Polity Test Series #6

Free Polity Practice Test Series


Polity Test Series #6 : UPSC & PCS परीक्षाओं की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए Test Series बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को देखें तो हम समझ पाते हैं कि Polity से 23 प्रश्न तक पुछे गए हैं, ऐसे में अच्छी स्कोरिंग के लिए Polity का महत्व और भी बढ़ जाता है। लेकिन बाज़ार में Test Series बहुत ही महंगे आते हैं;

इसी सब को ध्यान में रखकर हमने बेहतरीन UPSC स्तरीय प्रश्नों की 10 Test Series तैयार की है। इस सिरीज़ का यह पहला Test है। ये बिल्कुल फ्री है और आपको फिलहाल कोई साइन इन और साइन अप करने की जरूरत नहीं है।

बस टेस्ट शुरू कीजिये और अपना मूल्यांकन कीजिये। तो इंतज़ार किस बात का अभी शुरू करें: Polity Test Series #6

निर्देश (Instructions)


कृपया टेस्ट शुरू करने से पहले निर्देश पढ़ लें;

  1. पहले आप यह सुनिश्चित कर लें कि दिए गए टॉपिक को आपने पहले ही पढ़ और समझ रखा है।
  2. फिलहाल आपको किसी प्रकार की साइन अप या साइन इन करने की जरूरत नहीं है।
  3. प्रश्नों के संख्या के आधार पर आपको एक निश्चित समय दिया जाएगा, जिसे कि आप ऊपर देख पाएंगे;
  4. प्रश्न आपको प्राथमिक रूप से हिन्दी में मिलेंगे, लेकिन अगर आपको प्रश्न समझने में दिक्कत आए तो आप Upper Left Corner पर स्थित ℹ️ बटन पर क्लिक करके उस प्रश्न का इंग्लिश अनुवाद देख सकते हैं;
  5. बेहतरीन अनुभव लेने के लिए आप [ ] बटन पर क्लिक करके Full Screen Mode में टेस्ट दे सकते हैं।
  6. Result पेज पर आप अपना मूल्यांकन कर पाएंगे और सभी सवालों का Explanation आप वहाँ देख पाएंगे।
  7. प्रश्नों से संबन्धित किसी जानकारी के लिए आप हमारे Facebook Group या/और Telegram Group जॉइन कर सकते हैं;
📌 Join Telegram📌 Join FB Group
अगर टेलीग्राम लिंक काम न करें तो सीधे टेलीग्राम पर सर्च करें; @upscandpcsofficial

Start Polity Practice Test


/30
0 votes, 0 avg
5

Polity Practice Test Series #6

☑️ No. of Questions - 30
☑️ Time (in Minutes) - 30
☑️ Passing Marks - 80 %

[अपील - अगर आपको हमारा काम पसंद आता है तो कृपया हमें सपोर्ट अवश्य करें ताकि हम ऐसे ही बेहतरीन मुफ्त सामाग्री को आपके समक्ष लाते रहें। रिज़ल्ट पेज़ पर आपको डिटेल्स मिल जाएगा।]

Consider the given statements and identify the correct statement;

  1. No money bill can be introduced without the approval of the President.
  2. It is mandatory for the Appropriation Bill to be passed by both the Houses before it becomes a law.
  3. Economic and social planning is part of the concurrent list.
  4. Insanity is part of the concurrent list.

1 / 30

दिए गए कथनों पर गौर करें एवं सही कथन की पहचान करें;

  1. राष्ट्रपति की स्वीकृति के बिना कोई धन विधेयक नहीं लाया जा सकता है।
  2. विनियोग विधेयक का विधि बनने से पूर्व दोनों सदनों से पारित होना अनिवार्य है।
  3. आर्थिक और सामाजिक नियोजन समवर्ती सूची का हिस्सा है।
  4. पागलपन समवर्ती सूची का हिस्सा है।

Elections were introduced in British India under which of the following Acts?

2 / 30

ब्रिटिश भारत में चुनाव का सूत्रपात निम्न में से किस अधिनियम के तहत हुआ था?

In which of the following proposals, it is said to reduce the amount of demand to Re 1?

3 / 30

मांग की राशि घटाकर 1 रुपया कर देने की बात निम्न में से किस प्रस्ताव में कही जाती है?

