Central Executive Practice Test

Free Topic Wise Polity Test for UPSC & PCS


Topic Wise Polity Test : केंद्रीय कार्यपालिका अभ्यास प्रश्न [Free Central Executive Practice Test For UPSC & PCS in Hindi] साइन इन और साइन उप की जरूरत नहीं। अभी शुरू करें;

Topic Wise Polity Test में यह टेस्ट “केंद्रीय कार्यपालिका [Central Executive]↗️” टॉपिक पर आधारित है। इस टॉपिक के तहत कौन-कौन से चैप्टर आते हैं उसे आप नीचे टेबल में देख सकते हैं;

केंद्रीय कार्यपालिका (Central Executive)

कार्यपालिका और न्यायपालिका को समझें🔠
भारत का राष्ट्रपति : अवधारणा🔠
राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया🔠
निर्वाचक मंडल (Electoral College)
राष्ट्रपति की कार्य और शक्तियाँ🔠
राष्ट्रपति की क्षमादान की शक्ति🔠
राष्ट्रपति की वीटो पावर🔠
बहुमत कितने प्रकार के होते हैं?🔠
अध्यादेश (Ordinance) अवधारणा🔠
उप-राष्ट्रपति (अवधारणा)🔠
उपराष्ट्रपति चुनाव कैसे होता है?🔠
प्रधानमंत्री (Prime minister)🔠
केन्द्रीय मंत्रिपरिषद (अवधारणा)🔠
किचेन कैबिनेट (Kitchen cabinet)🔠
मंत्रिमंडलीय समितियां अवधारणा🔠
मंत्रिपरिषद और मंत्रिमंडल में अंतर🔠
भारत के महान्यायवादी (Attorney General)🔠
Central Executive Practice Test

◾ टेस्ट देने से पहले सभी चैप्टर को अच्छे से पढ़ और समझ लें;

◾ टेस्ट से संबन्धित बाकी के निर्देशों के लिए आगे पढ़ें;  

निर्देश (Instructions)


कृपया टेस्ट शुरू करने से पहले निर्देश पढ़ लें;

  1. पहले आप यह सुनिश्चित कर लें कि दिए गए टॉपिक को आपने पहले ही पढ़ और समझ रखा है।
  2. फिलहाल आपको किसी प्रकार की साइन अप या साइन इन करने की जरूरत नहीं है।
  3. प्रश्नों के संख्या के आधार पर आपको एक निश्चित समय दिया जाएगा, जिसे कि आप ऊपर देख पाएंगे;
  4. प्रश्न आपको प्राथमिक रूप से हिन्दी में मिलेंगे, लेकिन अगर आपको प्रश्न समझने में दिक्कत आए तो आप Upper Left Corner पर स्थित ℹ️ बटन पर क्लिक करके उस प्रश्न का इंग्लिश अनुवाद देख सकते हैं;
  5. बेहतरीन अनुभव लेने के लिए आप [ ] बटन पर क्लिक करके Full Screen Mode में टेस्ट दे सकते हैं।
  6. Result पेज पर आप अपना मूल्यांकन कर पाएंगे और सभी सवालों का Explanation आप वहाँ देख पाएंगे।
  7. प्रश्नों से संबन्धित किसी जानकारी के लिए आप हमारे Facebook Group या/और Telegram Group जॉइन कर सकते हैं;
📌 Join Telegram📌 Join FB Group
अगर टेलीग्राम लिंक काम न करे तो सीधे टेलीग्राम पर सर्च करें; @upscandpcsofficial

Central Executive Practice Test


/56
0 votes, 0 avg
2

Central Executive (केंद्रीय कार्यपालिका) Practice Test

☑️ No. of Questions - 56
☑️ Time (in Minutes) - 60
☑️ Passing Marks - 70 %

[अपील - अगर आपको हमारा काम पसंद आता है तो कृपया हमें सपोर्ट अवश्य करें ताकि हम ऐसे ही बेहतरीन मुफ्त सामाग्री को आपके समक्ष लाते रहें। रिज़ल्ट पेज़ पर आपको डिटेल्स मिल जाएगा।]

1 / 56

राष्ट्रपति की क्षमादान की शक्ति संविधान के किस अनुच्छेद में लिखा हुआ है?

2 / 56

राज्य विधायिका द्वारा पारित विधेयकों के संबंध में राष्ट्रपति की शक्तियाँ निम्न में से कौन सा है?

Select the correct option from the given options.

  1. In a parliamentary system, the President is always the formal head of state.
  2. Parliamentary system is based on the principle of minority leadership.
  3. In presidential form of government, the President is the de facto head and the constitutional head.
  4. In a semi-presidential system, both the prime minister and the president are elected by direct vote.

3 / 56

दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन करें।

  1. संसदीय व्यवस्था में हमेशा राष्ट्रपति ही औपचारिक राष्ट्र प्रमुख होता है।
  2. संसदीय व्यवस्था अल्प नेतृत्व के सिद्धांत पर आधारित होता है।
  3. अध्यक्षात्मक शासन व्यवस्था में राष्ट्रपति ही वास्तविक प्रमुख और संवैधानिक प्रमुख होता है।
  4. अर्ध-अध्यक्षात्मक व्यवस्था में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति दोनों को प्रत्यक्ष मतदान द्वारा चुना जाता है।

Which of the given statements is not correct regarding the Ordinance?

