इस लेख में हम बैंक लोन और बॉन्ड के बीच अंतर (bonds and loan differences) पर सरल और सहज चर्चा करेंगे तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
शेयर मार्केट ज़ीरो लेवल से समझने के लिए ↗️यहाँ क्लिक करें।
बॉन्ड और लोन में अंतर
चाहे बॉन्ड की बात करें या फिर बैंक लोन की दोनों होता लोन (ऋण) ही है लेकिन फिर भी इन दोनों में काफी अंतर है। आइये देखते हैं वो क्या है।
◼ बैंक लोन किसी बैंक द्वारा जारी किया जाता है यानी कि बैंक यहाँ पैसा देता है। जबकि बॉन्ड की बात करें तो ये सरकार या कंपनी द्वारा जारी किया जाता है और पैसा आमतौर पर लोग यहाँ पैसे सरकार को या कंपनी को देते हैं।
◼ दूसरे शब्दों में कहें तो बैंक लोन वो लोन है जो बैंक द्वारा जारी किया जाता है और बैंक उसके बदले ब्याज लेता है। वहीं बॉन्ड एक ऐसा उपकरण है जो जारी तो सरकार या कंपनियाँ करती है पर पैसे जनता देता है और इस बार जनता उस पैसे पर सरकार या कंपनियों से ब्याज लेती है।
◼ बॉन्ड और लोन में जो सबसे महत्वपूर्ण अंतर है वो ये है कि बॉन्ड व्यापार योग्य होता है यानी कि अगर आप बॉन्ड खरीदते है तो आप उसे बॉन्ड मार्केट में बेच भी सकते है। दूसरे शब्दों में कहें तो बॉन्ड की खरीद-बिक्री बिल्कुल शेयर की तरह ही होती है, शेयर की तरह बॉन्ड का भी मार्केट प्राइस घटता-बढ़ता रहता है।
वहीं लोन की बात करें तो ये बस बैंक और ग्राहक के बीच एक समझौता (agreement) है जिसमें बैंक के पास सारे नीतिगत फैसले लेने के अधिकार होते है और लोन के टर्म और कंडिशन क्या होंगे ये वहीं तय करते है। और सबसे महत्वपूर्ण बात ये कि इसके लिए ऐसा कोई बाज़ार नहीं है जहां पर आप इसकी खरीद-बिक्री कर सकें, यानी कि समान्यतः ये व्यापार योग्य नहीं होता है।
◼ बॉन्ड का इंटरेस्ट रेट (Interest rate) फ़िक्स्ड होता है जबकि लोन का इंटरेस्ट रेट फ़िक्स्ड भी हो सकता है या नहीं भी। ये रेपो रेट और उस अमुक बैंक पर निर्भर करता है।
bonds and loan differences
⏬Download PDF
🔘🔷⚫🔷🔘
⬇️शेयर मार्केट के जुड़े लेख
- Basics of share market in Hindi (शेयर मार्केट की बेसिक्स)
- Financial Market and Money Market (वित्तीय बाज़ार और मुद्रा बाज़ार)
- Capital market in Hindi (पूंजी बाज़ार: भूमिका, घटक आदि)
- Securities in Hindi (प्रतिभूतियाँ:भूमिका, प्रकार इत्यादि)
Follow me on….⬇️
⬇️कुछ अन्य बेहतरीन लेख
- Difference between cv and resume and biodata । खुद बनाना सीखें
- Job interview tips and tricks । क्या आपको इंटरव्यू से डर लगता है?
- What is DNA and How it works
- Interesting facts in hindi