Polity Test Series #7

Free Polity Practice Test Series


Polity Test Series #7 : UPSC & PCS परीक्षाओं की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए Test Series बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को देखें तो हम समझ पाते हैं कि Polity से 23 प्रश्न तक पूछे गए हैं, ऐसे में अच्छी स्कोरिंग के लिए Polity का महत्व और भी बढ़ जाता है। लेकिन बाज़ार में Test Series बहुत ही महंगे आते हैं;

इसी सब को ध्यान में रखकर हमने बेहतरीन UPSC स्तरीय प्रश्नों की 10 Test Series तैयार की है। इस सिरीज़ का यह पहला Test है। ये बिल्कुल फ्री है और आपको फिलहाल कोई साइन इन और साइन अप करने की जरूरत नहीं है।

बस टेस्ट शुरू कीजिये और अपना मूल्यांकन कीजिये। तो इंतज़ार किस बात का अभी शुरू करें: Polity Test Series #7

निर्देश (Instructions)


कृपया टेस्ट शुरू करने से पहले निर्देश पढ़ लें;

  1. पहले आप यह सुनिश्चित कर लें कि दिए गए टॉपिक को आपने पहले ही पढ़ और समझ रखा है।
  2. फिलहाल आपको किसी प्रकार की साइन अप या साइन इन करने की जरूरत नहीं है।
  3. प्रश्नों के संख्या के आधार पर आपको एक निश्चित समय दिया जाएगा, जिसे कि आप ऊपर देख पाएंगे;
  4. प्रश्न आपको प्राथमिक रूप से हिन्दी में मिलेंगे, लेकिन अगर आपको प्रश्न समझने में दिक्कत आए तो आप Upper Left Corner पर स्थित ℹ️ बटन पर क्लिक करके उस प्रश्न का इंग्लिश अनुवाद देख सकते हैं;
  5. बेहतरीन अनुभव लेने के लिए आप [ ] बटन पर क्लिक करके Full Screen Mode में टेस्ट दे सकते हैं।
  6. Result पेज पर आप अपना मूल्यांकन कर पाएंगे और सभी सवालों का Explanation आप वहाँ देख पाएंगे।
  7. प्रश्नों से संबन्धित किसी जानकारी के लिए आप हमारे Facebook Group या/और Telegram Group जॉइन कर सकते हैं;
📌 Join Telegram📌 Join FB Group
अगर टेलीग्राम लिंक काम न करें तो सीधे टेलीग्राम पर सर्च करें; @upscandpcsofficial

Start Polity Practice Test


/30
0 votes, 0 avg
4

Polity Practice Test Series #7

☑️ No. of Questions - 30
☑️ Time (in Minutes) - 30
☑️ Passing Marks - 80 %

[अपील - अगर आपको हमारा काम पसंद आता है तो कृपया हमें सपोर्ट अवश्य करें ताकि हम ऐसे ही बेहतरीन मुफ्त सामाग्री को आपके समक्ष लाते रहें। रिज़ल्ट पेज़ पर आपको डिटेल्स मिल जाएगा।]

Choose the correct statement from the given statements;

  1. The bill does not become an act until the President gives assent.
  2. Bills can be introduced only by the members of the Council of Ministers.
  3. A bill can be introduced in either house.
  4. A law cannot be made in the Parliament unless the quorum is complete.

1 / 30

दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें;

  1. जब तक राष्ट्रपति स्वीकृति न दे दे विधेयक अधिनियम नहीं बनता।
  2. विधेयक सिर्फ मंत्रिपरिषद के सदस्य ही पेश कर सकते हैं।
  3. किसी विधेयक को किसी भी सदन में पेश किया जा सकता है।
  4. संसद में कानून तब तक नहीं बन सकता है जब तक कि कोरम पूरा न हो।

When is vote on account passed?

2 / 30

लेखानुदान कब पारित किया जाता है?

Which of the following documents are presented to the legislature along with the budget?

3 / 30

बजट के साथ विधायिका को निम्न में से कौन से दस्तावेज़ प्रस्तुत किए जाते हैं?

Choose the correct statement from the given statements regarding the composition of the Finance Commission.

  1. As per Article 280(1), the Finance Commission consists of a Chairman and four other members.
  2. According to Article 280(2), the Parliament has the right to determine the qualification and method of selection of these members.
  3. The duties of the Finance Commission have been laid down under Article 280(3).
  4. For the 15th Finance Commission, the scale of population has been kept as 2011.

