम से अनुच्छेद 15 में ये लिखवा दिया कि अनुच्छेद 29(2) में कुछ भी क्यों न लिखा हो, राज्य एससी और एसटी के लिए विशेष उपबंध बना सकता है।
  2. इसके माध्यम से अनुच्छेद 31 में संशोधन करके जमींदारों की ज़मीन का अधिग्रहण करना आसान बना दिया।
  3. इसके माध्यम से अनुच्छेद 31 'ख' के तहत नौवीं अनुसूची बनाया गया।
  4. इसके माध्यम से नौवीं अनुसूची इसीलिए बनाया गया ताकि इसमें डाले गए क़ानूनों की न्यायिक समीक्षा न किया जा सके।

16 / 30

इनमें से कौन सा अधिकार जीने के अधिकार के तहत नहीं आता है?

Identify the correct statement from the given statements keeping in view the constitution of the Supreme Court.

  1. Article 124 explains the constitution of the Supreme Court.
  2. According to the original constitution, the Supreme Court had a Chief Justice and 6 other judges.
  3. It is necessary to have at least 5 judges in the Division Bench so that the decision can be given by majority.
  4. The Constitutional Bench is constituted by the Chief Justice.

17 / 30

उच्चतम न्यायालय के गठन को ध्यान में रखकर दिए गए कथनों में से सही कथन की पहचान करें।

  1. अनुच्छेद 124 उच्चतम न्यायालय के गठन की व्याख्या करता है।
  2. मूल संविधान के अनुसार उच्चतम न्यायालय में एक मुख्य न्यायाधीश के साथ 6 अन्य न्यायाधीश थे।
  3. डिविजन बेंच में कम से कम 5 जजों का होना जरूरी होता है ताकि बहुमत से फैसला दिया जा सके।
  4. संवैधानिक बेंच का गठन मुख्य न्यायाधीश करता है।

Under which of the following articles the jurisdiction and powers of the Supreme Court can be extended by the Parliament on matters relating to the Central List?

18 / 30

इनमें से किस अनुच्छेद के तहत उच्चतम न्यायालय के न्यायक्षेत्र एवं शक्तियों को केन्द्रीय सूची से संबन्धित मामलों पर संसद द्वारा विस्तारित किया जा सकता है?

Choose the correct statement from the given statements;

  1. The salaries and allowances of MPs are determined by the President.
  2. It is the duty of the Prime Minister to inform the President about the decisions taken by the Council of Ministers on matters relating to the administration of the Union.
  3. If a minister wishes, he can also participate in the proceedings of the House of which he is not a member.
  4. No one can become Deputy Prime Minister in India.

19 / 30

दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें;

  1. सांसदों के वेतन एवं भत्ते राष्ट्रपति द्वारा निर्धारित होता है।
  2. प्रधानमंत्री का यह कर्तव्य होता है कि वह राष्ट्रपति को संघ के प्रशासन से संबन्धित मामलों के बारे में मंत्रिपरिषद द्वारा लिए गए निर्णयों के बारे में सूचित करें।
  3. एक मंत्री अगर चाहे तो जिस सदन का वो सदस्य नहीं है उसकी कार्यवाही में भी भाग ले सकता है।
  4. भारत में कोई उप-प्रधानमंत्री नहीं बन सकता है।

Identify the correct statement from the given statements regarding the appointment of a judge in the Supreme Court.

  1. The Chief Justice appoints the judges of the Supreme Court.
  2. The consultation of the Chief Justice is necessary in the appointment of judges other than the Chief Justice.
  3. The practice from 1950 to 1973 was that the senior most judge in the Supreme Court was appointed as the Chief Justice.
  4. In the Second Judges case in 1993, the Court held that the senior most judge of the Supreme Court would be appointed as the Chief Justice of India.

20 / 30

उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश की नियुक्ति के संबंध में दिए गए कथनों में से सही कथन की पहचान करें।

  1. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति मुख्य न्यायाधीश करता है।
  2. मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति में मुख्य न्यायाधीश का परामर्श आवश्यक होता है।
  3. 1950 से 1973 तक व्यवहार में यह था कि उच्चतम न्यायालय में वरिष्ठत्तम न्यायाधीश को बतौर मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया जाता था।
  4. 1993 में दूसरे न्यायाधीश मामले में न्यायालय ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश को ही भारत का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया जाएगा।

Which of the given statements is correct?

  1. The state can use the tax money in religious matters.
  2. Religious education cannot be imparted in educational institutions fully funded by the state.
  3. Religious education cannot be imparted in educational institutions established by any trust.
  4. The constitution discourages religious education.

21 / 30

दिए गए कथनों में से कौन सा कथन सही है?

  1. राज्य टैक्स के पैसे का इस्तेमाल धार्मिक मामलों में कर सकता है।
  2. राज्य द्वारा पूर्णतः पोषित शिक्षण संस्थानों में धार्मिक शिक्षा नहीं दी जा सकती।
  3. किसी ट्रस्ट द्वारा स्थापित शिक्षण संस्थानों में धार्मिक शिक्षा नहीं दी जा सकती है।
  4. संविधान धार्मिक शिक्षा को हतोत्साहित करता है।

Which of the following is the main feature of parliamentary system?

  1. In this system, the executive is responsible to the legislature.
  2. In a parliamentary system, the head of state is separate and the head of government is separate.
  3. It is also called cabinet system.
  4. This system is based on the principle of accountability

22 / 30

इसमें से कौन संसदीय व्यवस्था की मुख्य विशेषता है?

