विषय सूची
In this article we are going to discuss about unique web tools on internet for all. Keep continue to know all tools.
highly recommended unique web tools on internet for all

Web-capture – Online full length website screenshots
अक्सर जब हम कम्प्युटर पर या स्मार्ट फोन पर किसी ब्राउज़र में काम कर रहे होते है और किसी वेबसाइट का कंटैंट पसंद आ जाता है तो हम उसे स्क्रीनशॉट कर लेते है
पर स्क्रीनशॉट में दिक्कत ये होती है कि ये जितना स्क्रीन पर दिख रहा होता है उतना ही कैप्चर हो पाता है।
जिस वेब टूल के बारे में मैं बताने जा रहा हूँ उसकी मदद से आप उस अमुक पेज़ के सारे के सारे कंटैंट का स्क्रीनशॉट ले सकते है वो भी बस एक फोटो में।
वैसे तो इंटरनेट पर ऐसे ढ़ेरों टूल्स उपलब्ध है पर किसी में पैसे पे करने पड़ते हैं या फिर स्क्रीन पर बहुत सारे एड्स और फालतू की चीज़ें होती है। इस वाले में ऐसा कुछ भी नहीं है।
इसका एक और फायदा ये है कि एक ही स्क्रीन पर आप उसे पीडीएफ़ में कन्वर्ट कर सकते हैं और इमेज को एडिट भी कर सकते हैं। बेसिक इमेज एडिटिंग से संबन्धित सारे टूल्स वहाँ उपलब्ध है।
वेब कैप्चर करना बहुत ही आसान है बस आपको उस अमुक वेब पेज़ के url को कॉपी करके इस वेबसाइट में पेस्ट कर देना है । आगे का काम ये साइट खुद ही कर देगा।
Receive SMS Online for Free
अगर आप अपना मोबाइल नंबर या सोशल मीडिया अकाउंट Id किसी को नहीं देना चाहते है फिर भी आप किसी के द्वारा SMS Receive करना चाहते है तो
ये वेबसाइट बहुत ही काम की है। इस वेबसाइट के माध्यम से आप अपनी प्राइवेसी बिना गवायेँ कोई भी मैसेज रिसीव कर सकते है।
यहाँ पर आपको एक मोबाइल नंबर मिलता है जिसे आप सामने वाले को दे दीजिये और उसके बाद वो जो भी मैसेज भेजेगा आप इस वेबसाइट पर देख सकते है।
Send SMS Online for Free
ये ऊपर वाला तो था रिसीव करने के लिए, लेकिन अगर आपको मैसेज भेजना हो तो इस साइट का इस्तेमाल करें।
unique web tools on internet for all must try

Speedtest by Ookla
इसके बारे में शायद आप पहले से जानते भी हो । दरअसल ये इंटरनेट स्पीड चेक करने वाला एक ऑनलाइन टूल है। तो अगर आपको अपने इंटरनेट की रियल स्पीड को जानना है तो इसे जरूर visit करें ।
10 Minute Mail – Free Anonymous Temporary EMail
ऑनलाइन काम करते समय कई बार ऐसा होता है कि हमें बार – बार साइन अप करने की जरूरत पड़ती रहती है।
पर हर जगह अपनी ईमेल id देना बुद्दिमानी नहीं है इसीलिए ऐसी जगहों पर आप इस वेबसाइट पर मिलने वाली टेम्प्रोरी ईमेल एड्रैस को डाल दीजिये ।
आपका काम भी हो जाएगा और और आपकी ईमेल id भी सुरक्षित रहेगी। इस ईमेल की खास बात ये होती है कि ये 10 मिनट में अपने आप ही निष्क्रिय हो जाती है।
How Secure my Password ?
ये बहुत ही आसान ऑनलाइन टूल है जिसकी मदद से आप अपने पासवर्ड को जाँच सकते है कि आपने जो पासवर्ड कहीं भी लगाया है।
वो कितना secure है। कहीं वो इतना कमजोर तो नहीं कि कोई hack कर लें । ये आपको यहाँ से पता चल जाएगा कि आपके पासवर्ड को अगर कोई hack करना चाहे तो उसे कितना समय लगेगा।
NorseCorp
अब हैकिंंग की बात चली ही है तो आप यहाँ पर रियल टाइम हैकिंंग देख सकते है कि कौन सा देश किस देश को हैक कर रहा है।
ये कितना सही है ये तो मुझे नहीं पता। बहुत से लोगों का मानना है कि ये सच में होता है। हो भी सकता है क्या पता – आप खुद ही देख लीजिये
unique web tools on internet for all