  1. Ordinance can be issued only on those issues on which the Parliament can make laws.
  2. The ordinance cannot abridge any fundamental right.
  3. The ordinance can remain valid for a maximum of 1 year.
  4. After the ordinance expires, the work done under it also becomes illegal.

4 / 56

अध्यादेश के संबंध में दिए गए कथनों में से कौन सा कथन सही नहीं है?

  1. अध्यादेश केवल उन्ही मुद्दों पर जारी जा सकता है जिन पर संसद कानून बना सकती है।
  2. अध्यादेश किसी भी मौलिक अधिकार का लघुकरण नहीं कर सकता।
  3. अध्यादेश अधिकतम 1 वर्ष तक वैध रह सकता है।
  4. अध्यादेश समाप्त हो जाने के बाद उसके तहत किए गए काम भी अवैध हो जाते हैं।

Choose the correct statements with reference to different types of committees;

  1. The allotment of houses to the Members of Parliament is done by the Housing Cabinet Committee.
  2. The NDA government constituted a new Cabinet Committee on Investment and Growth.
  3. The Cabinet Committee on Security is headed by the Defense Minister.
  4. Matters relating to atomic energy fall within the Cabinet Committee on Security.

5 / 56

विभिन्न प्रकार के समितियों के संदर्भ में सही कथनों का चुनाव करें;

  1. संसद सदस्यों के आवासों का आवंटन आवास मंत्रिमंडलीय समिति करता है।
  2. NDA सरकार ने निवेश और संवृद्धि के लिए एक नए मंत्रिमंडलीय समिति का गठन किया।
  3. सुरक्षा संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति की अध्यक्षता रक्षामंत्री द्वारा की जाती है।
  4. परमाणु ऊर्जा से संबंधित मामले सुरक्षा संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति के अंदर ही आती है।

Choose the correct statement from the given statements.

  1. Under Article 69, the Vice President takes the oath or affirmation.
  2. The Vice President cannot remain in office for more than 5 years in any case.
  3. The Vice-President can be removed by an absolute majority with the consent of the Lok Sabha and passing a resolution by the Rajya Sabha.
  4. The first Vice-President of India was Sarvepalli Radhakrishnan.

6 / 56

दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें।

  1. अनुच्छेद 69 के तहत उपराष्ट्रपति शपथ या प्रतिज्ञान लेता है।
  2. उपराष्ट्रपति 5 वर्ष से अधिक किसी भी सूरत में पद पर बना नहीं रह सकता है।
  3. उपराष्ट्रपति को लोकसभा की सहमति और राज्यसभा द्वारा संकल्त्प पारित कर पूर्ण बहुमत द्वारा हटाया जा सकता है।
  4. भारत का पहला उप-राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन थे।

When can the President issue an ordinance?

  1. When both the Houses of the Parliament are not in session.
  2. When the Lok Sabha is prorogued but the Rajya Sabha is in session.
  3. When the Lok Sabha is in session but the Rajya Sabha is prorogued.
  4. When the Lok Sabha has been dissolved.

Choose the correct statement in this context;

7 / 56

राष्ट्रपति अध्यादेश कब जारी कर सकता है?

  1. जब संसद के दोनों सदनों का सत्र न चल रहा हो।
  2. जब लोकसभा का सत्रावसान हो गया हो लेकिन राज्यसभा चल रहा हो।
  3. जब लोकसभा चल रहा हो लेकिन राज्य सभा का सत्रावसान हो गया हो।
  4. जब लोकसभा भंग हो चुका हो।

इस संदर्भ में सही कथन का चुनाव करें;

8 / 56

मंत्रिपरिषद की नियुक्ति किस अनुच्छेद से संबंधित है?

Choose the correct statement from the given statements;

  1. The Cabinet Committee on Political Affairs is headed by the Prime Minister.
  2. The Political Affairs Committee decides on policy issues related to foreign affairs that are not directly related to internal or external security.
  3. It is the Appointments Committee that decides on the appointment of the Cabinet Secretary.
  4. The Appointments Committee takes decisions regarding appointments to all higher posts in public enterprises, banks and financial institutions.

9 / 56

दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें;

  1. राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं।
  2. राजनीतिक मामलों की समिति विदेशी मामलों से संबंधित उन नीतिगत मुद्दों पर निर्णय लेती है जो सीधे तौर पर आंतरिक या बाहरी सुरक्षा से जुड़े नहीं होते हैं।
  3. कैबिनेट सचिव की नियुक्ति पर फैसला नियुक्ति समिति ही लेती है।
  4. लोक उद्यमों, बैंक तथा वित्तीय संस्थाओं में सभी उच्च पदों पर नियुक्तियों के संबंध में नियुक्ति समिति ही निर्णय लेती है।

keychain cabinet,

  1. is an informal arrangement.
  2. Under this, the Prime Minister keeps two to four influential, fully trusted allies in every government department.
  3. An example is the Supreme Court.

