Puzzle की दुनिया बहुत ही बड़ी है, इस लेख में उसी दुनिया से कुछ चुनी हुई मज़ेदार Hindi Puzzles का संकलन किया गया है। सारे puzzle को जरूर पढ़ें,

इसके साथ ही इस लेख के अंत में कुछ अन्य मज़ेदार पहेलियों का लिंक दिया हुआ है उसे भी जरूर पढ़ें, और पसंद आए तो शेयर जरूर करें। तो आइये अब puzzle देखते हैं;

puzzle

| 30+ Puzzles in Hindi

इस पेज़ पर कुल 20 puzzle है जिसका answer आपको इसी पेज़ के नीचे मिल जाएगा। 10 पज़ल आपको इसके अगले पेज पर पढ़ने को मिलेंगे, तो नीचे 2 नंबर का बटन क्लिक करके उसे भी अवश्य पढ़ें;

Puzzle 1
एक कप गर्म चाय में चीनी मिलाने के लिए कौन सा हाथ बढ़िया होता है?
Puzzle 2
जितना तुम उसमें से निकालते जाते हो, वो उतना ही बड़ा होता जाता है। आखिर क्या है वो?
Puzzle 3
दो माताएँ, दो बेटियाँ, एक नानी और एक नतनी है। उस गाड़ी में कुल कितने लोग हैं?
Puzzle 4
एक ट्रक गाँव की तरफ जा रहा था। रास्ते में उसे 4 ट्रक मिले, थोड़ी देर और चलने पर उसे 7 ट्रक और मिले, थोड़ी देर और चलने के बाद उसे 4 कारें दिखीं, बताओ अब कुल कितने ट्रक हो गए जो गाँव जा रहे थे।
Puzzle 5
जब कार दायें मुड़ती है तब उसका कौन सा पहिया नहीं मुड़ता?

यहाँ से पढ़ें – Amazing websites for fun on the internet

Puzzle 6
जब मैं साफ होता हूँ तो काला होता हूँ और जब मैं गंदा होता हूँ तो सफ़ेद होता हूँ। कौन हूँ मैं?
Puzzle 7
वह ऐसा कौन का फल है, जो मीठा होने के बावजूद भी नहीं बिकता है?
Puzzle 8
कौन का ऐसा रूम है, जिसमें दरवाजे नहीं होते हैं?
Puzzle 9
सर्दियों में प्रवासी पक्षी, हजारों मील दूर से भारत उड़कर क्यों आते हैं?
Puzzle 10
वह कौन सी ऐसी चीज़ से जिसे आप सिर्फ बायें हाथ से पकड़ सकते हैं, दायें हाथ से कभी नहीं?

| यहाँ से पढ़ें – 10 बेहतरीन प्रेरक हिन्दी कहानियाँ

Puzzle 11
पाँच समान अंकों का उपयोग कर 100 को तीन अलग-अलग तरीकों से कैसे लिखा जा सकता है?
Puzzle 12
एक ईंट का वजन 4 किलोग्राम है। इसी ईंट के समान एक दूसरे ईंट का वजन क्या होगा जब उसकी लंबाई, चौराई एवं ऊंचाई सभी 4 किलोग्राम वाले ईंट से 4 गुना छोटा हो?
Puzzle 13
क्या आप 1000 को 8 समान अंकों का उपयोग कर के लिख सकते हैं?
Puzzle 14
एक तालाब में खास किस्म के कमल है जो हर दिन दुगुना हो जाता है। इस प्रकार पूरा तालाब 30 दिनों में भर जाता है। अब अगर मान लें कि एक कमल के जगह दो कमल हैं तो पूरा तालाब भरने में कितने दिन लगेंगे?
Puzzle 15
एक रेलवे लाइन पर 25 स्टेशन है। तो ऐसे में किसी टिकट काउंटर पर कितने प्रकार के टिकट रखने होंगे ताकि कोई किसी भी स्टेशन पर जाना चाहे तो उसके लिए टिकिट उपलब्ध हो?
Puzzle 16
एक आदमी पाँच चाक के टुकड़ों का उपयोग कर एक नया चाक बनाता है। जब वह उस नए चाक से लिखता है तो फिर से एक एक टुकड़ा उस चाक से बच जाता है जिससे कि लिखा नहीं जा सकता है। तो 25 चाक से कुल कितने नए चाक बनाए जा सकते हैं?
Puzzle 17
एक लड़का एक छोटे से बॉक्स में 8 कीड़े को एकत्र करता है, जिसमें से कुछ मकड़ियाँ (spiders) और कुछ भृंग (beetle) है। उसने जब पैरों की गिनती शुरू की तो उसे पता चला कि कुल मिला के 54 पैर है। तो आपको ये बताना है कि उसने कुल कितने मकड़ियों और भृंग को इकट्ठा किया है?
Puzzle 18
6 टोकरियों में मुर्गी और बतख के अंडे हैं। वो कुछ इस तरह से रखे हुए है कि पहला टोकरी मुर्गी के अंडे वाला है दूसरा टोकरी बतख के अंडे वाली और इसी तरह से आगे है। हर टोकरी में अंडे की संख्या क्रमशः कुछ इस प्रकार है – 5, 6, 12, 14, 23 और 29। विक्रेता कहता है कि यदि मैं इस टोकरी को बेचता हूँ तो मेरे पास मुर्गी के अंडे बतख के अंडे के दुगुने होंगे, तो बताइये कि वह कौन सी टोकरी को बेचने की बात कर रहा है?
Puzzle 19
चार बार 1 का उपयोग करके सबसे बड़ी संख्या कौन सी बनायी जा सकती है?
Puzzle 20
क्या आप पाँच बार 1 का उपयोग करके 10 लिख सकते हैं? और अगर लिख सकते हैं तो कितने तरीके से लिख सकते हैं?