Fakespot | Analyze and identify fake reviews
ऑनलाइन शॉपिंग करते समय अक्सर हम प्रॉडक्ट की रिव्यू देखते है और फिर खरीदने का मन बनाते है पर अक्सर ऑनलाइन कंपनीयां fake review पोस्ट कर देते है ताकि कस्टमर को इंफ्लुएंस किया जा सके।
इससे बचने के लिए आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है । जिस भी प्रॉडक्ट के बारे में जानना हो उसका url यहाँ पेस्ट कर दीजिये, ये आपको बता देगा कि उसपे पोस्ट किया गया रिव्यू रियल है या फ़ेक।
WebOas.is | WebOasis | Web Oasis |
ये एक अजीब सा दिखने वाला वेबसाइट पर बहुत मायनों में काफी फ़ायदेमंद है । यहाँ पर हजारों डेली काम आने वाले वेबसाइटों को कैटेगरी वाइज़ इंडेक्स किया गया है।
आप अपनी पसंद की वेबसाइट खोजिए और उसे क्लिक कीजिये । इसमे क्या – क्या है इसके लिए विडियो देखे ।
9. Flight Aware
क्या आपके सर के ऊपर से कोई विमान उड़ रहा है और आप उसके बारे में जानना चाहते है तो ये दोनों वेबसाइट आपके काफी काम आने वाला है ।
ये आपको रियल टाइम में विश्व में कहीं भी अगर कोई विमान उड़ रहा है तो उसकी पूरी जानकारी देता है। जैसे कि वो किस कंपनी का विमान है, कहाँ से take off किया है
और कहाँ लैंड करने वाला है, कौन – कौन से देशों या राज्यों या क्षेत्रों से होकर गुजरने वाला है इत्यादि – इत्यादि ।
unique web tools on internet for all live flight tool
Flight Radar
दोनों कमोबेश एक जैसा ही काम करता है। जो पसंद आए इस्तेमाल करें।
Online FM Radio
अगर आपको अलग-अलग रेडियो स्टेशन ढूँढने में दिक्कत आ रही है तो ये वेबसाइट आपका काम आसान कर देगा ।
यहाँ लगभग सारे रेडियो चैनलों को क्रम से एकत्रित किया गया है । आपको जिस चैनल को सुनना है बस उसे क्लिक कीजिये और आनंद लीजिये कहीं भी और कभी भी ।
खास बात ये है कि आप दिल्ली के रेडियो चैनलों को कहीं दूसरे स्टेट से भी सुन सकते है।
Image Compressor
बहुत सारे इमेज कोंप्रेसर का इस्तेमाल किया है मैंने पर ये मुझे कुछ अच्छा लगा । वो इसीलिए क्योंकि इसमें आपको अपनी मर्जी का साइज चुनने का ऑप्शन मिलता है।
All PDF Solution at One Place
ये साइट एक पंथ अनेक काम कर सकता है, चाहे वो पीडीएफ़ से किसी अन्य फ़ाइल फ़ारमैट में बदलना हो या फिर
किसी अन्य फ़ारमैट वाले फ़ाइल को पीडीएफ़ में कन्वर्ट करना हो सब एक ही जगह हो जाता है, इसीलिए इसे मैंने अपने लिस्ट में शामिल किया है।
Background Remover
इसका तो क्या कहना। ये इतना अच्छा बैकग्राउंड रिमूव करता है जैसे किसी प्रोफेसनल ने फॉटोशॉप की मदद से किया हो। कुछ भी नहीं करना बस अपना फोटो वहाँ डाल दीजिये और उसके बाद जो भी करना है वो खुद ही कर देगा ।
उसके बाद बस आपको डाउनलोड कर लेना है। आप वहाँ एडिट भी कर सकते है। बहुत काम का वेबसाइट है।
Virus Total
अक्सर सोशल मीडिया और किसी अन्य माध्यमों से हमारे पास ऐसे कई फाइल्स और वेबसाइट लिंक्स आते रहते है पर वो कितना authentic है या फिर वो एक वाइरस तो नहीं है, हम इसको लेकर अक्सर आसंकित रहते है ।
वाइरस टोटल एक बहुत ही आसान ऑनलाइन टूल है जिसकी मदद से आप किसी भी वेबसाइट के लिंक्स और किसी भी फ़ाइल्स में वाइरस है या नहीं – पता कर सकते है।