10 / 56

कीचेन कैबिनेट,

  1. यह एक अनौपचारिक व्यवस्था है।
  2. इसके तहत प्रधानमंत्री अपने दो से चार प्रभावशाली, पूर्ण विश्वासी सहयोगी को हर सरकारी विभाग में रखता है।
  3. का एक उदाहरण सुप्रीम कोर्ट है।

11 / 56

उप-राष्ट्रपति बनने के लिए इनमें से कौन सी अर्हताओं का होना जरूरी होता है?

Choose the correct statements with reference to the principle of collective responsibility;

  1. The Council of Ministers is collectively responsible to the Lok Sabha.
  2. It is the duty of all the ministers to accept the decisions of the cabinet and support it outside and inside the parliament.
  3. A minister has to resign if he does not agree with the decision of the cabinet.
  4. Dr BR Ambedkar resigned due to differences with his colleagues on the Hindu Code Bill.

12 / 56

सामूहिक उत्तरदायित्व के सिद्धांत के संदर्भ में सही कथनों का चुनाव करें;

  1. मंत्रिपरिषद लोकसभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होता है।
  2. सभी मंत्रियों का यह कर्तव्य होता है कि वे मंत्रिमंडल के निर्णयों को माने तथा संसद के बाहर और भीतर उसका समर्थन करें।
  3. किसी मंत्री को त्यागपत्र देना पड़ता है अगर वो मंत्रिमंडल के निर्णय से सहमत नहीं है।
  4. डॉ. बी आर अंबेडकर ने हिन्दू कोड बिल पर अपने साथियों के साथ के साथ मतभेद के चलते त्यागपत्र दे दिया था।

13 / 56

राष्ट्रपति के क्षमादान में निम्न में से कौन सा प्रावधान शामिल नहीं है?

Which of the following statements is true regarding the election of the Vice-President?

  1. The Electoral College of the Vice-President is made up of the members of both the Houses.
  2. The Vice-President is elected according to the system of proportional representation by means of the single transferable vote.
  3. On the written order of the President, the member of the Legislature can also participate in the election of the Vice-President.
  4. Article 65 deals with the election of the Vice-President.

14 / 56

उप-राष्ट्रपति के निर्वाचन के संबंध में इनमें से कौन सा कथन सत्य है?

  1. उप-राष्ट्रपति का निर्वाचक मंडल दोनों सदनों के सदस्यों से मिल कर बना होता होता है।
  2. उप-राष्ट्रपति का चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा होता है।
  3. राष्ट्रपति के लिखित आदेश पर विधानमंडल के सदस्य भी उप-राष्ट्रपति के चुनाव में भाग ले सकता है।
  4. अनुच्छेद 65 उप-राष्ट्रपति के निर्वाचन से संबंधित है।

15 / 56

इनमें से कौन सा वीटो भारत का राष्ट्रपति इस्तेमाल नहीं करता है?

Choose the correct statement from the given statements.

  1. The President takes an oath to protect the Constitution and the law.
  2. The President enjoys immunity from criminal proceedings during his tenure.
  3. Impeachment has to be passed by two-thirds majority of both houses.
  4. So far only one President has been removed by impeachment in India.

16 / 56

दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें।

  1. राष्ट्रपति संविधान और विधि के रक्षा की शपथ लेता है।
  2. राष्ट्रपति को उसके कार्यकाल के दौरान आपराधिक कार्यवाही से छूट प्राप्त होती है।
  3. महाभियोग को दोनों सदनों से दो-तिहाई बहुमत से पारित करवाना होता है।
  4. भारत में अब तक सिर्फ एक राष्ट्रपति को महाभियोग द्वारा हटाया गया है।

Identify the correct statement from the given statements;

  1. All the executive powers of the Union are vested in the President.
  2. The Prime Minister and other ministers work during the pleasure of the President.
  3. The Chairman of the Union Public Service Commission is appointed by the President.
  4. The President has the powers of administration of scheduled areas and tribal areas.

17 / 56

दिए गए कथनों में से सही कथन की पहचान करें;

  1. संघ की सारी कार्यपालक शक्तियाँ राष्ट्रपति में निहित होती है।
  2. प्रधानमंत्री और अन्य मंत्री राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत काम करते हैं।
  3. संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है।
  4. राष्ट्रपति को अनुसूचित क्षेत्रों तथा जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन की शक्तियाँ प्राप्त हैं।

Which of these statements is correct?

  1. The governor also has the power to issue ordinances, similar to that of the president, except in certain circumstances.
  2. The ordinance can be made effective from a retrospective date.
  3. It becomes easier to amend the constitution through an ordinance.
  4. The US President cannot issue ordinances.

18 / 56

इनमें से कौन सा कथन सही है?

  1. राज्यपाल के पास भी कुछ विशेष स्थितियों को छोड़कर राष्ट्रपति के जैसे ही अध्यादेश जारी करने की शक्ति होती है।
  2. अध्यादेश को पिछली तिथि से प्रभावी किया जा सकता है।
  3. अध्यादेश के माध्यम से संविधान संशोधन करना आसान हो जाता है।
  4. अमेरिकी राष्ट्रपति अध्यादेश जारी नहीं कर सकता है।

19 / 56

राष्ट्रपति के संदर्भ में दिए गए कथनों  में से सही कथन का चुनाव करें।

Choose the correct statement from the given statements;

  1. The President can commute the death sentence to rigorous imprisonment.
  2. The President can reduce the term of punishment without changing its nature.
  3. The governor can pardon the death sentence.
  4. The Governor cannot remit a sentence awarded by a court martial.