4 / 30

वित्त आयोग के संरचना के संबंध में दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें।

  1. अनुच्छेद 280(1) के अनुसार, वित्त आयोग में एक अध्यक्ष और चार अन्य सदस्य होते हैं।
  2. अनुच्छेद 280(2) के अनुसार, संसद के पास ये अधिकार है कि वे इन सदस्यों की योग्यता और चयन विधि का निर्धारण करें।
  3. अनुच्छेद 280(3) के तहत वित्त आयोग के कर्तव्यों को बताया गया है।
  4. 15वें वित्त आयोग के लिए जनसंख्या का पैमाना 2011 वाला रखा गया है।

By which constitutional amendment, the 525 seats in the Lok Sabha were increased to 545?

5 / 30

किस संविधान संशोधन के द्वारा लोकसभा के 525 सीटों को बढ़ाकर 545 कर दिया गया?

To which of the following is the 96th Constitutional Amendment related?

6 / 30

96वां संविधान संशोधन इसमें से किससे संबंधित है?

On which of the following basis were the Montagu-Chelmsford Reforms formed?

7 / 30

मोंटेग्यु-चेल्म्स्फ़ोर्ड सुधारों का गठन इनमें से किस आधार पर किया गया था?

Choose the correct statement regarding the further process of the bill after the Legislature passes it.

  1. The Governor can send the bill back to the House for reconsideration.
  2. The Governor can reserve the bill for the consideration of the President.
  3. If the governor withholds the bill, the bill lapses
  4. The President cannot keep the bill under any circumstances.

8 / 30

विधानमंडल से पास होने के बाद विधेयक के आगे की प्रक्रिया के संबंध में सही कथन का चुनाव करें।

  1. राज्यपाल विधेयक को पुनर्विचार के लिए सदन के पास वापस भेज सकता है।
  2. राज्यपाल राष्ट्रपति के विचारार्थ विधेयक को सुरक्षित रख सकता है।
  3. यदि राज्यपाल विधेयक को रोक लेता है तो विधेयक समाप्त हो जाता है
  4. राष्ट्रपति विधेयक को किसी भी स्थिति में रोक के नहीं रख सकता है।

Which of the given statements is not correct?

  1. Rajya Sabha also uses the adjournment motion.
  2. The jurisdiction of the Supreme Court and the High Court is the same.
  3. Democratic government is based on popular sovereignty.
  4. Authorization question means being physically present.

9 / 30

दिए गए कथनों में से कौन सा कथन सही नहीं है?

  1. स्थगन प्रस्ताव का उपयोग राज्यसभा भी करती है।
  2. उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र एक समान है।
  3. जनतांत्रिक सरकार लोकगत प्रभुसत्ता पर आधारित होती है।
  4. अधिकार पृच्छा का मतलब सशरीर उपस्थित होना होता है।

Which one of the following is not a requirement for becoming a member of the Finance Commission?

  1. He should be a judge of a High Court.
  2. He should have experience of becoming the chairman or member of any commission earlier.
  3. He should have special knowledge of accounts and finance matters of India.
  4. He should have wide experience of administration and financial matters.

10 / 30

वित्त आयोग का सदस्य बनने के लिए निम्न में से कौन सी एक चीज़ मायने नहीं रखती है?

  1. उसे किसी उच्च न्यायालय का न्यायाधीश होना चाहिए।
  2. उसे पहले किसी आयोग का अध्यक्ष या फिर सदस्य बनने का अनुभव होना चाहिए।
  3. उसे भारत के लेखा एवं वित्त मामलों का विशेष ज्ञान होना चाहिए।
  4. उसे प्रशासन और वित्तीय मामलों का व्यापक अनुभव होना चाहिए।

Which of the following statements is correct with reference to the Charter Act of 1833?

  1. The trading activities of the East India Company were ended.
  2. Direct voting system started.
  3. The federal system emerged.
  4. An Indian person was appointed as a Law Member in the Governor General's Council.

11 / 30

1833 के चार्टर अधिनियम के संदर्भ में इनमें से कौन सा कथन सही है?

  1. ईस्ट इंडिया कंपनी के व्यापारिक गतिविधियों को समाप्त कर दिया गया।
  2. प्रत्यक्ष मतदान व्यवस्था की शुरुआत हुई।
  3. संघीय व्यवस्था का प्रादुर्भाव हुआ।
  4. गवर्नर जनरल के परिषद में विधि सदस्य के रूप में भारतीय व्यक्ति की नियुक्ति हुई।

Which of the following are the functions of the Finance Commission?

  1. distribution of taxes received among the states
  2. Distribution of contingency fund among union territories.
  3. To act as the financial advisor to the President.
  4. To allow withdrawal of money from the Consolidated Fund of India.

12 / 30

इनमें से क्या वित्त आयोग के कार्य है?

  1. प्राप्त करों को राज्यों के भागों में बांटना
  2. आकस्मिकता निधि को केंद्रशासित प्रदेशों में बांटना।
  3. राष्ट्रपति की वित्तीय सलाहकार के रूप में काम करना।
  4. भारत की संचित निधि से धन निकालने की अनुमति देना।

In which of the following can a resolution for the removal of the Vice-President of India be moved?

