| लॉजिकल पहेलियाँ Part 2

  • Logical Puzzles in Hindi with Answer

    इस लेख में ढेरों तार्किक पज़ल (logical puzzles) का संकलन है, जिसका कि answer इसी लेख के नीचे आपको मिल जाएगा। तो इसे अंत तक जरूर पढ़ें;

    इसके साथ ही इस लेख के अंत में अन्य puzzle वाले लेखों का Link दिया हुआ है उसे भी जरूर पढ़ें, और पसंद आए तो शेयर जरूर करें। तो आइये अब logical puzzles देखते हैं;

    logical puzzles

    | 20+ Mind blowing logical puzzles with answer

    Puzzle 1
    अंग्रेजी के पाँच अल्फाबेट से बना वह शब्द कौन सा है, जिसकी शुरुआत के दो वर्ड्स हटाने पर वन मिलता है?
    Puzzle 2
    एक बच्चा 30 मीटर ऊंची सीढ़ी से गिरा, लेकिन उसे चोट नहीं लगी। बताओ ऐसा कैसे संभव हुआ?
    Puzzle 3
    तुम्हारे पास वह ऐसी कौन सी चीज़ है, जिसके बिना तुम पाँच मिनट भी नहीं रह सकते हो और वह चीज़ कॉटन से भी हल्की है?
    Puzzle 4
    वह ऐसे तीन नंबर्स कौन से हो सकते है, जिन्हे जोड़ने या गुणा करने से टोटल एक ही आएगा?
    Puzzle 5
    जब मैं 2 साल का था, तब मेरी बहन की उम्र मेरे उम्र की आधी थी। अब मैं 100 वर्ष का हूं, तो मेरी बहन की वर्तमान उम्र बताओ?

    | यहाँ से पढ़ें – Best educational websites for students in india

    Puzzle 6
    वह ऐसी क्या चीज़ है जो हमेशा बढ़ती है कभी घटती नहीं है।
    Puzzle 7
    एक तालाब में 23 बड़ी मछलियाँ और 27 छोटी मछलियाँ थी, अगर उनमें से 12 मर जाएं तो कितनी मछलियाँ तालाब में बचेंगी।
    Puzzle 8
    वह कौन सी ऐसी चीज़ है, जिसमें हेड और टेल दोनों होते है, लेकिन बॉडी नहीं होती है।
    Puzzle 9
    जल्दी से बताओ कि 100 में से 10 को कितनी बार घटाया जा सकता है।
    Puzzle 10
    वह ऐसा क्या है जो आधे कटे सेब जैसा दिखता है।

    | यहाँ से पढ़ें – Online tools website on the internet for all

    Puzzle 11
    माउंट एवरेस्ट की खोज से पहले दुनिया की सबसे ऊंची चोटी कौन सी थी?
    Puzzle 12
    चार लड़कियां एक साथ बैठी थी, उनके पास रखी एक टोकरी में 4 सेब रखे थे। चारों ने एक-एक सेब ले लिये। फिर भी टोकरी में एक सेब बचा रह गया, बताओ यह कैसे संभव हो सकता है।
    Puzzle 13
    वह ऐसी कौन सी चीज़ है, जिसमें न मांस है, न पंख है, न हड्डियाँ है, फिर भी उसकी उँगलियाँ और अंगूठे है।
    Puzzle 14
    धरती पर ऐसी कौन सी जगह है, जहां हमेशा दक्षिण से हवा बहती है।
    Puzzle 15
    जब सोनू 9 साल का था, तो उसने पेड़ पर अपनी लंबाई तक एक निशान लगा दिया था। 10 साल बाद जब वह लौटा; तो वह निशान उसे कहाँ मिलेगा, अगर पेड़ 4 इंच प्रतिवर्ष की रफ्तार से बढ़ता है?

