Polity Test Series #5

Free Polity Practice Test Series


Polity Test Series #5 : UPSC & PCS परीक्षाओं की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए Test Series बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को देखें तो हम समझ पाते हैं कि Polity से 23 प्रश्न तक पुछे गए हैं, ऐसे में अच्छी स्कोरिंग के लिए Polity का महत्व और भी बढ़ जाता है। लेकिन बाज़ार में Test Series बहुत ही महंगे आते हैं;

इसी सब को ध्यान में रखकर हमने बेहतरीन UPSC स्तरीय प्रश्नों की 10 Test Series तैयार की है। इस सिरीज़ का यह पहला Test है। ये बिल्कुल फ्री है और आपको फिलहाल कोई साइन इन और साइन अप करने की जरूरत नहीं है।

बस टेस्ट शुरू कीजिये और अपना मूल्यांकन कीजिये। तो इंतज़ार किस बात का अभी शुरू करें: Polity Test Series #5

निर्देश (Instructions)


कृपया टेस्ट शुरू करने से पहले निर्देश पढ़ लें;

  1. पहले आप यह सुनिश्चित कर लें कि दिए गए टॉपिक को आपने पहले ही पढ़ और समझ रखा है।
  2. फिलहाल आपको किसी प्रकार की साइन अप या साइन इन करने की जरूरत नहीं है।
  3. प्रश्नों के संख्या के आधार पर आपको एक निश्चित समय दिया जाएगा, जिसे कि आप ऊपर देख पाएंगे;
  4. प्रश्न आपको प्राथमिक रूप से हिन्दी में मिलेंगे, लेकिन अगर आपको प्रश्न समझने में दिक्कत आए तो आप Upper Left Corner पर स्थित ℹ️ बटन पर क्लिक करके उस प्रश्न का इंग्लिश अनुवाद देख सकते हैं;
  5. बेहतरीन अनुभव लेने के लिए आप [ ] बटन पर क्लिक करके Full Screen Mode में टेस्ट दे सकते हैं।
  6. Result पेज पर आप अपना मूल्यांकन कर पाएंगे और सभी सवालों का Explanation आप वहाँ देख पाएंगे।
  7. प्रश्नों से संबन्धित किसी जानकारी के लिए आप हमारे Facebook Group या/और Telegram Group जॉइन कर सकते हैं;
📌 Join Telegram📌 Join FB Group
अगर टेलीग्राम लिंक काम न करें तो सीधे टेलीग्राम पर सर्च करें; @upscandpcsofficial

Start Polity Practice Test


/30
1 votes, 5 avg
2

Polity Practice Test Series #5

☑️ No. of Questions - 30
☑️ Time (in Minutes) - 30
☑️ Passing Marks - 80 %

[अपील - अगर आपको हमारा काम पसंद आता है तो कृपया हमें सपोर्ट अवश्य करें ताकि हम ऐसे ही बेहतरीन मुफ्त सामाग्री को आपके समक्ष लाते रहें। रिज़ल्ट पेज़ पर आपको डिटेल्स मिल जाएगा।]

Consider the given statements carefully and choose the incorrect statement out of them;

  1. NITI Aayog is neither a statutory body nor a constitutional one.
  2. Indian constitution is almost federal in nature.
  3. The Union Public Service Commission does the job of training the candidates.
  4. NITI Aayog was established by an executive resolution of the Union Cabinet.

1 / 30

दिए गए कथनों को गौर से देखें और इनमें से गलत कथन का चुनाव करें;

  1. नीति आयोग न तो सांविधिक निकाय है और न ही संवैधानिक।
  2. भारतीय संविधान लगभग संघीय प्रकृति का है।
  3. संघ लोक सेवा आयोग उम्मीदवारों के प्रशिक्षण का काम करता है।
  4. नीति आयोग की स्थापना केंद्रीय मंत्रिमंडल के कार्यकारी प्रस्ताव से हुई थी।

Which of the following is not provided by the 73rd Constitutional Amendment Act 1992?

  1. The State Election Commission will conduct the elections to the panchayats.
  2. State Finance Commission will be established.
  3. The State Legislature may make provisions for the maintenance and audit of the accounts of the Panchayats.
  4. Mandatory reservation of seats for backward classes at any level of Panchayat.

2 / 30

73वां संविधान संशोधन अधिनियम 1992 निम्न में से क्या व्यवस्था नहीं करता है?

  1. राज्य चुनाव आयोग पंचायतों का चुनाव करवाएगा।
  2. राज्य वित्त आयोग की स्थापना की जाएगी।
  3. राज्य विधानमण्डल पंचायतों के खातों की देखरेख और उनके परीक्षण के लिए प्रावधान बना सकता है।
  4. अनिवार्य रूप से पंचायत के किसी भी स्तर पर पिछड़े वर्ग के लिए स्थानों का आरक्षण करना।

Which of the following is the appropriate sequence of order of precedence ?