20 / 56

दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें;

  1. राष्ट्रपति मृत्युदण्ड का लघुकरण कर कठोर कारावास में परिवर्तित कर सकता है।
  2. राष्ट्रपति दंड के प्रकृति में परिवर्तन किए बिना उसकी अवधि कम कर सकता है।
  3. राज्यपाल मृत्युदंड को माफ़ सकता है।
  4. राज्यपाल, कोर्ट मार्शल प्राप्त सजा को माफ़ नहीं कर सकता है।

Select the correct option from the given options.

  1. According to Article 74, there shall be a Council of Ministers with the Prime Minister as its Chairman to aid and advise the President.
  2. The Council of Ministers is collectively responsible to the Rajya Sabha.
  3. The President is elected by an electoral college.
  4. Prior to the 42nd Constitutional Amendment, the President was elected by direct vote.

21 / 56

दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चुनाव करें।

  1. अनुच्छेद 74 के अनुसार राष्ट्रपति की सहायता और सलाह के लिए मंत्रिपरिषद होगा, जिसका अध्यक्ष प्रधानमंत्री होगा।
  2. मंत्रिपरिषद राज्यसभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होती है।
  3. राष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मण्डल करता है।
  4. 42वें संविधान संशोधन से पहले राष्ट्रपति प्रत्यक्ष मतदान द्वारा चुना जाता था।

Who among the following can enjoy the office of the President in any particular situation?

22 / 56

इनमें से कौन, किसी विशेष परिस्थिति में राष्ट्रपति के पद का उपभोग कर सकता है?

Choose the correct options from the given options;

  1. If the posts of both the Speaker and the Deputy Speaker of the Lok Sabha are vacant, he can hand over the chairmanship of the House to any member of the Lok Sabha.
  2. The President can pardon a death sentence awarded by the Supreme Court.
  3. The President can declare war.
  4. The President can declare a national emergency.

23 / 56

दिए गए विकल्पों में से सही विकल्पों का चुनाव करें;

  1. यदि लोकसभा के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों के पद रिक्त हों तो वह लोकसभा के किसी भी सदस्य को सदन की अध्यक्षता सौंप सकता है।

  2. राष्ट्रपति उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए मृत्युदंड को माफ़ कर सकता है।

  3. राष्ट्रपति युद्ध की घोषणा कर सकता है।

  4. राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर सकता है।

Which of the following facts about the cabinet is correct?

  1. Only cabinet ministers are included in the cabinet.
  2. The cabinet system was incorporated by the 44th Constitutional Amendment Act.
  3. The cabinet is a body consisting of 60 to 65 ministers.
  4. Presently the cabinet meeting is held every Wednesday.

24 / 56

मंत्रिमंडल के बारे में इनमें से कौन सा तथ्य सही है?

  1. मंत्रिमंडल में केवल कैबिनेट मंत्री शामिल होते है।
  2. मंत्रिमंडल व्यवस्था को 44वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा शामिल किया गया था।
  3. मंत्रिमंडल एक निकाय है जिसमें 60 से 65 मंत्री होते है।
  4. वर्तमान में मंत्रिमंडल की बैठक हर बुधवार को होती है।

Choose the correct statement from the given statements;

  1. The Prime Minister keeps two to four influential and fully trusted associates in the kitchen cabinet.
  2. In addition to cabinet members, there may be other outsiders in the kitchen cabinet.
  3. Kitchen cabinet is also called interior cabinet.
  4. Friends and family members of the Prime Minister cannot be included in the kitchen cabinet.

25 / 56

दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें;

  1. किचेन कैबिनेट में प्रधानमंत्री अपने दो से चार प्रभावशाली एवं पूर्ण विश्वासी सहयोगी रखता है।
  2. किचेन कैबिनेट में मंत्रिमंडल के सदस्यों के अलावा अन्य बाहरी लोग भी हो सकते हैं।
  3. किचेन कैबिनेट को आंतरिक कैबिनेट भी कहा जाता है।
  4. किचेन कैबिनेट में प्रधानमंत्री के मित्र व परिवार के सदस्य शामिल नहीं हो सकते हैं।

Choose the correct statement from the given statements;

  1. Powerful ministerial groups were abolished by the NDA government.
  2. The Second Administrative Reforms Commission emphasized on the selective use of ministers.
  3. In 2013, a total of 10 Empowered Group of Ministers were in existence.
  4. In 2013 there used to be a Group of Ministers for the Civil Aviation Sector.

26 / 56

दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें;

  1. शक्ति सम्पन्न मंत्री समूहों को एनडीए सरकार ने समाप्त कर दिया।
  2. द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग ने मंत्रियों के चयनात्मक उपयोग पर बल दिया।
  3. 2013 में कुल 10 शक्ति सम्पन्न मंत्री समूह अस्तित्व में था।
  4. 2013 में नागरिक उड्डयन क्षेत्र के लिए मंत्री समूह हुआ करता था।

What can't the Attorney General do?