    | यहाँ से पढ़ें – Free websites for photo editing on the internet

    Puzzle 16
    ‘B’ का पोता है ‘A’, लेकिन ‘B’, ‘A’ का दादा नहीं है। ऐसा क्यो?
    Puzzle 17
    तीन लोग दूसरे के बगीचे से आम तोड़ने गये । पहला नजर रखता है। दूसरा व्यक्ति आम तोड़ता है और तीसरा आमों को उठाता है। पहला व्यक्ति किसी को आता देख तोड़े गये आमों का तीन हिस्सा करके अपना हिस्सा ले जाता है।
    दूसरा भी आमों का तीन हिस्सा करता है; लेकिन एक आम अतिरिक्त है। वह अपने हिस्से के साथ अतिरिक्त आम ले जाता है।
    जब तीनों मिलते है तो सभी के हिस्से में बराबर आम निकलते है। कुल कितने आम थे?
    Puzzle 18
    18 भैंसों को तीन भाइयों में इस प्रकार बांटा जाना है कि पहले को ½ हिस्सा मिले,
    दूसरे को 1/3 हिस्सा मिले और तीसरे को 1/6 हिस्सा मिले।
    हर एक को कितने-कितने भैंस मिलेंगे?
    Puzzle 19
    मान लो 7 बंदर 7 मिनट में 7 केले खाते है। अब बताओ कि कितने मिनट में 2 बंदर 2 केले खाएँगे और कितने बंदर 63 मिनट में 63 केले खायेंगे?
    Puzzle 20
    एक घोड़े को 15 फीट की रस्सी से बांधा गया है। 25 फीट की दूरी पर सूखी हुई घास रखी है, जिसे वह मजे से खा लेता है। कैसे संभव है?
    Puzzle 21
    मौत की सजा पा चुके एक कैदी से जज ने कहा- तुम्हारी सजा माफ हो सकती है, लेकिन एक खेल जीतना होगा।
    नियमानुसार कैदी को छोटे-छोटे 50 सफ़ेद और 50 काले पत्थर दिये गये, जिन्हे दो कटोरियों में किसी तरह भरना है।
    अब उसकी आँखों पर पट्टी बांध दी जाएगी और कटोरियों की स्थिति बदल दी जायेगी। कैदी को कोई एक कटोरी चुननी है,
    जिसमे से एक पत्थर उठाना होगा। अगर वह सफ़ेद निकला, तो उसकी ज़िंदगी बच जायेगी अन्यथा मौत मिलेगी।
    वह किस प्रकार पत्थरों को भरेगा कि बचने की संभावना ज्यादा-से-ज्यादा हो?
    Puzzle 22
    एक किसान एक नदी पार करना चाहता है और अपने साथ एक भेड़िया, एक बकरी और एक गोभी ले जाना चाहता है। उसके पास एक नाव है, लेकिन वह एक बार में केवल किसी एक ही चीज़ को साथ उस पार ले जा सकता है। ऐसे में समस्या ये है कि अगर किसान अपने साथ गोभी ले जाता है तो भेड़िया और बकरी एक किनारे पर अकेले होगा, और भेड़िया बकरी को खा जाएगा। इसी तरह अगर किनारे पर बकरी और पत्ता गोभी अकेले हैं तो बकरी गोभी खा जाएगी। किसान भेड़िये, बकरी और गोभी को बिना कुछ खाए नदी के उस पार कैसे ला सकता है?

    | यहाँ से समझें – बीमा (Insurance) क्या है और इसके क्या फायदे हैं?

    ⏬ logical puzzles answer

    ?1. STONE etc.
    ?2. क्योंकि वह बॉटम स्टेयर्स से गिरा था।
    ?3. तुम्हारी साँसे
    ?4. 1,2,3
    ?5. 99
    ?6. उम्र
    ?7. 50
    ?8. सिक्का 
    ?9. एक बार
    ?10. आधा कटा सेब

    | यहाँ से समझें – म्यूचुअल फ़ंड क्या है?

    ?11. माउंट एवरेस्ट ही सबसे ऊंची चोटी थी
    ?12. क्योंकि एक ने टोकरी सहित सेब को उठा लिया था
    ?13. दस्ताने (ग्लव्स)
    ?14. नॉर्थ पोल
    ?15. निशान उसी जगह पर रहेगा

    | यहाँ से समझें – शेयर मार्केट के बेसिक्स को free में

    ?16. क्योंकि ‘B’, ‘A’ की दादी है  
    ?17. कुल 6 आम थे
    ?18. पहले को 9, दूसरे को 6 और तीसरे को 3 भैंस
    ?19. 7 मिनट में 2 बंदर 2 केले खायेंगे और 7 बंदर 63 मिनट में 63 केले खायेंगे

    ?20. क्यूंकी रस्सी किसी खूँटे से नहीं बंधा है
    ?21. वह एक कटोरी में एक ही सफ़ेद पत्थर भरेगा और शेष पत्थरों को (49 सफ़ेद + 50 काले) दूसरी कटोरी में भरेगा। अब यदि वह सफ़ेद वाला कटोरी को चुनता है तो 100 % बचने की संभावना है, और यदि वह दूसरी कटोरी को भी चुनता है तब भी बचने की 50% संभावना होगी

    ?22. सबसे पहले, किसान बकरी को पार करता है। किसान अकेला लौटता है और फिर भेड़िये को ले जाता है, लेकिन बकरी के साथ लौटता है। फिर किसान गोभी को पार ले जाता है, उसे भेड़िये के पास छोड़ देता है (क्योंकि भेड़िये गोभी नहीं खाता) और बकरी को लेने के लिए अकेला लौट जाता है। इस तरह से किसान सभी को नदी पार कराता है।

    | Other Puzzles

    riddles with answers in hindi
    paheli in hindi with answer
    दिमागी पहेलियाँ जो दिमाग चकरा दें

| Other Important articles

संघ लोक सेवा आयोग

राज्य लोक सेवा आयोग

केंद्रीय अन्वेषन ब्यूरो – CBI

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

राज्य मानवाधिकार आयोग

केंद्रीय सतर्कता आयोग – CVC

केन्द्रीय सूचना आयोग – CIC

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक – CAG

वित्त आयोग (Finance Commission) अनुच्छेद 280 विश्लेषण

भारत का चुनाव आयोग

चुनाव की पूरी प्रक्रिया, मशीनरी, कार्य इत्यादि

आदर्श आचार संहिता

EVM और VVPAT क्या है?

मतदान व्यवहार : अर्थ, विशेषताएँ इत्यादि

चुनाव सुधार क्यों जरूरी है?

राजनितिक दल क्या है, क्यों है और कैसे बनता है

दल-बदल कानून क्या है?

दिमागी पहेलियाँ Part 3- यहाँ क्लिक करें
दिमागी पहेलियाँ Part 4 – यहाँ क्लिक करें
दिमागी पहेलियाँ Part 5 – यहाँ क्लिक करें

????