The Comptroller and Auditor General can be removed according to which of the following system of removal?

4 / 30

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को इनमें से किसके हटाये जाने की व्यवस्था के अनुसार हटाया जा सकता है?

Which of the following is not a function of the Election Commission?

  1. Preparation of voter list.
  2. Resolving election disputes and giving its final decision.
  3. Keeping details of the property of all the candidates of the country.
  4. Recognition of parties.

5 / 30

इनमें से कौन सा कार्य चुनाव आयोग का नहीं है?

  1. मतदाता सूची तैयार करना।
  2. चुनाव विवादों सुलझाना एवं अपनी अंतिम निर्णय देना।
  3. देश के सभी उम्मीदवारों की संपत्ति का ब्योरा रखना।
  4. दलों को मान्यता देना।

Choose the correct statement from the given statements regarding the assent of the President to the Bill;

  1. If the President does not give his assent, then that bill gets lapsed.
  2. A bill which is passed by both the Houses but returned by the President for reconsideration does not lapse.
  3. After reconsideration, the President has to give assent to the bill that comes to the President again.
  4. The President does not have the power not to assent to any bill passed by the Parliament.

6 / 30

विधेयक को राष्ट्रपति की स्वीकृति के संबंध में दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें;

  1. यदि राष्ट्रपति अपनी स्वीकृति नहीं देता है तो वह विधेयक वही निरस्त हो जाता है।
  2. ऐसा विधेयक जो दोनों सदनों द्वारा पारित हो लेकिन राष्ट्रपति द्वारा पुनर्विचार के लिए लौटा दिया गया हो, समाप्त नहीं होता है।
  3. पुनर्विचार के बाद फिर से राष्ट्रपति के पास आए विधेयक पर राष्ट्रपति को स्वीकृति देनी ही पड़ती है।
  4. राष्ट्रपति के पास इतनी शक्ति नहीं है कि वे संसद द्वारा पारित किसी विधेयक को स्वीकृति न दें।

Which of the following was not provided under the Government of India Act 1935?

7 / 30

भारत सरकार अधिनियम 1935 के तहत इनमें से कौन सी व्यवस्था नहीं की गई थी?

Choose the correct statement from the given statements;

  1. The budget cannot be made public before it is presented in the Parliament.
  2. Our democratic government runs on the principle of parliamentary sovereignty.
  3. The Lok Sabha can vote alone on the Demands for Grants.
  4. The amount to be given to the states from the Public Account of India is recommended by the Finance Commission.

8 / 30

दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें;

  1. बजट को संसद में पेश करने से पहले सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।
  2. हमारी लोकतांत्रिक सरकार संसदीय संप्रभुता के सिद्धांत पर चलता है।
  3. लोकसभा अनुदान मांगों पर अकेले मतदान कर सकती है।
  4. भारत के लोक लेखा से राज्यों को दी जाने वाली राशि की अनुशंसा वित्त आयोग द्वारा की जाती है।

Who among the following can enjoy the office of the President in any particular situation?

9 / 30

इनमें से कौन, किसी विशेष परिस्थिति में राष्ट्रपति के पद का उपभोग कर सकता है?

From where has the principle of single citizenship in India been taken?

10 / 30

भारत में एकल नागरिकता का सिद्धांत कहाँ से लिया गया है?

Which of the following statements is not correct with reference to British India?

  1. The system of communal electorate was introduced under the Indian Council Act 1909.
  2. Lok Sabha and Rajya Sabha were arranged under the Government of India Act 1919.
  3. Reserve Bank was arranged under the Government of India Act 1935.
  4. Under the Government of India Act 1935, 14 states and 6 union territories were formed.

11 / 30

ब्रिटिश भारत के संदर्भ में इनमें से कौन सा कथन सही नहीं है?

  1. भारत परिषद अधिनियम 1909 के तहत सांप्रदायिक निर्वाचन की व्यवस्था को शुरू किया गया था।
  2. भारत शासन अधिनियम 1919 के तहत लोकसभा एवं राज्यसभा की व्यवस्था की गई थी।
  3. भारत शासन अधिनियम 1935 के तहत रिजर्व बैंक की व्यवस्था की गई थी।
  4. भारत शासन अधिनियम 1935 के तहत 14 राज्य और 6 केंद्रशासित प्रदेशों का गठन किया गया था।

Which one of the following statements is/are not correct regarding the no-confidence motion?

