puzzles and riddles की दुनिया बहुत ही बड़ी है, इस लेख में उसी दुनिया से कुछ चुनी हुई मज़ेदार logical Puzzles का संकलन किया गया है। सारे puzzles को जरूर पढ़ें,

इसके साथ ही इस लेख के अंत में अन्य ढेरों मज़ेदार पहेलियों का Link दिया हुआ है उसे भी जरूर पढ़ें, और पसंद आए तो शेयर जरूर करें। तो आइये अब puzzles देखते हैं;

puzzles and riddles

| 15+ puzzles and riddles with answers

Puzzle 1
तुम्हारे पास रेत की दो घड़ियाँ (Hour Glass) हैं, एक 4 मिनट की और एक 7 मिनट की, तुम्हें ठीक-ठीक 9 मिनट मापने हो तो कैसे मापोगे?
Puzzle 2
सीमा ने अपनी आलमारी में 12 सफ़ेद और 12 काले मोजे रखे है। यदि कमरे में पूरा अंधेरा हो तो उसे कम से कम कितने मोजे उठाने चाहिए की एक जोड़ी (बाएँ और दायें) पैर के मोजे मिल जाये। 
Puzzle 3
तीन कर्मचारी आपस में यह बात कर रहे है की वह कितने साल से काम कर रहे है । रमेश और ओम साथ में 36 साल से काम कर रहे हैं। आकाश और ओम साथ में 22 साल से काम कर रहे हैं। तो बताओ हर एक कितने साल से काम कर रहे हैं।
Puzzle 4
नदी के पास खड़े एक आदमी के पास एक शेर, एक बकरी और एक गट्ठर घास है । अगर वह आदमी पास न हो तो शेर, बकरी को खा जाएगा और बकरी घास को।
उस व्यक्ति के पास एक नाव है । जिसमे उसके अलावा एक समय में एक पशु या वस्तु रह सकता है। अगर उसे नदी पार करनी है और सभी को सही सलामत उस पार पहुंचाना हो तो यह कैसे मुमकिन है। वह व्यक्ति कितनी बार भी इस पार से उस पार जा सकता है।
Puzzle 5
कोलकाता बन्दरगाह से एक जहाज़ टोक्यो के लिए चला इसमें 1000 आदमी और 500 टन खाद्य सामग्री लदी थी। जहाज़ का मार्ग एक माह का था। जहाज़ के क्षमता के अनुसार और अधिक सामान इस पर नहीं लादा जा सकता था ।
जहाज़ पर लदी खाद्य सामाग्री का उपयोग करते हुए जहाज़ सिंगापुर पहुंचा। यहाँ से 60 किलोग्राम भार वाले 4 और व्यक्ति सवार हो गए। बताओ। जहाज़ सिंगापुर से चलकर टोक्यो सुरक्षित पहुंचेगा या मार्ग में डूब जाएगा।

यहाँ से पढ़ें – म्यूचुअल फ़ंड क्या है?

