In this article we are going to discuss about most useful websites for video editing. This is really very simple and work good.
4 Most useful websites for video editing online

Online Video Editor: Kapwing
ये एक Web Based ऑनलाइन वीडियो एडिटर है । इसीलिए आपको कोई app इन्स्टाल करने की जरूरत नहीं है। बहुत रिसर्च करने के बाद मुझे एक अच्छा साइट मिला जो फ्री में इतना कुछ ऑफर करता है।
बस इस website पर जाइए और फ्री में 500 एमबी तक का कोई भी विडियो एडिट करें । इसकी खास बात ये है कि यहाँ से आप सीधे youtube और facebook जैसे platform की विडियो भी एडिट कर सकते है
बस उसका लिंक यहाँ paste कर दीजिये और शुरू हो जाइए। यहाँ पर कुछ ऐसे features भी है जिसके लिए हमें भारी – भरकम सॉफ्टवेयर डाउनलोड करनी पड़ती है और कुछ पैसे भी देने पड़ते है पर यहाँ पर आप वहीं काम फ्री में कर सकते है।
FlexClip video Editor
ये साइट इस मायने में खास है कि इसमें पहले से डिज़ाइन ढ़ेरों टेम्पलेट है। अगर आपको ग्राफिक डिज़ाइनिंग नहीं आती है और आप भारी-भरकम सॉफ्टवेयर में उलझना नहीं चाहते है तो ये आपके लिए है,
बस आप अपने पसंद का टेम्पलेट चुनिये और कॉपी पेस्ट कर दीजिये यानी कि अपने हिसाब से जो लाइन या इमेज उस विडियो में लगाना चाहते है लगा लीजिये और विडियो डाउन लोड कर लीजिये।
इसमें आपको फ्री में ढ़ेरों म्यूजिक विडियो में लगाने के लिए मिल जाएंगे। फ्री में ढ़ेरों इमेज मिल जाएंगे। इसमें कस्टमाइज़ करना बहुत ही आसान है।
हालांकि ये पूरी तरह से फ्री नहीं इसके सारे टेम्पलेट और फीचर्स इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ खर्चने पर सकते हैं पर इसका फ्री वर्जन भी अच्छा है बस आपको विडियो के शुरुआत में कुछ सेकंड का flexclip का intro दिखेगा।
इससे भी परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि नीचे जो साइट दे रहा हूँ उससे आप उस शुरुआती intro को काटकर हटा दीजिये और बस हो गया आपका विडियो तैयार।
Invideo Online video Editor
ये भी कुछ उसी तरह से काम करता है तो इसके बारे में बताने के लिए कुछ खास नहीं है। दोनों में से आपको जो भी पसंद आए आप उसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
Online video cutter
ये एक अच्छा ऑनलाइन टूल है जिसकी मदद से आप विडियो ट्रिम, रोटेट, क्रॉप तो कर ही सकते हैं पर ये साइट मुझे इसलिए भी पसंद है क्योंकि ये एक प्लैटफ़ार्म पर और भी बहुत सारी सर्विसेस प्रोवाइड करता है वो भी बिलकुल फ्री। जैसे कि –
⏫Audio Cutter
⏫Audio Joiner
⏫Audio Converter
⏫Video Converter
⏫Video Cutter
⏫Video Recorder
⏫Voice Recorder
⏫Archive Extractor
⏫PDF Tools अब और क्या चाहिए ।