Polity Test Series #9

Free Polity Practice Test Series


Polity Test Series #9 : UPSC & PCS परीक्षाओं की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए Test Series बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को देखें तो हम समझ पाते हैं कि Polity से 23 प्रश्न तक पूछे गए हैं, ऐसे में अच्छी स्कोरिंग के लिए Polity का महत्व और भी बढ़ जाता है। लेकिन बाज़ार में Test Series बहुत ही महंगे आते हैं;

इसी सब को ध्यान में रखकर हमने बेहतरीन UPSC स्तरीय प्रश्नों की 10 Test Series तैयार की है। इस सिरीज़ का यह पहला Test है। ये बिल्कुल फ्री है और आपको फिलहाल कोई साइन इन और साइन अप करने की जरूरत नहीं है।

बस टेस्ट शुरू कीजिये और अपना मूल्यांकन कीजिये। तो इंतज़ार किस बात का अभी शुरू करें: Polity Test Series #9

निर्देश (Instructions)


कृपया टेस्ट शुरू करने से पहले निर्देश पढ़ लें;

  1. पहले आप यह सुनिश्चित कर लें कि दिए गए टॉपिक को आपने पहले ही पढ़ और समझ रखा है।
  2. फिलहाल आपको किसी प्रकार की साइन अप या साइन इन करने की जरूरत नहीं है।
  3. प्रश्नों के संख्या के आधार पर आपको एक निश्चित समय दिया जाएगा, जिसे कि आप ऊपर देख पाएंगे;
  4. प्रश्न आपको प्राथमिक रूप से हिन्दी में मिलेंगे, लेकिन अगर आपको प्रश्न समझने में दिक्कत आए तो आप Upper Left Corner पर स्थित ℹ️ बटन पर क्लिक करके उस प्रश्न का इंग्लिश अनुवाद देख सकते हैं;
  5. बेहतरीन अनुभव लेने के लिए आप [ ] बटन पर क्लिक करके Full Screen Mode में टेस्ट दे सकते हैं।
  6. Result पेज पर आप अपना मूल्यांकन कर पाएंगे और सभी सवालों का Explanation आप वहाँ देख पाएंगे।
  7. प्रश्नों से संबन्धित किसी जानकारी के लिए आप हमारे Facebook Group या/और Telegram Group जॉइन कर सकते हैं;
📌 Join Telegram📌 Join FB Group
अगर टेलीग्राम लिंक काम न करें तो सीधे टेलीग्राम पर सर्च करें; @upscandpcsofficial

Start Polity Practice Test


/30
0 votes, 0 avg
7

Polity Practice Test Series #9

☑️ No. of Questions - 30
☑️ Time (in Minutes) - 30
☑️ Passing Marks - 80 %

[अपील - अगर आपको हमारा काम पसंद आता है तो कृपया हमें सपोर्ट अवश्य करें ताकि हम ऐसे ही बेहतरीन मुफ्त सामाग्री को आपके समक्ष लाते रहें। रिज़ल्ट पेज़ पर आपको डिटेल्स मिल जाएगा।]

Consider the given statements and choose the correct statements;

  1. Article 48A is related to international peace and security.
  2. International peace and security is part of the Directive Principles of State Policy.
  3. The right to constitutional remedies was called the soul of the constitution by Dr. Ambedkar.
  4. Article 324 is related to the Union Public Service Commission.

1 / 30

दिए गए कथनों पर गौर करें एवं सही कथनों का चुनाव करें;

  1. अनुच्छेद 48 क अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा से संबन्धित है।
  2. अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा राज्य के नीति निदेशक तत्व का हिस्सा है।
  3. संवैधानिक उपचार के अधिकार को डॉ. अंबेडकर द्वारा संविधान की आत्मा कहा गया।
  4. अनुच्छेद 324 संघ लोक सेवा आयोग से संबन्धित है।

Which of the following statement is correct?

  1. Directive Principles of State Policy are enforceable by the courts
  2. The Directive Principles of State Policy establishes socio-economic democracy.
  3. The Directive Principles of State Policy guide the state towards becoming a welfare state.
  4. The Directive Principles of State Policy have been made binding under Article 37.