Puzzle 6
पुराने जमाने की बात है, एक देश में 100 कैदियों को मौत की सजा दी जाने वाली है । उस देश के क्रूर राजा ने सभी कैदियों को रिहा होने का एक और मौका दिया, इसके लिए उनको एक खेल खेलना होगा
(1) सभी कैदियों के आँख पर पट्टी बांध दी जाएगी और उनको एक कतार में खड़ा कर दिया जाएगा, एक के पीछे एक| 
(2) सभी को नीली या लाल टोपी पहना दी जाएगी, यह नहीं पता होगा की उसमें कितनी नीली और कितनी लाल टोपियाँ है।
(3) अब उनकी आँख की पट्टियाँ खोल दी जाएगी
(4) सभी कैदी अपने आगे के सभी कैदियों को देख सकते है, पर पीछे खड़े कैदियों को नहीं, यानि सबसे पीछे खड़ा कैदी 99 कैदियों को देख सकता है। और उसके आगे खड़ा कैदी अपने आगे के 98 कैदियों को देख सकते है। पर पीछे खड़े किसी को नहीं देख सकता।
(5)  कोई यह नहीं जानता की उसने किस रंग की टोपी पहनी है और कोई भी अपनी टोपी उतार नहीं सकता है।
(6) आपस में वह कोई बातचीत या इशारा नहीं कर सकते। खेल यह है कि पीछे से आते हुए हर कैदी को बारी-बारी से अपनी टोपी का रंग बताना है। अगर उसने सही-सही बताया तो उसे रिहा कर देंगे नहीं तो तुरंत मार देंगे ।
जब वह जवाब देगा तो सारे कैदी सुन सकते है कि वह क्या बोला, लेकिन उनको यह नहीं पता चलेगा कि जवाब सही है या गलत। खेल के एक दिन पहले सभी कैदियों को बुला कर समझा दिया गया और उनको रात भर की मोहलत दी गयी ताकि वह कोई योजना बना सके। तुम्हें बताना है कि उन्होने क्या योजना बनाई और कितने कैदी पूरी तरह सुरक्षित होंगे। 
Puzzle 7
जीवन ने प्राण से पूछा – इस समय मेरी घड़ी में रात के 9 बज रहें है, तो बताओ 23999997 घंटे के बाद क्या समय होगा? जीवन के पास इसका जवाब था, क्या आपके पास जवाब है?
Puzzle 8
एक मैराथन के दौर में लोगों ने कुछ ऐसे जीता: राम सुरेश के बाद आया । देवेश कुमार के बाद आया, सुरेश विवेक के बाद आया, कुमार राम से पहले आया, विवेक कुमार के बाद आया, विवेक राम से पहले आया, सुरेश देवेश से पहले आया, राम देवेश से पहले आया तो बताओ, इन सभी के पहुँचने का क्रम क्या था?
Puzzle 9
अजित को नयी हाउसिंग सोसाइटी में सभी घरों में हाउस नंबर पेंट करने का कार्य दिया गया। उस हाउसिंग सोसाइटी में 100 घर थे। तो बताओ वह कितनी बार 9 पेंट करेगा। 
Puzzle 10
सुरेश 27 चॉकलेट एक घंटे में खा सकता है। महेश 10 मिनट में 2 चॉकलेट खा सकता है। सीमा 20 मिनट में 7 चॉकलेट खा सकती है। यदि ये तीनों एक साथ टीवी पर कार्टून देख रहे हो, तो 120 चॉकलेट का बॉक्स कितने देर में खाली हो जाएगी?