  1. इस व्यवस्था में कार्यपालिका, विधायिका के प्रति उत्तरदायी होती है।
  2. संसदीय व्यवस्था में राज्य का प्रधान अलग होता है और सरकार का प्रधान अलग होता है
  3. इसे मंत्रिमंडलीय व्यवस्था भी कहा जाता है।
  4. यह व्यवस्था उत्तरदायित्व के सिद्धांत पर आधारित होता है

Which of the following is not a change made by the 44th Constitution in the context of National Emergency?

  1. Internal disturbances were replaced by armed rebellion.
  2. Through this amendment, all types of emergency were brought under the ambit of judicial review.
  3. Now the President can declare emergency only on the written recommendation of the Council of Ministers.
  4. Once approved by both the Houses of Parliament, it can be extended indefinitely.

23 / 30

इनमें से कौन राष्ट्रीय आपातकाल के संदर्भ में 44वें संविधान द्वारा किए गए बदलाव नहीं है।

  1. आंतरिक गड़बड़ी को सशस्त्र विद्रोह से बदल दिया गया।
  2. इस संशोधन के माध्यम से सभी प्रकार के आपातकाल को न्यायिक समीक्षा के दायरे में ला दिया गया।
  3. अब राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद के लिखित सिफ़ारिश पर ही आपातकाल की घोषणा कर सकता है।
  4. संसद के दोनों सदनों से एक बार अनुमोदन लेने के बाद उसे अनंतकाल तक बढ़ाया जा सकता है।

24 / 30

वित्त आयोग (Finance Commission) के बारे में इसमें से क्या सही नहीं है?

In which of the following cases, the Supreme Court held that ordinances promulgated by the President are not beyond the purview of judicial review.

25 / 30

निम्न में से किस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राष्ट्रपति के द्वारा लाये गए अध्यादेश न्यायिक पुनर्निरीक्षण के दायरे से बाहर नहीं है।

Which of the following statements is not correct regarding all the three lists?

  1. Public order, public health and sanitation, agriculture and jail etc come in the union list.
  2. Matters like local government, fisheries and markets come under the state list.
  3. Concurrent list includes electricity, labor welfare, medicine, newspaper, book and printing press etc.
  4. Under the 42nd Amendment Act 1976, 5 subjects were included in the Concurrent List from the State List.

26 / 30

तीनों सूचियों के संबंध में इनमें से कौन सा कथन सही नहीं है?

  1. संघ सूची में सार्वजनिक व्यवस्था, जन-स्वास्थ्य एवं सफाई, कृषि एवं जेल आदि आता है।
  2. राज्य सूची में स्थानीय शासन, मत्स्य पालन एवं बाजार आदि मामले आते हैं।
  3. समवर्ती सूची में बिजली, श्रम कल्याण, दवा, अखबार, पुस्तक एवं छापा प्रेस आदि आते हैं।
  4. 42वें संशोधन अधिनियम 1976 के तहत 5 विषयों को राज्य सूची से समवर्ती सूची में शामिल किया गया।

The direction of the court according to which a person is granted bail even before he is arrested is called?

27 / 30

अदालत का वह निर्देश है जिसके अनुसार किसी व्यक्ति को, उसके गिरफ्तार होने के पहले ही जमानत दे दिया जाता है, क्या कहा जाता है?

Who among the following coined the term 'creamy layer'?

28 / 30

'क्रीमीलेयर' शब्द इनमें से किसके द्वारा दिया गया था?

Which of the following is correct regarding the Finance Commission?

  1. The Finance Commission is a quasi-judicial body.
  2. The main function of the Finance Commission is to resolve financial disputes between the Center and the States.
  3. The first Finance Commission was headed by KC Niyogi.
  4. The 15th Finance Commission submitted its report for the year 2021 – 26.

29 / 30

वित्त आयोग के संबंध में इनमें से क्या सही है?

  1. वित्त आयोग एक अर्द्ध-न्यायिक निकाय है।
  2. वित्त आयोग का मुख्य काम केंद्र और राज्य के मध्य वित्तीय विवादों को सुलझाना है।
  3. पहले वित्त आयोग का अध्यक्ष के सी नियोगी थे।
  4. 15वें वित्त आयोग अपनी रिपोर्ट वर्ष 2021 – 26 के लिए प्रस्तुत किया।

Which of the following is not correct regarding Article 368?

  1. Only the Parliament can do the work of amending the Constitution.
  2. The consent of more than half of the states has to be obtained before introducing the Constitution Amendment Bill.
  3. It is necessary to get the amendment bill passed by both the houses.
  4. The President has to give assent to the Constitution Amendment Bill.

30 / 30

अनुच्छेद 368 के संबंध में इनमें से क्या सही नहीं है?

  1. संविधान संशोधन कार्य सिर्फ संसद ही कर सकता हैं।
  2. संविधान संशोधन विधेयक पेश करने से पहले आधे से अधिक राज्यों की सहमति लेनी होती है।
  3. संशोधन विधेयक को दोनों सदनों से पास करवाना जरूरी होता है।
  4. राष्ट्रपति को संविधान संशोधन विधेयक को स्वीकृति देनी ही पड़ती है।

Your score is

0%

आप इस टेस्ट को कितने स्टार देना चाहेंगे;


अगर आपको हमारे कंटेंट पसंद आते हैं तो कृपया हमें ज्यादा से ज्यादा जिज्ञासु लोगों तक पहुंचने में मदद करें; और किसी भी प्रकार के सवाल, सलाह एवं सुझाव के लिए हमने नीचे दिए गए प्लैटफ़ार्म पर जॉइन कर लें;


📌 Join YouTube📌 Join FB Group
📌 Join Telegram📌 Like FB Page
हमारे YouTube चैनल को Subscribe अवश्य करें;

| Complete Polity Test Series

🔴 Chapter Wise Polity Test↗️

🔴 Daily Polity Test↗️


🔰 Polity Chapter Wise
📚 Constitution Article Wise