| यहाँ से समझें – शेयर मार्केट के बेसिक्स को free में

| Hindi puzzle answer

Hindi puzzle with answer

उत्तर 1

चम्मच बढ़िया होता है, हाथ नहीं।

उत्तर 2

गड्ढा (Pit)

उत्तर 3

गाड़ी में कुल तीन लोग हैं।

उत्तर 4

बस एक ही ट्रक।

उत्तर 5

Spare Wheel – एक एक्सट्रा पहिया जो होता है वो।

उत्तर 6

Blackboard (श्यामपट्ट)

उत्तर 7

मेहनत का फल

उत्तर 8

मशरूम

उत्तर 9

क्योंकि वे चलकर नहीं आ सकते।

उत्तर 10

दायें हाथ की केहुनी (Right hand elbow)

उत्तर 11

111-11 = 100,
(5x5x5)-(5×5) = 100,
(5+5+5+5)x5 = 100

उत्तर 12

दूसरे ईंट की आयतन (volume) असली ईंट की तुलना में (4x4x4 =64) 64 गुना छोटी है। इसीलिए दूसरे ईंट का वज़न = 400/64 = 62.5 ग्राम

उत्तर 13

8+8+8+88+888

उत्तर 14

अगर आप ये सोच रहें हैं कि 15 दिन में तालाब भर जाएगा तो ये गलत है सही उत्तर है 29 दिन क्योंकि जब एक कमल था तो फूलों की संख्या कुछ इस प्रकार बढ़ रही थी – 1, 2, 4, 8, 16, 32,…। लेकिन जब दो कमल होंगे तो फूलों की संख्या कुछ इस प्रकार बढ़ेंगी – 2, 4, 8, 16,……। सीधे-सीधे कहें तो जब एक कमल था तो तालाब को आधा भरने में 29 दिन लगते, लेकिन अब चूंकि फूलों की संख्या दुगुनी है इसीलिए 29वें दिन ही वो पूरा भर जाएगा।

उत्तर 15

25×24 = 600। यानी कि उसे 600 प्रकार का टिकिट रखना होगा।

उत्तर 16

6। क्योंकि पहले 25 चाक से 5 चाक बन जाएँगे पर उससे जो बचेगा उससे एक चाक बन जाएगा। यानी कि 6 चाक बन जाएँगे।

उत्तर 17

हम जानते हैं कि मकड़ियों के 8 पैर और भृंग के 6 पैर होते हैं। इस हिसाब से देखें तो बॉक्स में 3 मकड़ियां और 5 भृंग होने चाहिए तभी 54 पैर होंगे।

उत्तर 18

29 अंडों वाली टोकरी ऐसा इसीलिए क्योंकि इसे बेचने के बाद विक्रेता के पास मुर्गी के अंडे 5+12+23 = 40 रह जाएँगे और बतख के 6+14 = 20 अंडे रह जाएँगे।

उत्तर 19

1111

उत्तर 20

1+(11/11) = 10
11/1-(1/1) = 10

दूसरे पार्ट के लिए नीचे दिये गए 2 नंबर को क्लिक करें –

| यहाँ से पढ़ें – Best educational websites for students in india