  1. The approval of at least 50 members is necessary before it can be introduced in the House.
  2. After getting permission, it has to be debated within 10 days.
  3. Once introduced it cannot be withdrawn.
  4. It needs to be passed by a two-thirds majority in the Rajya Sabha.

12 / 30

अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?

  1. इसे सदन में पेश करने से पहले कम से कम 50 सदस्यों की स्वीकृति जरूरी होती है।
  2. अनुमति मिल जाने के बाद 10 दिनों के अंदर उस पर बहस करना होता है।
  3. एक बार पेश किए जाने के बाद इसे वापस नहीं लिया जा सकता है।
  4. राज्यसभा में इसे दो तिहाई बहुमत से पास होना जरूरी होता है।

No bill imposing a tax can be introduced in the Parliament without the assent of the President; Which article is it a part of?

13 / 30

कर लगाने वाला कोई विधेयक संसद में राष्ट्रपति की स्वीकृति के बिना प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है; यह किस अनुच्छेद का हिस्सा है?

Which of the following is not a feature of the Indian Union?

14 / 30

भारतीय संघ की विशेषता इनमें से कौन सी नहीं है?

Read the given statements and state which of the following statements is not correct?

  1. Rajya Sabha can reject a money bill.
  2. Rajya Sabha can amend the money bill.
  3. The pension of a High Court Judge is charged on the Consolidated Fund of India.
  4. The cost of raising the loan is charged on the Consolidated Fund of India.

15 / 30

दिए गए कथनों को पढ़ें और बताएं कि इनमें से कौन सा कथन सही नहीं है?

  1. राज्यसभा धन-विधेयक को अस्वीकार कर सकती है।
  2. राज्यसभा धन विधेयक में संशोधन कर सकती है।
  3. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की पेंशन भारत के संचित निधि पर भारित होता है।
  4. ऋण लेने संबंधी खर्च भारत के संचित निधि पर भारित होते हैं।

Which of the following statements is not correct regarding the lists of the Indian Constitution?

16 / 30

भारतीय संविधान के सूचियों के संबंध में इनमें से कौन सा कथन सही नहीं है?

Which of the given statements is not correct?

  1. Both the Appropriation Bill and the Finance Bill can be amended.
  2. Payments from the Public Account require legislative appropriation.
  3. An Appropriation Bill cannot be amended.
  4. The Finance Bill cannot be amended.

17 / 30

दिए गए कथनों में से कौन सा कथन सही नहीं है?

  1. विनियोग विधेयक और वित्त विधेयक दोनों में संशोधन किया जा सकता है।
  2. लोक लेखा से भुगतान के लिए विधायी विनियोग की आवश्यकता पड़ती है।
  3. विनियोग विधेयक में संशोधन नहीं किया जा सकता है।
  4. वित्त विधेयक में संशोधन नहीं किया जा सकता है।

In which year the Overseas Citizens of India was entered in the Citizenship Act of India through an amendment.

18 / 30

किस वर्ष भारत के प्रवासी नागरिकों को एक संशोधन के माध्यम से भारत के नागरिकता अधिनियम में दर्ज किया गया था?

Which of the following statements is correct regarding Adjournment Motion?

  1. Cannot include more than one issue
  2. Through this only an important topic of current events can be raised and not a topic of ordinary importance.
  3. Through this question of privilege cannot be raised
  4. Through this, no such subject can be discussed which is under consideration in the court.

19 / 30

स्थगन प्रस्ताव के संबंध में इनमें से कौन सा कथन सही है?

  1. इसमें एक से अधिक मुद्दों को शामिल नहीं किया जा सकता है
  2. इसके माध्यम से वर्तमान घटनाओं के किसी महत्वपूर्ण विषय को ही उठाया जा सकता है न कि साधारण महत्व के विषय को
  3. इसके माध्यम से विशेषाधिकार से संबन्धित प्रश्न को नहीं उठाया जा सकता है
  4. इसके माध्यम से किसी ऐसी विषय पर चर्चा नहीं की जा सकती है जो न्यायालय में विचाराधीन हो

Which of the following is not a feature of the Lok Sabha?