  1. He cannot give any advice or analysis against the Government of India.
  2. He cannot defend any person in any criminal case without the permission of the Government of India.
  3. He cannot comment on the case in which he has to appear on behalf of India.
  4. He cannot take part in the proceedings of the House.

27 / 56

महान्यायवादी क्या नहीं कर सकता है?

  1. वह भारत सरकार के खिलाफ कोई सलाह या विश्लेषण नहीं कर सकता।
  2. वह बिना भारत सरकार की अनुमति के किसी आपराधिक मामले में किसी व्यक्ति का बचाव नहीं कर सकता है।
  3. जिस मामले में उसे भारत की ओर से पेश होना है, उस पर वह कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।
  4. वह सदन की कार्यवाही में भाग नहीं ले सकता है।

Choose the correct statement from the given statements;

  1. The formal head of state in India is the President.
  2. The executive works in the name of the Prime Minister and the President.
  3. Since the President comes by election, that is why it is called De Jure Executive.
  4. Articles 75 and 79 are related to the Prime Minister.

28 / 56

दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें;

  1. भारत में औपचारिक राष्ट्रप्रमुख राष्ट्रपति होता है।
  2. प्रधानमंत्री राष्ट्रपति के नाम पर ही कार्यपालक काम करता है।
  3. चूंकि राष्ट्रपति चुनकर आता है इसीलिए इसे De Jure Executive कहा जाता है।
  4. अनुच्छेद 75 एवं 79 प्रधानमंत्री से संबंधित है।

Choose the correct statement from the given statements;

  1. The post of Solicitor General of India is not a constitutional post.
  2. The Attorney General is not a member of the Union Cabinet.
  3. MC Setalvad was the first Attorney General of India.
  4. According to Article 76, in the year 2026, the post of Attorney General will be abolished permanently.

29 / 56

दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें;

  1. Solicitor General of India का पद एक संवैधानिक पद नहीं है।
  2. महान्यायवादी केंद्रीय कैबिनेट का सदस्य नहीं होता है।
  3. एम सी सीतलवाड भारत के पहले महान्यायवादी थे।
  4. अनुच्छेद 76 के अनुसार साल 2026 में महान्यायवादी के पद को स्थायी रूप से समाप्त कर दिया जाएगा।

Choose the correct statement from the given statements regarding Article 74;

  1. Under this, a cabinet has been talked about to aid and advise the President.
  2. The cabinet is headed by the prime minister.
  3. The President can also send the advice given by the Council of Ministers for reconsideration.
  4. The advice given by the ministers to the President comes under judicial review.

30 / 56

अनुच्छेद 74 के संबंध में दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें;

  1. इसके तहत राष्ट्रपति को सहायता और सलाह देने के लिए एक मंत्रिमंडल की बात की गई है।
  2. मंत्रिमंडल की अध्यक्षता प्रधानमंत्री द्वारा की जाती है।
  3. मंत्रिपरिषद द्वारा दी गई सलाह को राष्ट्रपति पुनर्विचार के लिए भी भेज सकती है।
  4. मंत्रियों द्वारा राष्ट्रपति को दी गई सलाह न्यायिक समीक्षा के अंदर आता है।

Choose the correct statement from the given statements regarding the Council of Ministers;

  1. The advice given by the Council of Ministers to the President is judicially reviewable.
  2. The total number of ministers including the Prime Minister in the Council of Ministers cannot exceed 15 percent of the total number of Lok Sabha members.
  3. The ministers of the Council of Ministers work during the pleasure of the President.
  4. The Prime Minister can dismiss any minister if he wants.

31 / 56

मंत्रिपरिषद के संबंध में दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें;

  1. मंत्रिपरिषद द्वारा राष्ट्रपति को दी गई सलाह न्यायिक समीक्षा योग्य है।
  2. मंत्रिपरिषद में प्रधानमंत्री सहित मंत्रियों की कुल संख्या लोकसभा सदस्यों की कुल संख्या के 15 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकता।
  3. मंत्रिपरिषद के मंत्री राष्ट्रपति के प्रसाद्पर्यंत काम करते हैं।
  4. प्रधानमंत्री चाहे तो किसी भी मंत्री को बर्खास्त कर सकता है।

Which of the following statements is correct regarding the vacancy in the office of the President?

  1. When the office of the President becomes vacant due to death, it is necessary to hold elections within six months.
  2. When the President is not available due to illness, the Vice-President acts as the Acting President.
  3. The term of the President is of 5 years.
  4. According to the constitution, a person can become the President only twice.

32 / 56

राष्ट्रपति के पद रिक्ति के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही है?

  1. जब मृत्यु के कारण राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाता है तो छह महीने के भीतर चुनाव करवाना आवश्यक होता है।
  2. जब बीमारी के कारण राष्ट्रपति उपलब्ध नहीं हो पाता है तो उप-राष्ट्रपति तब तक कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है।
  3. राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्षों का होता है।
  4. संविधान के अनुसार कोई व्यक्ति सिर्फ दो ही बार राष्ट्रपति बन सकता है।

33 / 56

केंद्रीय मंत्रिपरिषद की व्यवस्था किस अनुच्छेद के तहत की गई है?