| यहाँ से पढ़ें – 10 प्रेरक बोध कथा

Puzzle 11
एक लड़का मेले में एक स्टॉल के पास गया और वहाँ पर खड़े आदमी ने शर्त लगाई कि अगर मैं तुम्हारा एकदम सही वजन इस पेपर पर लिख दूँ तो तुम मुझे 50 रूपया देना। लेकिन यदि मैं नहीं नहीं लिख पाया, तो मैं तुम्हें 50 रुपए दूंगा।
उस लड़के ने आस-पास देखा तो कुछ भी तौलने का सामान नहीं था। उसने हाँ कर दिया यह सोच कर कि कुछ भी लिखेगा, उससे मेरा वजन कम या ज्यादा बता दूंगा। अंत में लड़के को 50 रुपए देने पड़े। तुम्हें बताना है कि उस आदमी ने शर्त कैसे जीती?
Puzzle 12
एक आदमी घर से कुछ रुपए लेकर चला । वह चार मंदिरों में जाता है। पहले मंदिर में प्रवेश करते ही उसका धन दोगुना हो जाता है, तो वह 100 रुपए मंदिर में चढ़ा देता है।
दूसरे मंदिर में प्रवेश करते ही उसका शेष धन फिर दोगुना हो जाता है, तो वह 100 रुपए दूसरे मंदिर में चढ़ा देता है। तीसरे मंदिर में प्रवेश करते ही फिर से उसका शेष धन दोगुना हो जाता है, तो वह 100 रुपए तीसरे मंदिर में भी चढ़ा देता है।
चौथे मंदिर में प्रवेश करते ही उसका शेष धन फिर दोगुना हो जाता है,तो वह 100 रुपए चौथे मंदिर में भी चढ़ा देता है और फिर वह खाली हाथ हो जाता है। अब तुम्हें यह बताना है कि वह घर से कितने रुपए लेकर चला था?
Puzzle 13
नंबर 1 से 100 तक, 100 लोग लाइन में खड़े है। नंबर 1 के पास एक तलवार है। वह अपने से अगले नंबर 2 को मार कर तलवार को उसके अगले को दे देता है। इसी प्रकर सभी लोग अपने से अगले आदमी को मार कर उसके अगले आदमी को तलवार दे देते हैं। 
(नंबर 3 नंबर 4 को मार कर तलवार नंबर 5 को दे देता है और इसी प्रकार चक्र चलता है) अगर ऐसे ही चलता रहे और बचे हुए लोगों के बीच में यह चक्र तब तक दोहराया जाये, जब तक कि सिर्फ एक आदमी शेष बचे तो तुम्हें बताना है कि कौन से नंबर का आदमी अंत में अकेला बचेगा?
Puzzle 14
एक बार जंगल के राजा शेर सिंह ने अपने घर में भोज का आयोजन किया। उसने जंगल के 100 चुनिन्दा सदस्यों को इस मौके पर आमंत्रित किया। जिसमें सियार, हाथी और खरगोश शामिल थे।
शेर सिंह ने सौ लोगों के हिसाब से कुल 100 पत्तल मंगा कर रखा था? सियार ने देखा कि शेर सिंह ने तो 100 पत्तल ही मंगाई है, तो उसने कहा कि हम तो एक पत्तल पर बैठेंगे और एक पर खाएँगे, यानि हमें दो पत्तल चाहिए।
यह बात हाथी ने सुनी, तो उसने कहा हम कमजोर नहीं है, हम दो पत्तल पर बैठेंगे और दो पत्तल पर खाएँगे। यानि हमें कुल 4 पत्तल चाहिए।
उसके बाद खरगोश ने शेर सिंह की व्यवस्था को चौपट होते हुए देख कर कहा कि शेर सिंह जी आप चिंतित न हो। हम एक पत्तल में चार लोग खा लेंगे।
फिर 100 मेहमान 100 पत्तल पर खाना खाते है। कोई भी पत्तल बाँकी नहीं बचती और न ही कोई मेहमान। अब तुम्हें यह बताना है कि शेर सिंह की पार्टी में कितने सियार, कितने हाथी और कितने खरगोश आए थे?
Puzzle 15
नीचे दिये हर वाक्य में कोई न कोई सब्जी, फल या मसाला छिपा हुआ है। तुम्हें वाक्यों में छिपे उन सब्जी, फल और मसालों को ढूँढना है। 
(1) अपना हाजमा ठीक रखने के लिए अनूप पीता है चाय।
(2) देश में बिना वजह कलह सुन कर सभी प्रवासी भारतीयो को बहुत दुख होता है।
(3) संत राम संतरी को चौकीदारी करना नहीं, फल खाना पसंद है।
(4) होलिका दहन में लौ की क्या दिशा होती है?
(5) मेढक बैठा टमटम टर-टर करे
(6) हमें खाना शुद्ध घी या सरसों तेल में ही बनाना चाहिए।
(7) बिन मौसम बीन बजाना ठीक नहीं है।
(8) तुम्हें कोई भी चूक अंदर कर सकती है।
(9) भारतीय मसाले विदेशियों की आंखे नम कर देती है।
(10) सब कुछ गया कट पर हल कुछ नहीं निकला ।
(11) मूर्ख के कई नाम है, उनमें एक बोकनबथुआ भी है।
(12) मेमना बहुत तेज पत्ता खाता है?
(13) आजकल आमिर चर्चा का विषय है।
(14) व्याह के समय साज-गाज रमणी को और भी सुंदर बना देती है।
(15) यहाँ आओ तो रीता । 

| यहाँ से समझें – शेयर मार्केट के बेसिक्स को free में

⏬ Answers of Puzzles and Riddles

?Ans 1. पहले दोनों को एक साथ शुरू कर दें। चार मिनट के बाद, चार मिनट वाले रेत घड़ी को फिर से पलट दें। 7 मिनट बाद 7 मिनट वाले रेत घड़ी को पलट दें।

8 मिनट होने पर 4 मिनट वाला रेत घड़ी खत्म हो जाएगा। इस वक़्त 7 मिनट वाले रेत घड़ी में एक मिनट की रेत आ गयी होगी। अब अगर 7 मिनट वाले रेत घड़ी को फिर से पलट दें तो वह 1 मिनट और चलेगा, जो 8 मिनट + 1 मिनट = 9 मिनट हुआ। 

?Ans 2. मोजे दायें और बाएँ पैर के नहीं होते और सभी एक समान होते है; इस प्रकार यदि सीमा 3 मोजे उठा लेते है तो, उनमें से या तो सफ़ेद या काले की एक जोड़ी जरूर मिल जाएगी

