Table of Post Contents
most amazing website on the internet | इंटरनेट पर मौजूद कुछ अद्भुद वेबसाइट…………………………………… |

Most amazing website on the internet that everybody should know
इंटरनेट आलदिन के चिराग की तरह है। इसे घसों तो कई सर्च इंजन जैसे जिन्न निकलते है और उसे आप जो कहो तुरंत हाजिर कर देता है।
फिर भी ये दुनिया इतनी बड़ी है कि इसके सारी चीजों को एक्सप्लोर करना नामुमकिन सा हो जाता है। तो आज हम बात बात करने वाले है कुछ ऐसे ही यूनिक वेबसाइट के बारे जिसके बारे में आम तौर पर लोगों को पता नहीं होता है।
जहां इसमें से कुछ बड़े ही काम का है वहीं कुछ बहुत ही मजेदार ! तो आइये एक – एक कर के सारे वेबसाइटों के बारे में जानते हैं। सभी वेबसाइटों का लिंक और जहां जरूरी था वहाँ विडियो संलग्न किया गया है।
Amazing Websites
You are Getting Old
इस वेबसाइट में जैसे ही आप अपना डेट ऑफ बर्थ डालते हैं तो ये निम्नलिखित चीज़ें आपके बारे में बता देती है।
– आप अभी कितने साल, कितने महीने और कितने दिन के हैं।
– आपकी दिल की धड़कन अब तक कितनी बार धड़क चुकी है।
– अब तक आप कितनी बार सांस ले चुके है।
– आपके जन्म के बाद से चन्द्रमा अब तक कितनी बार पृथ्वी का चक्कर लगा चुकी है।
– आप जब जन्म लिए थे तब कितने लोग इस पृथ्वी पर पहले से मौजूद थे।
– जब आप जन्म लिए थे उस दिन दुनिया में क्या हो रहा था, कौन दी घटनाएँ घट रही थी। जब आप 6 महीने के थे तब दुनिया में क्या हो रहा था, जब आप जवान हुए तब दुनिया में कौन सी महत्वपूर्ण घटनाएँ घट रही थी।
– पृथ्वी का सूर्य के चक्कर लगाने के साथ ही आप कितने दूरी तक ट्रैवल कर चुके है।
ये तो मैंने इसके कुछ ही विशेषताओं के बारे में बताया है इसके कहीं अधिक जानकारी वो भी आंकड़ों के साथ आपको सर्व किए जाते है और अच्छी बात ये है कि आप अपने रिपोर्ट कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते है।
Ancient Earth Globe
अगर आप जिज्ञासु है कि आज से 10 लाख साल पहले, 20 लाख साल पहले, 1 करोड़ साल पहले या फिर 5 करोड़ साल पहले पृथ्वी कैसी दिखती होगी ।
तो फिर ये वेबसाइट आपके बड़े काम की है क्योंकि यहाँ आप जितना चाहे उतना पीछे जाकर उस समय की पृथ्वी को देख सकते है वो भी बिल्कुल 3D मॉडल में ।
आपको उस समय की पृथ्वी को देखकर जरूर मजा आएगा।
Find out the ‘Exact’ Time
ये वेबसाइट इस मायने में खास है कि ये दुनिया के किसी भी देश के किसी भी शहर का रियल टाइम बताता है। और आप आसानी से अपने देश के टाइम के साथ उस देश या शहर के टाइम का Compare कर सकते है।
Virus Total
ये एक वेब बेस्ड वाइरस डिटेक्टर है। अक्सर सोशल मीडिया और किसी अन्य माध्यमों से हमारे पास ऐसे कई फाइल्स और वेबसाइट लिंक्स आते रहते है पर वो कितना authentic है या फिर वो एक वाइरस तो नहीं है, हम इसको लेकर अक्सर आसंकित रहते है।
वाइरस टोटल एक बहुत ही आसान ऑनलाइन टूल है जिसकी मदद से आप किसी भी वेबसाइट के लिंक्स और किसी भी फ़ाइल्स में वाइरस है या नहीं – पता कर सकते है।
Pixel Thoughts
अगर कोई बात आपको परेशान कर रही है या फिर किसी बात को लेकर आप चिंतित है तो आप अपनी परेशानी यहाँ लिख दीजिये और अगले 1 मिनट तक स्क्रीन पर जो भी दिखाई दे रहा है उसे गौर से देखिये और पढ़िये । शायद आपकी परेशानी खत्म हो जाये।
Online FM Radio
अगर आपको अलग-अलग रेडियो स्टेशन ढूँढने में दिक्कत आ रही है तो ये वेबसाइट आपका काम आसान कर देगा ।
यहाँ लगभग सारे रेडियो चैनलों को क्रम से एकत्रित किया गया है । आपको जिस चैनल को सुनना है बस उसे क्लिक कीजिये और आनंद लीजिये कहीं भी और कभी भी ।
खास बात ये है कि आप दिल्ली के रेडियो चैनलों को कहीं दूसरे स्टेट से भी सुन सकते है।
Hallucination