13 / 30

भारतीय उप-राष्ट्रपति को उसके पद से हटाने का संकल्प निम्न में से कहाँ प्रस्तावित किया जा सकता है?

Which of the following parliamentary committees is invariably headed by the ruling party?

14 / 30

निम्न में से कौन-सी संसदीय समिति का अध्यक्ष निरपवाद रूप से शासक दल का होता है ?

Which of the following is a parliamentary measure that draws the attention of a minister to a matter of public importance?

15 / 30

निम्न में से वो कौन-सा संसदीय उपाय है जो लोक महत्व के मामले पर मंत्री का ध्यान खींचता है?

Consider the following statements and choose the correct ones;

  1. Article 108 provides for joint sitting of both the Houses.
  2. The interim cabinet formed in 1946 was headed by C. Rajagopalachari.
  3. The first joint sitting of both the Houses was held in the year 1961.
  4. The constitution amendment bill needs to be passed by a special majority in both the houses separately.

16 / 30

निम्न कथनों पर विचार करें एवं सही कथनों का चुनाव करें;

  1. दोनों सदनों के संयुक्त बैठक का प्रावधान अनुच्छेद 108 में है।
  2. 1946 में गठित अन्तरिम कैबिनेट की अध्यक्षता सी राजगोपालाचारी ने की थी।
  3. दोनों सदनों की प्रथम संयुक्त बैठक साल 1961 में हुई थी।
  4. संविधान संशोधन विधेयक को अलग-अलग दोनों सदनों में विशेष बहुमत से पारित होना आवश्यक है।

In India, Legal Services Authorities provide free legal services to which of the following type of citizens?

  1. Person with an annual income of less than Rs 1,00,000
  2. Transgender with an annual income of less than Rs 2,00,000
  3. Member of Other Backward Classes (OBC) with an annual income of less than Rs 3,00,000
  4. All Senior Citizens

Select the correct answer using the code given below:

17 / 30

भारत में कानूनी सेवा प्राधिकरण निम्नलिखित में से किस प्रकार के नागरिकों को मुफ्त कानूनी सेवाएं प्रदान करते हैं?

  1. 1,00,000 रुपये से कम की वार्षिक आय वाले व्यक्ति
  2. 2,00,000 रुपये से कम की वार्षिक आय वाले ट्रांसजेंडर
  3. 3,00,000 रुपये से कम की वार्षिक आय वाले अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के सदस्य
    सभी वरिष्ठ नागरिक

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

Which of the given statements is true?

  1. Unstarred questions are not marked with an asterisk.
  2. The approval of 50 members is necessary to present a no-confidence motion in the Lok Sabha.
  3. Supplementary questions are not allowed after unstarred questions.
  4. The government can be condemned in an adjournment motion.

18 / 30

दिए गए कथनों में से कौन सा कथन सत्य है?

  1. अतारांकित प्रश्नों पर तारे का निशान नहीं होता है।
  2. लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए 50 सदस्यों का अनुमोदन आवश्यक है।
  3. अतारांकित प्रश्न के बाद अनुपूरक प्रश्न पुछने की अनुमति नहीं होती है।
  4. स्थगन प्रस्ताव में सरकार की निंदा की जा सकती है।

Choose the correct statement from the given statements.

  1. The members of the Estimates Committee are from the Lok Sabha only.
  2. The Ministry of Parliamentary Affairs functions under the overall direction of the Cabinet Committee on Parliamentary Affairs.
  3. The list of names of the states is found in the First Schedule.
  4. The 9th Schedule was created under the 7th Constitutional Amendment Act 1956.

19 / 30

दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें।

  1. प्राक्कलन समिति के सदस्य सिर्फ लोकसभा से होता है।
  2. संसदीय कार्य मंत्रालय कुल मिलाकर संसदीय कार्यों की मंत्रिमंडलीय समिति के निर्देशन में काम करता है।
  3. राज्य के नामों की सूची पहली अनुसूची में मिलता है।
  4. 7वां संविधान संशोधन अधिनियम 1956 के तहत 9वीं अनुसूची बनाया गया।

20 / 30

निम्नलिखित कौन-सी समिति केवल लोकसभा की है?

Identify the correct statement from the given statements;

  1. The communal electorate system was abolished by the Government of India Act of 1935.
  2. District judges are appointed by the High Court.
  3. Lok Sabha automatically dissolves at the end of five years
  4. The Rajya Sabha is not empowered to entertain a motion of no confidence.