2 / 30

निम्न में से कौन सा कथन सही है?

  1. राज्य के नीति निदेशक तत्व न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय (Enforceable)है
  2. राज्य के नीति निदेशक तत्व सामाजिक-आर्थिक लोकतंत्र की स्थापना करता है।
  3. राज्य के नीति निदेशक तत्व, राज्य को कल्याणकारी राज्य बनने की ओर अग्रेषित करता है।
  4. अनुच्छेद 37 के तहत राज्य के नीति निदेशक तत्व को बाध्यकारी बनाया गया है।

Arrange them in a sequence year wise and choose the correct option; Fazal Commission, 7th Constitutional Amendment, JVP Committee and Dhar Commission.

3 / 30

इन्हे वर्षवार एक क्रम में सजाएँ और सही विकल्प को चुने; फज़ल आयोग, 7वां संविधान संशोधन, जेवीपी समिति और धर आयोग।

Which of the following statements about secularism is correct?

  1. Secular means the state should stay away from religious matters.
  2. France is known for negative secularism.
  3. According to the Indian thought system, religion cannot remain secular.
  4. The basic structure of the secular constitution is

4 / 30

पंथनिरपेक्ष के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सही है?

  1. पंथनिरपेक्ष का मतलब राज्य को धार्मिक मामलों से अलग रहना है।
  2. फ्रांस नकारात्मक पंथनिरपेक्ष के लिए जाना जाता है।
  3. भारतीय चिंतन पद्धति के अनुसार धर्म निरपेक्ष नहीं रहा जा सकता है।
  4. पंथनिरपेक्ष संविधान का मूल ढांचा है

5 / 30

किसी भी व्यक्ति के साथ उसके धर्म, लिंग, जाति एवं वंश आदि के आधार पर सार्वजनिक नियुक्ति के मामले में भेदभाव नहीं किया जा सकता है; यह किस अनुच्छेद का हिस्सा है?

From the given statements, state which of these statements is correct?

  1. Article 40 talks about the establishment of the Legislative Council.
  2. Voluntary formation, operation etc. of cooperative societies are promoted under Article 43 'B'.
  3. Article 46 talks about promotion of educational interests of SC, ST and other weaker sections.
  4. Article 48 talks about banning the sacrifice of cow.

6 / 30

दिए गए कथनों में से बताएं कि इनमें से कौन सा कथन सही है?

  1. अनुच्छेद 40 विधान परिषद की स्थापना की बात करता है।
  2. अनुच्छेद 43 'ख' के तहत सहकारी समितियों के स्वैच्छिक गठन, संचालन आदि को बढ़ावा दिया जाता है।
  3. अनुच्छेद 46 SC, ST एवं अन्य दुर्बल वर्गों के शिक्षा संबंधी हितों की अभिवृद्धि की बात करता है।
  4. अनुच्छेद 48 गाय के बलि पर रोक लगाने की बात कहता है।

Which of the following authority recommends the principles governing grant of revenue-in-aid to the States from the Consolidated Fund of India?

7 / 30

निम्न में से कौन सा प्राधिकरण भारत की संचित निधि से राज्यों को राजस्व-सहायता अनुदान देने वाले सिद्धांतों की अनुशंसा करता है?

Which of the following statements is correct regarding 'Wavel Plan'?

  1. It was brought after the failure of the Cripps Plan.
  2. Under this, the number of Muslim members in the Viceroy's Executive Council would be equal to that of upper caste Hindus.
  3. All Congress leaders who are in jail will be released.
  4. This too could not be successful because of the insistence on the partition of India by the Muslim League.

8 / 30

'वेवेल योजना' के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही है?

  1. इसे क्रिप्स योजना के फ़ेल होने के बाद लाया गया था।
  2. इसके तहत वायसराय की कार्यकारणी परिषद में मुस्लिम सदस्यों की संख्या सवर्ण हिंदुओं के बराबर होगी।
  3. जेल में बंद सभी कॉंग्रेसी नेताओं को रिहा कर दिया जाएगा।
  4. मुस्लिम लीग द्वारा भारत विभाजन पर अड़े रहने के कारण ये भी सफल नहीं हो सका।

The Government of India can deprive a person of citizenship under which of the following conditions?