34 / 56

दिए गए कथनों में से सही विकल्प का चयन करें।

  1. आत्यान्तिक वीटो का प्रयोग डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने ‘PEPSU विनियोग’ विधेयक पर अपना निर्णय रोककर रखने में किया।
  2. धन विधेयक के मामले में राष्ट्रपति निलंबनकारी वीटो का प्रयोग नहीं कर सकता है।
  3. पॉकेट वीटो का प्रयोग भारतीय डाक संशोधन अधिनियम के मामले में किया गया था।
  4. अनुच्छेद 200 के तहत राज्यपाल के पास राज्य विधायिका के मामले में लगभग राष्ट्रपति की तरह ही वीटो शक्ति होती है।

Choose the incorrect statement from the given statements with reference to the Attorney General of India;

  1. The Attorney General represents the Central Government in the Supreme Court.
  2. It is also a part of the central executive.
  3. Under Article 76, provision has been made for the post of Attorney General.
  4. The Attorney General is appointed by the Chief Justice of the Supreme Court.

35 / 56

भारत के महान्यायवादी के संदर्भ में दिए गए कथनों में से गलत कथन का चुनाव करें;

  1. महान्यायवादी उच्चतम न्यायालय में केंद्र सरकार का पक्ष रखता है।
  2. ये भी केंद्रीय कार्यपालिका का हिस्सा होता है।
  3. अनुच्छेद 76 के तहत महान्यायवादी पद की व्यवस्था की गई है।
  4. महान्यायवादी की नियुक्ति उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा की जाती है।

Choose the correct statement from the given statements regarding the Vice-President.

  1. The Vice-President of India acts as the acting President till the new President assumes office.
  2. When the Vice President acts as the President, he exercises the powers and immunities of the President.
  3. According to Article 64, the Vice-President is the ex-officio Chairman of the Rajya Sabha.
  4. In India, the Vice President has been arranged under Article 63.

36 / 56

उप-राष्ट्रपति के संबंध में दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें।

  1. भारत का उप-राष्ट्रपति नए राष्ट्रपति के पद ग्रहण करने तक कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है।
  2. जब उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है तो वे राष्ट्रपति के शक्तियों और उन्मुक्तियों का उपयोग करता है।
  3. अनुच्छेद 64 के अनुसार उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति होता है।
  4. भारत में उपराष्ट्रपति की व्यवस्था अनुच्छेद 63 के तहत की गई है।

Choose the correct statement from the given statements with reference to the Prime Minister;

  1. In a parliamentary system of government, the prime minister is the real executive.
  2. Since the Prime Minister is the constitutional executive, that is why it is called the De Facto Executive.
  3. The Prime Minister is the head of the Council of Ministers and the chief advisor to the President.
  4. Since the Prime Minister is directly elected by the people, that is why India is called a republic.

37 / 56

प्रधानमंत्री के संदर्भ में दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें;

  1. संसदीय व्यवस्था वाले सरकार में प्रधानमंत्री वास्तविक कार्यपालिका होता है।
  2. चूंकि प्रधानमंत्री संवैधानिक कार्यपालिका होता है इसीलिए इसे De Facto Executive कहा जाता है
  3. प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद का प्रमुख होता है और राष्ट्रपति का प्रमुख सलाहकार होता है।
  4. चूंकि प्रधानमंत्री जनता द्वारा सीधे चुनकर आते हैं इसीलिए भारत को गणतंत्र कहा जाता है।

Which of the given statements is the executive power of the President?

  1. To appoint the prime minister and other ministers.
  2. To determine the appointment of the Attorney General and his salary etc.
  3. To appoint an Inter-State Council for co-operation between the Centre-State and various States.
  4. Issuance of ordinances during prorogation of Parliament.

38 / 56

दिए गए कथनों में से कौन राष्ट्रपति की कार्यपालक शक्ति है?

  1. प्रधानमंत्री तथा अन्य मंत्रियों की नियुक्ति करना।
  2. महान्यायवादी की नियुक्ति तथा उसके वेतन आदि निर्धारित करना।
  3. केंद्र-राज्य तथा विभिन्न राज्यों के मध्य सहयोग के लिए एक अंतरराज्यीय परिषद की नियुक्ति करना।
  4. संसद के सत्रावसान के दौरान अध्यादेश जारी करना।

Which of the following statements is correct with respect to cabinet committees?

  1. The number of members in this committee is fixed from 20 to 30.
  2. The Prime Minister can also be a member of such a committee.
  3. If the Prime Minister is a member of a committee, then he presides over it.
  4. The Cabinet Committee on WTO Affairs was abolished by the NDA government.

39 / 56

मंत्रिमंडलीय समितियों के संदर्भ में इनमें से कौन सा कथन सही है?

  1. इस समिति में सदस्यों की संख्या 20 से 30 तक निश्चित होती है।
  2. ऐसे किसी समिति का सदस्य प्रधानमंत्री भी हो सकता है।
  3. यदि किसी समिति में प्रधानमंत्री सदस्य हो, तो उसकी अध्यक्षता वही करते हैं।
  4. विश्व व्यापार संगठन के मामलों के लिए मंत्रिमंडलीय समिति को NDA सरकार द्वारा खत्म कर दिया गया।

40 / 56

पॉकेट वीटो का इस्तेमाल सर्वप्रथम इनमें से किस राष्ट्रपति ने किया?