  1. Judge of Supreme Court - Attorney General - Deputy Chairman of Rajya Sabha - Member of Parliament
  2. Judge of Supreme Court - Deputy Chairman of Rajya Sabha - Member of Parliament - Attorney General
  3. Attorney General - Judge of the Supreme Court - Deputy Chairman of Rajya Sabha - Member of Parliament
  4. Judge of Supreme Court - Deputy Chairman of Rajya Sabha - Attorney General - Member of Parliament

3 / 30

वरीयता क्रम का निम्न में से कौन सा उपयुक्त क्रम है?

  1. उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश - महान्यायवादी - राज्यसभा का उप-सभापति - संसद सदस्य
  2. उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश - राज्यसभा का उप-सभापति - संसद सदस्य - महान्यायवादी
  3. महान्यायवादी - उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश - राज्यसभा का उप-सभापति - संसद सदस्य
  4. उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश - राज्यसभा का उप-सभापति - महान्यायवादी - संसद सदस्य

Choose the correct statement from the given statements regarding the qualifications of an Attorney General;

  1. He should be a citizen of India.
  2. He should have five years' experience of working as a High Court Judge.
  3. In the eyes of the Chief Justice of the Supreme Court, he should be a knower of the law.
  4. He should be a member of Rajya Sabha.

4 / 30

एक महान्यायवादी के योग्यता के संबंध में दिए गए कथनों में सही कथन का चुनाव करें;

  1. उसे भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. उसे उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में काम करने का पाँच वर्षों का अनुभव होना चाहिए।
  3. उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के नजरों में उसे विधि का ज्ञाता होना चाहिए।
  4. उसे राज्यसभा का सदस्य होना चाहिए।

Select the correct option from the given options;

  1. Impeachment is a quasi-judicial process of Parliament.
  2. Article 60 is about the oath of the President.
  3. Article 61 is about impeachment.
  4. Elected members of Parliament take part in impeachment.

5 / 30

दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन करें;

  1. महाभियोग संसद की अर्ध-न्यायिक (Quasi-judicial) प्रक्रिया है।
  2. अनुच्छेद 60 राष्ट्रपति के शपथ के बारे में है।
  3. अनुच्छेद 61 महाभियोग के बारे में है।
  4. महाभियोग में संसद के निर्वाचित सदस्य भाग लेते हैं।

6 / 30

दिए गए अधिकारों में से कौन संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा पत्र में सम्मिलित है?

Which of the following statements is correct regarding the Indian Constitution?

  1. The Constitution of India now has 390 articles.
  2. The Ninth Schedule has been added through a constitutional amendment.
  3. Indian constitution is divided into 20 parts?
  4. The Preamble is not a part of the Indian Constitution.

7 / 30

भारतीय संविधान के संबंध में इनमें से कौन सा कथन सही है?

  1. भारत के संविधान में अब 390 अनुच्छेद है।
  2. नौंवी अनुसूची को संविधान संशोधन के माध्यम से जोड़ा गया है।
  3. भारतीय संविधान 20 भागों में बंटा हुआ है?
  4. प्रस्तावना भारतीय संविधान का भाग नहीं है।

Which of these words was not a part of the original Preamble?

8 / 30

इनमें से कौन सा शब्द मूल प्रस्तावना का हिस्सा नहीं था?

9 / 30

निम्न में से किस समिति का सीधा संबंध पंचायती राज से था?

Under which Constitutional Amendment Act, the Legislative Assembly was provided for Delhi?

10 / 30

किस संविधान संशोधन अधिनियम के तहत दिल्ली के लिए विधानसभा की व्यवस्था की गई?

Which of the following is the correct sequence of the given events?

  1. Renaming of Mysore to Karnataka - Grant of full statehood to Goa - Proclamation of Emergency on grounds of internal disturbance
  2. Imposition of Emergency on the ground of internal disturbance - Full statehood to Goa - Mysore renamed as Karnataka
  3. Renaming of Mysore to Karnataka - imposition of emergency on grounds of internal disturbance - full statehood to Goa
  4. Grant of full statehood to Goa - imposition of emergency on grounds of internal disturbance - Mysore renamed as Karnataka

11 / 30

दिए गए घटनाओं का सही क्रम इनमें से क्या है?