  1. If citizenship is obtained by fraud
  2. If the citizen has been ordinarily residing outside India for seven years.
  3. If the citizen has unlawful association with the enemy during war.
  4. If he has disrespected the public representatives.

9 / 30

भारत सरकार किसी व्यक्ति को नागरिकता से निम्न में से किस स्थिति में वंचित कर सकती है।

  1. यदि नागरिकता फर्जी तरीके से प्राप्त की गयी हो
  2. यदि नागरिक सामान्य रूप से भारत के बाहर सात वर्षों से रह रहा हो।
  3. यदि नागरिक ने युद्ध के दौरान शत्रु के साथ गैर- कानूनी रूप से संबंध स्थापित किया हो।
  4. यदि उसने जन-प्रतिनिधियों का अनादर किया हो।

10 / 30

निम्न में से कौन सा संविधान संशोधन राज्य के नीति निदेशक तत्व से संबंधित नहीं है?

Which of the following statement is not correct regarding Article 15?

  1. The State shall not discriminate against any person on grounds of religion, race, caste etc. within the territory of India.
  2. No citizen shall be subject to any liability or condition in respect of the use of wells, tanks, roads and places of public resort maintained partly or wholly out of State funds.
  3. If the state wants, it can give exemption for admission in educational institutions.
  4. If the state wants, it can make arrangements for free education for the children.

11 / 30

अनुच्छेद 15 के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?

  1. राज्य, भारत के राज्यक्षेत्र के भीतर किसी भी व्यक्ति को धर्म, मूलवंश, जाति आदि के आधार पर विभेद नहीं करेगा।
  2. कोई नागरिक आंशिक या पूर्णरूपेण राज्य निधि से पोषित कुओं, तालाबों, सड़कों और सार्वजनिक समागम के स्थानों के उपयोग के संबंध में किसी दायित्व या शर्त के अधीन नहीं होगा।
  3. राज्य चाहे तो शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के लिए छूट दे सकता है।
  4. राज्य चाहे तो बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था कर सकता है।

According to the original constitution the Indian Union was classified into 4 parts; Which of the following statements is not correct in this context?

  1. Madhya Pradesh, Assam, Bihar, Bombay were placed under Part 'A'.
  2. Manipur, Tripura, Delhi and Bhopal were placed under Part 'B'.
  3. Andaman and Nicobar was placed under Part 'D'.
  4. Rajasthan, Saurashtra, Mysore and Hyderabad were placed under Part 'C'.

12 / 30

मूल संविधान के अनुसार भारतीय संघ को 4 भागों में वर्गीकृत किया गया था; इस संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?

  1. मध्य प्रदेश, असम, बिहार, बंबई भाग ‘क’ के तहत रखा गया था।
  2. मणिपुर, त्रिपुरा, दिल्ली एवं भोपाल को भाग 'ख के तहत रखा गया था।
  3. अंडमान एवं निकोबार को भाग 'घ' के तहत रखा गया था।
  4. राजस्थान, सौराष्ट्र, मैसूर एवं हैदराबाद को भाग 'ग' के तहत रखा गया था।

Why are fundamental rights important? Choose the appropriate statements.

  1. Because it maintains personal dignity.
  2. Because it brings control over the entirety of the government.
  3. Because it strengthens social justice and collective justice.
  4. Because it gives legislative power to the Supreme court and helps to keep it active.

13 / 30

मौलिक अधिकार क्यों जरूरी है? उपयुक्त कथनों का चुनाव करें।

  1. क्योंकि ये व्यक्तिगत सम्मान को बनाए रखता है।
  2. क्योंकि ये सरकार के पूर्णता पर नियंत्रण लाता है।
  3. क्योंकि ये सामाजिक न्याय एवं सामूहिक न्याय को सुदृढ़ करता है।
  4. क्योंकि ये सुप्रीम कोर्ट को विधायिका शक्ति प्रदान करता है एवं उसे सक्रिय बनाए रखने में मदद करता है।

14 / 30

इनमें से कौन सा राज्य भारतीय संघ का 20वां राज्य बना था?