Select the correct option from the given options;

  1. Impeachment is a quasi-judicial process of Parliament.
  2. Article 60 is about the oath of the President.
  3. Article 61 is about impeachment.
  4. Elected members of Parliament take part in impeachment.

41 / 56

दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन करें;

  1. महाभियोग संसद की अर्ध-न्यायिक (Quasi-judicial) प्रक्रिया है।
  2. अनुच्छेद 60 राष्ट्रपति के शपथ के बारे में है।
  3. अनुच्छेद 61 महाभियोग के बारे में है।
  4. महाभियोग में संसद के निर्वाचित सदस्य भाग लेते हैं।

Choose the correct statement from the given statements;

  1. The Attorney General works during the pleasure of the Prime Minister.
  2. The salary and allowances of the Attorney General are fixed by the President.
  3. The Attorney General has to take membership of the party of the government of the day so that the ideology remains the same.
  4. The Attorney General can be relieved of his office at any time by submitting his resignation to the Speaker of the Lok Sabha.

42 / 56

दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें;

  1. महान्यायवादी प्रधानमंत्री के प्रसाद्पर्यंत काम करते हैं।
  2. महान्यायवादी के वेतन एवं भत्ते राष्ट्रपति द्वारा तय की जाती है।
  3. महान्यायवादी को तत्कालीन सरकार के पार्टी की सदस्यता लेनी पड़ती है ताकि विचारधारा समान रहे।
  4. महान्यायवादी कभी भी लोकसभा के अध्यक्ष को त्यागपत्र सौंपकर पदमुक्त हो सकता है।

Which of the following statement is not a feature of kitchen cabinet?

  1. It is a small organ and is more influential in decision making than the sheer size of the cabinet.
  2. Its meetings are held regularly and it deals with the work of the government more quickly than the big cabinet.
  3. It helps the Prime Minister to maintain secrecy in taking decisions on important political matters.
  4. It helps the Election Commission in conducting the presidential election.

43 / 56

निम्न में से कौन सा कथन किचेन कैबिनेट की ख़ासियत नहीं है?

  1. यह एक छोटा अंग है और निर्णय लेने के मामले में कैबिनेट के विशाल आकार से अधिक प्रभावशाली हैं।
  2. इसकी बैठकें होती रहती है और यह सरकार के कार्यों को बड़ी कैबिनेट की अपेक्षा अधिक तत्परता से निपटती है।
  3. प्रधानमंत्री को महत्वपूर्ण राजनैतिक मामलों के मुद्दों पर निर्णय लेने में गोपनीयता बरतने में सहायता करती है।
  4. राष्ट्रपति चुनाव कराने में ये चुनाव आयोग की मदद करता है।

44 / 56

उप-राष्ट्रपति के लिए निम्न में से कौन सा टर्म इस्तेमाल किया जाता है?

45 / 56

निम्न में से कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति की कार्यपालक शक्ति से संबन्धित नहीं है?

46 / 56

दिए गए मामलों में से कौन सा मामला अध्यादेश से संबंधित नहीं है?

Choose the correct statement from the given statements regarding electoral college;

  1. Article 54 talks about an electoral college.
  2. The Electoral College consists all of the members of both the Houses of the Parliament.
  3. Only nominated members of the State Legislative Council can be included in the electoral college.
  4. The administrative officers of Delhi and Puducherry are also part of the electoral college.

47 / 56

निर्वाचक मंडल के संदर्भ में दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें;

  1. अनुच्छेद 54 एक निर्वाचक मंडल की बात करता है।
  2. निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य होते है।
  3. निर्वाचक मंडल में राज्य विधान परिषद के सिर्फ मनोनीत सदस्य शामिल हो सकते हैं।
  4. दिल्ली एवं पुडुचेरी के प्रशासनिक अधिकारी भी निर्वाचक मंडल का हिस्सा होते हैं।

Choose the correct statement from the given statements;

  1. A person can become the Prime Minister for 6 months even without being a member of any house.
  2. There is no fixed term of the Prime Minister.
  3. Indira Gandhi holds the record for being the longest serving Prime Minister.
  4. The entire government collapses as soon as the Prime Minister resigns.

48 / 56

दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें;

  1. बिना किसी सदन का सदस्य बने भी कोई व्यक्ति 6 महीने तक प्रधानमंत्री बन सकता है।
  2. प्रधानमंत्री का कोई निश्चित कार्यकाल नहीं होता है।
  3. सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड इंदिरा गांधी के पास है।
  4. प्रधानमंत्री के त्यागपत्र देते ही पूरा सरकार गिर जाता है।

49 / 56

अनुच्छेद 72 के तहत राष्ट्रपति किन मामलों में अपराधी को क्षमा कर सकता है?

Select the correct statements with reference to the Cabinet Committees;

  1. This is a constitutional committee.
  2. It is made to do certain types of work.
  3. It reduces the redundancy of the work of the Parliament.
  4. The cabinet can review the decision taken by this committee.