  1. The members of the Lok Sabha are elected through the first past the post system.
  2. The members of the Lok Sabha are elected by direct election.
  3. The Prime Minister is elected from the Lok Sabha.
  4. The Lok Sabha has to complete its term of 5 years in any case.

20 / 30

इनमें से कौन लोकसभा की एक विशेषता नहीं है?

  1. लोकसभा के सदस्य फ़र्स्ट पास्ट द पोस्ट सिस्टम से चुनकर आता है।
  2. लोकसभा के सदस्य प्रत्यक्ष मतदान द्वारा चुना जाता है।
  3. प्रधानमंत्री लोकसभा से चुनकर आता है।
  4. लोकसभा को किसी भी हालत में अपने 5 वर्ष के टर्म को पूरा करना होता है।

Which article states that there shall be equality of opportunity for all citizens in respect of employment or appointment to any office under the State?

21 / 30

राज्य के अधीन किसी पद पर नियोजन या नियुक्ति के संबंध में सभी नागरिकों के लिए अवसर की समानता होगी, यह किस अनुच्छेद में कहा गया है?

22 / 30

दिए गए संस्था में से किस संस्था को संवैधानिक दर्जा प्राप्त है?

23 / 30

बजट शब्द का उल्लेख इनमें से किस अनुच्छेद में है?

The executive power of each State shall be exercised in such a way as not to interfere with the exercise of the executive power of the Union; Which article is it a part of?

24 / 30

प्रत्येक राज्य की कार्यपालिका शक्ति का प्रयोग इस प्रकार किया जाएगा जिससे कि संघ की कार्यपालिका शक्ति के प्रयोग में कोई अड़चन न आए; यह किस अनुच्छेद का हिस्सा है?

Choose the correct statement from the following regarding Quorum;

  1. According to this, it is necessary for at least 20% of the members of the Lok Sabha to be present for the House to function.
  2. According to this, it is necessary for at least 25% of the members to be present in the Rajya Sabha for the House to function.
  3. According to this, it is necessary for at least 10% of the members to be present for the House to run.
  4. The House cannot function if there are less than 75 members in the Lok Sabha.

25 / 30

कोरम के संबंध में निम्न में से सही कथन का चुनाव करें;

  1. इसके अनुसार सदन चलने के लिए लोकसभा में कम से कम 20 % सदस्यों का उपस्थित रहना जरूरी होता है।
  2. इसके अनुसार सदन चलने के लिए राज्यसभा में कम से कम 25 % सदस्यों का उपस्थित रहना जरूरी होता है।
  3. इसके अनुसार सदन चलने के लिए कम से कम 10 % सदस्यों का उपस्थित रहना जरूरी होता है।
  4. लोकसभा में 75 सदस्य से कम रहने पर सदन नहीं चल सकती।

Which of the following statements is correct with respect to the members joining the National Development Council?

  1. Home Minister, Home Minister of all States, Administrator of Union Territories and NITI Aayog.
  2. Prime Minister, 6 Cabinet Ministers, Chief Ministers of all States and Administrators of Union Territories.
  3. Prime Minister, all Cabinet Ministers, Chief Ministers of all States, Administrators of Union Territories and members of NITI Aayog.
  4. Prime Minister, all Cabinet Ministers, Chief Ministers of all States, Administrators of Union Territories and Scientific Advisor to the Prime Minister.

26 / 30

राष्ट्रीय विकास परिषद में शामिल होने वाले सदस्यों के संदर्भ में इनमें से कौन सा कथन सही है।

  1. गृह मंत्री, सभी राज्यों के गृह मंत्री, केंद्रशासित प्रदेशों के प्रशासक एवं नीति आयोग।
  2. प्रधानमंत्री, 6 कैबिनेट मंत्री, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री एवं केंद्रशासित प्रदेशों के प्रशासक।
  3. प्रधानमंत्री, सभी कैबिनेट मंत्री, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रशासित प्रदेशों के प्रशासक एवं नीति आयोग के सदस्य।
  4. प्रधानमंत्री, सभी कैबिनेट मंत्री, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रशासित प्रदेशों के प्रशासक एवं प्रधानमंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार।

Keeping in view the various Articles of the Constitution, choose the correct statement from the given statements.