Which of these statements is not correct?

  1. The Indian Constitution is a copy of the Government of India Act, 1935.
  2. In the year 1934, Communist leader MN Roy demanded the formation of a Constituent Assembly.
  3. Purna Swarajya Day was celebrated on 26 January 1930 on the basis of a resolution passed in the Lahore session.
  4. When the constitution was prepared, there were a total of 325 articles, 80 schedules and a preamble in this constitution.

15 / 30

इनमें से कौन सा कथन सही नहीं है?

  1. भारतीय संविधान, भारत शासन अधिनियम 1935 का ही प्रतिलिपि है।
  2. साल 1934 में साम्यवादी नेता एम एन रॉय ने संविधान सभा गठन की मांग की।
  3. 26 जनवरी 1930 को लाहौर अधिवेशन में पारित एक संकल्प के आधार पर पूर्ण स्वराज्य दिवस मनाया गया।
  4. जब संविधान बनकर तैयार हुआ तो इस संविधान में कुल 325 अनुच्छेद, 80 अनुसूचियाँ और एक प्रस्तावना थी।

16 / 30

भारत के संविधान का प्रारूप तैयार करने वाली संविधान सभा के सदस्यों को;

Tenure of the Lok Sabha;

  1. In no case can it be extended beyond 5 years.
  2. Lok Sabha Speaker decides.
  3. Can be extended only for 1 year at a time during emergency.
  4. It is reduced to just 4 years when financial emergency is declared.

17 / 30

लोकसभा का कार्यकाल;

  1. 5 वर्षों से अधिक किसी भी सूरत में नहीं बढ़ाया जा सकता है।
  2. लोकसभा अध्यक्ष तय करता है।
  3. आपातकाल के दौरान एक बार में केवल 1 वर्ष तक के लिए बढ़ाया जा सकता है।
  4. सिमट कर सिर्फ 4 वर्ष रह जाता है जब वित्तीय आपातकाल की घोषणा होती है।

18 / 30

राष्ट्रीय गान एवं राष्ट्रीय गीत को कब अपनाया गया?

Which of the statements given below is correct?

  1. The President can issue an Ordinance at the commencement of the session of both the Houses.
  2. Article 18 is related to the right to equality.
  3. The Right to Equality is covered from Article 12 to 18.
  4. According to the constitution, the finance ministry is the most powerful ministry.

19 / 30

नीचे दिए गए कथनों में से कौन सा कथन सही है?

  1. राष्ट्रपति दोनों सदनों के सत्रारंभ पर अध्यादेश जारी कर सकता है।
  2. अनुच्छेद 18 समता का अधिकार से संबन्धित है।
  3. समता का अधिकार अनुच्छेद 12 से लेकर 18 तक है।
  4. संविधान के अनुसार वित्त मंत्रालय सबसे ताक़तवर मंत्रालय है।

20 / 30

इनमें से कौन सा मूल अधिकार सिर्फ भारतीयों के लिए उपलब्ध है?

21 / 30

राज्य के नीति निदेशक तत्व को संविधान में शामिल करने का प्रमुख उद्देश्य इसमें से क्या था?

22 / 30

मंडल आयोग किससे संबंधित है?

Who among the following was not a member of the Drafting Committee?

23 / 30

इनमें से कौन प्रारूप समिति के सदस्य नहीं थे?

24 / 30

साल 2000 में इनमें से कौन सा राज्य नहीं बना था?

25 / 30

किसी भी व्यक्ति को धर्म, वंश, जाति, भाषा या इनमें से किसी के आधार पर राज्य द्वारा संपोषित किसी भी शैक्षिक संस्था में प्रवेश से वंचित नहीं किया जाएगा; यह किस अनुच्छेद का हिस्सा है?