21 / 30

दिए गए कथनों में से सही कथन की पहचान करें;

  1. 1935 के भारत शासन अधिनियम के द्वारा सांप्रदायिक निर्वाचन व्यवस्था को खत्म कर दिया गया।
  2. जिला न्यायाधीशों की नियुक्ति उच्च न्यायालय के द्वारा होता है।
  3. पाँच वर्ष की अवधि समाप्त होने पर लोकसभा अपने आप विघटित हो जाता है
  4. राज्यसभा अविश्वास प्रस्ताव को ग्रहण करने के लिए अधिकृत नहीं है।

Identify the correct statement from the given statements;

  1. Mohammad Ali Jinnah was a member of the Indian Constituent Assembly.
  2. The first session of the Constituent Assembly of India was called in January 1947.
  3. Diarchy in the provinces was abolished with the help of the Government of India Act 1935.
  4. In the year 1946, the Constituent Assembly was elected by the Provincial Assemblies.

22 / 30

दिए गए कथनों में से सही कथन की पहचान करें;

  1. मोहम्मद अली जिन्ना भारतीय संविधान सभा के सदस्य थे।
  2. भारतीय संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन जनवरी 1947 में बुलाया गया था।
  3. भारत शासन अधिनियम 1935 की मदद से प्रान्तों में द्वैध शासन को खत्म कर दिया गया।
  4. वर्ष 1946 में प्रांतीय सभाओं द्वारा संविधान सभा चुनी गई।

Who among the following has the power to extend the jurisdiction of the Supreme Court of India?

23 / 30

भारत के उच्चतम न्यायालय के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने की शक्ति निम्न में से किसे है?

How many of the statements given below are correct?

  1. Article 300 deals with claims against the government.
  2. Article 13 is the source of the right of judicial review.
  3. The conditions of service of the members of the All India Services are determined by the President.
  4. There is a tight control on the political activities of public servants in India.

24 / 30

नीचे दिए गए कथनों में से कितने कथन सही है?

  1. अनुच्छेद 300 सरकार के विरुद्ध दावे से संबंधित है।
  2. अनुच्छेद 13 न्यायिक समीक्षा का अधिकार का स्रोत है।
  3. अखिल भारतीय सेवा के सदस्यों की सेवा शर्तों का निर्धारण राष्ट्रपति करता है।
  4. भारत में लोक सेवकों के राजनीतिक गतिविधियों पर कड़ा नियंत्रण है।

25 / 30

लोकायुक्त की स्थापना सर्वप्रथम किस राज्य ने की थी?

By which constitutional amendment states were reorganized on linguistic basis and union territories were introduced?

26 / 30

किस संविधान संशोधन द्वारा भाषाई आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किया गया और केंद्र शासित प्रदेशों की शुरूआत की गई?

Which of the following statements is not correct regarding the District and Sessions Court?

  1. The District Judge is appointed by the Governor.
  2. The District Court can pass the sentence of death.
  3. Even after the dissolution of the Lok Sabha, the present Speaker of the Lok Sabha can continue.
  4. The third schedule of the constitution deals with tribal administration.

27 / 30

जिला एवं सत्र न्यायालय के संबंध में इनमें से कौन सा कथन सही नहीं है?

  1. जिला न्यायाधीश की नियुक्ति राज्यपाल करता है।
  2. जिला न्यायालय मौत की सजा सुना सकता है।
  3. लोकसभा विघटित होने के बाद भी वर्तमान लोकसभा अध्यक्ष बना रह सकता है।
  4. संविधान की तीसरी अनुसूची जनजातीय प्रशासन से संबन्धित है।

Which article of the Indian Constitution deals with the suitability of the State of India?

28 / 30

भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद भारत के राज्य की उपयुक्तता पर विचार करता है?

Which of the following is the most appropriate reason behind not adopting proportional representation in the Lok Sabha elections?

29 / 30

लोकसभा चुनाव में आनुपातिक प्रतिनिधित्व न अपनाने के पीछे सबसे उचित कारण इनमें से क्या है?

The Concurrent List of Union States is taken from which of the following states?

30 / 30

संघ राज्यों की समवर्ती सूची निम्न में से किस राज्य से ली गई है?

Your score is

0%

आप इस टेस्ट को कितने स्टार देना चाहेंगे;


अगर आपको हमारे कंटेंट पसंद आते हैं तो कृपया हमें ज्यादा से ज्यादा जिज्ञासु लोगों तक पहुंचने में मदद करें; और किसी भी प्रकार के सवाल, सलाह एवं सुझाव के लिए हमने नीचे दिए गए प्लैटफ़ार्म पर जॉइन कर लें;


📌 Join YouTube📌 Join FB Group
📌 Join Telegram📌 Like FB Page
हमारे YouTube चैनल को Subscribe अवश्य करें;

| Complete Polity Test Series

🔴 Chapter Wise Polity Test↗️

🔴 Daily Polity Test↗️


🔰 Polity Chapter Wise
📚 Constitution Article Wise