  1. मैसूर का नाम कर्नाटक किया जाना - गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा देना - आंतरिक गड़बड़ी के आधार पर आपातकाल लगना
  2. आंतरिक गड़बड़ी के आधार पर आपातकाल लगना - गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा देना - मैसूर का नाम कर्नाटक किया जाना
  3. मैसूर का नाम कर्नाटक किया जाना - आंतरिक गड़बड़ी के आधार पर आपातकाल लगना - गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा देना
  4. गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा देना - आंतरिक गड़बड़ी के आधार पर आपातकाल लगना - मैसूर का नाम कर्नाटक किया जाना

12 / 30

भारतीय संघ इनमें से किसके प्रतिरूप पर आधारित है?

Read the given statements carefully and choose the correct one;

  1. Constitution amendment can be done under Article 268.
  2. Article 365 deals with President's rule.
  3. The Planning Commission was formed on the recommendation of the Planning Advisory Board.
  4. Article 21 deals with the right to personal liberty.

13 / 30

दिए गए कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इनमें से सही का चुनाव करें;

  1. अनुच्छेद 268 के तहत संविधान संशोधन किया जा सकता है।
  2. अनुच्छेद 365 राष्ट्रपति शासन से संबंधित है।
  3. योजना आयोग का गठन योजना सलाहकार बोर्ड की अनुशंसा पर हुआ था।
  4. व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार अनुच्छेद 21 से संबंधित है।

14 / 30

इनमें से कौन सा विभाग वित्त मंत्रालय के अधीन है?

By which provision has the voting age been reduced from 21 years to 18 years?

15 / 30

मतदान करने की उम्र को 21 वर्ष से 18 वर्ष किस प्रावधान द्वारा किया गया है?

Select the correct option from the given options.

  1. In a parliamentary system, the President is always the formal head of state.
  2. Parliamentary system is based on the principle of minority leadership.
  3. In presidential form of government, the President is the de facto head and the constitutional head.
  4. In a semi-presidential system, both the prime minister and the president are elected by direct vote.

16 / 30

दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन करें।

  1. संसदीय व्यवस्था में हमेशा राष्ट्रपति ही औपचारिक राष्ट्र प्रमुख होता है।
  2. संसदीय व्यवस्था अल्प नेतृत्व के सिद्धांत पर आधारित होता है।
  3. अध्यक्षात्मक शासन व्यवस्था में राष्ट्रपति ही वास्तविक प्रमुख और संवैधानिक प्रमुख होता है।
  4. अर्ध-अध्यक्षात्मक व्यवस्था में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति दोनों को प्रत्यक्ष मतदान द्वारा चुना जाता है।

Choose the correct statement from the given statements.

  1. Article 16 deals with equality in public employment.
  2. The condition of getting more than simple majority is called Majority Veto.
  3. Delay in giving consent is called pocket veto.
  4. The distribution of seats in the Upper House is related to Schedule IV.

17 / 30

दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें।

  1. अनुच्छेद 16 लोक नियोजन में समता से संबंधित है।
  2. सामान्य बहुमत से अधिक प्राप्त होने की स्थिति को मेजोरिटी वीटो कहा जाता है।
  3. सहमति देने में विलंब को पॉकेट वीटो कहा जाता है।
  4. उच्च सदन में सीटों का बंटवारा अनुसूची 4 से संबंधित है।

18 / 30

संविधान में अनुच्छेद की वास्तविक संख्या कितनी है?

In which of the following cases are/can be decided in Lok Adalat?

19 / 30

इनमें से किन मामलों में लोक अदालत में निर्णय किया जाता है/जा सकता है?

Consider the following statements regarding citizenship:

  1. India follows the principle of single citizenship and single domicile.
  2. A foreigner once granted citizenship cannot be deprived of it under any circumstances.

Which of the statements given above is correct?

20 / 30

नागरिकता के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. भारत एकल नागरिकता और एकल अधिवास के सिद्धांत को फॉलो करता है।
  2. किसी विदेशी को एक बार नागरिकता प्रदान करने के बाद उसे किसी भी परिस्थिति में इससे वंचित नहीं किया जा सकता है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है?

Consider the following statements and choose the correct ones;

  1. Article 300 deals with the right to property.
  2. Right to property is a constitutional right and not a fundamental right.
  3. Article 300A was established by the 44th Constitutional Amendment.
  4. The right to property was a fundamental right in the original constitution.

21 / 30

निम्नलिखित कथनों पर विचार करें एवं सही कथनों का चयन करें;

  1. अनुच्छेद 300 संपत्ति के अधिकार से संबंधित है।
  2. संपत्ति का अधिकार एक संवैधानिक अधिकार है मूल अधिकार नहीं।
  3. अनुच्छेद 300 क को 44वें संविधान संशोधन द्वारा स्थापित किया गया था।
  4. मूल संविधान में संपत्ति का अधिकार एक मौलिक अधिकार था।

22 / 30

कोंकणी, मणिपुरी और नेपाली को आठवीं अनुसूची का हिस्सा निम्नलिखित में से किस प्रावधान से बनाया गया?

