विषय सूची
In this article we are going to discuss about Highly Recommended best free amazing websites for photo editing. Keep continue
Highly Recommended best free websites for photo editing

Free Online image Editor
अगर छोटी-मोटी एडिटिंग करनी है तो इससे बढ़िया आपको नहीं मिलेगा। यहाँ पर बेसिक इमेज एडिटिंग टूल्स के अलावा बहुत सारी अन्य टूल्स भी मिलते हैं,
जैसे कि एनिमेशन, gif एडिटिंग की सुविधा, ट्रांसपेरेंसी टूल, इमेज ब्लेंडिंग टूल इत्यादि – इत्यादि। और भी बहुत कुछ हैं पर आप उसे खुद ही एक्सप्लोर कीजिये।
Photo resizer or Compressor
आजकल के बहुत ही ज्यादा मेगा पिक्सल वाले कैमरे से खींची गयी फोटो का साइज़ बहुत ही बड़ा होता है।
इस वेवसाइट की मदद से आप उस फोटो की क्वालिटी से कॉम्प्रोमाइज़ किए बिना आप उस फोटो की फ़ाइल साइज़ को कम कर सकते है।
कहीं ऑनलाइन अप्लाई करते समय ये बहुत ही काम आता है जहां आप जरूरत के हिसाब से फोटो के फ़ाइल साइज़ को कम कर सकते है।
Color Pallet
यहाँ पर आप अलग-अलग कलर को मिलाकर एक नया कलर बना सकते है। ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग में फोटो एडिटिंग करते समय ये बहुत काम आता है।
Silky Design In Seconds!
ये बहुत ही यूनिक वेबसाइट है । इससे आप बहुत ही खूबसूरत ग्राफिकल डिज़ाइन तैयार कर सकते है वो भी उँगलियों को बस इधर से उधर करके ।

Best free website for photo editing highly recommended for all
ये तो कमाल है, बिलकुल फ्री और क्लियर इंटरफ़ेस । सारे काम के टूल्स आपको यहाँ पर मिल जाएँगे। पहले आपको इसी को इस्तेमाल करना चाहिए।
मैं इसे नीचे शामिल कर रहा हूँ इसका ये मतलब नहीं है कि ये किसी से कम है। ये उन साइटों में से है जो बड़े काम का है।
Background Remover on the go
इसे तो आप जरूर ट्राई करना चाहेंगे। आपको लगेगा जैसे आप प्रोफेसनल फॉटोशॉपर हैं। आपको करना कुछ भी नहीं, बस अपना फोटो वहाँ डाल दीजिये और उसके बाद जो भी करना है वो खुद ही कर देगा,
उसके बाद चाहें तो आप डाउन लोड कर लें या अपने हिसाब से बैकग्राउंड में फोटो लगाएं
आप वहाँ एडिट भी कर सकते है। इसीलिए ये बहुत काम का वेबसाइट है।
free logo maker
ढ़ेरों डिज़ाइन यहाँ उपलब्ध है। बस आपको वो फॉन्ट सेलेक्ट करना है और जो मर्जी वो लिख दीजिये और आपका डिज़ाइनर लोगो तैयार है। वो भी बिलकुल फ्री में
Best free websites for photo editing must try
यहाँ जो दो साइट मैं बताने जा रहा हूँ उसका पेड वर्जन भी उपलब्ध है पर आप इसके फ्री वर्जन को ही इतेमाल करें। क्योंकि वैसे भी आपको लगभग वे सभी टूल्स मिल जाएँगे जो एक बढ़िया इमेज एडिटर में होना चाहिए।
इसका एक और फायदा ये है कि एक ही जगह पर आप इमेज भी एडिट कर सकते हैं, कोलाज बना सकते हैं और ग्राफिक डिज़ाइनिंग का काम भी कर सकते हैं।
मैं तीनों का अलग-अलग लिंक दे देता हूँ आप चाहे तो उसे वहीं से स्विच कर सकते हैं।
Best free websites for photo editing try to use
ये भी सिमिलर साइट है जो सिमिलर काम करता है आप चाहे तो इसे भी ट्राई कर सकते हैं। जो भी आपको पसंद आए उसी पर काम कीजिये।
Pixlr and Photopea
ये दोनों web based ऑनलाइन फोटो एडिटर है । अगर आप फॉटोशॉप और इसी तरह के अन्य फोटो एडिटर जैसे प्लैटफ़ार्म ढूंढ रहे है और वो भी फ्री, तो आप इन दोनों को जरूर ट्राइ कीजिये ।
ये आपको बिल्कुल फॉटोशॉप की डुप्लीकेट की तरह लगेगा। और काम भी बिल्कुल वैसे ही करता है ।
यहाँ से आप एक बिल्कुल ही नया फोटो क्रिएट कर सकते है और existing फोटो को अपने मन मुताबिक एडिट कर सकते है।
अगर आपको फॉटोशॉप नहीं आती है तो ये फिर आपकी किसी काम की नहीं है । वैसे जीतने भी साइट ऊपर बताए गए हैं उसका अगर आप सही से इस्तेमाल कर पाएँ तो आपको फॉटोशॉप की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। बिलकुल मेरी तरह ।
Really rather interesting web-site. Incredibly pleasant in the direction of go through and Really considerably fascinating content material. Of course period incorporates not still occur back again and greet