  1. According to Article 266, no tax can be imposed except by the authority of law.
  2. According to Article 266, no expenditure can be incurred without the approval of the legislature.
  3. Under Article 123, the President does not get the power to issue ordinances.
  4. Article 246 deals with the separation of powers.

27 / 30

संविधान के विभिन्न अनुच्छेदों को ध्यान में रखते हुए दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें।

  1. अनुच्छेद 266 के अनुसार विधि के प्राधिकार के बिना कोई कर नहीं लगाया जा सकता है।
  2. अनुच्छेद 266 के अनुसार विधायिका के स्वीकृति के बिना कोई खर्च नहीं किया जा सकता है।
  3. अनुच्छेद 123 के तहत राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति नहीं मिलती है।
  4. अनुच्छेद 246 शक्तियों के बंटवारे से संबंधित है।

Choose the correct statement from the given statements;

  1. A statutory resolution can be moved by a private member or a minister.
  2. A statutory resolution is brought under a provision of the constitution or an act.
  3. After the resolution is passed, a copy of the resolution is sent to the minister concerned.
  4. In the absence of the Speaker of the Lok Sabha, the Secretary-General approves the motion.

28 / 30

दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें;

  1. सांविधिक संकल्प को गैर-सरकारी सदस्य या मंत्री द्वारा लाया जा सकता है।
  2. सांविधिक संकल्प को संविधान के उपबंध या अधिनियम के तहत लाया जाता है।
  3. संकल्प के पारित हो जाने के बाद, संकल्प की एक-एक प्रति संबन्धित मंत्री को भेजी जाती है।
  4. लोकसभा अध्यक्ष की अनुपस्थिति में महासचिव प्रस्ताव को स्वीकृति देता है।

Choose the correct statement from the following with reference to the Lok Sabha;

  1. Representatives elected by direct voting sit in the Lok Sabha.
  2. Lok Sabha is a constitutional institution.
  3. There are 2 members in the Lok Sabha from Anglo-Indians.
  4. The Lok Sabha is similar to the House of Commons of Britain.

29 / 30

लोकसभा के संदर्भ में निम्न में से सही कथन का चुनाव करें;

  1. लोकसभा में प्रत्यक्ष मतदान के द्वारा चुने गए प्रतिनिधि बैठते हैं।
  2. लोकसभा एक संवैधानिक संस्थान है।
  3. लोकसभा में 2 सदस्य एंग्लो-इंडियन के होते हैं।
  4. लोकसभा ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स के समरूप है।

Consider the given statements and identify the correct statement;

  1. Public health and sanitation is a subject of the State List.
  2. Only a judge of the High Court can become the chairman of the National Human Rights Commission.
  3. According to Article 24, a child below the age of 14 cannot be employed in a factory.
  4. Sumitra Mahajan has served as the Speaker of the Lok Sabha.

30 / 30

दिए गए कथनों पर गौर करें एवं सही कथन की पहचान करें;

  1. लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता राज्य सूची का विषय है।
  2. केवल उच्च न्यायालय का न्यायाधीश ही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष बन सकता है।
  3. अनुच्छेद 24 के अनुसार 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चे को कारखाने में नियोजित नहीं किया जा सकता है।
  4. सुमित्रा महाजन लोकसभा अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं।

Your score is

0%

आप इस टेस्ट को कितने स्टार देना चाहेंगे;


अगर आपको हमारे कंटेंट पसंद आते हैं तो कृपया हमें ज्यादा से ज्यादा जिज्ञासु लोगों तक पहुंचने में मदद करें; और किसी भी प्रकार के सवाल, सलाह एवं सुझाव के लिए हमने नीचे दिए गए प्लैटफ़ार्म पर जॉइन कर लें;


📌 Join YouTube📌 Join FB Group
📌 Join Telegram📌 Like FB Page
हमारे YouTube चैनल को Subscribe अवश्य करें;

| Complete Polity Test Series

🔴 Chapter Wise Polity Test↗️

🔴 Daily Polity Test↗️


🔰 Polity Chapter Wise
📚 Constitution Article Wise