Consider the given statements about the Directive Principles of State Policy and choose the Gandhian principles from among them;

23 / 30

राज्य के नीति निदेशक तत्व के बारे में दिए गए कथनों पर विचार करें एवं इनमें से गांधीवादी सिद्धांतों को चुने;

Grant cannot be demanded without the recommendation of which of the following?

24 / 30

इनमें से किसकी सिफ़ारिश के बिना अनुदान की मांग नहीं की जा सकती है?

A person who is a citizen of India by naturalization can never be deprived of the citizenship of India!

25 / 30

कोई व्यक्ति जो देशीयकरण (naturalization) द्वारा भारत का नागरिक है उसे कभी भी भारत की नागरिकता से वंचित नहीं किया जा सकता!

The Zonal Council was established by which of the following?

26 / 30

क्षेत्रीय परिषद की स्थापना निम्नलिखित में से किसके द्वारा हुई है?

Which of the following is not correct regarding the Comptroller and Auditor General?

  1. The CAG demits office on attaining the age of 60 years.
  2. Only the President can remove him from his post.
  3. It is mainly designed to audit the Consolidated Fund of the States and Union Territories.
  4. The tenure of CAG is of 5 years.

27 / 30

नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के संबंध में इनमें से क्या सही नहीं है?

  1. CAG 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर पद से हट जाता है।
  2. इसे राष्ट्रपति ही अपने पद से हटा सकता है।
  3. यह मुख्य रूप से राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेशों के संचित निधि की लेखा परीक्षा के लिए बनाया गया है।
  4. CAG का कार्यकाल 5 वर्षों का होता है।

Consider the following statements regarding citizenship:

  1. The provision of citizenship has been made in Part III of the Constitution.
  2. A naturalized citizen is eligible for the office of the President.
  3. The Citizenship Act of 1955 spells out three ways to lose citizenship, whether acquired earlier under the Act or under the Constitution.

Which of the statements given above is not correct?

28 / 30

नागरिकता के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. नागरिकता का प्रावधान संविधान के भाग 3 में किया गया है।
  2. एक प्राकृतिक विधि से नागरिक बने व्यक्ति राष्ट्रपति के पद के लिए पात्र हैं।
  3. 1955 के नागरिकता अधिनियम में नागरिकता खोने के तीन तरीके बताए गए हैं, चाहे अधिनियम के तहत या संविधान के तहत इससे पहले प्राप्त किया गया हो।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही नहीं है?

If a person becomes the Speaker of the Lok Sabha who is not a member of the Lok Sabha at that time, then he has to become a member of the Lok Sabha within six months;

29 / 30

अगर कोई ऐसा व्यक्ति लोकसभा का अध्यक्ष बन जाता है जो उस समय लोकसभा का सदस्य नहीं है तो उसे छह महीने के अंदर लोकसभा का सदस्य बनना पड़ता है;

Consider the given statements and choose the correct statement;

  1. Part 9 of the Constitution of India has provisions related to Panchayats.
  2. The Panchayati Raj system has been inserted by the 73rd Constitutional Amendment Act.
  3. Part 9A of the Constitution of India deals with Municipalities.
  4. Pandit Nehru was the chairman of the Federal Constitution Committee of the Constituent Assembly.

30 / 30

दिए गए कथनों पर विचार कीजिये और सही कथन का चुनाव कीजिए;

  1. भारत के संविधान के भाग 9 में पंचायतों से संबंधित उपबंध है।
  2. पंचायती राज व्यवस्था को 73वां संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा अंतःस्थापित किया गया है।
  3. भारत के संविधान का भाग 9क नगरपालिका से संबंधित है।
  4. संविधान सभा के संघीय संविधान समिति का अध्यक्ष पंडित नेहरू थे।

Your score is

0%

आप इस टेस्ट को कितने स्टार देना चाहेंगे;


अगर आपको हमारे कंटेंट पसंद आते हैं तो कृपया हमें ज्यादा से ज्यादा जिज्ञासु लोगों तक पहुंचने में मदद करें; और किसी भी प्रकार के सवाल, सलाह एवं सुझाव के लिए हमने नीचे दिए गए प्लैटफ़ार्म पर जॉइन कर लें;


📌 Join YouTube📌 Join FB Group
📌 Join Telegram📌 Like FB Page
हमारे YouTube चैनल को Subscribe अवश्य करें;

| Complete Polity Test Series

🔴 Chapter Wise Polity Test↗️

🔴 Daily Polity Test↗️


🔰 Polity Chapter Wise
📚 Constitution Article Wise