According to the statistics of the year 2021, how many Union Territories are there in the Indian Union.

26 / 30

साल 2021 के आंकड़ों के अनुसार भारतीय संघ में कितने केंद्र शासित प्रदेश है।

Which of the following is correct regarding Article 3?

  1. Parliament may, by law, extend the international border.
  2. Parliament can, by law, divide the state into several parts.
  3. Changes made in Jammu and Kashmir are related to this article.
  4. Parliament can, by law, reduce the area of a State.

27 / 30

अनुच्छेद 3 के संबंध में निम्नलिखित में से क्या सही है?

  1. संसद, विधि द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा को विस्तार दे सकता है।
  2. संसद, विधि द्वारा राज्य को कई हिस्सों में बाँट सकता है।
  3. जम्मू-कश्मीर में किया गया परिवर्तन का संबंध इस अनुच्छेद से है।
  4. संसद, विधि द्वारा राज्य के क्षेत्र को घटा सकता है।

Which of the following is correct about Sikkim?

  1. It was given the status of an associated state by the 35th Constitutional Amendment in 1974.
  2. Sikkim was made a full-fledged state of the Indian Union by the 36th Constitutional Amendment.
  3. Before attaining full statehood, Sikkim was ruled by the Bodos.
  4. Sikkim became the 22nd state of the Indian Union.

28 / 30

सिक्किम के बारे में इनमें से क्या सही है?

  1. 1974 में 35वां संविधान संशोधन द्वारा इसे संबद्ध राज्य का दर्जा दिया गया था।
  2. 36वें संविधान संशोधन द्वारा सिक्किम को भारतीय संघ का पूर्ण राज्य बना दिया गया।
  3. पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने से पूर्व सिक्किम पर बोडो का शासन था।
  4. सिक्किम भारतीय संघ का 22वां राज्य बना।

29 / 30

''इंडिया यानी कि भारत राज्यों का संघ होगा'' इसमें 'राज्यों का संघ' किस देश के संविधान से लिया गया है?

Select the correct option from the following options

  1. According to Entry No. 14 of the Union List of the 7th Schedule, India can enter into treaty or agreement with any other country and can also implement that agreement in the country.
  2. According to Article 245(1), the Parliament is empowered to make laws for the whole or any part of the territory of India.
  3. Under Article 248, the Parliament has the power to make laws on subjects not included in the Concurrent List, State List and Central List.
  4. The Nehru-Noon Pact was signed in September 1958.

30 / 30

निम्नलिखित विकल्पों में से सही विकल्प का चयन करें

  1. 7वीं अनुसूची के संघ सूची के एंट्री नंबर 14 के अनुसार भारत किसी अन्य देश के साथ संधि या समझौते कर सकता है और उस समझौते को देश में लागू भी कर सकता है।
  2. अनुच्छेद 245 (1) के अनुसार संसद को भारत के क्षेत्र के पूरे या किसी भी हिस्से के लिए कानून बनाने का अधिकार है।
  3. अनुच्छेद 248 के तहत संसद के पास समवर्ती सूची, राज्य सूची और केंद्र सूची में शामिल नहीं होने वाले विषयों पर भी कानून बनाने की शक्ति है।
  4. नेहरू – नून समझौता सितंबर 1958 में हुआ था।

Your score is

0%

आप इस टेस्ट को कितने स्टार देना चाहेंगे;


अगर आपको हमारे कंटेंट पसंद आते हैं तो कृपया हमें ज्यादा से ज्यादा जिज्ञासु लोगों तक पहुंचने में मदद करें; और किसी भी प्रकार के सवाल, सलाह एवं सुझाव के लिए हमने नीचे दिए गए प्लैटफ़ार्म पर जॉइन कर लें;


📌 Join YouTube📌 Join FB Group
📌 Join Telegram📌 Like FB Page
हमारे YouTube चैनल को Subscribe अवश्य करें;

| Complete Polity Test Series

🔴 Chapter Wise Polity Test↗️

🔴 Daily Polity Test↗️


🔰 Polity Chapter Wise
📚 Constitution Article Wise