50 / 56

मंत्रिमंडलीय समितियों के संदर्भ में सही कथनों का चयन करें;

  1. ये एक संवैधानिक समिति है।
  2. इसे कुछ खास प्रकार के कामों को करने के लिए बनाया जाता है।
  3. ये संसद के काम की अधिकता को कम करता है।
  4. मंत्रिमंडल इस समिति द्वारा लिए गए निर्णय की समीक्षा कर सकता है।

51 / 56

भारत में वीटो के संदर्भ में दिए गए कथनों में से सही कथनों का चुनाव करें।

  1. विधायिका द्वारा उच्च बहुमत से किसी प्रस्ताव, बिल आदि को निरस्त किया जाना, विशेषित वीटो कहलाता है।
  2. जब विधायिका द्वारा पारित किसी विधेयक पर प्रधानमंत्री कोई निर्णय नहीं करता है तो उसे पॉकेट वीटो कहा जाता है।
  3. भारत का राष्ट्रपति Absolute veto का प्रयोग कर सकता है।
  4. विधायिका को राष्ट्रपति द्वारा सदन को वापस लौटा दिया जाना भी एक वीटो है।

Select the appropriate explanation of VITO from the given statements;

  1. Rejection of any other idea by a person at his own level.
  2. A privilege that gives a person or entity the power to prevent official action.
  3. Stopping any decision of the government by the agitators.

52 / 56

दिए गए कथनों में से वीटो के उचित व्याख्या का चयन करें;

  1. किसी व्यक्ति द्वारा किसी अन्य विचार को अपने स्तर पर अस्वीकृत कर देना।
  2. एक विशेषाधिकार जो किसी व्यक्ति या संस्था को आधिकारिक कार्रवाई को रोकने की शक्ति देता है।
  3. आंदोलनकारियों द्वारा सरकार के किसी फैसले को रुकवा देना।

Consider the given statements regarding Article 75 and choose the correct statement;

  1. The Prime Minister is appointed by the President and the other ministers are appointed by the Prime Minister.
  2. The President can make anyone the Prime Minister at his discretion.
  3. Under Article 75(4), the President administers the oath of office and secrecy to the Prime Minister before he assumes office.
  4. The Prime Minister takes an oath to protect and promote the Constitution.

53 / 56

अनुच्छेद 75 के संबंध में दिए गए कथनों पर विचार करें एवं सही कथन का चुनाव करें;

  1. प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करेगा और अन्य मंत्रियों की नियुक्ति प्रधानमंत्री करेगा।
  2. राष्ट्रपति विवेकानुसार किसी को भी प्रधानमंत्री बना सकते हैं।
  3. अनुच्छेद 75(4) के तहत, प्रधानमंत्री का पद ग्रहण करने से पूर्व राष्ट्रपति उसे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाता है।
  4. प्रधानमंत्री संविधान के संरक्षण एवं संवर्धन का शपथ लेता है।

54 / 56

किचन कैबिनेट के संबंध में दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें;

Consider the given statements regarding Ordinance and choose the correct statement.

  1. Under Article 123, the President can issue ordinances.
  2. Under Article 321, the governor can issue ordinances.
  3. It is issued when the Parliament or State Legislature is not functioning.
  4. Once made, an ordinance remains in existence forever.

55 / 56

अध्यादेश के संबंध में दिए गए कथनों पर विचार करें एवं सही कथन का चुनाव करें।

  1. अनुच्छेद 123 के तहत राष्ट्रपति अध्यादेश जारी कर सकता है।
  2. अनुच्छेद 321 के तहत राज्यपाल अध्यादेश जारी कर सकता है।
  3. जब संसद या राज्य विधानमंडल कार्य न कर रहा हो तब इसे जारी किया जाता है।
  4. एक बार बन जाने के बाद अध्यादेश हमेशा के लिए अस्तित्व में रहता है।

Choose the correct statement from the given statements regarding the qualifications of an Attorney General;

  1. He should be a citizen of India.
  2. He should have five years' experience of working as a High Court Judge.
  3. In the eyes of the Chief Justice of the Supreme Court, he should be a knower of the law.
  4. He should be a member of Rajya Sabha.

56 / 56

एक महान्यायवादी के योग्यता के संबंध में दिए गए कथनों में सही कथन का चुनाव करें;

  1. उसे भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. उसे उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में काम करने का पाँच वर्षों का अनुभव होना चाहिए।
  3. उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के नजरों में उसे विधि का ज्ञाता होना चाहिए।
  4. उसे राज्यसभा का सदस्य होना चाहिए।

Your score is

0%

आप इस टेस्ट को कितने स्टार देना चाहेंगे;


अगर आपको हमारे कंटेंट पसंद आते हैं तो कृपया हमें ज्यादा से ज्यादा जिज्ञासु लोगों तक पहुंचने में मदद करें; और किसी भी प्रकार के सवाल, सलाह एवं सुझाव के लिए हमने नीचे दिए गए प्लैटफ़ार्म पर जॉइन कर लें;


📌 Join YouTube📌 Join FB Group
📌 Join Telegram📌 Like FB Page
हमारे YouTube चैनल को Subscribe अवश्य करें;

| Complete Polity Test Series

🔴 Chapter Wise Polity Test↗️

🔴 Daily Polity Test↗️