ये भ्रम पैदा करने वाला एक वेबसाइट है । आप को कुछ देर तक स्क्रीन पर देखना होता है। थोड़ी ही देर में आप फ़ील करेंगे की आप सम्मोहित हो चुके है। Visit करें –
FlagWaver
अपना मनपसंद झंडा बनाने और उसे फहराने के लिए यहाँ संपर्क करें । ये एक जबर्दस्त सिम्युलेशन आधारित वेब एप है । ये क्या काम करता है इसे आप नीचे विडियो में देख सकते है।
India Road Trip Help
ये वेबसाइट रोड ट्रिप पर जाने वालों के लिए काफी फायदेमंद है। ये आपको ट्रिप का बजट डीसाइड करने में मदद करता है।
Open Any Website
कई बार बहुत सारे वेबसाइट को बैन कर दिया जाता है या फिर किसी कारणवश इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर द्वारा बंद कर दिया जाता है ।
ऐसी स्थिति में वो वेबसाइट खुलता नहीं रहता है। तो अगली बार अगर ऐसी किसी वेबसाइट को ब्राउज़ करने का मन करें तो दिये गए वेबसाइट का प्रयोग करें । आसानी से खुल जाएगा ।
File Transfer and Converter Website
Transfer any Files
वैसे तो सोशल मीडिया ने फ़ाइल्स ट्रान्सफर और शेयर को बहुत ही आसान बना दिया है पर दिक्कत तब आती है जब वो फ़ाइल्स बहुत बड़ी हो जैसे कि 1 जीबी, 2 जीबी या फिर उससे भी बड़ी फ़ाइल्स, पर आज मैं दो वेबसाइटों का नाम बता रहा हूँ
जिसकी मदद से आप छोटी से छोटी फ़ाइल्स से लेकर बड़ी से बड़ी फ़ाइल्स आसानी से दुनिया में कहीं भी भेज सकते है।
दोनों को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। पहले वाले में आप 2 जीबी तक के फाइल्स को मुफ्त में ट्रान्सफर कर सकते है ।
उससे बड़ी फाइल्स के लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ते है। जबकि दूसरी वाली बिलकुल मुफ्त है । पहली वाली ईमेल based सिस्टम है ।
जहां आपको अपना ईमेल और जिसको भेजना है उसका ईमेल देना जरूरी होता है। उसी ईमेल पर डाउनलोड लिंक भेज दिया जाता है।
दूसरी वाली बहुत ही आसान है बस अपना फ़ाइल अपलोड कीजिये और डाउनलोड लिंक अपने आप generate हो जाएगा।
Zamzar and Unit Converter
एक फ़ाइल फ़ारमैट से दूसरे फ़ाइल फ़ारमैट में कन्वर्ट करना अब बहुत ही आसान हो गया है । ऑनलाइन ऐसे ढेरों वेवसाइट मौजूद है जहां पर आप ये काम कर सकते है पर
ये जो दो वेवसाइट है ये दोनों इस मायने में खास है कि यहाँ एक ही जगह सभी फ़ारमैट विकल्प उपलब्ध है। और ये बहुत आसान भी है।
amazing website on the internet
Dieting Website
Eat This Much
ये उनलोगों के लिए बहुत ही उपयोगी है जो डाइटिंग कर रहा है/रही है। आप यहाँ से calculate कर सकते है कि आपने जितना कैलोरी फिक्स किया है उसे पूरा करने के लिए आपको कितना खाना और क्या खाना, खाना चाहिए।
My Fridge Food
ये भी डाइटिंग के लिए ही है, यहाँ पर आप अलग- अलग प्रकार के फ्रूट्स और सब्जियाँ से हेल्दी डाइट बनाना सीख सकते है।
जैसे कि अगर आपके पास सिर्फ अंडे है तो उससे क्या – क्या बना सकते है और उससे आपको कितना कैलोरी मिलेगा, ये जान सकते है।
Silky Design In Seconds!
ये बहुत ही यूनिक वेबसाइट है । इससे आप बहुत ही खूबसूरत ग्राफिकल डिज़ाइन तैयार कर सकते है वो भी उँगलियों को बस इधर से उधर करके ।
Background Remover
आपको कुछ भी नहीं करना बस अपना फोटो वहाँ डाल दीजिये और उसके बाद जो भी करना है वो खुद ही कर देगा ।
उसके बाद बस आपको डाउनलोड कर लेना है। आप वहाँ एडिट भी कर सकते है। बहुत काम का वेबसाइट है।
Animagraffs
ये एक कमाल की website है जो proper 3D एनिमेशन के जरिये आपको बताता है कि किस तरह कुछ मशीने काम करती है ।
जैसे कि – सिलाई मशीन, बंदूक, कार इंजन, वायलिन, स्पीकर, आँख इत्यादि । इसे आपको जरूर visit करनी चाहिए।
That’s it for most amazing website on the internet
⚫⚫⚫
Related Articles⬇️
amazing website on the internet