?Ans 3. रमेश 36 साल और ओम 22 साल तथा आकाश 28 साल से काम कर रहें है। 

?Ans 4. शेर, बकरी को और बकरी घास को खाता है पर शेर घास नहीं खाता; इस तरकीब का इस्तेमाल करना है। वह नीचे दिये क्रम में नदी पार करेगा।

पहले बकरी को साथ ले जाएगा और नदी पार छोर देगा
फिर वापस आकार शेर को ले जाएगा।
नदी पार जाकर वह शेर को छोर देगा पर बकरी को लेता आएगा।
फिर वह बकरी को इसी पार छोर कर घास को उस पार लेते जाएगा और घास को वही छोर देगा।
एक बार और वापस आकार बकरी को लेते जाएगा। 

?Ans 5. जहाज़ नहीं डूबेगा।

| यहाँ से समझें – बीमा (Insurance) क्या है और इसके क्या फायदे हैं?

?Ans 6. अगर कैदी लाल कहता है; इसका मतलब लाल टोपियों कि संख्या सम (even) है। जब 99 स्थान के कैदी से पूछा जाता है तो; वह अपने आगे खड़े कैदियों की टोपियों को गिनता है।
अगर उसे लाल टोपियों की सम (even) संख्या मिलती है तो; इसका मतलब उसने नीली टोपी पहनी है।
नहीं तो अगर उसने लाल पहनी होती तो even +1 = odd (विषम) संख्या होता, पर ऐसा नहीं है।

इस प्रकार सभी कैदी गिने जाएँगे, जब भी कोई कैदी बोलेगा कि उसने लाल टोपी पहनी है। सब हिसाब लगा लेंगे कि लाल टोपियों की even संख्या -1= odd संख्या अब बची है। अगर सभी टोपियाँ नीली हुई तो क्या होगा । ऐसी स्थिति में लाल टोपियों की संख्या हुई शून्य, जो की एक even संख्या है, ऊपर बताया तरकीब ऐसी स्थिति में काम करेगा। सबसे पीछे वाले कैदी का क्या होगा? सबसे पीछे वाले कैदी के बचने की संभावना 50 प्रतिशत है, लेकिन सभी कैदियों की जान बचाने के लिए उसे ये जोखिम लेना पड़ेगा।

?Ans 7. अभी से 24000000 घंटे बाद वही समय होगा; जो अभी है।
उसमें 3 घंटे कम करें तो 6 पीएम होगा 

?Ans 8. वे इस क्रम में पहुंचेंगे – कुमार, विवेक, सुरेश, राम फिर देवेश। 

?Ans 9. 20 बार 

?Ans 10. 2 घंटे में 

| यहाँ से पढ़ें – How to learn English at home in Hindi

?Ans 11. पहले उस व्यक्ति ने लड़के से पूछा की तुम्हें अपना वजन पता है। लड़के ने बोला – हाँ, जैसा कि उसने शर्त मे कहा था। उसने पेपर पर लिखा – तुम्हारा वजन एकदम सही है। और इस तरह चतुराई से वह यह शर्त जीत गया। 

?Ans 12. 93.75 रुपए 

?Ans 13. 8 चक्र के बाद उनलोगों मे से 73वें व्यक्ति अकेला जिंदा बचेगा। 

?Ans 14. राजा शेर सिंह के यहाँ आयोजित भोज में शामिल होने आए 100 लोगों में से; 15 सियार, 13 हाथी और 72 खरगोश शामिल हुए। 72 खरगोश ने मिलकर शेर सिंह की ताज रख ली ।

?Ans 15. 1.पपीता 2. लहसुन 3. संतरा 4. लौकी 5. टमाटर
6. सरसों 7. बीन 8. चुकंदर 9. नमक 10. कटहल
11. बथुआ 12. तेजपता 13. मिर्च 14. गाजर 15. तोरी

कुल मिलाकर puzzles and riddles नामक इस लेख में इतना है, हालांकि पहेलियों का ये सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता है बल्कि नीचे आपको कई लिंक दिये जा रहा हूँ जहां से आप और भी मजेदार पहेलियों को पढ़ सकते और उसका answer ढूंढ सकते हैं। पसंद आए तो शेयर जरूर कीजिये।

??◼??

| Puzzles and riddles – Part 2

| Puzzles and riddles – Part 3

| Puzzles and riddles – Part 4

| Puzzles and riddles – Part 5

| Puzzles and riddles – Part 6

| some other articles in hindi

Amazing websites on internet 2021
Amazing websites for fun on the internet